Top 10 High Traffic Hindi Blogs जिनकी हर महीने की कमाई लाखों में होती है

High Traffic Hindi Blogs

Top 10 High Traffic Hindi Blogs :

कई लोगो का ऐसा मानना है कि Hindi Blog पर Traffic नहीं आता है, या Hindi Blog से उतनी कमाई नहीं की जा सकती है तो, आप लोगो को मैंने यहाँ पर कुछ ऐसे High Traffic Hindi Blogs  के बारे में बताने वाला हूँ, जिन पर हर महीने का लाखों का Traffic आता है और उससे वो सभी Hindi Blogs अच्छा पैसा कमा लेते हैं सिर्फ Google AdSense से.

दोस्तों , इस आर्टिकल का मकसद है आप लोगो को प्रेरणा देना। ताकि जो भी लोग यह सोचते हैं कि Blogging में Traffic लाना बहुत मुश्किल है या नामुमकिन है, तो उनको घबराने की जरूरत नहीं हैं. इस पोस्ट के बाद आपको अच्छा सा अंदाज़ा लग जायेगा कि Blogging में ट्रैफिक कैसे लाया जा सकता है और उससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है.

आप लोगो में से भी बहुत सारे लोगो का Blog  होगा या फिर आप Blog शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपको  थोड़ा Inspiration और आइडिया जरूर मिलेगा इन  Top 10  High Traffic Hindi Blogs  के Data को देखने के बाद,

High Traffic Hindi Blogs

Top 10 High Traffic Hindi Blogs (2020) : –

इस समय जितने भी लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे होंगे उनमे से ज़्यादातर लोग  Blogging तो जरूर करते होंगे और जिनके भी ब्लॉग पर Traffic नहीं आता है वो लोग यही सोचते है कि ” यार Hindi Blogging में Traffic नहीं आता है। ” तो आप लोगो को आज 10 ऐसे High Traffic Hindi Blogs  के बारे में बताउँगा जिन पर बहुत ही अच्छा Traffic आता है।

अगर आप आगे आर्टिकल नहीं पढ़ना चाहते है और वीडियो देखना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं.

Top 10 High Traffic Hindi Blogs:

YouTube player

तो आइए जानते है इन सभी ब्लॉग के बारे में और मैंने आपको यहाँ पर जितने भी ब्लॉग के बारे में बताया है उन ब्लॉग को आप अच्छे  से Research कर सकते है कि ये सभी Blog किस Keywords पर कितना Traffic ले रहे है।

ब्लॉग पर Traffic चेक करने के  लिए आप दो Paid Tools का इस्तेमाल कर सकते है।

1. Semrush : Free Trial 

2. Ahrefs

वैसे तो दोनों ही टूल Paid है मगर हमे Semrush में रोजाना 10 Website का डेटा फ्री में चेक कर सकते है और Hindi Blog का डेटा चेक करने के लिए ये Semrush Tool सबसे बेहतर है। आईये अब जानते है उन 10 High Traffic Hindi Blogs के बारे में

Top 10 High Traffic Hindi Blogs : –

  1. HindiMe.Net
  2. MakeHindi.Com
  3. HindiSahayta.in
  4. HindiMeaning.com
  5. HindikiDuniya.com
  6. 1Hindi.com
  7. Deepawali.co.in
  8. Gyanipandit.com
  9. Hindipot.com
  10. AchhiKhabar.com

1. Hindime.net :- 

Hindime.net के Founder ( Chandan Prasad Sahoo ) शायद आप लोग इनके बारे में जानते ही होंगे अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने इनके साथ का Interview अपने इसी ब्लॉग पर पोस्ट किया है। हिंदी ब्लॉग्गिंग में ये ऐसा वेबसाइट है जिस पर सबसे ज़्यादा Traffic आता है।

जो लोग Blogging कर रहे है वो अच्छे से जानते होंगे की अभी पिछले महीने May में Google Core Update आया था जिसके वजह से बहुत सारे वेबसाइट का Traffic Down हो गया है। Google Core Update से पहले Hindime.net पर हर महीने करीब 7-8 Million का Traffic आता था।

hindime net

मगर Google Core Update के बाद से बहुत सारे लोगो Traffic Down हुआ है तो इस ब्लॉग का भी Traffic अब 1 Million रह गया है। मगर अभी भी देखा जाए तो इस ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा Traffic है।

अभी  इस वेबसाइट की  Earning $2500-$3000 तक  हो जाती है ।

मैंने आप लोगो को यहाँ पर जितने भी वेबसाइट के Earnings के बारे में बताया वो मैंने अपने खुद के Hindi Blog के RPM के आधार पर बताया है। जिसमे सभी ब्लॉग के Earning एक काम या ज़्यादा भी हो सकती है।

satish kushwaha earnings

 

मैंने जब इनका Interview किया था उसमे इन्होने खुद ही बताया था कि हिंदी ब्लॉग से वो कितना कमाते हैं तो आप लोग वो वाला  Interview देख सकते है।

  • Founder Of Hindime.net – Chandan Prasad Sahoo
  • Started In – Feb 2016
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 3,150 (June 2020)

2. MakeHindi.com : – 

Makehindi.com एक ऐसा Blog है जहाँ से हमे बहुत सारी चीज़ो के बारे में जानकारी मिलती है जैसे कि Online Paisa Kaise Kamaye, Health, Cricket और Android Mobile के लिए कुछ Tips & Tricks के बारे जानने के लिए मिलता है।

और इस वेबसाइट पर भी हर महीने करीब 3.5 लाख के आस-पास Traffic आ रहा है। जिसमे से 85.98% लोग Google से ही सर्च करके वेबसाइट तक आ रहे है। जिससे हमें ये मालूम चल जाता है कि ऐसा नहीं है कि हिंदी ब्लॉग पर Traffic नहीं आता है अगर हम सही से काम करेंगे तो Traffic जरूर आएगा। और इस ब्लॉग से करीब $1000-1200 तक की Earning हो जाती होगी।

makehindi

जब आप लोग इस वेबसाइट को देखंगे तो आप देखना की इन्होने अपने वेबसाइट कितना  सिंपल बनाया हुआ है और इसी के वजह से इनकी वेबसाइट बहुत ही जल्दी भी खुल जाती है।

  • Started In – 28 Oct 2019
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 9,599 (June 2020)

3. Hindisahayta.in : – 

वैसे तो Hindisahayta.in ब्लॉग पर भी बहुत सारे मूवी डाउनलोड वाले कीवर्ड पर Traffic आता है. मगर ऐसा नहीं है, इस ब्लॉग के और भी पोस्ट है जो की गूगल में रैंक है और उनसे भी अच्छा Traffic इस ब्लॉग को मिलता है।

ये भी एक Multi Niche Site है, इस साइट पर Android Mobile, Computer, Educational, Festival और Jokes वाले पोस्ट या जानकारी भी पब्लिश की जाती है।

hindisahayta

इस वेबसाइट पर हर महीने करीब 6.5 लाख के आस-पास Traffic आता है।

ये एक हिंदी ब्लॉग है और इसी के वजह से इस वेबसाइट पर लगभग 95% का Traffic भारत से ही आता है। और बचा हुआ Traffic पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों से भी आता है। और इस ब्लॉग से करीब $1800-2000 तक की  Earning हो जाती होगी।

  • Started In – 27 Apr 2018
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 4,291 (June 2020)

4. Hindimeaning.com : – 

Hindimeaning.com वैसे तो ये एक ही Niche से रिलेटेड वेबसाइट है यहाँ पर आपको लगभग सभी पोस्ट एक ही टॉपिक से मिलते जुलते मिल जाएंगे मगर कुछ पोस्ट आपको Blogging और Paise Kaise Kamaye वाले भी देखने के लिए मिल सकते है।

और  इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है कि ये वेबसाइट करीब 7 साल पुरानी है जिससे हमे ये चलता है कि ब्लॉग्गिंग को अगर सही तरीके के लिए जाए तो हम इस Long-Term के लिए भी कर सकते है।

hindimeaning

इस वेबसाइट पर हर महीने 4 लाख Page Views आ ही जाते है जिससे के कम से कम $1200 तक कमा लेते होंगे।

  • Started In – 1 Sept. 2012
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 10,519 (June 2020)

5. Hindikiduniya.com : – 

Hindikiduniya.com एक ऐसा ब्लॉग है जहाँ पर सारे टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट देख्नने के मिल जाएंगे जैसे की Health, Cooking, Eassy, Story Writing इन सभी टॉपिक पर अगर आप लोग ब्लॉग पढ़ना चाहते है तो आप इस ब्लॉग को चेक कर सकते है आपके लिए ब्लॉग बहुत सही हो सकता है।

इन दिनों में इस ब्लॉग का Traffic बहुत कम हो गया है, अभी इस ब्लॉग पर करीब 4.5 लाख का Traffic आता है जो आज से करीब 2 महीने पहले इस ब्लॉग पर 10 लाख तक का Traffic आता है अब इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है Google Core Update आने से कितना Traffic का नुक्सान हुआ होगा लोगो का। और इस ब्लॉग से करीब 1500 Dollar तक ही Earning हो जाती होगी।

hindikiduniya

मगर ये सब कुछ आने वाले एक या दो महीने से पहले जैसा Traffic आने लग जाएगा।

  • Started In – 18 Feb 2015
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 7594 (June 2020)

6. 1Hindi.com : – 

इस ब्लॉग पर आपको अलग-अलग तरीके के बारे  में पोस्ट देखने के लिए मिलेंगे जैसे की अगर आपको Business Ideas के बारे में जानकार चाहिए तो आपको इस ब्लॉग पर बहुत सारे इस टॉपिक पर पोस्ट देखने के लिए मिल जाएंगे। और इसी के साथ-साथ यहाँ पर Story, Quotes,Health और Tech से जुडी जानकारी वाले पोस्ट भी देखने के लिए मिल जाएंगे।

और इस ब्लॉग से करीब $800  तक ही Earning हो जाती होगी।

1hindi

तो इस ब्लॉग पर अभी के समय में करीब 4.6 लाख का Traffic आ जाता है। इस वेबसाइट पर 80% Traffic Organic ही आता है। .

  • Started In – 11  Dec 2015
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 9276 (June 2020)

7. Deepawali.co.in : – 

जैसा कि आप लोगो को इस  वेबसाइट का नाम देखने के बाद लगा होगा की इस वेबसाइट पर दीपावली या त्योहार से सम्बंधित ही पोस्ट किये जाते होंगे जिसे हम Event Blogging कहते है। मगर ऐसा नहीं इस वेबसाइट पर News, Story, Education, Health, Sarkari Yojna इन सभी चीज़ो से सम्बंधित पोस्ट किये जाते है।

जब मैं मैंने शुरआत में ब्लॉग बनाया था तो उस समय पर भी मैं इस ब्लॉग को देखा था उस समय Event Blogging बहुत Trend में थे तो ये उस समय का ही बनाया हुआ ब्लॉग होगा।

deepawali co in

मगर अभी के समय में Events के समय में सभी High Authority News Site ही Rank कर रही होती है जिससे छोटे Bloggers का बहुत ही नुक्सान हो जाता है।

और इस वेबसाइट पर करीब 5 लाख 66 हज़ार तक है। और इस ब्लॉग से करीब 2000 Dollar तक ही Earning हो जाती होगी।

  • Founder Of Deepawali.co.in : – Mr. Pawan Aggarwal
  • Started In -14 Nov 2011
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 6292 (June 2020)

8.Gyanipandit.com : – 

ये ब्लॉग एक बहुत ही प्रशिद्ध ब्लॉग है आपने खुद इंटरनेट पर कभी न कभी इस ब्लॉग को जरूर देखा होगा। तो इस ब्लॉग पर हमे Biography, Business Ideas, Quotes, Inspirational Story जैसे पोस्ट पढ़ने के लिए मिलते है।

क्या आप लोग चाहते है कि इस ब्लॉग (Gyanipandit.com) के लिए पोस्ट लिखे और वो पोस्ट इस वेबसाइट पर पब्लिश भी हो तो हम ये कर सकते है।

gyanipandit

इस वेबसाइट पर सबसे निचे  Footer में आपको Guest Post के नाम से एक पेज मिलेगा उसमे आपको सभी जानकारी दे दी गयी है की किस तरह से आप यहाँ पर Guest Post कर सकते है।

इस वेबसाइट पर हर महीने लगभग 3 लाख तक का Traffic आ जाता है। और इस ब्लॉग से करीब 800 Dollar तक ही Earning हो जाती होगी।

  • Started In – 17 Sept. 2014
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 10,690 (June 2020)

9. Hindipot.com : –

इस वेबसाइट नया ही और इस पर करीब 4 लाख का Traffic है। इस वेबसाइट पर आपको ज़्यादातर पोस्ट Moral Story या 10 Lines Story और कुछ पोस्ट Health से Related भी मिल जाते है।

तो जैसा की आपने ज़्यादातर वेबसाइट देखे होंगे जिनमे Google Core Update के बाद  Traffic Down ही हुआ होगा मगर अभी कुछ महीनो पहले ही इस  वेबसाइट पर कुछ 10 हज़ार का traffic था मगर अभी कुछ 4 लाख तक का Traffic हो चूका है। इस ब्लॉग से करीब 1200 Dollar तक ही Earning हो जाती होगी।

hindipot

तो ऐसा नहीं है कि Google Core Update के बाद सभी के ब्लॉग के Traffic Down ही हुआ हो कुछ लोगो का Traffic बढ़ भी चूका है। जिनमे से एक Blog ये भी है।

  • Started In – 15 Feb 2016
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 7892 (June 2020)

10. AchhiKhabar.com : –

दोस्तों Top 10 High Traffic Hindi Blogs के लिस्ट में ये वाली वेबसाइट भी Gyanipandit वेबसाइट के जैसे ही बहुत ही पुरानी और काफी प्रशिद्ध वेबसाइट है आप लोगो ने कभी न कभी इस वेबसाइट को जरूर देखा होगा।

इस वेबसाइट  पर हमे निबंध व् जीवनी , Health, Hindi Story, Hindi Quotes जैसे पोस्ट देखने के लिए मिल जाते है। और इस वेबसइट के डोमेन को आज से करीब 9 साल पहले रजिस्टर करवाया गया था।

achhikhabar

इस समय इस वेबसाइट पर 5 लाख 30 हज़ार से भी ज़्यादा वेबसाइट है। जिससे इस वेबसाइट से हर महीने Google Adsense में करीब $1500 तक की Earning हो ही जाती होगी।

  • Started In – 08 Nov 2011
  • Earnings Source  – Google Adsense
  • Alexa Rank – 6830 (June 2020)

तो आप लोगो ने आज के इस पोस्ट में जाना Top 10 High Traffic Hindi Blogs के बारे में, उम्मीद है आप लोगो को ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर  फिर भी आपके मन में भी यह सवाल है कि हिंदी ब्लॉग्गिंग का स्कोप है या नहीं तो आप यह वीडियो भी देख सकते हैं.

YouTube player

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े :- 

6 comments

  1. Satish bhai Aap blog pe reply karte ho YT par kyo nhi dete ho reply।।

    And Adsense Approval lene k liye kya process he

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *