30 YouTube Channel Ideas in 2020 for Beginners by Satish Kushwaha

viral youtube channel ideas

नमस्कार दोस्तो, अगर आप इंटरनेट पर ये सर्च करते है कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए तो उस लिस्ट में YouTube का नाम भी शामिल होता है इसका मतलब ये है अगर इंटेरनेट से पैसा कमाने के लिए YouTube भी एक अच्छा तरीका में से एक है।

2020 शुरू हो चुका है और बहुत सारे लोग Youtube से पैसे कमाना भी चाहते है मगर उन लोगो को ये समझ मे नही आ पा रहा है कि वो किस टॉपिक पर वीडियो बनाए, इस पोस्ट में  Top YouTube Channel Ideas for Beginner के बारे में बताया जाएगा और इसी के साथ-साथ 30 Youtube Channel ideas बताऊंगा.अगर आप उनको अच्छे से फॉलो करोगे तो आने वाले समय मे आप Youtube से अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Youtube से  पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हो तो उसके लिए आपको कुछ चीज़ों का मालूम होना बहुत जरूरी होता है जैसा कि youtube channel कैसे बनाये? Youtube par video kaise daale और भी बहुत कुछ तो चलिए सबसे पहले हम इन्ही के बारे अच्छे से जानकारी ले लेते है।

2020 Me YouTube Se Paisa Kaise Kamaye?

शुरुआत में किसी को भी कुछ भी मालूम नही होता है धीरे-धीरे ही सभी को समझ आने लगता है, ठीक उसी तरह से अगर आप एक beginner है और आपको मालूम नही है कि आपको youtube से पैसा कैसे मिलता है, तो इसके लिए आपको कुछ चीज़ें है जो करने पर आपको पैसा मिलना शुरू हो जाता है।

सबसे पहले आप अपना एक youtube चैनल create कर लीजिए जो कि बहुत ही आसान है. इसके  लिए आपको एक पैसा भी यूट्यूब को नही देना होता है. यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है, मगर आप अपने youtube चैनल का नाम एकदम यूनिक रखिये ताकि जब भी कोई आपके चैनल को सर्च कर तो आपका चैनल सबसे ऊपर आये.

और चैनल का यूनिक रखने से बहुत सारे फायदे होते है जैसे कि बहुत कम समय के अंदर की आपका चैनल सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आने लगता है।

फिर इसके बाद जरूरत पड़ती है आपको चैनल पर वीडियो अपलोड करने की अगर आपको ये समझ मे नही आता है कि आप किस केटेगरी की वीडियो अपलोड करे तो मैं आगे इसी पोस्ट में youtube video ideas for beginners यानी कि आपको youtube video ideas दूंगा कि आप किस-किस टॉपिक पर अपना चैनल स्टार्ट कर सकते है,

वीडियो को edit करने के अगर आप मोबाइल में video edit करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट video editing application यहाँ पर kinemaster ही है मुझे अभी तक इस app से अच्छा कोई और app नही लगता है और thumbnail बनाने के लिए Pixellab का इस्तेमाल कर सकते है।

सभी को ये जानना होता है कि youtube 1 हज़ार views के कितने पैसे देता है?

अब बात करे youtube monetization की तो youtube ने एक पॉलिसी बनाई हुई है, कि अगर आप अपने youtube चैनल पर 1 साल के अंदर 1 हज़ार सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का  watch-time पूरा करते है तभी आपके चैनल को monetize किया जाएगा।

आप जब भी youtube monetization की लिए apply करे तो एक बार पहले Youtube की पॉलिसी को अच्छे से पढ़ लीजिये।

फिर जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आपके videos पाए advt. चालू हो जाएंगी और उसके बदले आपको उनका पैसा भी मिलेगा।

उम्मीद है आपको यह अच्छे से समझ आ गया होगा कि YouTube channel banakar paisa kaise kamana hai?

