YouTube Gaming Channel Start करके लाखों रूपए कैसे कमाए?

Youtube Gaming Channel Shuru Kaise Kare

Youtube Gaming Channel Start कैसे करे – आप में से भी बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो कि Game खेलने बहुत पसंद करते हैं। तो क्या आप लोग जानते हैं, कि Game खेलकर भी पैसा कमाया जा सकता हैं।

मैंने अपने एक पोस्ट में बताया हैं 21 YouTube Channel Ideas के बारे में बताया है। उसी पोस्ट में मैंने आपको YouTube Gaming Channel बनाकर Live Stream या Videos Upload करने के बारे में बताया था।

तो आप भी अपना YouTube Gaming Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिये इस मैंने आपको सभी चीज़े विस्तार से बताई हैं।

YouTube अपने Gaming Category को बहुत बढ़ावा दे रहा है जिससे आपको एक अच्छा मौका मिल जाता है अपने YouTube Channel को Grow करने के लिए।

Youtube Gaming Channel Shuru Kaise Kare

 

अगर आप Gaming Channel के बजाय कोई और Category का शुरू करते हैं। तो शायद आप वहाँ से ज़्यादा पैसे न कमा पाए या फिर  आप आपका चैनल Grow भी न हो मगर आप अगर Gaming चैनल शुरू करते हैं तो आपको 100% Success जरूर मिलेगी क्यूँकि Gaming Channels में अभी के समय में बहुत कम Competition है।

इसी वजह से अगर आप भी अपना Gaming Channel शुरू करते हैं तो आप यहाँ से लाखों रूपए तक कमा सकते हैं। और उसी के साथ-साथ आपको यहाँ पर एक से ज़्यादा तरीके मिल जाएंगे पैसे कमाने के जिससे आपको और भी मौका मिला हैं लाखों रूपए कमाने में।

YouTube Gaming Channel कैसे बनाये ?

Gaming Channel बनाना कोई कठिन काम नहीं हैं। जैसे आप कोई नार्मल YouTube Channel बनाते हैं ठीक उसी तरह से ही एक Gaming Channel को बनाया जाता हैं।

YouTube पर Gaming चैनल बनाने के लिए आपके पास एक Gmail Id या Google Account होना चाहिए इसी के मदद से आप Gaming चैनल बना सकते हैं।

अगर आपके पास Google Account नहीं हैं, तो बना लीजिए फिर आप आगे की Process को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको https://www.youtube.com और इसके बाद आपको,
  • जो पेज Open होगा उसमे सबसे ऊपर पर आपको अपना Google Account पहले से ही Log-In मिलेगा। अगर नहीं मिलता हैं तो आपको Log-In कर लेना हैं।
  • फिर आपको अपनी Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करना हैं, फिर आपको My Channel पर क्लिक करना हैं।
  • आप अपने चैनल का नाम डाल दीजिये जो भी चैनल का नाम रखना चाहते हैं।
  • उसके बाद आप अपना Channel Logo और Channel Art लगा लीजिये।

तो कुछ इस तरह से एक Gaming या अन्य Category का चैनल बनाया जाता हैं।

YouTube Gaming Channel बन जाने से पहले ही आपको ये Decide करना होगा कि आपको किस-किस टॉपिक पर वीडियो बनाना हैं।

इससे ये फायदा होगा की चैनल बन जाने के बाद आपको ये न सोचना पड़े कि आज किस टॉपिक और बनाऊ या कल कौन-सा वीडियो बनाना हैं।

और आप सभी Social Media पर अपने चैनल के नाम से एक अकाउंट या पेज बना लीजिये जिससे आपको Audience आपके page पर आ जाएंगे जिससे आपको आपने वाले दिनों में बहुत फायदा होता हैं।

शुरआत में आपको कुछ अच्छे वीडियो को Regular Upload करते रहना हैं जिससे आपके Video का Impression ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक जाए और आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज आने शुरू हो जाए।

पहला वीडियो अपलोड करने के बाद आपको अपने चैनल पर Relevant Audience लाने के कोशिश करनी हैं। जिससे आपको अच्छे और Active Subscribers मिले जिससे आप जब भी वीडियो बनाए तो आपको कम समय में ही ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज मिल सके।

Gaming Channel बनाकर पैसे कैसे कमाए?

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो कि अपना चैनल तो बना लेते हैं मगर उन लोगो को ये मालूम नहीं होता हैं कि वो कहाँ से पैसे कमा सकते हैं।

ज़्यादातर लोगो को केवल Google Adsense के बारे में मालूम होता है कि वो अपने YouTube Videos को Google Adsense से Monetize कर सकते हैं।

या फिर कहे तो अपने वीडियो पर Advt. लगाकर पैसा कमाया जा सकता हैं। मगर ऐसा नहीं बहुत सारे तरीके होते हैं एक YouTube Gaming Channel बनाकर पैसे कमाने के।

अब जिन लोगो को ये चीज़े नहीं मालूम है तो वो भी पैसा कमाते हैं मगर वो उतना नहीं कमा पाते हैं जितनी वो लोग मेहनत करते हैं।

चलिए अब जानते YouTube Gaming Channel बनाकर किन-किन Sources से पैसा कमाया जा सकता हैं:-

  • Google Adsense
  • Super-Chat
  • Join Membership
  • Affiliate Marketing
  • Merchandise

अब इन सभी चीज़ो के बारे में भी जान लेते हैं कि इनसे पैसे कैसे कमाए जाते है।

1. Google Adsense:-

YouTube Gaming Channel बनाने के बाद पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ये ही तरीका आता हैं। जहाँ से पैसा कमाना शुरू करने के आपको थोड़ा समय भी लग सकता हैं।

क्यूँकि अगर आप Google Adsense से आपको अपने चैनल को Monetize करने के लिए आपको अपने चैनल के सभी वीडियो पर 4 हज़ार घण्टों का Watch-Time पूरा करना होता हैं जिसका मतलब है की आप कि वीडियो की Duration अगर 5-10 मिनट की होती है। तो आपको अपने चैनल पर कम से कम 50-80 हज़ार Views होने चाहिए।

और इसी के साथ आपके चैनल पर 1 हज़ार Subscribers भी होने चाहिए। जब आप इन दोनों  चीज़ो को पूरा कर लेंगे तो आपका Google Adsense से पैसा कमाने योग्य हो जाएंगे।

फिर आपके सभी वीडियो पर Advt. आने लग जायेंगे जिसके आपको पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।

2. Super-Chat:-

जो भी लोग YouTube पर Gaming Channel चलाते है और उन्होंने Super-Chat को Enable नहीं किया है तो वो लोग बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं और वो लोग जो और भी अधिक पैसा कमा सकते थे उसको वो अपना नुक्सान करा रहे हैं।

Super-Chat का इस्तेमाल Live Stream में किया जाता हैं। जब भी कोई YouTube Creator अपने चैनल पर Live आता हैं तो  उनके वीडियो देखने वाले सभी लोगो को Super Chat करके एक Option मिलता है।

जहाँ से वो लोग अपने मन पसंद वाले Creator के Live Stream में Shout Out पाने के लिए 20 या 40 रूपए से लेकर जितना भी वो चाहते उस Creator को दे सकता हैं।

अच्छी बात तो ये है कि जो भी लोग Gaming Videos देखना पसंद करते हैं वो लोग Super Chat ज़्यादार देते हैं।

उदहारण के लिए आप किसी भी Gaming channel की Live Stream को देख सकते हैं।

जिन लोगो ने Super Chat वाले फीचर को चालू नहीं है तो इस फीचर को चालू करने के लिए,

  • आपको YouTube Studio को Open करना है और वहाँ पर आपको एक Monetization नाम का Option मिलेगा।
  • उसी के अंदर आपको Super Chat का भी Option मिल जाएगा उसको आप चालू कर सकते हैं।

फिर आप भी Super Chat से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

3. Join Membership:-

इस तरीके से पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय लग जाता है क्यूँकि ये फीचर आपको तभी मिलता है

तब आपके चैनल पर अच्छे Subscribers हो जाते हैं।

इस फीचर के मदद से आप अपने Subscriber के साथ Connect हो सकते हैं। जो भी आपके साथ जुड़ना चाहते हैं उनको कुछ पैसे देने होता हैं।

और ये भी लोग केवल Shout Out पाने के लिए करते हैं। जो भी लोग आपके चैनल की Membership को Join करते हैं। उसके लिए आपको 59 रूपए से लेकर 2800 रूपए प्रतिमाह तक दे सकते है।

इससे जो भी लोग Join करते है वो जब भी आपके Live Stream Join करते हैं, वो Live Stream में जब भी Comments करते है उनके Comments Highlight हो जाते है।

और इसी के साथ-साथ उनको अलग के अच्छे-अच्छे Emoji भी कमेंट में भेज सकते हैं।

4. Affiliate Marketing

बहुत सारे लोग इसके बारे में पहले से जानते होंगे,मगर जो लोग इसके बारे में नहीं जानते मैं उनको बता देना चाहता हूँ कि Affiliate Marketing भी एक अच्छा तरीका है पैसा कमाने का आप कभी सोच भी नहीं सकते है कि आप Affiliate Marketing के जरिये कितना पैसा कमाया जा सकता हैं।

Affiliate Marketing क्या है ? 

Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप किसी भी Product को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। यहाँ पर आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होगा है अगर आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के बाद अगर  कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीदता है उसका कुछ Percent का कमिशन आपको भी मिल जाता हैं।

आप Amazon Affiliate Program को Join कर सकते है। शुरआत करने के ये Affiliate Program आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

जो भी लोग YouTube Gaming Channel चलाते है वो अपने सभी Video के Description में अपने इस्तेमाल किया जाने जरुरी सामने का Affiliate Link को डाल सकते है। अगर कोई भी आपके लिंक के उस Product को खरीदता है तो आपको उसका Commission मिलता हैं।

5. Merchandise

चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि Merchandise का मतलब क्या होता है। इसको कुछ इस तरह से समझा जा सकता है कि जब आपका चैनल एक अच्छे Stage पर बहुत जाता है या फिर आपका चैनल एक Brand बन चूका होता है। उस समय पर आप अपने चैनल की Merchandise भी बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

आपने चैनल के नाम से कुछ प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते हैं जैसे कि:- T-Shirt  जिस पर आपके चैनल का नाम और Logo Print किया जाता है या Coffee Mug इस पर भी आपके चैनल का नाम और Logo Print किया जाता है।

इन Product को Sell करने के लिए आप आपने एक Website भी बना सकते हैं जहाँ पर आप लोगो के Order लेकर उनके Address पर Deliver करके पैसा कमा सकते हैं।

या फिर अब आपको YouTube ने भी एक ऐसा फीचर दिया है जिसके मदद से आप अपने अपनी Merchandise को Sell कर सकते हैं और इसमें आपको ज़्यादा टेंशन नहीं होता है।

Gaming Channel बनाने के बाद इन चीज़ो का ध्यान जरूर रखे।

  • Gaming चैनल बनाने के बाद सभी लोग आपके पास दो Option जिसमे आप Video Upload कर सकते हैं या फिर आप Live Stream कर सकते है।
  • अगर आप Live Stream करना चाह रहे है तो आप पहले आप अपने चैनल पर अच्छे Active Subscriber हो जाने दीजिये क्यूँकि आप 1 हज़ार Subscriber पूरे हो जाने के बाद ही Live Stream कर सकते हैं।
  • जब आप वीडियो बनाएंगे तो उसका Thumbnail थोड़ा अलग बनाने के कोशिश करिये क्यूँकि जब YouTube आपके Video के Impression दिखायेगा तो अच्छे Thumbnail होने के वजह से आपको ज़्यादा से ज़्यादा Click मिल जाएंगे।
  • ज़्यादा अच्छा तब रहेगा की आप रोजाना एक वीडियो जरूर बनाये।
  • आपने देखा होगा कि आज Pubg Mobile की Vines भी बनायीं जा रही है तो आप उस तरह के Video भी बना सकते हैं।

Gaming Channel के जुड़े कुछ जरुरी सवाल:-

मैंने अपने YouTube Channel पर  Fortnite TamashaBera के Owner के साथ एक Interview किया था। जिसमे मैंने कुछ सवाल किया है आपको उन सभी सवालों का जवाब इसी पोस्ट में पढ़ने के लिए मिल जाएंगे।

आप इस वीडियो को देख सकते हैं।

Satish:- YouTube Gaming Channel के लिए Setup कैसा बनाना चाहिए ?

TamashaBera:- Gaming चैनल बनाने के लिए वैसे तो बहुत सारे लोग अपने Setup को बनाए के लिए बहुत सारा खर्चा कर देते हैं। मगर एक नया creator इतना खर्चा नहीं कर सकता हैं इसलिए ,शुरआत में आप एक अच्छी Configuration का कंप्यूटर ले लीजिये और एक mic जिससे आप अपने Voice को रिकॉर्ड कर सके।

बस शुरआत में आपको यही चीज़े चाहिए एक Gaming Channel शुरू करने के लिए।

Satish:- कौन-से Game की वीडियो बनाये जिससे हमारे चैनल पर Views आये?

TamashaBera:-  तो देखिये, आपको बहुत सारे लोग बोलेंगे की आप PUBG MOBILE पर वीडियो बनाओ या PUBG MOBILE GAME की Live Stream करो  मगर आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

जब आप चैनल शुरू करेंगे तो उस समय पर जो भी Game नया आया हो उसी पर Video बनाओ क्यूँकि उसके Video YouTube पर बहुत कम मिलेंगे। जिससे आपके चैनल पर व्यूज बहुत अच्छे आएंगे।

तो इन चीज़ो को Follow करके आप अपने Gaming Channel शुरू कर  सकते हैं।

तो मुझे उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट YouTube Gaming Channel Start करके लाखों रूपए कैसे कमाए? जरूर पसंद आया होगा।

तो आप हमारे इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *