Free Instagram Follower – जिस तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ठीक उसी तरह लोग Social Media पर जुड़ने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले लोग केवल Whatsapp और Facebook जैसे Social Media Platform का ही इस्तेमाल करना पसंद करते थे।
मगर कुछ समय पहले से अब बहुत सारे लोग Instagram पर भी जुड़ते जा रहे है क्योंकि वहाँ पर Followers देखकर ज़्यादा खुश हो जाते है कि मेरे अकाउंट पर हज़ार Followers हो या इससे भी अधिक और Instagram का ही एक Feature है जिसमे हम IGTV (Instagram TV) के नाम से जानते है।
जहाँ पर हम अलग-अलग तरह के वीडियो को देख देख और अपना खुद का वीडियो भी अपलोड कर सकते है। और अपने Followers की संख्या को और भी बढ़ा सकते है।
आप लोग भी यही चाहते होंगे कि मेरे Instagram Account पर भी Follower बढ़ जाए। तो आज का पोस्ट आप सभी के लिए होने वाला है क्योंकि आज हम जानेंगे कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये।
तो मैंने आप लोगो को यहाँ पर कुछ Genuine तरीके बताये है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Instagram Account पर Free में Followers को बढ़ा सकते है।
जिसके लिए कई लोग हज़ारों पैसे खर्च करते है वही चीज़ आप Free में भी करा सकते है। तो कैसे ये सारी चीज़े करनी है चलिए पोस्ट को पूरा पढ़ते है और जानते है Free Instagram Followers बढ़ने की पूरी जानकारी।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ?
Instagram का इस्तेमाल इन दिनों बहुत ही ज़्यादा लोग करते है क्योंकि इसकी कुछ ख़ास फीचर इसको एक अलग ही पहचान देते है। मगर अब लगभग सभी Social Media App में इस तरह के फीचर देखे जा सकते है। जिनमे से एक है Story जिसको आज कल हम लगभग सभी Social Media App में देख सकते है।
क्या आप जानते है कि पूरे विश्व में भारत दूसरे नंबर पर आता है Instagram Users की लिस्ट में और ज़्यादातर इसको 18-24 वर्ष के युवा इस्तेमाल करते है जिनमे से करीब 75 प्रतिशत महिलाएं है।
तो ऐसे में आप लोगो में से भी बहुत सारे लोग अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहते होंगे मगर उनको मालूम नहीं है कि इनको किस तरह से बढ़ाया जाए तो मैं आज आपको इसके बारे में जानकारी दूँगा क्योंकि मेरे खुद Instagram Account पर 12 हज़ार से भी ज़्यादा Followers है।
तो आप लोग जान सकते है पहले मैंने खुद के Followers बढ़ाये है तभी जाकर मैं आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे मेरे Instagram Account पर Followers बढे है।
Instagram पर Followers बढ़ जाने से क्या होगा ?
तो जितने भी लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं क्या आप लोग जानते हैं, कि हमें अपने Instagram Account पर Followers क्यों बढ़ाने चाहिए और क्या यह सभी के लिए जरूरी है कि सभी लोग अपने-अपने Instagram Account पर बहुत अधिक Follower को बढ़ा ले।
जो लोग अपने Instagram Account पर बढ़ाने में लगे हुए हैं तो उनसे बहुत सारे लोग यह सवाल पूछते होंगे कि आप अपने Instagram पर Followers को बढ़ा कर के करेंगे क्या तो उनमें से कई लोगों का जवाब यह रहता है।
कि ज्यादा Followers रहेंगे तो फोटो पर ज़्यादा लाइक आएँगी जो कि इतना ज्यादा जरूरी नहीं है कि अगर आपके Followers अधिक है तो आपके लाइक भी अधिक ही आएँगी।
अगर आपको कोई बिज़नेस है या आप कोई ऑनलाइन काम करते हैं और या फिर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों के लिए Instagram Account पर Followers बढ़ाना बहुत ज्यादा जरूरी है,
क्योंकि यहां से आप लोग अपने बिज़नेस खुद से भी Promote कर सकते हैं आप सभी को Advt. करवाने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।
और जो लोग Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं वह लोग भी Follower को बढ़ा कर के ही पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Instagram Account पर Follower को बढ़ा कर पैसे कैसे कमाते हैं।
Instagram से पैसे कैसे कमाते है?
अब आप लोग हैं तो समझ ही चुके होंगे कि हमें Instagram पर Followers क्यों बढ़ाने चाहिए चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमाए जाते हैं जो लोग भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाना चाहते हैं तो इन सब के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे Follower होने चाहिए।
और वह ऐसे Followers नहीं होनी चाहिए कि आपने कोई Trick का इस्तेमाल करके Follower को बढ़ा लिया हो।
क्योंकि जो लोग इस तरह से Follower को बढ़ाते हैं उनसे उनको इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट पर लाइक नहीं आती है। जैसे कि,
मान लीजिए मैंने बहुत सारी Trick का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10K Follower बड़ा लिए और ऐसे में लाइट केवल 50-60 आती हैं।
तो इस तरह से अगर आप चाहें तो आप इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा पाएंगे तो इसीलिए आपको Organic तरीके से Follwer को बढ़ाना है और इसके बाद ही आप यहां से पैसे कमा सकते हैं।
आप लोग इंस्टाग्राम पर अलग-अलग Brand के Promotion करके पैसे कमा सकते हैं या फिर आप Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं और Affiliate Marketing सबसे अच्छा तरीका है।
जब लोग नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो उनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने इंस्टाग्राम के पेज को Promote कराना चाहते हैं तो आप लोग उनके पेज को भी Promote करके पैसा कमा सकते हैं।
और अगर आपको Photo Editing या Video Editing आती है तो आप कुछ ऐसे इंस्टाग्राम के पेज को चेक करिए जहां पर Regular Photo Post की जाती है तो आप लोग उन लोगों की Photo भी Edit करके पैसा कमा सकते हैं।
इसी तरीके के बहुत सारे तरीके हैं Instagram से पैसे कमाने के लिए जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
मगर आज की पोस्ट में आप सभी को यह नहीं बताने वाला हूं मैं आप सभी को बताऊंगा कि इस तरह के से आपको Oraginc तरीके से इंस्टाग्राम अकाउंट के Follower बढ़ा सकते हैं।
इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप भी Free Instagram Followers ले सकते है।
Follower को बढ़ाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं जिनमें से कुछ आपको YouTube पर मिल जाएंगे जहां पर आप सभी को बताया जाता है कि,
आप और लोगों को Follow करिए और वह लोग आपको Follow Back करेंगे तो यह चीज भी एक तरीके से काम में आती है अगर आप इसका सही इस्तेमाल करते हैं तब आपके लिए इस तरह से इंस्टाग्राम अकाउंट पर Follower बढ़ाना सही रहेगा।
मगर मेरे हिसाब से यह है सही तरीका नहीं है, क्योंकि जो इस तरह से आप को Follow करते हैं वह कभी भी आपकी फोटो को लाइक नहीं करते हैं हमें Follow बढ़ जाने के साथ-साथ जरूरी यह भी है कि वो फोटो को लाइक भी करें स्टोरी भी देखें।
तो उन सभी के लिए आपको जरूरत पड़ती है Active Instagram Follower की ऐसे में यह केवल Organic तरीकों से ही आते हैं तो मैं आप सभी को इन्हीं तरीकों के बारे में बताने वाला हूं कि किस तरह से आप फ्री में ही Follower कैसे बढ़ा सकते हैं।
20 Tips Instagram Par Follower Badhane Ke Liye:
1. Impressive & Real Bio (Regular Update)
अगर हमे Follower बढ़ाने है तो उसके लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है कि अपने Instagram Page को अच्छा दिखाना होगा और उसके लिए आपको बहुत सारी चीज़े कर सकते है जिनमे से एक ये है की हमे अपने Instagram के Bio को अच्छा दिखाना होगा।
तो उसके हमे Impressive(प्रभावशाली) Bio लिखना जिसमे आप कुछ Motivation Quotes या अपनी तरफ कुछ अच्छी लाइन्स लिख सकते है जो की आपको अच्छी लगे है।
और आपने बारे में भी थोड़ा बहुत लिख लीजिये मगर जो भी लिखिए सब कुछ सही-सही लिखिए और इस Bio को समय-समय पर Update करते रहिये।
जिससे ये पता चल सके कि, आप अपने Instagram Page पर Active है।
2. Write Long Caption About The Post (Meaningful Caption)
जब भी हम Instagram पर कोई भी फोटो को अपलोड करते है वहाँ पर हम अगर कुछ Caption लिखना चाहते है तो ये फीचर हमे Instagram पर दिया तो जाता है मगर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते है।
अगर हम इसका सही से इस्तेमाल करते है तो इससे हमे बहुत सारे फायदे भी मिलते है। जिनमे से एक ये भी होता है कि इंस्टाग्राम चलाते है अगर किसी को भी नज़र आपके Caption पर जाती है तो वो रुकता है और आपके Caption को पूरा पढता है।
ऊपर आप तस्वीर में देख सकते हैं मैंने एक छोटी सी स्टोरी लिखी है अपने फोटो के बारे में. जिसको लोग पढ़के उसको महसूस कर पाएंगे। ठीक उसी तरह आप भी Caption को full utilize कीजिये।
और अगर लोगो को आपका Caption अच्छा लगा तो वो आपके उस Post को Like और share भी कर सकते है। जिससे Engagement बढ़ती है और उस पोस्ट की Reach बढ़ जाती है. और उन लोगो तक भी आपका post recommend होता है जो लोग आपको Follow नहीं करते हैं.
मगर ध्यान रहे की आपको हमेशा Meaningful Caption ही लिखना है मान लीजिये कि, आपने कोई MEME Post किया है और आप उस पर Motivational Quotes लिखेंगे तो वो कितना अजीब लगेगा तो इसलिए आपको अपने पोस्ट की हिसाब से ही Caption लिखना है।
और Caption को थोड़ा-सा लम्बा लिखने की कोशिश करे।
3. Use Related Hashtag In The Post
Post में Caption लिखने के बाद एक काम और आता है जिस पर बहुत सारे लोग ध्यान नहीं देते है और वो है अपने Post में सही Hashtag का इस्तेमाल करना कई लोगो को तो ये भी लगता है कि कुछ Hashtag का इस्तेमाल करने से कैसे Post पर Like आ सकती है।
तो मैं आप लोगो को बता देना चाहता हूँ कि, जब हम अपने पोस्ट में Hashtag का इस्तेमाल करते है तो उन सभी HashTag को बहुत सारे लोग उसको Follow करते है जिसके मदद से हमारी फोटो ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचती है।
इसी वजह से हमारे पोस्ट पर भी Likes ज़्यादा आने Chances बढ़ जाते है। और हमें हमेशा ही अपने पोस्ट से ही Related Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए।
4. Do Like & Comment On Those Influencer’s Post Who Is Related To Your Niche:
ये वाला तरीका आप लोगो के बहुत ही फ़ायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस तरह से आपका Instagram Page ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को Suggest करता है और इस तरह से ही आपके Instagram पर Followers भी बढ़ सकते है।
इसके लिए आपको अपने Niche के Related जितने भी Instagram Page दिखते है तो उनको सबसे पहले आप Follow कर लीजिये उसके बाद अपने उनके सभी Post पर Like और Comment जरूर करे।
इस तरह से आपके Page की Reach बढ़ती जियेगी और साथ-साथ आपके Followers भी बढ़ेंगे क्योंकि आपके Niche से Related पोस्ट पर किये गए Like और Comment से आपको बहुत ही फायदा होगा।
वहाँ से Followers भी आपकी Post को Check किया करेंगे अगर आपकी पोस्ट अच्छी हुई तो वो उसको Likes और Comment कर आपको Follow भी करेंगे।
Example के लिए : मैं एक YouTuber हूँ जो Inspirational , Money Making Tips , Self Improvement वाले कंटेंट बनाता हूँ. इसलिए मुझे भी ऐसे लोगो को फॉलो करना होगा जो मेरे से रिलेटेड कंटेंट बनाते हैं. और जैसे ही वो लोग वो लोग कुछ पोस्ट करेंगे, मैं उनके पोस्ट को like और कमेंट करूंगा। जिससे मुझे उनके Followers देखेंगे। और हो सकता हो उन्होंने मुझे YouTube पर देखा हो. लेकिन इंस्टाग्राम पर पहली बार देख रहे होंगे। तो वो लोग मुझे follow कर लेंगे।
5. Create IGTV Videos ( 2-3 Videos In A Week & Create Good Thumbnail )
IGTV (Instagram TV) इसको Instagram ने साल 2018 में Launch किया था है और इन 2 वर्ष में IGTV (Instagram TV) बहुत ही प्रसिद्ध हुआ। Instgaram पर Follower बढ़ाने के लिए आप इस तरीके को भी इस्तेमाल कर सकते है।
आप लोग IGTV पर वीडियो को अपलोड कर सकते है आप वीडियो को जितना अच्छा बना सकते है उतना अच्छा बना सकते है इससे आपको ही फायदा होगा।
अगर आपके उस वीडियो पर बहुत अच्छे Views आते है तो ऐसे में आपको वहाँ से बहुत ही ज़्यादा Followers भी मिल सकते है।
वीडियो अच्छा बनाने के साथ-साथ आपको अपने वीडियो के लिए एक अच्छा सा Thumbnail भी बनाना होगा क्योंकि इसी के वजह से आकर्षित होकर आपके वीडियो को पूरा देखेंगे और इसी आपका वीडियो भी Viral हो सकता है।
आप पूरी पूरी कोशिश करें की एक सप्ताह में कम से कम 3-4 वीडियो को अपलोड जरूर करे इन्हे होगा ये कि Instagram खुद आपके Video को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचायेगा और अगर आपने वीडियो अच्छा बनाया होगा तो लोग आपको Follow भी जरूर करेंगे।
6. Post 1 High Quality Picture Daily With Hashtag & Caption
Instagram पर Follower बढ़ाने के तरीके की इस लिस्ट में एक तरीका ये भी है कि हमे रोजाना हमारे Instagram Page पर एक High Quality वाला फोटो जरूर पोस्ट अपलोड करना है।
जिस में में अगर कोई भी Text है तो वो Text सही से दिखाई देना चाहिए। ऐसा न हो की आपने फोटो तो अपलोड कर दिया मगर उसमे क्या लिखा हुआ है वो सही से मालूम ही नहीं चल पा रहा है।
इसके साथ ही आपको जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया था कि आपको अपने फोटो को अपलोड करने के बाद Related Caption और Hashtag का इस्तेमाल जरूर करना है।
How To Increase Instagram Follower In Hindi आप इस तरह की कितनी भी आर्टिकल पढ़ लो अगर आप ये चीज़े नहीं करेंगे तो आपके Follower किसी भी कीमत पर नहीं बढ़ने वाले है।
7. Do Live Session At Least Once In A Week
ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने Follower के बारे में और भी अच्छे तरीके से जानने के लिए उन लोगो को क्या किस तरह के पोस्ट पसंद है अगर आप लोग इस तरीके को इस्तेमाल करते है आपके Followers पक्का बढ़ेंगे।
हमें उसके लिए बस ये करना होगा की सप्ताह में बस किसी भी एक दिन जब आपको समय मिले तब कुछ देर के अपने Instagram Page पर Live Stream करिये इससे ये होगा की आपके और आपके Audience के बिच एक अच्छा Relation बन जाता है।
जब भी आप अपने Instagram Page पर Live आये तो उससे कुछ देर पहले ही करीब 1 या 1:30 घंटे पहले ही Story Publish कर दीजिये जिससे आपके जितने भी Follower है उनको ये मालूम हो सके ही आप उस दिन Live Stream करने वाले है।
अगर आप वो Live Stream शनिवार या रविवार की रात को 8 से 9 बजे के बिच में करते है तो आपको बहुत ही ज़्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि इस दिन ज़्यादातर लोग खाली होते है।
8. Do Collaboration Live Session If Possible
आपके पेज का जो भी Niche है उसके Related जितने भी Instagram Pages है आप उन सभी के Owner से बातचीत हमेशा करते रहिये इससे आपको ही फायदा होगा।
अगर ऐसा Possible हो जाए की आप और आपके Niche से Related वाले Page का Owner दोनों एक Collaboration करके एक-दूसरे के Page पर Live Session करिये।
ऐसा करने से आप दोनों का ही फायदा होगा आपके Followers को उनके बारे में जानने को मिलेगा और उनके Followers को आपके बारे में भी।
ऊपर आप दिखाए गए स्क्रीनशॉट में मैंने Digital Pratik के साथ एक Instagram Live किया हुआ है. Digital Pratik के instagram पेज पर 1 लाख भी से ज्यादा followers हैं.
तो कुछ इस तरह से आप Free Instagram Follower को बढ़ा सकते है, हो सकता है कि उस Page का Owner ऐसा करने से न माने मगर आप कोशिश करते रहिये उनको मनाने की क्योंकि ऐसा करने से आपका बहुत ही ज़्यादा होगा।
9. Post Picture With High Follower Instagrammer
वैसे तो ये चीज़ ज़्यादा लोगो के साथ Possible नहीं हो सकती है मगर भी एक बार आप कोशिश जरूर करे कि आप किसी भी एक ऐसे Instagrammer के साथ Photo खिचवाये और उसके अपने Instagram पर पोस्ट करिये और स्टोरी मे भी लगा दीजिये।
फोटो और स्टोरी अपलोड करने के बाद आप उनको Mention या Tag करना न भूले क्योंकि हो सकता है कुछ लोग जो आपकी फोटो देख रहे होंगे उनको न मालूम हो की वो कौन है ? ऐसा करने अगर किसी को भी नहीं मालूम होगा तो वो उनके Page पर जाकर देख सकते है।
Story में Mention करने से ये फायदा होगा की अक्सर बहुत सारे लोग Instagram इस्तेमाल करने वाले जिन भी लोगो ने उनको अपने-अपने Story में Mention किया है। उनकी Story को वो अपने Page की Story में भी लगा देते है।
जिससे आपके Story पर भी कुछ Views आ जाते है और वही से जिन भी लोगो को आपका Page अच्छा लगेगा वो खुद ही आपको Follow भी जरूर कर लेंगे।
10. Reply To The Each Comment
जब भी आप अपने Instagram Page पर कोई भी पोस्ट करते है तो आपके उस पोस्ट Likes और Comments आना शुरू हो जाते होंगे तो आप लोगो को बस इतना ही करना है कि,
जितने भी लोगो ने आपके उस पोस्ट पर Comment किया है आपको उसके उस Comment को Like करना है और उसी Commnet पर एक Reply भी कर दीजिये।
ऐसा करने से Instagram के Algorithm के अनुसार आपके पोस्ट लोग Active है तो इसलिए वो आपके उस पोस्ट को ज़्यादा लोगो तक पहुँचता है जिससे की आपके पोस्ट पर ज़्यादा Like आने के Chance बन जाते है।
11. Use Location While Posting Your Picture/Videos
जब हम किसी जगह पर घूमने जाते है और वहाँ पर सभी लोग कुछ न कुछ फोटो जरूर खींचते है और उन फोटो को अपने Instagram पर पोस्ट जरूर करते है अगर लोग ऐसी फोटो को अगर केवल नार्मल ही तरीके से पोस्ट कर देते है तो आपको आगे से ऐसा नहीं करना चाहिए।
क्योंकि Instagram का फीचर है जिसके मदद से हम अपने फोटो में अपनी Location भी Add कर सकते है। तो आगे जब भी आप कोई इस तरह की फोटो को अपलोड करेंगे तो अपनी उस जगह की Location को Add करना मत भूलना जहाँ पर आपने वो फोटो खिचवाई थी।
इससे ये फायदा होता है कि अगर Instagram में कोई भी उस Location को चेक करता है तो उसको आपकी भी फोटो दिखाई जाते है।
जिसके वजह से आपके Instagram के पोस्ट पर Likes और Followers भी आ सकते है। तो आप लोग इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करे।
12. Use The Story Highlight Feature To Show Your Achievement Or Best Thing About Your Brand/Profile
हमारे जीवन में कई बार ऐसी चीज़े होती है जिसके हम यादगार बनाना चाहते है तो ऐसे में Instagram का फीचर है जिसे हम लोग Story Highlight के नाम से जानते है।
आप लोग जानते ही होंगे की जब भी हम Instagram पर कोई Story अपलोड करते है वो केवल 24 घंटे तक के लिए ही लोगो को दिखाई देती है और उनमे से कुछ Story ऐसी होती है की हम चाहते है कि वो वहाँ से हटे ही नहीं क्यूंकि उसके हमारे Achievements की फोटो होती है।
जिनको हम डिलीट नहीं करना चाहते है तो ऐसे में आपको बस थोड़ा सा काम करना होगा। आपको Instagram के इस फीचर Story Highlights का इस्तेमाल करके अपने सभी Achievements वाली Story को हमेशा के लिए इसमें Add कर सकते है।
जिससे हमारे जितने भी Instagram के Follower है उनको भी हमारे Achievements के बारे मालूम चल सके।
13. You Can Repost Other’s Post If It Is Related To Your Niche
कई बार ये हो जाता है की हमारे पास समय नहीं हो पाता है कि हम Instagram के लिए एक भी पोस्ट तैयार कर पाए तो आप लोग एक काम और कर सकते है जिससे आपके Instagram के Page पर पोस्ट भी हो जायेगी।
जितना समय आपको पोस्ट तैयार करने में लगता आपको वो समय भी बच जाएगा। उसके लिए आपको बस एक काम करना है आपके Instagram Page के Niche से Related आपको कुछ पोस्ट को Repost भी कर सकते है।
इससे ये होगा की आपके जो एक Target बनाया था कि मैं अपने Instagram Page पर रेगुलर पोस्ट करूँगा तो उसको आप इस तरह से भी कर सकते है।
मगर ध्यान रहे Instagram पर Follower बढ़ाने के चक्कर में आप रोजाना ही किसी और के पोस्ट को Repost मत करने लग जाना ऐसा ज़्यादा करना भी सही नहीं है।
14. Create Valuable/Shareable Post And Ask Your Followers To Share Your Post In Their Stories
Instagram Page पर जब भी कोई नया पोस्ट अपलोड किया जाए तो और अगर वो आपके सभी पोस्ट के अलग हो या फिर आपने कुछ Trending Topic से Related पोस्ट बनाया है तो जब आपको उस पोस्ट को Publish करेंगे।
उसके तुरंत बाद आपको उसको जितने ज़्यादा लोगो के Story में लगवाएंगे उतना ही आपका फायदा होगा क्योंकि Instagram के अनुसार अगर आपके पोस्ट के Publish होने के तुरंत बाद ही Views/Likes ज़्यादा आ रहे है तो वो उस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचता है।
View this post on Instagram
Family ♥️ . . . . . . #YouTuber #meetup #gorakhpur #up #love #youtuberslife #indianyoutuber #event
तो इसलिए अगर आपको लगता है की ये पोस्ट Share करने लायक है तो उसको अपने Instagram Story में जरूर लगाए और आपके जितने भी दोस्त है उनको भी बोले की अगर वो भी लगा सकते है तो लगाइए।
ऐसा करने के आपके Instagram पर Free में ही Followers बढ़ सकते है।
15. If You Are Blogger Then Use Instagram Posts In Your Blog Post (Embed)
आप में से कुछ लोग ऐसे जरूर होंगे जो एक Blogger भी होंगे और आपका Instagram Page भी होगा तो ये भी बहुत तरीका है आपके Instagram पर Followers बढ़ाने का क्योंकि,
अगर आप एक ब्लॉगर है तो ऐसे आप वेबसाइट पर रोजाना ढेरों सारे लोग आते है तो ऐसे में अगर आप अपने Blogpost में अपने Instagram के पोस्ट को Embed करते है तो आपको वहाँ से भी Likes और Follower दोनों मिल सकते है।
ध्यान ये रहे कि आपको अपने Instagram के पोस्ट को Embed करना है न कि उस पोस्ट का लिंक को ही लगा देना है।
Instagram Post को Embed करने से ये फायदा होगा कि आपके उस Blogpost पर आये जितने भी लोग है वो आपके Instagram post को वही से ही Likes और Follow भी कर सकते है उनको आपके पोस्ट के लिंक को Instagram Application में खोलने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
अगर आप चाहे तो अपने Instagram Post को Blog के Sidebar में Embed कर सकते है।
16. If You Are A YouTuber Then Ask Your Subscribers To Follow On Instagram For Exclusive Content Or QnA Or Exclusive IGTV Videos
अगर आपको Free Instagram Follower चाहिए तो आपको ये तरीका सबसे ज़्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि Follower बढ़ाने के आपको यहाँ पर एक रूपए भी देने की जरुरत नहीं है।
आप में से कुछ YouTubers भी तो ऐसे आप लोग जब भी कोई वीडियो बनाते है तो आप उस वीडियो अपने Viewers एक चीज़ जरूर बोलते होंगे की हमारे चैनल को Subscribe करिये।
बस आपको उसी में एक लाइन और जोड़ देनी है और उनको अपने Instagram Page के बारे में बता देना है और Link Description में भी डाल दीजिये जिससे अगर किसी को Follow करना होगा तो उस लिंक पर क्लिक करके आपके Instagram Page को Follow भी कर लेगा।
इसके अलावा आप YouTube के About Section में भी Instagram का लिंक जोड़ सकते हैं.
17. Use Instagram Analytics To See What Types Of Followers You Have, When Your Followers Are Online So Post According To That For Better Engagement
हमारे पोस्ट पर कितने Likes/Views आये तो पता लगाया जा सकता है मगर हमारा पोस्ट कितने लोगो दिखाया गया फिर उनमे से कितने लोगो ने Like किया ये चीज़ भी पता लगायी जा सकती है।
आप लोग ये तो पता लगा सकते है कि आपको कितने लोगो ने Follow किया हुआ है और कौन-कौन है जिन्होंने आपको Follow किया हुआ है,
मगर आपको ये कैसे पता चलेगा कि जिन भी लोगो ने Follow किया है वो किस देश है या फिर किस राज्य से तो उसके आपको Instagram के Analytics को चेक करना होगा।
उसके लिए आपको अपने Instagram Page को एक Business Account बनाना पड़ेगा। जब आप Instagram की Settings को Open करेंगे तो वहाँ पर ये Option मिल जाएगा।
यहाँ से आपको ये भी मालूम चल सकता है आपको किस समय पर अपने पोस्ट को Publish करना चाहिए जिससे आपको ज़्यादा Likes मिले।
आपको इसको जरूर चालू करके रखना चाहिए इससे आपको ज़्यादा मदद मिलती है अपने Instagram Follower को बढ़ाने के लिए।
18. You Can Do Giveaway (Tag 5 Friends To Get This Giveaway)
अगर आपके Instagram Page पर Followers नहीं बढ़ रहे तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आपके Instagram Page पर आपने कोई Followers का Milestone Cross किया है। जैसे कि 2 हज़ार Follower पूरे किये है या 10K Follower पूरे किये है।
तो आप लोग Giveaway कर सकते है, जिससे आपको बहुत ज़्यादा फायदा होगा आप कुछ Paytm Cash का Giveaway कर सकते या फिर आप कुछ ऐसे Product का भी Giveaway कर सकते है जिससे आपके Followers की भी मदद हो सके।
जब भी Giveaway रखे तो आप उसमे कुछ Rules जरूर बनाये जैसे कि :- Giveaway में Participate करने के लिए आपको हमारा Instagram Page पर Follow करना जरूरी है और किसी भी एक पोस्ट को बता दीजिये उस पोस्ट को Like जरूर करे और Comment में अपने 5 दोस्तों को Tag जरूर करे।
जो भी लोग इन Rules को Follow करेंगे केवल उन्ही लोगो कोई एक ये Giveway जीता है आप ये चीज़े आपने Followers को बता सकते है।
इस तरह से आपके Page के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक उसके बारे में मालूम चलेगा जिससे आपके Followers भी बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ते जाएंगे।
19. Add Your Instagram Url In Other Social Media Profile (Facebook, Youtube)
जो भी लोग Instagram इस्तेमाल करते है वो बाकी Social Media को भी जरूर इस्तेमाल करते है होंगे जैसे कि :- Facebook , YouTube, Twitter.etc
आपको अपने इन सभी Social Media के Bio में अपने जरूरी लिंक को लगाने का एक फीचर किया जाता है जिसके मदद से आप वहाँ पर अपने Instagram का लिंक लगा सकते है।
इससे आपको बहुत फायदा हो सकता है जो भी आपको Facebook पर Friend है वो आपके Instagram के Page को Follow कर सकते है।
क्योंकि आपने वहाँ पर अपना लिंक दिया हुआ जो कि आपको बहुत ज़्यादा मदद करता है आपके Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए।
20. Take Shout-outs From Your Friends
जब आप नया Instagram Page बनाते है तो समय पर आपके पास Followers नहीं होते है और न ही ज़्यादा पोस्ट होते है जिससे की आपको कोई भी Follow करे तो आपको उसके एक काम करना होगा।
वो ये कि आपके जितने भी Friends है आप उनको मैसेज करिये और उनको अपने उस Instagram Page के बारे में बताइये और उनसे Request करे कि आपके पेज को थोड़ा बहुत Shout-Out दिला दे अपने Instagram Story से फिर एक पोस्ट करके भी।
ऐसा करने के आपके नए पेज के बारे में ज़्यादा लोगो को मालूम चलेगा और जो भी लोग उसको Follow करना चाहेंगे तो वो आपके Page को Follow भी जरूर करेंगे।
निष्कर्ष :-
मैंने आप सभी को इस पोस्ट के जरिये कुछ 20 ऐसे तरीके बताये है जिनका इस्तेमाल करके आप Free Instagram Follower बढ़ा सकते है। जैसे कि मैंने पोस्ट के शुरआत में ही बताया था मैंने इन्ही तरीको का इस्तेमाल करके अपने Followers बढ़ाये है तब जाकर के ही,
मैं इस पोस्ट को लिख रहा हूँ मैंने अपने Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए जिन-जिन तरीको का इस्तेमाल किया है वही चीज़े आपको भी बताई है।
आप लोग भी इन सभी तरीको का इस्तेमाल करिये आपके भी Followers जरूर बढ़ेंगे।
इसे भी पढ़े :-
- 12 Ways To Earn Money From YouTube
- 7 Highly Demanded Jobs In 2020
- Blog Kaise Banaye? How to Start a WordPress Blog Guide for Beginner
- Top 8 Work From Home Jobs In India
अगर आपको हमारा ये पोस्ट Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये ? ये पसंद आया होता इसको शेयर जरूर करें और अगर आपको कोई भी सही से समझ में नहीं आया हो तो कमेंट करके मुझे जरूर बताये।