YouTube Channel Ideas : – नमस्कार दोस्तों, मैंने आप लोगो के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके बताये है जिनमें से एक तरीका ये भी है कि आप अपना एक YouTube Channel शुरू कर सकते है और वहाँ पर वीडियो बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
इससे पहले भी मैंने आर्टिकल में आपको बताया है 30+ YouTube Channel Ideas के बारे में जिन पर आप अपना चैनल शुरू करके पैसे कमा सकते है।
मगर उस लिस्ट में बहुत सारे ऐसे भी Category है जिनमें आपको अपना चेहरा (Face) दिखाना अनिवार्य है। और मुझसे अभी कुछ दिनों पहले कई लोगों ने इसके बारे में पूछा भी था कि,
अगर कोई YouTube पर Video Upload करना चाहता है मगर वो ये नहीं चाहता की वो अपना चेहरा दिखाए तो क्या ऐसा संभव है।
तो आईये इसी के बारे में जान लेते है, क्या बिना चेहरा दिखाए गए YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते है या फिर नहीं ?
Contents
- 1 YouTube Channel Ideas (Without Showing Your Face)
- 1.1 क्या Without Facecam वाले Videos को YouTube पर Upload करके पैसे कमा सकते है ?
- 1.2 Voice Over Video कैसे बनाते है ?
- 1.3 Book Summary
- 1.4 Business Case Study
- 1.5 Motivational Stories
- 1.6 Famous Quotes Explanation
- 1.7 Hindi Animated Stories
- 1.8 Kids Education
- 1.9 GK Updates
- 1.10 Free Stock Footages
- 1.11 Craft Work
- 1.12 Cooking Channel
- 1.13 Regional News Channel
- 1.14 Conclusion :-
YouTube Channel Ideas (Without Showing Your Face)
अगर हमें किसी भी चीज़ में बारे में जानकारी लेना हो या फिर कुछ भी नया सीखना हो तो Google के बाद YouTube ही आता है। जहाँ पर जो भी सीखना चाहते है वो बड़े आराम से सिख सकते है।
और हम यहाँ पर बात कर रहे है Best YouTube Channel Ideas के बारे में और वो ऐसे चैनल जहाँ पर हम बिना अपना चेहरे को दिखाए वीडियो बना सकते है।
तो ऐसे में एक सवाल और मन में उठता की क्या जब हम Without Facecam Videos या फिर Voiceover Video बनाया करेंगे तो क्या हमारा YouTube Channel Monetize होगा।
तो इसके आपको इसी आर्टिकल में आगे पढ़ने के लिए मिल जाएगा।
और जब बात आती ही है, बिना चेहरा दिखाए YouTube पर वीडियो बनाने की आपको बहुत सारे Category मिल जाते है जिनमे हमें अपना चेहरा दिखाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
जिनमें से कुछ के बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बता दिया है और अगर कुछ Category मुझसे इस पोस्ट में लिखने के लिए रह जाती है तो आप मुझे इसके बारे में बता सकते है।
क्या Without Facecam वाले Videos को YouTube पर Upload करके पैसे कमा सकते है ?
YouTube समय-समय पर अपने Monetization Policy में कुछ न कुछ Changes लाता रहते है। जिससे जो कुछ ऐसे लोग है जो गलत तरीके से YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमा रहे है वो ऐसा न कर सके।
तो ऐसा की है की अगर आप अपने वीडियो में अपनी आवाज़ का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका Channel Monetize नहीं होगा।
मगर घबराने वाली बात नहीं है कि Channel Monetize होगा या फिर नहीं मैंने यहाँ पर जितने भी चैनल केटेगरी के बारे में आपको बताया है वो सभी चैनल आपके Monetize जरूर होंगे।
Voice Over Video कैसे बनाते है ?
Voice Over Video का मतलब होगा है, ऐसे वीडियो जिसमें हमें अपने चेहरा दिखाने के कोई आवश्यकता नहीं होती है और उन वीडियो में हमें Editing के समय में ही अपनी आवाज़ देनी होती है जिससे वीडियो बन पाए, ऐसे वीडियो Voice Over Video कहलाते है।
Voice Over Video को बनाने के लिए जरूरी नहीं है की हमारे पास एक अच्छा-सा Mic हो या पहले अच्छे Configuration वाला Computer/Laptop हो।
हम अपने मोबाइल से भी वीडियो बना सकते है, इसके लिए हमें बस जरुरत पड़ेगी तो एक Video Editing Software जिसका नाम है Kinemaster वैसे तो ये वाला Application Paid है।
मगर इसे हमें Free में भी डाउनलोड कर सकते है।
तो Voice Over Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले सभी Images को या फिर अगर उसमे कुछ वीडियो को भी Add करना चाहते तो उनको भी TImeline में Add करना है।
फिर Kinemaster में ही Voice नाम से एक Option मिलेगा उस पर क्लिक करिये और Record वाले बटन पर क्लिक करते ही आपकी आवाज़ Record होने लगेगी।
रिकॉर्डिंग पूरा हो जाने के बाद आप उस वीडियो को Export कर लीजिये, तो कुछ इस तरह से आपकी Voice Over वाली वीडियो बनकर के तैयार हो जायेगी।
Book Summary
अगर आप लोगो को Books पढ़ने का बहुत शौक़ है तो आप उन्ही Books की एक Summary Video बनाकर के YouTube Channel पर Upload कर सकते है।
बहुत से ऐसे लोग होते है Books पढ़नी तो होती है मगर उनके पास उतना समय नहीं होता की वो उस Book को पढ़ पाए।
तो उन लोगो के लिए Books के लिखी गयी बातों को थोड़ा Short में करके आप वीडियो बना लीजिये। अगर आप Frictional Books पढ़ते है तो उनकी भी Video बना सकते है।
और इस तरह के चैनल को बनाकर आप Google Adsense से तो Earning कर ही सकते है और साथ ही में आप अपने Affiliate Links से Books Sell करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Channel Example :- Great Ideas Great Life – GIGL
Books Summary वाला चैनल शुरू करने के लिए आप इनके चैनल को देख सकते है की किस तरह से ये अपने चैनल पर वीडियो बनाते है आपको इनसे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।
Business Case Study
बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अपने बिज़नेस की शुरुआत जीरो से की थी और आज वो बहुत ही अच्छा कर रहे है तो आप बिना अपना चेहरा दिखाए वीडियो बना सकते है।
जो भी Sucessful Business है आप उनके Case Study Video बना सकते है।
YouTube पर बहुत से ऐसे Channel है जो की इस तरह के वीडियो बनाते है तो आप सिखने के उनके चैनल को देख सकते है।

Channel Example :- StartupGyaan
वैसे तो इस Channel के तो Owner अपना Face दिखाते है अपने वीडियो में मगर आप अपना ऐसा ही वीडियो बिना चेहरा दिखाए बना सकते है। इसमें आप सभी Business के बारे में Case Study बता सकते है।
Motivational Stories
हमारे भारत में बहुत से लोगो का जन्म हुआ है जिन्होंने हमारे भारत देश का नाम बहुत आगे तक पहुँचाया है। तो आप उन्ही लोगो के जीवन के बारे एक Story बनाकर के वीडियो बना सकते है।
ऐसे में आप उनके कुछ Images को इंटरनेट से डाउनलोड करके उसमे Voice Over दे सकते है या फिर White Board Animation Video (Videoscribe) जैसे Software के मदद से आप आसानी से बहुत ही बढ़िया और Intersting Video बना सकते है।
इस तरह के वीडियो में Millions में Views आते है। मगर इसमें आपके बोलने का तरीका और आपकी Audio Quality बहुत Matter करती है।
शुरुआत में हो सकता है कि आप उतना बेहतर वीडियो न बना पाए मगर आप धीरे-धीरे सिख जाएंगे।

Channel Example :- Nikology
अगर आपको लगता है की आपकी आवाज़ में काफ़ी दम है और आप बहुत सारे लोगो को Motivation दे सकते हो तो आप ऐसे में लोगो को Motivational Stories के वीडियो बनाकर YouTube पर Upload कर सकते है।
Famous Quotes Explanation
ये भी Motivational Stories वाले Channel से मिलता जुलता ही है। तो बहुत से ऐसे लोग जिनके Quotes बहुत Famous है तो आप उनके Quotes को अच्छे से Explain करके एक बढ़िया-सा वीडियो बना सकते है।
जैसे कि :- Steve Jobs, Swami Vivekananda, DR. APJ Abdul Kalam और भी ऐसे ही महान लोग है जिनके Quotes बहुत ही चर्चित है तो आप इस तरह के वीडियो बना सकते है।
जितने भी Quotes है वो सभी आपको Google पर मिल जायेंगे उसके लिए बस आपको Google पर सर्च कर देना होगा।
अगर आप Swami Vivekananda जी के Quotes को एक्सप्लेन करना चाहते है तो “Swami Vivekananda Quotes” लिख कर सर्च कर दीजिये आपको वहाँ पर बहुत से कथन मिल जायेंगे जिन पर आप वीडियो बना सकते है।

Channel Example :- Sandip Maheshwari –
Sandip Maheshwari एक Motivational Speaker है, और इनके Channel पर एक Playlist है जिसमे आपको Famous Quotes को Explain करते हुए वीडियो मिल जाएंगे बिना चेहरा दिखाए आप ऐसा वीडियो बना सकते है।
Hindi Animated Stories
अगर आपको Animation के बारे में जानकारी है तो आप Animated Stories बनाकर उसका वीडियो YouTube पर Upload कर सकते है।
आज-कल आप खुद ही देखते होंगे बहुत से छोटे बच्चे दिन भर YouTube पर Cartoon Videos देखते रहते है। शायद आपके घर में जो बच्चे है वो भी इसी तरह के Cartoon Videos देखते होंगे।
और जो इस तरह के Video होते है उन पर कुछ ही दिनों में करोड़ो Views आ जाते है तो अगर आपके Channel पर भर-भर के Views चाहिये तो आप Animated Stories से Related Channel बना सकते है।

Channel Example :- Koo Koo TV – Hindi
ये चैनल मैंने केवल आपको समझाने के लिए बताया है इसी तरह के और भी बहुत सारे चैनल है जो ऐसे वीडियो बनाते है तो आप भी Animated Stories बना सकते है इसमें आपको वीडियो बनाने में काफी खर्चा और समय दोनों लग सकता है मगर उतने ही अच्छे इन चैनल पर Views भी आते है।
Kids Education
दोस्तों अब जो ऐसा समय आ गया जहाँ पर अब सभी Online ही पढाई करना ज़्यादा पसंद कर रहे है। तो ऐसे में आप एक ऐसा चैनल की शुरुआत कर सकते है जिसमे ,
बच्चों के लिए आप कुछ इस तरह के वीडियो बना सकते है। जैसे कि :- Animals Name, Colours Name, Months या फिर अ से अनार या ABCD और गिनती इस तरह की चीज़े आप बच्चों को पढ़ा सकते है।
और अगर आप इस तरह की वीडियो को अच्छे Graphics का इस्तेमाल करके बना रहे है या फिर Animation का इस्तेमाल करते है तो इससे बहुत फायदा होता सकता है।
क्योंकि सभी बच्चे जिनको की Cartoon बहुत ही पसंद आते है वो उन Videos को देखते हुए उनका Entertainment भी हो जाएगा और साथ में ही कुछ न कुछ सिख भी जायेंगे।
GK Updates
तो ये Channel Idea भी Online Study से Related ही है, अब इन दिनों कोई भी School और Collage या कोई भी Coaching Center तो खुल नहीं रहे है तो सभी Students Online ही पढाई कर रहे है।
तो जो भी GK के Quotesions होते है आप उनको Solve करते हुए वीडियो बना सकते है इसमें आपको अपने चेहरा दिखने की भी कोई आवश्यकता नहीं है।
और इसी के साथ इसमें आप Current Affairs भी पढ़ा सकते है। जितने भी Competitive Exams होते है उनमे पिछले 6 महीने के Quotions भी पूछे जाते है तो आप इनको भी बिना अपना चेहरा दिखाते हुए Video बना सकते है।
Free Stock Footages
आप में बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हे अपने Camera Photos खींचना या फिर अच्छे Cinematic Video बनाना बहुत ही पसंद है।
तो आप अपने इसी शौक़ से पैसे भी कमा सकते है आप जो Cinematic Video बनाते है या फिर किसी भी ऐसी जगह के Video बनाते है जो की काफ़ी प्रसिद्ध है जैसे कि :- ताज महल, इंडिया गेट और भी इसी तरह के और मंदिर होंगे।
तो आप वहाँ के अच्छे-अच्छे वीडियो बना सकते है। इसके लिए आपके पास अच्छा Camera होना जरुरी है।
तो अगर किसी YouTuber को आपके बनाये हुए Video की जरुरत पड़ेगी तो अपने वीडियो में आपके बनाये हुए Stock Videos का इस्तेमाल कर लेगा और आपको वहाँ पर Credit भी दे देगा।
और बाद में जब आपके Channel पर अच्छे Subscribers हो जाए तब आप एक Premiuim Packs बना सकते है जिसमे आप 4k Quality Stock Videos को Sell करके पैसे कमा सकते है।
Craft Work
अगर आपको Craft Work करना बहुत पसंद है तो आप उनका Videos बनाकर के YouTube पर Upload कर सकते है।
बहुत से ऐसे लोग होते है जो की थोड़ा-सा अलग सोचते है और थोड़ी अलग-अलग तरह की चीज़े बनाते रहते है तो अगर आप उन्ही में से है तो आप इस तरह के चैनल बना सकते है।
या फिर आप ऐसा भी कर सकते है की जो कुछ English Channel होते है जो की Craft या DIY से Related ही VIdeos बनाते है।
तो उनके Video को देखकर के ही अपना एक वीडियो तैयार कर सकते है और ये वीडियो बिल्कुल भी Copy नहीं कहलाएगा। क्योंकि कई लोग ऐसा करते है आप उनके वीडियो को देखकर के उसमे कुछ सुधार करके भी वीडियो बना सकते है।
Cooking Channel
अगर आप एक महिला है और आप भी Online Earning करना चाहती है तो ऐसे में आप एक Cooking Channel बना सकती है।