चलिए अब जानते है Viral youtube video ideas के बारे में यहाँ आए मैंने एक लिस्ट बनाई है और उसमे बहुत सारे चैनल केटेगरी को add किया है जिन पर अगर आप अपना चैनल बनाते है तो बहुत फायदा होगा।

30 Best youtube channel ideas for 2020:

आपने एक चीज़ ये देखी होगी कि Youtube पर बहुत से ऐसे चैनल भी जो कि बहुत दिनों से काफी मेहनत कर रहे है मगर उनको उतनी सफलता नही मिल पा रही है और ऐसा इस वजह से होता है कि वो लोग एक अच्छी चैनल केटेगरी नही choose कर पाते है.

मान लीजिए कि अगर में आज एक tech चैनल बनाऊं और उसपे रेगुलर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दूं तो शायद ही ऐसा हो उस चैनल पर अच्छे व्यूज आये क्योंकि youtube पर पहले से ही बहुत-सारे tech चैनल मौजूद है जो कि अच्छा काम कर रहे है तो ऐसे में मेरे चैनल को कोई भी मुश्किल ही देखना पसंद करेगा।

इसलिए हमें जब भी कोई नया चैनल बनाये या फिर आपको ये समझ मे नही आ रहा है कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाये ताकि आपका वीडियो भी वायरल हो, तो मैं आज आपको कुछ ऐसे viral youtube channel ideas देने वाला हूँ मतलब की कुछ ऐसी चैनल केटेगरी बताने वाला हूँ जहाँ पर competition एकदम low है आप उन पर वीडियो बनाकर आपने इस youtube के करियर में आगे तक जा सकेंगे।

तो ये मैंने एक लिस्ट तैयार की है जिसमे आपको बहुत सारे चैनल केटेगरी मिल आप भी अपने अपने अनुसार एक चैनल देख सकते है जिसपे भी आप भी videos बना सको

1. Opinion Channel : – इस केटेगरी में आप कोई भी social issue चल रहा हो आप उसमे अपनी राय दे सकते ही अभी हाल ही में  CAA और NRC का मुद्दा ट्रेंड में  था, तो अगर आपको उसके बारे अच्छी जानकारी है तो,
वीडियो बनाकर आप अपनी उस बात को और लोगो तक भी पहुंचा सकते हो।

YouTube player

अब वीडियो को अपने घर मे ही अपने स्मार्टफोन से ही shoot & edit भी कर सकते है इसके लिए जरूरी नही है कि आपके पास एक अच्छा setup हो आप अपने घर मे ही वीडियो बनाकर उस issue पर अपना opinion दे सकते है। तो इसी तरीके से कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर आप अपनी राय दे सकते हैं और उसको रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते हैं. ऐसे वीडियो जल्दी वायरल होते हैं. और इसमें टॉपिक की भी कमी नहीं होगी।

नोट: – अगर आपको इनके बारे में अच्छी जानकारी हो तो ही आप चैनल की शुरआत करे वरना आप अपने चैंनल को grow नही कर पाएंगे।

2. Public Reaction : – ये भी बिल्कुल ऊपर वाली कैटेगरी से मिलता जुलता है उसमे आप किसी भी issue पर आप खुद ही उसकी राय देते थे, और इसमे आप बाहर जाकर public से उस बारे में उनकी राय लेंगे कि जनता को उस बारे में उनको कितना मालूम है।

YouTube player

जैसे कि CAA , NRC का ही था तो बहुत सारे लोगो तो मालूम ही नही था कि ये होता है क्या है, सभी बस वैसे ही protest कर रहे रहे तो आप उनसे पूछ सकते हैं कि वो इसका विरोध क्यों कर रहे हैं. उनका क्या राय है और इस तरीके से आपको वहाँ पर भी आपको content मिल जाता है।

3. Educational channel : – अगर आप कोई कोचिंग देते है मतलब की students को पढाते है तो आप उसका एक वीडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर सकते है, और इससे एक फायदा और होगा आप के पास जो भी students पड़ते है और वो जो भी आपने उस क्लास में पढ़ाया था उसको वो revise करना हो तो वो आपका वीडियो देख सकता है और इसी के साथ और भी students आप उस video से सीख सकते है।

YouTube player

अब सभी के exams आने वाले है तो अगर आप अभी से वीडियो बनाने में लग जाता है तो आपका चैनल जरूर grow करेगा है। जैसे कि cbse 10th maths question paper practice 2020 या फिर 12th class cbse physics paper 2020 और भी बहुत सारे वीडियो बना सकते है इस समय पर आपका चैनल बहुत ही जल्दी grow हो जाएगा।

4. Personal finance: – ये ऐसा केटेगरी है जिसमे आप youtube video के जरीए लोगो को ये बता सकते है कि वो अपना कमाया हुआ पैसा कहाँ invest करे जिनसे उनको फायदा हो,
कि लोगो को कब कितना पैसा और कहां पर खर्च करना चाहिए,  पैसा invest करते समय किन-किन चीज़ों की जानकारी होनी चाहिए।

YouTube player

और मैं आप लोगो को ये बात भी बता देना चाहता हूँ कि अगर आप इस केटेगरी पर चैनल शुरू करते है तो आपको और category के हिसाब से बहुत अच्छा पैसा मिलेगा क्योंकि finance के keywords पर बहुत अच्छा cpc मिलता है।

5. Comedy (regional language): – अगर आपके पास एक team और आप अपने team के साथ मिलकर कुछ करना चाहते है तो आप comedy video बना सकते है एक छोटे बच्चे से लेकर के 50 साल तक के लोग भी comedy videos देखना पसंद करते है।

YouTube player

और अगर आप अपने regional language के साथ वीडियो बनाते है तो और भी अच्छा होता है क्योंकि होता ही यह अगर आप regional language लोगो को ज्यादा आकर्षित करती है.
अब इसमें आप हरयाणवी, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती भाषा है उपयोग कर सकते है।

6. Gaming : – अगर बोले तो पिछले साल 2019 में ऐसे बहुत सारे चैनल है जो बहुत कम समय मे ही 100k या 1m subscribers पूरे कर गए। क्योंकि gaming जो केटेगरी है, अगर आप कोई भी गेम बहुत ही अच्छा खेल लेते हो और आप एक pro player हो तो आप उनके वीडियो बनाकर upload कर सकते है या फिर live stream कर सकते है और बहुत ही ऐसे gaming चैनल को देखने वाले लोग होते है जो कि आपने shoutout के लिए superchat भी देते है जिसमे वो आपको Rs.20 से लेकर Rs. 20000 तक या  इससे भी ज्यादा दे सकते है।

YouTube player

और इसे के साथ आप किसी भी गेम के उदाहरण के लिए pubg को ही ले लेते है आप pubg mobile game के bugs या updates के बारे में भी वीडियो बना सकते है।

7. Challenge video: – इसमे आप कुछ इस तरह की वीडियो बना सकते है कि आप कोई दो लोग एक दूसरे को challenge करते है और उसके बाद आप दोनों में से जो भी हार गया वो उसको कुछ punishment मिले।

YouTube player

जैसे कि आपने देखा होगा बहुत सारे वीडियो में जिसमे वो 100-100 गोल गप्पे का challenge करते है और ऐसे video पर millions में व्यूज जाते है और बहुत सारे वीडियो तो youtube trending में भी आते है।

8. Kids content: – इसमे आप 1-4 साल तक के बच्चों के लिए video बना सकते है जैसे कि उन वीडियो से बच्चे कुछ सीखे जैसे कि किसी भी rhyming या गाने के साथ आप उस वीडियो abcd सीखा रहे है कलर के बारे में बता रहे है और ये इस तरह की वीडियो को आप cartoon animation में बना सकते है।

YouTube player

क्योंकि होता ये है आजकल बच्चे बड़े बाद में होते है पहले ही मोबाइल चलाना सीख लेते है और उनको जब तक मोबाइल में वीडियो नही दिखाया जाए तो वो खाना भी नहीं खाते है यही कारण है कि इस तरह की वीडियो में भी millions में व्यूज आते है मैंने खुद ऐसे वीडियो चेक किये है जहां पर 20-20 millions व्यूज देखे हुए है।

हाँ ये बात जरूर है आपको cartoon animation video बनाए मेहनत ज़्यादा लगेगी मगर आपका चैनल पर व्यूज भी बहुत अच्छे आएंगे जिसका बदले आप पैसा भी अच्छा ही कमा पाएंगे।

9. Agriculture: – अगर आप पूरे youtube पर वीडियो चेक करेंगे तो आपको खेती से रिलेटेड बहुत ही कम वीडियो मिलेंगे ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत से लोगो का ध्यान ही नही जाता है इस तरह के केटेगरी पर आप कुछ ऐसा के videos बना सकते है, जिसमे आप ये बता सकते है कि कम जगह में ज़्यादा फसल कैसे उगाये , कुछ ऐसे की किसान अपने production को ज़्यादा से ज़्यादा कैसे बढ़ाएं,

YouTube player

या फिर अगर कोई खेती करना सीखना चाहता है कि आम का पेड कैसे लगाए लगाए या धान से चावल कैसे बनता इस तरह के टॉपिक को अच्छे से बताते है तो आपका चैनल को grow होने कोई रोक नही सकता।

10. Home interior ideas: – इस केटेगरी में आप उन लोगो के बहुत मदद कर सकते है जिन्होंने अभी हाल ही में अपना नया घर लिया हो तो आप वीडियो के जरिये बात सकते है कि जैसे आपको घर की दीवार इस कलर ही है तो आपको इस कलर के पर्दे लगाने चाहिए।

YouTube player

कौन सा समान कहाँ रखे कि वो देखने मे अच्छा लगे और इसी तरह के बहुत सारे तरीके बता सकते है एक घर को सजाने में
और ऐसी वीडियो देखी भी जाती है क्योंकि ऐसा कोई भी इंसान नही होगा कि वो ये चाहे की उसका घर गंदा दिखे सभी अपने घर या कमरे को अच्छे से सजाना चाहते है।

और यहाँ तक कि जब मैंने अपना घर लिया था तब मैंने भी youtube वीडियो देखकर ही अपने घर को सजाया था आपने मेरे videos में देखा ही होगा।

YouTube player

11. Experiment content: – अगर आप science के student है तो ये केटेगरी आपके लिए हो सकता है क्योंकि इसमें आप बहुत तरह के Experiment वाले वीडियो बना सकते ही है जैसे कि अगर हमने इस chemical को पानी मे मिलाया तो क्या होगा।

YouTube player

इस तरह की वीडियो भी लोग देखना पसंद करते है क्योंकि उन लोगो को भी यही जानना होता है कि अगर हमने ऐसा किया होता तो क्या होता,
मगर एक बात है जब आप इस तरह के वीडियो बनाओ तो बहुत ही सावधानी के साथ बनाये क्योंकि chemical के साथ खेलना कोई आसान बात नही है।

12. About your business: – इसमे अगर आपका कोई offline business है तो आप उसके बारे में ऑनलाइन बात सकते है जैसे कि अगर आपको बाइक या कार का गराज है तो आप उसका वीडियो वीडियो बना सकते है कि अगर गाड़ी में ये खराबी आयी है तो इसको इस तरह से सही किया जाता है।ताकि और लोग जो इस वीडियो को देखे तो जिस भी गैराज पर वो जाए तो वो ये देख सके ही वो सही से काम कर रहा है या नही।

इस तरह से आपके customer ज़्यादा बनेंगे और आप जो भी वीडियो बनाये उसमे आप अपने दुकान का नाम और पता लिख दीजिये जिससे अगर कोई वहां आना चाहता है तो वो आ सके इस तरह से आप business को grow कर सकते है।

और इसी के साथ-साथ आप लोगो को ये भी बता सकते है कि business कैसे किया जाता है।

13. Real estate/architecture: – अगर कोई फ्लैट लेने के बारे में सोच रहा है और youtube चलाते समय आपका वीडियो दिख जाएगा तो वो उस फ्लैट को लेने के बारे में सोच सकता है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते है जिनके पास समय कम होता है अगर आप उस वीडियो ये सभी चीज़े cover कर लेते है उस फ्लैट की location, cost,  facilities.Etc तो तो वो उस फ्लैट को ले भी सकता है।

YouTube player

और इसी के साथ साथ आप अगर किसी भी फ्लैट का 3d model तैयार करके दिखाते है तो ऐसे में और लोग जिनको अपने घर का फ्लैट का 3d model बनवाना है वो आपसे contact जरूर करेगा।

14. Travel vlogs: – अगर आप घूमने के शौकीन है या फिर आपको बहुत सारी घूमने लायक जगह के नाम मालूम है या आप ज़्यादातर घूमते ही रहते है तो आप उस जगह का एक vlog बना सकते है कि अगर आपको ताजमहल घूमने आना है आप किस रास्ते से आये तो आसानी होगी किस स्टेशन से काफी पास पड़ेगा ताजमहल इस तरह के vlog आप बना सकते है।

YouTube player

या फिर उसमें आप आपके शहर के सबसे अच्छी घूमने वाली जगह से बारे में बता या फिर वहाँ का vlog बना सकते है जिससे कि उस शहर में आये नए लोगो को घूमने में आसानी हो सके।

15. News channel : – आप दिनभर की news को लेकर भी एक वीडियो बना सकते है मगर आप इस चैनल रोज एक वीडियो जरूर अपलोड कीजिये क्योंकि सभी लोगो को रोजाना का news पढ़ना या देखना से पता चलता रहता है हमारे आस पास क्या चल रहा है।

इस तरह के वीडियो बनाने के आप voice over वीडियो भी बना सकते है उन पर भी लाखों में व्यूज आते है क्योंकि बहुत सारे लोग ज्यादार अपने office जाते समय बस या ट्रैन में बैठे वक़्त ही देखते है तो उस समाचार को पढ़ने से ज़्यादा सुनने या देखने पसंद करते है ।

16. Celebrity gossip: – बहुत सारे ऐसे fans ऐसे होते है जो की अपने favorite celebrity की हर एक gossip को जानना पसंद करते है कि आखिर Bollywood में चल क्या रहा है, किस actor की नई movie आ रही है और इसी तरह की छोटी-बड़ी  Bollywood की खबर पर  आप वीडियो बना सकते है।

YouTube player

इस साल किस एक्टर की फ़िल्म में सबसे ज़्यादा पैसे कमाए या फिर movie review भी दे सकते है क्योंकि सभी यही चाहते है कि जब मूवी देखने जाए तो वहाँ पर उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद न हो।

17. Motivation/inspiration videos: – अगर आपको लगता है कि आप और लोगो को अपने वीडियो के जरिये मोटीवेट कर सकते है तो आपके लिए ये एक अच्छी केटेगरी होती है क्योंकि सभी स्टूडेंट्स और वो लोग भी जो कि किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो वो लोग motivational videos देखना पसंद करते है ।

YouTube player

18. Animation video:- अगर आपको 3D एनीमेशन वीडियो बनाना आता है तो आप लोग भी यह चैनल स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि जो भी लोग 3D एनिमेशन कैसे बनता है इसके बारे में अच्छे से जानते हैं वही लोग यह वीडियो बना सकते हैं और इस पर चैनल भी बना सकते है।

3डी एनिमेशन में आपको दो तरह के वीडियोस बना सकते हो एक हो गया कि आप 3D एनिमेशन वीडियो में ही कॉमेडी वीडियोस बना सकते हो जैसे कि मेक जोक ऑफ या फिर ऐसी बहुत सारे वीडियोस बनाने वाले चैनल है जो कि अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

YouTube player

या फिर आप 3D एनीमेशन वीडियो बनाकर के हिंदी स्टोरी बना सकते हो यानी कि कोई सी भी ऐसी स्टोरी हो जिसमें की एक moral हो लोग कुछ शिक्षा दी गई हो उसको आप एक वीडियो बना सकते हो और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अपने चैनल को ग्रो कर सकते हो।

19. Desi style video: – इस केटेगरी में वो वीडियोस आते हैं जो कि बिल्कुल पूरे देसी स्टाइल में मनाया जाता है यानी कि गांव के चीजों को दिखाया जाता है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्होंने गांव देखा तक नहीं होगा कि गांव कैसा होता है तो आप इस टॉपिक पर वीडियो बना सकते हो.

YouTube player

और वह भी बिल्कुल देसी स्टाइल में किस तरह की से एक यूट्यूब पर चैनल है Become YouTuber  पर करके वह एकदम देसी स्टाइल में वीडियो बना सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए आप उनका चैनल चेक कर सकते हैं।

20. Magic tricks: – अगर आपको बहुत सारे ऐसे ट्रिक्स मालूम है जिसको किसी और को दिखाने के बाद वह लोग यह बोले कि वह भाई तूने क्या जादू दिखाया है तो आप एक इसी तरीके का एक यूट्यूब चैनल ओपन कर सकते हो जिसमें कि आप अपने मैजिक ट्रिक्स को दिखाया जा सके।

YouTube player

21. Love tips: – अगर आप लोगो को यह बात सकते है कि girlfriend kaise banaye? या इसी तरीके के ट्रिक्स लोगों को बता सकते हैं तो उसमें भी आप अपने वीडियोस को बना करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि इस तरह की वीडियो देखना पसंद करते हैं.

YouTube player

आजकल सभी को अपनी एक गर्लफ्रेंड चाहिए इसीलिए बहुत चलो गूगल पर भी सर्च करते हैं तो आप वीडियोस बना करके इसी तरीके की अपना एक चैनल आज ही शुरू कर सकते हैं और चैनल grow कर सकते हैं।

22. Study Related Channel :-

अब कुछ ऐसा सोचेंगे पहले से भी तो बहुत सारे Study Channels है तो हमारे वीडियो क्यों देखंगे तो देखिये ऐसा अगर हम Coaching भी जाते है हम उसी Teacher के पास जाएंगे जिनका पढ़ाया हुआ हमे समझ में आएगा।

ठीक उसी तरह से अगर आपको लगता है आप अपने वीडियो के Students को अच्छे तरह से पढ़ा सकते है तो चैनल जरूर चालू कीजिये थोड़ा समय लगेगा मगर आपको Success भी जरूर मिलेगी।

23. Book Summary :-

Study Channel और Book Summary Channel दोनों में बहुत ही अंतर है और वो ये है कि Book Summary का मतलब है कि हम Rich Dad Poor Dad या और भी इस तरह की Book जो हमारी लाइफ में Value Add करती है।

उनके लिखी हुई बातो को Short में बताना ही Book Summary कहलाता है। तो कुछ इस तरह के वीडियो बनाकर आप Google Adsense और Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है।

24. Interview :-

जिस तरह से मैं भी Successful लोगो के Interview करता हूँ अपने YouTube Channel पर ठीक इसी तरह से आप लोग अपना चैनल बना सकते है। मगर उससे पहले आपको भी अपने लाइफ में कुछ अच्छा करना होगा जिससे लोगो तक आपका जाए।

और जब आप अपने Youtube वीडियो के लिए किसी भी Successful Person को बुलाना चाहे तो आपके साथ वीडियो बनाने के लिए तैयार हो जाए।

25. Tutorial about Online Works :-

आप लोगो को कुछ ऐसी चीज़े सीखा सकते है जो आपने सीखी हो और आप उस चीज़ को करके ही पैसा कमा रहे है जैसे Blogging, E-Commerce, Graphic-Design, Video Editing.etc

आपने अगर इनमे से कुछ भी चीज़े सीखी है और आप इन तरीको से पैसे कमा रहे है तो आप इसके बारे में भी और लोगो को सीखा और इस तरह से पैसे कैसे कमाए या इन चीज़ो को कैसे सीखे इस तरह से चीज़े YouTube Video के माध्यम से सीखा सकते है।

26.Parenting : –

आज- कल के माता-पिता को भी अगर कुछ भी जानना होता है तो वो इंटरनेट पर सर्च  करके उसके बारे में जानकारी लेते है। अब भले ही बच्चों का नाम ही क्यों न रखना हो।

तो आप ऐसा YouTube Channel शुरू कर सकते है, जिसमे आप उन्हें ये बता सकते है कि बच्चो से साथ किस तरह से व्यवाहर  किया जाता है बच्चो को को क्या चीज़े सिखाये अगर उस बच्चे में कोई भी बुरी आदतें है तो उनको कैसे दूर किया जाए।

27. Home Appliances Repairing :-

हमारे घर का कोई भी जरुरी सामान ख़राब होता है तो उसके बारे में एक बार इंटरनेट पर सर्च जरूर करते है। तो Home Appliances को Repair कैसे करते है उनके बारे में वीडियो बना सकते है।

जैसे की अगर किसी के घर का चूल्हा ख़राब हो गया हो तो आप उसके बारे में वीडियो बना सकते है और उस Youtube पर अपलोड कर दीजिये उसके जिसको भी जरुरत होगी वो आपकी वीडियो को जरूर देखेगा।

28. Pets :-

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हे पालतू-जानवर पालना या अपने घर में रखना पसंद होगा तो ऐसे में आप उन लोगो के वीडियो बना सकते है। कि उनकी Care कैसे करते है, जब वो बीमार हो जाते है तो क्या करना चाहिए ,

इस तरह की वीडियो आप बना सकते है। इस समय भारत में भी इस तरह के वीडियो लोग देखना पसंद करते है जिनके पास भी Pets होते है।

29.  YouTube News :-

जिस तरह से कई लोगो को Bollywood के मसाला न्यूज़ के बारे में जानना में बहुत मज़ा आता है ठीक उसी तरह YouTube पर क्या-क्या चल रहा है उसके बारे में भी कई लोग जानना चाहते है मगर  पास इतना समय नहीं होता है की वो सभी के वीडियो देखे।

तो आप लोग ऐसा कर सकते है कि आपको पूरे Youtube पर ऐसा कुछ भी लगता है की ये और लोगो को भी बताना चाहिए या किसी भी Controversy हुई हो तो उसके बारे में आप वीडियो बना सकते है जिस तरह से Neon Man के  चैनल को आप लोगो ने देखा ही होगा।

30. Car & Bike Repairing :-

अगर आपका Garage है या आप वहाँ पर काम करते है तो आप जो भी car या Bike रिपेयर करते है उनके वीडियो को बना सकते है। क्यूंकि जिन लोगो को जानकारी नहीं होती है कि उनके गाडी में क्या-क्या खराबी है तो उन्हें उसके बारे में जानकारी मिल जाती है।

और अपने वीडियो में आपने Garage के Address भी दे सकते है जिससे आपके Garage का फ्री में प्रमोशन भी हो जाएगा और आस-पास  के लोग आपके दुकान पर ही आया करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि जो भी मैंने 30 YouTube Channel Ideas in 2020 for Beginners बताए हैं आप सभी को बहुत पसंद आए होंगे अगर आप इनमें से किसी भी एक कैटेगरी पर वीडियोस बना सकते हैं तो आप आज ही अपना चैनल शुरू कर सकते हैं और वीडियोस को बना करके अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *