Mobile Se Blogging Kaise Kare ? [दो सबसे आसान तरीके]

Phone se blogging kaise kare

आप लोगो में से जितने भी लोगो ने Bloggging के बारे में जाना है उनमे से कई लोगो का ये सवाल जरूर रहता है कि Mobile Se Blogging Kaise Kare तो मैं आप लोगो से ये कहना चाहूँगा की अगर आप ये सोच रहे है की अगर हम Blogging की शुरुआत करना चाहता है तो उसके लिए हमारे पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना अनिवार्य है। 

मैंने ऐसे बहुत सारे लोगो को देखा हुआ है जिन्होंने अपने Blogging के शुरुआती दौर में Android Mobile Se Blogging की थी और वो आज Blogging करके पैसा भी कमा रहे है। 

आपको कुछ दिनों तक थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होगी मगर धीरे -धीरे मोबाइल पर काम करने की ही आपकी आदत बन जायेगी। 

तो आईये जानते है कि Smartphone Se Blogging Kaise Karte Hai ?  और अगर  आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आता है तो इसे अपने और भी दोस्तों को शेयर जरूर कर दीजियेगा। 

Mobile Se Blogging Kaise Kare ?

बहुत से ऐसे नए ब्लॉगर होते है जिनके पास पैसे नहीं होते है कि वो एक नया या पुराना कोई भी कंप्यूटर/लैपटॉप खरीद पाए और उससे ही Blogging कर पाए तो ऐसे बस उनके पास एक मोबाइल होता है। तो आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि Android Mobile Se Blogging Kaise Karte Hai. 

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए हमारे पास दो तरीके होते है 

  1. Application 
  2. Browser

अब ये चीज़े हमारे ऊपर होती है कि हम इनमे से किस तरीके का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग करे और आपके मन में ये सवाल भी आया होगा कि इन दोनों तरीकों में से कौन-सा वाला तरीका आसान है  जिससे हम आसानी से ब्लॉग पर पोस्ट लिख पाए। 

तो मेरे हिसाब से आपको ये दोनों ही तरीके इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि मान लीजिये कोई  ऐसे काम कर रहे है जो की आपके मोबाइल में जो ब्लॉग्गिंग वाली एप्लीकेशन है उससे वो काम नहीं हो पा रहा है तो आप उसी काम को Browser से कर सकते है। 

ब्लॉग को दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है एक होता है गूगल का ही प्रोडक्ट जिसे हम Blogger के नाम से ही जानते है और ये हमारे लिए बिलकुल फ्री होता है बस हमें Custom Domain के लिए पैसा देना होता है। 

और दूसरा है कि हम अपने ब्लॉग को WordPress पर बनाये मगर इसके लिए हम होस्टिंग भी चाहिए होती है तो इसलिए पैसे एक्स्ट्रा भी लग जाते है। अगर आपका ब्लॉग इन दोनों में से किसी भी प्लेटफॉर्म पर है तो आप आसानी से अपने Mobile Se Blogging कर सकते है। 

इन सब काम को करने से पहले आपको अपना ब्लॉग बनाना होगा और उसके लिए आपको कंप्यूटर/लैपटॉप की मदद लेनी ही पड़ेगी उसके लिए आप अपने किसी दोस्त से उसका लैपटॉप मांग सकते है या फिर अपने घर के पास किसी भी Cyber Cafe पर जाकर ब्लॉग बना सकते है। 

ब्लॉग को Setup करने के लिए कंप्यूटर / लैपटॉप की जरुरत पड़ती ही है क्योंकि बहुत सारे ऐसे काम होते है जो कि मोबाइल से करना बहुत ही ज़्यादा परेशानी वाला काम हो जाता है जैसे कि ब्लॉग की Theme को Customize करना इस तरह के चीज़े करने के लिए हमे कंप्यूटर / लैपटॉप की जरुरत पड़ती ही है। 

और एक चीज़ हमेशा याद रखे के अगर आप ब्लॉग को किसी और कंप्यूटर में यानि की अगर आप Cyber Cafe वाले कंप्यूटर या अपने दोस्त के कंप्यूटर में अपने ब्लॉग को खोल रहे है उसे ब्राउज़र के Incoginito Mode  में ही चालू करे ऐसे करने से आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा। 

जिनका ब्लॉग (Blogger) पर है उनके लिए :- 

उम्मीद करता हूँ कि आप लोगो ने अपने ब्लॉग को पहले अच्छे से Setup कर चुके होंगे। जो भी ब्लॉग (Blogger) पर बनाये जाते है, उन्हें अपने ब्लॉग में Log-In करने के लिए अपने उसी Google Account की जरुरत पड़ती है। 

जिससे आपने अपने ब्लॉग को बनाया होगा, तो आप सबसे पहले अपने उस मोबाइल में Google Account को Log-In कर लीजिये जिसमे भी ब्लॉग्गिंग करना चाहते है। 

अब इसके बाद आप अपने मोबाइल में Google Play Store पर जाकर सर्च कीजिये Blogger और उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। मैंने आपको DIrect Link भी दिया हुआ है इस पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है। Blogger Application Download

जब वो Application डाउनलोड हो जाएगा तो उसको चालू करिये और उसमे आपको अपना वही वाला Google Account से Sign-In कर लीजिये जिससे भी आपने अपने ब्लॉग को बनाया था। 

Phone se blogging kaise kare

उसके बाद Application में आपके सभी पोस्ट दिखाए देने लग जाएंगे उसके बाद अगर आप किसी भी पोस्ट Update या Edit करना चाहते है तो चीज़ बड़े आराम से यहाँ से की जा सकती है। 

mobile se blogging

अगर कोई भी नया पोस्ट लिखना है सबसे निचे Pencil का icon मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप एक नया पोस्ट उसमे लिख सकते है।   

blog kaise banaye

हम मोबाइल से ही पोस्ट लिखते समय किसी भी Text को अगर Bold या Italic करना चाहते है या  अगर कोई लिंक को लगाना है या Images Add करनी है ये सभी चीज़े हम बड़े आराम से कर सकते है?

कंप्यूटर की तरह मोबाइल से ब्लॉगर को इस्तेमाल कैसे करे ?  

तो दोस्तों अगर आप चाहते है कि अपने मोबाइल में ही जैसे हम कंप्यूटर से ब्लॉग्गिंग करते है ठीक उसी तरह से Mobile Se Blogging karne Ke Liye तो इसके लिए हम किसी भी Browser का इस्तेमाल कर सकते है मगर मैं आपको बताना चाहूँगा कि Google Chrome या Mozilla Firefox Browser का ही इस्तेमाल करे। 

और जिस तरह से हम अपने कंप्यूटर में Blogger के Dashboard को open करने के सबसे पहले Google Account से Sign-In करते है ठीक उसी तरह से यहाँ पर भी करना होगा। 

और वैसे तो अब Blogger का Dashboard  पूरी तरह से Mobile Responsive हो चुका है इसी लिए  आपको Desktop-Mode करने की कुछ ख़ास ज़्यादा जरुरत नहीं पड़ेगी मगर फिर भी अगर चाहते है कि आप मोबाइल में Desktop-Mode को इस्तेमाल करे। 

तो उसके लिए आपको अपने  मोबाइल के ब्राउज़र में जाना है और सबसे ऊपर आपको 3 Dots वाला Icon दिखेगा उस पर  क्लिक कर दीजिये उसके बाद आपको थोड़ा-सा निचे “Request To Desktop Site” का एक चेक  बॉक्स वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये। 

उसके बाद आप पूरी तरह से कंप्यूटर वाले Blogger Dashboard का लाभ उठा सकते है। उम्मीद है आपको ये सभी चीज़े अच्छे से समझ में आ गयी होंगी अगर फिर भी आपको इनमे से कुछ भी समझ नहीं आया है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।  

जिनका ब्लॉग (WordPress) पर है उनके लिए :- 

Mobile Se Blogging Kaise kare – तो जो लोग भी WordPress पर ब्लॉग बनाये हुए है उन्हें तो  मालूम ही होगा कि जिस तरह से हम Blogger के Dashboard को Open करने के हमे सबसे पहले Google Account को Log-In करना होता है। 

मगर WordPress के Dashboard को Open करने के लिए केवल एक Username और Password की जरुरत होती है उसकी मदद से हम  आसानी से अपने Wordpres के Dashboard को चालू कर सकते है और ये Blogger में Log-in करने के मुकाबले बहुत ही ज़्यादा सरल और आसान होता है। 

तो आईये सबसे सबसे पहले जानते है की WordPress Blog को Application के मदद से कैसे इस्तेमाल कर सकते है। तो इसके लिए भी Google Play Store पर एक Application मौजूद है WordPress के नाम से ही उसे सबसे पहले आप डाउनलोड कर लीजिये। 

WordPress Application Download

जब इस WordPress वाली Application को चालू करेंगे तो इसमें हमे सबसे पहले अपने WordPress Blog को Log-In करना होगा और पहले पेज हमारा Log-In वाला ही आएगा तो आप लोग उस पर क्लिक कर दीजिये। 

wordpress blog kaise banaye

अब जिन लोगो ने अपने ब्लॉग को WordPress.com पर बनाया होगा उन्हें Log-In With Google Account पर क्लिक करना होगा और जो लोग WordPress.org पर बनाया होगा उन्हें Log-In By Entering Your Site Address पर करना होगा।

और आप में ज़्यादातर लोगो ने ब्लॉग WordPress.org पर ही बने होंगे इसलिए दूसरे नंबर वाला Option को चुनिए और अगले step की और बढ़ जाइये। 

blogging kya hai

अब हमे अपने Site का Url डाल देना है और Next वाले Button पर क्लिक कर देना है। 

blog meaning in hindi

इसके बाद हमारे पास इसका Username और Password रहता है जब आप लोगो ने SIte Create करी होगी उस समय जो Username और Password सेट किया गया था वही यहाँ पर भी डाल दीजिये। और Continue वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये।

wordpress blog setup kaise kare

अब इसके बाद अपने WordPress Blog को इसी Application के मदद से पूरी तरह से मैनेज कर सकते है जैसे की अगर हमे किसी भी नए पोस्ट को Create करना है या अगर किसी के कमेंट के रिप्लाई करना हुआ इस तरह की सभी चीज़े हम इसी एप्लीकेशन की मदद से कर सकते है। 

android mobile se blogging kaise karte hai

अभी भी बहुत सारे लोग जिन्हे थोड़े बहुत Changes करने होते है अपने पोस्ट में और वो नहीं चाहते की अपने कंप्यूटर /लैपटॉप को चालू करें तो ऐसे में अपने Mobile Se Blog में जो भी Update करने होते है कर लेते है। 

कंप्यूटर की तरह मोबाइल से WordPress को इस्तेमाल कैसे करे ?  

तो इसमें वही सभी चीज़े करनी होती है जो कि मैंने अभी आपको ऊपर बताया था सबसे पहले अपने Mobile के Browser को Desktop-Mode में कर लेना है। 

उसके बाद WordPress का Dashboard को Open करने के लिए जो भी हमारे वेबसाइट का URL है उसके बाद /wp-admin लगाकर उस पेज को Open कर लेना है। 

जैसे की अगर आपके वेबसाइट का URL है https://www.yourdomain.com तो आप लोगो को करना ये की .com के बाद में मैंने जो add करने के लिए बोला था उसको add कर दीजिये कुछ ऐसे https://www.yourdomain.com/wp-admin 

अब इसके बाद एक पेज ओपन होगा उसके बाद आपने वेबसाइट का Username और Password डाल देने के बाद आप Log-In कर सकते है। 

और आप जैसा अपने कंप्यूटर में WordPress के Dashboard को इस्तेमाल करते थे वही सारी चीज़े आपको आपके मोबाइल में भी मिल जायेगी तो कुछ इस तरह से आप Phone Se Blogging कर सकते है। 

Mobile Se Blogging Karne Ke Liye मेरी तरफ से कुछ सुझाव : – 

तो जैसे-जैसे आप लगे की हाँ अब अच्छे रिजल्ट मिल रहा है या थोड़ी बहुत Earning हो जा रही तो आपको कोई एक अच्छा-सा Windows Tablet ले सकते है और अगर आपको लगता है आपका Budget और भी अच्छा है तो आप एक बढ़िया सा Laptop ही ले लीजियेगा। 

और पोस्ट लिखने के लिए आप Google Docs या Evernote जैसे Application का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको पोस्ट लिखने में बहुत मदद मिलेगी पहले आप इनमे से किसी भी Application में पोस्ट को लिख लीजिये उसके बाद अपने वेबसाइट में Paste कर दीजिये और उनमे आपको जो भी 

Images या Links Add करने है वो सभी कुछ आप अपने मोबाइल से कर सकते है। 

इसे भी पढ़े : –

तो मुझे उम्मीद है दोस्तों की आप सभी को हमारा आज का ये पोस्ट Mobile Se Blogging Kaise Kare आपको बहुत ही पसंद आया होगा। तो आपका अगर कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में पूछ लीजिये मैं उन सभी जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *