10+ YouTube Channel Ideas Without Showing Face

youtube channel ideas

YouTube Channel Ideas : – नमस्कार दोस्तों, मैंने आप लोगो के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके बताये है जिनमें से एक तरीका ये भी है कि आप अपना एक YouTube Channel शुरू कर सकते है और वहाँ पर वीडियो बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है। 

इससे पहले भी मैंने आर्टिकल में आपको बताया है 30+ YouTube Channel Ideas के बारे में जिन पर आप अपना चैनल शुरू करके पैसे कमा सकते है। 

मगर उस लिस्ट में बहुत सारे ऐसे भी Category है जिनमें आपको अपना चेहरा (Face) दिखाना अनिवार्य है। और मुझसे अभी कुछ दिनों पहले कई लोगों ने इसके बारे में पूछा भी था कि,

अगर कोई YouTube पर Video Upload करना चाहता है मगर वो ये नहीं चाहता की वो अपना चेहरा दिखाए तो क्या ऐसा संभव है।

तो आईये इसी के बारे में जान लेते है, क्या बिना चेहरा दिखाए गए YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते है या फिर नहीं ?

YouTube player

YouTube Channel Ideas (Without Showing Your Face)

अगर हमें किसी भी चीज़ में बारे में जानकारी लेना हो या फिर कुछ भी नया सीखना हो तो Google के बाद YouTube ही आता है। जहाँ पर जो भी सीखना चाहते है वो बड़े आराम से सिख सकते है। 

और हम यहाँ पर बात कर रहे है Best YouTube Channel Ideas के बारे में और वो ऐसे चैनल जहाँ पर हम बिना अपना चेहरे को दिखाए वीडियो बना सकते है। 

तो ऐसे में एक सवाल और मन में उठता की क्या जब हम Without Facecam Videos या फिर Voiceover Video बनाया करेंगे तो क्या हमारा YouTube Channel Monetize होगा। 

तो इसके आपको इसी आर्टिकल में आगे पढ़ने के लिए मिल जाएगा। 

और जब बात आती ही है, बिना चेहरा दिखाए YouTube पर वीडियो बनाने की आपको बहुत सारे Category मिल जाते है जिनमे हमें अपना चेहरा दिखाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। 

जिनमें से कुछ के बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बता दिया है और अगर कुछ Category मुझसे इस पोस्ट में लिखने के लिए रह जाती है तो आप मुझे इसके बारे में बता सकते है। 

क्या Without Facecam वाले Videos को YouTube पर Upload करके पैसे कमा सकते है ? 

YouTube समय-समय पर अपने Monetization Policy में कुछ न कुछ Changes लाता रहते है। जिससे जो कुछ ऐसे लोग है जो गलत तरीके से YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमा रहे है वो ऐसा न कर सके। 

तो ऐसा की है की अगर आप अपने वीडियो में अपनी आवाज़ का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका Channel Monetize नहीं होगा। 

मगर घबराने वाली बात नहीं है कि Channel Monetize होगा या फिर नहीं मैंने यहाँ पर जितने भी चैनल केटेगरी के बारे में आपको बताया है वो सभी चैनल आपके Monetize जरूर होंगे। 

Voice Over Video कैसे बनाते है ?

Voice Over Video का मतलब होगा है, ऐसे वीडियो जिसमें हमें अपने चेहरा दिखाने के कोई आवश्यकता नहीं होती है और उन वीडियो में हमें Editing के समय में ही अपनी आवाज़ देनी होती है जिससे वीडियो बन पाए, ऐसे वीडियो Voice Over Video कहलाते है। 

Voice Over Video को बनाने के लिए जरूरी नहीं है की हमारे पास एक अच्छा-सा Mic हो या पहले अच्छे Configuration वाला Computer/Laptop हो। 

हम अपने मोबाइल से भी वीडियो बना सकते है, इसके लिए हमें बस जरुरत पड़ेगी तो एक Video Editing Software जिसका नाम है Kinemaster वैसे तो ये वाला Application Paid है। 

मगर इसे हमें Free में भी डाउनलोड कर सकते है। 

तो Voice Over Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले सभी Images को या फिर अगर उसमे कुछ वीडियो को भी Add करना चाहते तो उनको भी TImeline में Add करना है। 

फिर Kinemaster में ही Voice नाम से एक Option मिलेगा उस पर क्लिक करिये और Record वाले बटन पर क्लिक करते ही आपकी आवाज़ Record होने लगेगी। 

रिकॉर्डिंग पूरा हो जाने के बाद आप उस वीडियो को Export कर लीजिये, तो कुछ इस तरह से आपकी Voice Over वाली वीडियो बनकर के तैयार हो जायेगी। 

YouTube player

Book Summary 

अगर आप लोगो को Books पढ़ने का बहुत शौक़ है तो आप उन्ही Books की एक Summary Video बनाकर के YouTube Channel पर Upload कर सकते है। 

बहुत से ऐसे लोग होते है Books पढ़नी तो होती है मगर उनके पास उतना समय नहीं होता की वो उस Book को पढ़ पाए। 

तो उन लोगो के लिए Books के लिखी गयी बातों को थोड़ा Short में करके आप वीडियो बना लीजिये। अगर आप Frictional Books पढ़ते है तो उनकी भी Video बना सकते है। 

और इस तरह के चैनल को बनाकर आप Google Adsense से तो Earning कर ही सकते है और साथ ही में आप अपने Affiliate Links से Books Sell करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Great Ideas Great Life YouTube Channel

Channel Example :- Great Ideas Great Life – GIGL

Books Summary वाला चैनल शुरू करने के लिए आप इनके चैनल को देख सकते है की किस तरह से ये अपने चैनल पर वीडियो बनाते है आपको इनसे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।

Business Case Study 

बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अपने बिज़नेस की शुरुआत जीरो से की थी और आज वो बहुत ही अच्छा कर रहे है तो आप बिना अपना चेहरा दिखाए वीडियो बना सकते है। 

जो भी Sucessful Business है आप उनके Case Study Video बना सकते है। 

YouTube पर बहुत से ऐसे Channel है जो की इस तरह के वीडियो बनाते है तो आप सिखने के उनके चैनल को देख सकते है। 

Startup Gyan YouTube Channel

Channel Example :- StartupGyaan

वैसे तो इस Channel के तो Owner अपना Face दिखाते है अपने वीडियो में मगर आप अपना ऐसा ही वीडियो बिना चेहरा दिखाए बना सकते है। इसमें आप सभी Business के बारे में Case Study बता सकते है।

Motivational Stories

हमारे भारत में बहुत से लोगो का जन्म हुआ है जिन्होंने हमारे भारत देश का नाम बहुत आगे तक पहुँचाया है। तो आप उन्ही लोगो के जीवन के बारे एक Story बनाकर के वीडियो बना सकते है। 

ऐसे में आप उनके कुछ Images को इंटरनेट से डाउनलोड करके उसमे Voice Over दे सकते है या फिर White Board Animation Video (Videoscribe) जैसे Software के मदद से आप आसानी से बहुत ही बढ़िया और Intersting Video बना सकते है। 

इस तरह के वीडियो में Millions में Views आते है। मगर इसमें आपके बोलने का तरीका और आपकी Audio Quality बहुत Matter करती है। 

शुरुआत में हो सकता है कि आप उतना बेहतर वीडियो न बना पाए मगर आप धीरे-धीरे सिख जाएंगे। 

Nikology YouTube Channel

Channel Example :- Nikology

अगर आपको लगता है की आपकी आवाज़ में काफ़ी दम है और आप बहुत सारे लोगो को Motivation दे सकते हो तो आप ऐसे में लोगो को Motivational Stories के वीडियो बनाकर YouTube पर Upload कर सकते है।

Famous Quotes Explanation  

ये भी Motivational Stories वाले Channel से मिलता जुलता ही है। तो बहुत से ऐसे लोग जिनके Quotes बहुत Famous है तो आप उनके Quotes को अच्छे से Explain करके एक बढ़िया-सा वीडियो बना सकते है। 

जैसे कि :- Steve Jobs, Swami Vivekananda, DR. APJ Abdul Kalam और भी ऐसे ही महान लोग है जिनके Quotes बहुत ही चर्चित है तो आप इस तरह के वीडियो बना सकते है। 

जितने भी Quotes है वो सभी आपको Google पर मिल जायेंगे उसके लिए बस आपको Google पर सर्च कर देना होगा। 

अगर आप Swami Vivekananda जी के Quotes को एक्सप्लेन करना चाहते है तो “Swami Vivekananda Quotes” लिख कर सर्च कर दीजिये आपको वहाँ पर बहुत से कथन मिल जायेंगे जिन पर आप वीडियो बना सकते है। 

Sandip Maheshwari

Channel Example :- Sandip Maheshwari

Sandip Maheshwari एक Motivational Speaker है, और इनके Channel पर एक Playlist है जिसमे आपको Famous Quotes को Explain करते हुए वीडियो मिल जाएंगे बिना चेहरा दिखाए आप ऐसा वीडियो बना सकते है।

Hindi Animated Stories

अगर आपको Animation के बारे में जानकारी है तो आप Animated Stories बनाकर उसका वीडियो YouTube पर Upload कर सकते है। 

आज-कल आप खुद ही देखते होंगे बहुत से छोटे बच्चे दिन भर YouTube पर Cartoon Videos देखते रहते है। शायद आपके घर में जो बच्चे है वो भी इसी तरह के  Cartoon Videos देखते होंगे। 

और जो इस तरह के Video होते है उन पर कुछ ही दिनों में करोड़ो Views आ जाते है तो अगर आपके Channel पर भर-भर के Views चाहिये तो आप Animated Stories से Related Channel बना सकते है। 

koo koo YouTube Channel

Channel Example :- Koo Koo TV – Hindi

ये चैनल मैंने केवल आपको समझाने के लिए बताया है इसी तरह के और भी बहुत सारे चैनल है जो ऐसे वीडियो बनाते है तो आप भी Animated Stories बना सकते है इसमें आपको वीडियो बनाने में काफी खर्चा और समय दोनों लग सकता है मगर उतने ही अच्छे इन चैनल पर Views भी आते है।

Kids Education

दोस्तों अब जो ऐसा समय आ गया जहाँ पर अब सभी Online ही पढाई करना ज़्यादा पसंद कर रहे है। तो ऐसे में आप एक ऐसा चैनल की शुरुआत कर सकते है जिसमे ,

बच्चों के लिए आप कुछ इस तरह के वीडियो बना सकते है। जैसे कि :- Animals Name, Colours Name, Months या फिर अ से अनार या ABCD और गिनती इस तरह की चीज़े आप बच्चों को पढ़ा सकते है। 

और अगर आप इस तरह की वीडियो को अच्छे Graphics का इस्तेमाल करके बना रहे है या फिर Animation का इस्तेमाल करते है तो इससे बहुत फायदा होता सकता है। 

क्योंकि सभी बच्चे जिनको की Cartoon बहुत ही पसंद आते है वो उन Videos को देखते हुए उनका Entertainment भी हो जाएगा और साथ में ही कुछ न कुछ सिख भी जायेंगे। 

GK Updates

तो ये Channel Idea भी Online Study से Related ही है, अब इन दिनों कोई भी School और Collage या कोई भी Coaching Center तो खुल नहीं रहे है तो सभी Students Online ही पढाई कर रहे है। 

तो जो भी GK के Quotesions होते है आप उनको Solve करते हुए वीडियो बना सकते है इसमें आपको अपने चेहरा दिखने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। 

और इसी के साथ इसमें आप Current Affairs भी पढ़ा सकते है। जितने भी Competitive Exams होते है उनमे पिछले 6 महीने के Quotions भी पूछे जाते है तो आप इनको भी बिना अपना चेहरा दिखाते हुए Video बना सकते है। 

Free Stock Footages

आप में बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हे अपने Camera Photos खींचना या फिर अच्छे Cinematic Video बनाना बहुत ही पसंद है। 

तो आप अपने इसी शौक़ से पैसे भी कमा सकते है आप जो Cinematic Video बनाते है या फिर किसी भी ऐसी जगह के Video बनाते है जो की काफ़ी प्रसिद्ध है जैसे कि :- ताज महल, इंडिया गेट और भी इसी तरह के और मंदिर होंगे। 

तो आप वहाँ के अच्छे-अच्छे वीडियो बना सकते है। इसके लिए आपके पास अच्छा Camera होना जरुरी है। 

तो अगर किसी YouTuber को आपके बनाये हुए Video की जरुरत पड़ेगी तो अपने वीडियो में आपके बनाये हुए Stock Videos का इस्तेमाल कर लेगा और आपको वहाँ पर Credit भी दे देगा। 

और बाद में जब आपके Channel पर अच्छे Subscribers हो जाए तब आप एक Premiuim Packs बना सकते है जिसमे आप 4k Quality Stock Videos को Sell करके पैसे कमा सकते है। 

Craft Work

अगर आपको Craft Work करना बहुत पसंद है तो आप उनका Videos बनाकर के YouTube पर Upload कर सकते है। 

बहुत से ऐसे लोग होते है जो की थोड़ा-सा अलग सोचते है और थोड़ी अलग-अलग तरह की चीज़े बनाते रहते है तो अगर आप उन्ही में से है तो आप इस तरह के चैनल बना सकते है। 

या फिर  आप ऐसा भी कर सकते है की जो कुछ English Channel होते है जो की Craft या DIY से Related ही VIdeos बनाते है। 

तो उनके Video को देखकर के ही अपना एक वीडियो तैयार कर सकते है और ये वीडियो बिल्कुल भी Copy नहीं कहलाएगा। क्योंकि कई लोग ऐसा करते है आप उनके वीडियो को देखकर के उसमे कुछ सुधार करके भी वीडियो बना सकते है। 

Cooking Channel

 अगर आप एक महिला है और आप भी Online Earning करना चाहती है तो ऐसे में आप एक Cooking Channel बना सकती है। 

जिसमे आप जो अच्छे तरह से बना सकती है उसके बारे में आप खाना बनाते समय वीडियो बना सकती है। और वीडियो खाना बनाते हुए कुकर की सिटी का शोर न आये तो उसके लिए आप केवल उस समय वीडियो बना लीजिये। 

और बाद में आप किसी एक शांत जगह पर बैठकर उस वीडियो में Voiceover दे दीजिये इस तरह से आपके वीडियो में Audio Quality बहुत ही ज़बरदस्त आएगी। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके वीडियो को देख पाएंगे। 

Regional News Channel

आपने अक्सर सुना और देखा होगा की News Channels पर बहुत ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जिन पर बहुत कम समय में ही Millions में ही Views आ जाते है। 

तो इसके लिए और News Channel से थोड़ा-सा अलग करने के लिए ऐसा कर सकते है की एक Regional News Channel शुरू कर सकते है। 

आप जो चैनल पर Videos Upload करेंगे वो आपके ही क्षेत्र की ही होंगी तो उन पर आपको अच्छे views मिल सकते है और जो भी आपके Subscribers होंगे उनकी भी मालूम चल जाएगा की इस चैनल पर हमारे ही क्षेत्र की News बताई जाती है। 

तो वो हमेशा आपने आस-पास की News जानने के लिए आपके चैनल को देखा करेंगे और इसमें भी आप बिना अपना चेहरा दिखाए (YouTube Channel Ideas) वीडियो बना सकते है। 

Conclusion :-

आप में से बहुत से लोगो को मुझे मैसेज आया करते थे की भाई कोई ऐसा तरीका बताओ जिससे हम बिना अपना चेहरा दिखाई कोई YouTube Channel शुरू कर सकते है क्या तो उसी के लिए मैं ये आप सभी के लिए ये आर्टिकल लेकर के आया हूँ। 

तो दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर  करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *