KineMaster Pro Downlaod – दोस्तों आप में कई लोग ऐसे होंगे जो Video Editing सीखना चाहते है और आप बहुत दिनों से कोई ऐसा Best Mobile Video Editing App खोज रहे थे जो कि Android mobile में भी Support करे तो आप लोगो के लिए ये पोस्ट बहुत ही Helpful होने वाला है।
इस पोस्ट से आपको Video Edting Software के बारे में सिखने को मिलेगा आपने बहुत सारे Software को Install करके Uninstall भी कर दिया क्यूँकि उसमे आप वैसी Editing नहीं कर पा रहे थे जैसी आप करना चाह रहे है।
आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे Software मिल जाएंगे जो की आपको ये बताएँगे की आपको इस प्रकार की Editing कर सकते है। मगर आपको उन Software की गयी Editing पसंद नहीं आयी होगी। क्यूँकि वो लोग अपने Ad में अपने Software के बारे में बहुत ही बढ़ा चढ़ाकर के बताते है।
तो आपके सबसे अच्छे Video Editing Application का नाम है KineMaster आप इस Google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं मगर जब आप अपनी वीडियो को Edit करने के बाद Export करते है तो आपको उस वीडियो एक Watermark मिलता है। जिस पर Made WIth KineMaster लिखा होता है।
अगर आपको ये लिखा हुआ Watermark नहीं चाहिए तो आपको ये Application खरीदना पड़ता है। तो इसके लिए आपको करीब ₹56.11 – ₹2,321.66 तक खर्च करने पड़ सकते है। तो अगर आप ये पैसे को खर्च नहीं करना चाहते है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
मैं आपको इस पोस्ट में ये KineMaster Mod Apk की फाइल फ्री में दूँगा जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। और ये Apk File 100% Working है, क्यूँकि इसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है इसीलिए आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ।
KineMaster Pro Download | ये है दुनिया का सबसे अच्छा Best Mobile Video Editing App
अगर आप भी YouTube पर चैनल या फिर TIk-Tok पर अकाउंट बनाने के बारे में सोच रहे है या फिर आप कोई भी ऐसे काम करने के बारे में सोच रहे है जहाँ पर आपको Video Editing करनी होगी जैसे की Facebook Video या फिर IGTV (Instagram Television) इन प्लेटफार्म पर काम करना चाहते है तो आपको Video Editng जरूर आना चाहिए।
मगर उससे पहले आपको Video Editing सीखना होगा उसके लिए सबसे अच्छा Software है KineMaster अगर डिजिटल फील्ड के किसी भी इंसान से ये पूछोगे की मोबाइल के लिए Best Mobile Video Editing App कौन-सा है तो आपको 10 में 9 ऐसे मिल जाएंगे जो की आपको KineMaster के बारे में ही Suggest करेंगे।
क्यूँकि ये App है ही इतना अच्छा इसकी सबसे अच्छा User Interface है जिसके मदद से हम वीडियो एडिटिंग करने में बहुत ही आसानी हो जाती है।
आप यहाँ से YouTube, Facebook या Instagram और TIk-Tok इन सभी प्लेटफार्म के लिए बड़े ही आसानी है वीडियो को Edit कर सकते है। इस तरह से अलग अलग Resolution की वीडियो को Edit करने के आपको अलग-अलग Application डाउनलोड करने पड़ सकते थे मगर इसमें ऐसा नहीं आपको शुरू में Choose कर लेना है कि आप वीडियो का Resolution कितना चाहते है।
अगर आप पहली बार Video Editing कर रहे है तो थोड़ा समय लगेगा और आप इस app के मदद से बहुत ही अच्छी वीडियो editing करना सिख जाएंगे।
Video Editing सिखने के लिए सबसे ज़्यादा जरुरी होता है सभी Tools के बारे में जानना की कौन-सा Tool क्या काम करता है। जब आप ये चीज़ अच्छे से समझ जाएंगे तो आप भी बहुत ही अच्छी Video Edit करने लग जाएंगे।
KineMaster Asset Store
आपने बहुत Application इस्तेमाल किये होंगे मगर मैं इस बात की गारंटी लेता हूँ की आपको इससे अच्छा Application कोई और नहीं मिल सकता है जो इसके इतना काम करके दे सके।
चलिए अब इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में जान लेते है जो की इसको एक बेहतर एप्लीकेशन बनाता है। अगर आपको इनको ख़ास फीचर के बारे में जानना चाहते है तो निचे वाले Paragraph को अच्छे से पढ़ लीजिये।
KineMaster Pro Apk का यह फीचर इसको और एप्लीकेशन से बहुत ही बेहतर बनाती है, क्योंकि इसके अंदर वह सभी चीजें हमें मिल जाते हैं जो कि हमारे वीडियो एडिटिंग में हमारी बहुत सहायता करते हैं।
जैसा कि Android Uses के लिए Google Play Store होता है। जहाँ से वो अपने काम की सभी Application को डाउनलोड करते है ठीक उसी तरह से ये एक KineMaster Pro Apk में भी एक इसी तरह का ये एक स्टोर है जहाँ के हम अपने सभी Editing Material को डाउनलोड कर सकते है।
जैसे कि:- Transition , Font, Background Music, Clip-Graphic, Overlay – Animation & Sticker, आदि इसी तरह के उन सभी चीज़े को डाउनलोड कर सकते है जो कि हमे आगे जरुरत पड़ेगी।
चलिए अब इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते है :-
- Transition:- इसका उपयोग हम दो वीडियो को एक साथ जोड़ने के बाद उसमे Effect देने के लिए करते है। और इसके इस्तमेमाल करने से हमारे वीडियो के और बनाता है।
- Font:- वैसे आपको पहले से कुछ normal Fonts मिलते है जो कुछ उतने अच्छे नहीं होते है, इसलिए आप से बहुत ही अच्छे-अच्छे Fonts को डाउनलोड कर सकते हैं। और जब भी आप अपने वीडियो में कोई भी Text लिखते है जो उस Font को आप बदल सकते है।
- Background Music:- हमे बहुत सारी ऐसी वीडियो बनानी पड़ती है, जिसमे हमे Background-Music इस्तेमाल करना पड़ता है। टी तो इस Feature के मदद से हम Video में बहुत सारे Background Music लगा सकते है।
- Clip-Graphic:- इससे हम अपने वीडियो में बहुत ही अच्छे-अच्छे Clip Graphic का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को बहुत ही अच्छा बना सकते है।
- Overlay – Animation & Sticker:- हमें अपने वीडियो में बहुत बार Animation या Sticker का इस्तेमाल करना होता है तो ऐसे में इस फीचर से हमे बहुत फायदा होगा। तो आप लोग भी इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करे।
जो KineMaster हम Google Play Store से डाउनलोड करेंगे उसमे हमे इन सभी फाइल्स को डाउनलोड करने के लिए अलग से पैसे देने होंगे जो की Per FIles का चार्ज लेते है। मगर जो आज आपको इस पोस्ट में kinemaster दिया जाएगा उसमे आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। आप उसको फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
KineMaster For PC | Computer या Laptop में KineMaster कैसे चलाए?
अब कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनके पास Computer या Laptop होगा वो उसमे KineMaster App को इस्तेमाल करना चाहते है। तो उन लोगो के मन में भी ये सवाल आया होगा कि – क्या इस KineMaster App को हम अपने Computer या Laptop में चला सकते है?
तो मेरी तरफ से इसका जवाब है नहीं। क्यूँकि ये एक Android Application है आप इसे Windows (Operating System) में नहीं चला है सकते है। मगर आप उदास मत होइए आपके लिए मेरे पास एक तरीका है जिसके मदद से आप अपने Computer में KineMaster को चला सकते है।
वैसे तो Windows (Operating System) के लिए बहुत सारे Best Mobile Video Editing App आते है जैसे कि:- Adobe Premier Pro, WonderShare Filmora मगर इनको भी इस्तेमाल करने के लिए इसका Licence होना चाहिए।
मगर आप KineMaster को आप फ्री में अपने Computer या Laptop में चला सकते है उसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा आपको एक Software डाउनलोड करना होगा अपने Computer में उसके बाद आप किसी भी Android Mobile में Application को अपने कंप्यूटर में चला सकते है।
NoxPlayer ये एक Android Emulator सॉफ्टवेयर है जिसके मदद से हम अपने WIndows और Mac दोनों के (Operating System) वाले कंप्यूटर में Android Mobile की सभी Application को इस्तेमाल कर सकते है। इसमें ‘most importantly’thing यही है की सबसे पहले NoxPlayer को डाउनलोड कर लीजिये।
जब आप NoxPlayer को डाउनलोड कर लेंगे तो आपको इनस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आपको मैंने जो आपको KineMaster Download Link दिया है उससे KineMaster Mod Apk को डाउनलोड करने के बाद आप उसे इसी Software के मदद से चला सकते है
KineMaster Mod Apk Features:-
- Speed Up To 16X
- New Transition effects
- No Ads
- No Watermark
- Support 4K Video
- Added New Background Sounds
- Reverse Effect
- Audio Control
- Color Adjust
आपको KineMaster Mod Apk में ये सभी फीचर मिल जाएंगे जो की आपको और किसी भी Video Editing App में नहीं मिलेंगे।
और मैं सभी को बता देना चाहते हूँ की इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सभी लोग बहुत आराम से Double Role वाला वीडियो और वीडियो का background change करके वीडियो बना सकते है और इसी के साथ-साथ Whatsapp Status Video, Memes Video, Tik-tok Slow Motion Video और भी इसी तरह के वीडियो को आसानी से edit कर सकते है।
KineMaster Mod Apk Download कैसे करे ?
first of all आपको Kinemaster Pro Apk को Download करने के लिए आपको सबसे पहले निचे को Download Link दिया गया है। उस पर क्लिक करिये उसके बाद आपको मैंने इस पोस्ट में जितने भी जरुरी फाइल्स के Download Link है तो वो सभी के सभी Links दे दिए है।
जब आप KineMaster Download Link वाले पेज को Open करेंगे तो आपको वहाँ पर आपको बहुत सारे Download Links मिल जाएंगे एक से ज़्यादा लिंक इसी लिए दिए गए है क्यूँकि कई होता ये है कि –
कुछ लिंक सही से काम नहीं कर पाते है और ऐसे में आप वहाँ से फाइल को Download नहीं कर पातें है तो इसलिए मैंने आपको एक से ज़्यादा लिंक दे दिए है।
नोट:- अगर कोई भी लिंक सही से काम नहीं कर रहा है तो उसके बारे में आप हमे Comment Box में कमेंट करके बता सकते है। जिससे की हम जल्द से जल्द उस लिंक को बदलकर के वहाँ पर दूसरा लिंक लगाया जाए।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में मैंने आप सभी को KineMaster Pro Apk के बारे में बताया है और उसका Download Link भी दिया है जिसको डाउनलोड करके के बाद आप लोग बहुत ही अच्छी Video Editing कर सकते है। YouTube पर जितने भी YouTuber ऐसे है जो की अपने मोबाइल से वीडियो को Shoot और Edit करते है तो उनमे से 90% लोग इसी app यानि KineMaster का ही इस्तेमाल करते है।
इसे भी पढ़े :-
- YouTube Gaming Channel शुरू करके लाखो रूपए कैसे कमाए।
- Top 8 Work From Home Jobs For India.
- Top 5 Best Web Hosting Deals.
- Scope Of Blogging In 2020.
तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का ये KineMaster Pro Apk पोस्ट जरूर पसंद आया होगा,
तो आप लोग इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है
जो की बहुत दिनों से एक Best Mobile Video Editing App को ढूंढ रहे थे। धन्यवाद