जिसमे आप जो अच्छे तरह से बना सकती है उसके बारे में आप खाना बनाते समय वीडियो बना सकती है। और वीडियो खाना बनाते हुए कुकर की सिटी का शोर न आये तो उसके लिए आप केवल उस समय वीडियो बना लीजिये।
और बाद में आप किसी एक शांत जगह पर बैठकर उस वीडियो में Voiceover दे दीजिये इस तरह से आपके वीडियो में Audio Quality बहुत ही ज़बरदस्त आएगी। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके वीडियो को देख पाएंगे।
Regional News Channel
आपने अक्सर सुना और देखा होगा की News Channels पर बहुत ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जिन पर बहुत कम समय में ही Millions में ही Views आ जाते है।
तो इसके लिए और News Channel से थोड़ा-सा अलग करने के लिए ऐसा कर सकते है की एक Regional News Channel शुरू कर सकते है।
आप जो चैनल पर Videos Upload करेंगे वो आपके ही क्षेत्र की ही होंगी तो उन पर आपको अच्छे views मिल सकते है और जो भी आपके Subscribers होंगे उनकी भी मालूम चल जाएगा की इस चैनल पर हमारे ही क्षेत्र की News बताई जाती है।
तो वो हमेशा आपने आस-पास की News जानने के लिए आपके चैनल को देखा करेंगे और इसमें भी आप बिना अपना चेहरा दिखाए (YouTube Channel Ideas) वीडियो बना सकते है।
- Affiliate Blog Kaise Banaye ? Products को Promote करके पैसे कमाए
- Blog Kaise Banaye? How to Start a WordPress Blog Guide for Beginner in Hindi
- Mobile Se Blogging Kaise Kare ? [दो सबसे आसान तरीके]
- YouTube Gaming Channel Start करके लाखों रूपए कैसे कमाए?
Conclusion :-
आप में से बहुत से लोगो को मुझे मैसेज आया करते थे की भाई कोई ऐसा तरीका बताओ जिससे हम बिना अपना चेहरा दिखाई कोई YouTube Channel शुरू कर सकते है क्या तो उसी के लिए मैं ये आप सभी के लिए ये आर्टिकल लेकर के आया हूँ।
तो दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Very Informative article, I always to start a Youtube channel but don’t want to show face.
Thank you and keep sharing such articles.
YOU KNOWN HINDI
Kafi informative content hai. Thank you for sharing with us.
As like as your videos satish bhai you are inspiring all of us also by this blog and about this post I want to say that you are master blaster. You are lajawaab.
I follow you every month, every day and ever time thak you a lot satish bhai. Thankyou so much.
Bhai main gk update par channel banana chahta hoon
lekin main samajh nahi pa raha hoon ki kon se question se shuruaat karu simple gk ya taiyari wale question
please reply !
YouTuber ko bahut badiya Ideas diya hai
अप हमेस हि अचे ओर मह्त्वपुर्न जङ्करि हमे प्रदन कर्ते है बस ऐसे हि हमे गयन देते रहे इस्के लिये अप्को धन्वद
will this idea succeed
So helpful bro… Thank you!
thanks
Very Nice Article
रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है!!
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है !!
Bahut badhiya bhaiya….iss post se hamko bahut motivation mila..
Thank u Sir
hi Satish Brother,
thanks for such valuable information, the article is really helpful for me. | Learn Online Tutorial Step-By-Step By w3web
Great information and very nice ideas for youtube channels.
hello, Satish brother I am your biggest fan please support us this post is very nice and very profitable.
I have also started writing blogs after your motivational video Thank you 🙂
I Have Also Started Writing Blogs After Your Motivational Video Thank You
This is very helpful. Thanks for sharing
Congratulations Sir 504k subscribe YouTube Channel..
Thank you sir
आप द्वारा youtube वीडियो के सम्बन्ध में जो जानकारी दी गयी है, मेरे लिए बहुत ही उपयोगी है.
इसी तरह आगे भी जानकारी प्रदान करते रहें
Hello
Satishbhai
Meri Ek Request Hai Ki YouTube Pe Non Voice Video Keise Banaye Ye Video Banao
Aapne Non Face Video Kese Banaye Vo Video Pasand Aai
Accept My Request Please
Thank You Sir
सर आप के दिए हुए आइडियाज से मेरे ब्लॉग में ट्रैफिक आना सुरु हो गया है. बहुत बहुरत सुक्रिया सर.
At first- Very very thanks.
Aapka ye article padkar bahut achchha laga.bahut kuchh seekhne ko mila.so once again thanks. Hum aasha karte hai ki aage bhi aap hume guide karte rahenge.❤️❤️❤️