Keyword Research Tools – क्या आपके Blog पर बिलकुल भी Traffic नहीं आ रहा है, अपने Blog पर अभी तक आप 100 के आस-पास पोस्ट लिख चुके है मगर फिर भी आपको Traffic नहीं मिल पा रहा है तो आज मैं आपको बहुत कि आप लोगो के पर Traffic क्यों नहीं आ रहा है।
ज़्यादातर Blog अपने Blog पर काम करना इसलिए छोड़ देते है क्योंकि उनके Blog पर Traffic नहीं आता है आपने बहुत लोगो से सुना होगा कि आप रोज अपने Blog पोस्ट Publish कीजिये आपके Blog पर Traffic आएगा। उसके बाद भी अगर आपके Blogपर Traffic नहीं आ रहा है आप एक गलती कर रहे है जो कि मैंने भी अपने शुरुआत के दिनों में की थी।
और वो ये थी कि मुझे लगता था कि मैं रोजाना Blog पोस्ट लिखूँगा तो मेरे Blog पर भर-भर के Traffic आएगा मगर मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ मैंने करीब 2 साल तक इसी तरह से पोस्ट लिखता गया मगर इस चीज़ का मुझे कोई भी फायदा नहीं हुआ।
मैं जब पोस्ट लिखता था तो मैं केवल वही पोस्ट लिखता था जो कि मुझे ये लगता था कि लोग इसके बारे में सर्च कर सकते है या फिर ये Problem और लोगो के साथ भी होगी तो उस जानकारी को मैं एक पोस्ट बनाकर अपने Blog पर Publish कर देता था।
फिर कुछ समय बीतने के बाद मैंने जब अपना Google Search Console को देखा तो वहाँ पर कुछ Keyword मिले तब जाकर मुझे पता चला कि Keyword Research नाम की भी कोई चीज़ होती है। उसके बाद जब मैंने अपने Blog पर पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करना शुरू किया
तो मुझे मेरे Blog पर बहुत ही अच्छे Result देखने को मिलने लगे और इस तरह से मेरे Blog की पोस्ट अच्छे Keyword पर Rank होने लगी। तो आप शायद आप लोग समझ चुके होंगे कि अगर हमे अपने Blog पर Traffic लाना है तो उसके लिए Keyword Research करना कितना जरुरी होता है। तो चलिए मैं आज आपको Keyword Research से जुडी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
जैसे कि :-
- Keyword क्या होता है ?
- Keyword Research कैसे करते है ?
- Keyword Research Tool के बारे में Free और Paid दोनों।
- अपने Targeted Keyword को पोस्ट में कैसे Add करते है।
तो चलिए keyword Research से जुडी पूरी जानकारी जान लेते है।
Keyword क्या होता ?
Keywords Research करने का पहले हमे ये जानना होगा कि Keyword का मतलब क्या होता है। मैं कोशिश करूँगा कि आपको एक दम आसान भाषा में समझा सकूँ कि Keyword क्या होता है। Keyword वो होता है जो कि हम किसी भी Search Engine में Search करते है,
जैसे कि “Make Money Online” या “ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए” ये Keyword किसी भी भाषा में हो सकता है। इसी तरह आप लोग भी Google पर Search करते होंगे, मान लीजिए कि आपको किसी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए
तो जब आप अपने Browser या Google.com पर जाकर उस चीज़ के बारे में जानकारी लेने की जो Word या Sentence लिखते है वो Keyword कहलाता है। तो हम जब भी अपने Blog के पोस्ट लिखते है
तो इन्ही Keywords को Target करके पोस्ट लिखा जाता है ताकि हमारा पोस्ट उस Keyword पर Rank हो सके। आप में से भी बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो कि अपने पोस्ट को लिखने से पहले Keyword Research नहीं करते होंगे और
जो भी लोग Keyword Research करते है उनके भी ये पोस्ट पढ़ लेना चाहिए क्योंकि इसमें मैंने आपको बहुत सारी ऐसी चीज़े भी बताई है जो कि आपको एक अच्छा Keyword खोजने में आपकी मदद करेगी।
Blog के लिए Keyword Research करना कितना जरुरी है आप इन Screenshot को देखकर अंदाज़ा लगा सकते है।
ये ऊपर वाला Screenshot तब का है जब मुझे Keywords Research के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं थी।
और उसके ठीक बाद जब अपने ब्लॉग पर Keywords Research करके पोस्ट किया करता था। उसके बाद आप खुद देख सकते है की मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक कितना बढ़ चूका है।
Keyword Research करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले Tools
तो ये उन लोगो को के लिए है जिनको ये नहीं मालूम है कि Keyword Research कैसे करते हैं ? तो चलिए मैं आपको शुरू से बताता हूँ कि आपको Keyword Research कैसे करना चाहिए। Keyword Research करने के हमे जरुरत होती है
कुछ Tools की जिनसे मदद से हम ये जान सकते हैं की उस Keyword का Search Volume कितना है, Keyword Difficulty कितनी है, उस Keyword पर किस Country से कितना Traffic आ रहा है।
कुछ इस तरह की जानकारी हमे इन Tools की मदद से मिल जाती है। अब ये Paid भी आते है और Free भी मैं आपको दोनों ही Tools के बारे में बताऊँगा फिर उसके हिसाब से आप ये देख सकते है कि आपको कौन-सा इस्तेमाल करना चाहिए।
- Ahrefs
- Semrush
- Ubersugesst
- WMS Everywhere (Chrome Extension)
तो इन सभी Tools के बारे में मैं आप लोगो को बताऊँगा कि किस तरह से इन Tools का इस्तेमाल करके Keyword Research कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि किस तरह से Keyword Research कि जाती है।
यहाँ पर मैं इन सभी Tools के बारे में तो बताऊंगा ही और इसी से साथ हम किस तरह से manual Keyword Research करते है तो उसके बारे में भी बताऊंगा।
जो लोग Blogging शुरू कर चुके है उन लोगो को एक मेरी तरफ से कुछ Keywords है अगर आप लोग उनपर काम करते है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरूर आएगा क्यूँकि मैंने इस File में आपको बहुत ही Low Competition और High Search Volume वाले Keywords की List बना कर के दी है। जिसके लिए आपको मात्र 99/- रूपए में ये List मिल जायेगी।
High Search Volume/Low Competition 10 Education Niche Keywords |
Price = 99/- Download Link |
Shayari Niche – 15 Keywords High Search Volume / Low Competition |
Price = 99/- Download Link |
15 Keywords for Health Niche Blog/Website |
Price = 99/- Download Link |
1. Ahrefs
Ahrefs एक Paid Tool है। ये Tool ऐसा है जिसे बहुत सारे Blogger इस्तेमाल करते है अगर आप किसी भी Blogger से पूछेंगे कि आप Keyword Research करने के लिए कोई Tool Suggesst कर दीजिये तो वो आपको इसी Tool के बारे में बताएँगे।
इस Tool की सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप इसको पहली बार इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।
क्योंकि इसका Design एकदम Simple रखा गया है कि आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसका इस्तेमाल करके हम किसी भी Keyword का Search Volume जान सकते है और इसी के साथ-साथ Keyword Difficulty, CPC, Click ये सभी चीज़े जान सकते है।
Search Volume का मतलब ये होता है कि उस Keyword को कितने लोग सर्च कर रहे है। इस Tools को ज़्यादातर लोग इसीलिए इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें हम Keyword Research के साथ-साथ हम किसी और के भी वेबसाइट को Analyze कर सकते है कि उसकी वेबसाइट किस-किस Keyword पर Rank कर रही है।
और उसने अपने पोस्ट या डोमेन के लिए कहाँ-कहाँ से Backlinks बनाये है। अगर आपको कोई भी Low Competition Keyword Search करना है ये आपका काम आसान कर सकता है क्योंकि इसमें Keyword को Filter करने का फीचर बहुत ही अच्छा जिससे हमारा काम आसान हो जाता है।
2. Semrush
Semrush भी एक paid Tool है। हम इसका Free Trial भी ले सकते है मगर इसमें हमारे पास Limits होती है उससे ज़्यादा इसको इस्तेमाल नहीं कर सकते है। अगर आप एक Beginner है आप इसका Free Trial भी ले सकते है।
मगर मैं आपको बोलना चाहूँगा कि इसको Purchase करने के बाद आपको किसी भी Keyword को Find करने में बहुत आसानी हो जायेगी। जो भी आपको Free Trail में Limits मिलती है वो यहाँ पर नहीं देखने को मिलेंगी।
Ahrefs की तरह ही यहाँ पर भी हमे बहुत सारे फीचर देखने के लिए मिल जायेगें जैसे कि अगर हमे किसी और के वेबसाइट को Analyze करना है वो कर सकते है और अगर Keyword Research करनी है वो भी कर सकते है।
अब बात करते है इसके ख़ास फीचर के बारे में जो कि आपको किसी और Tools में देखने को नहीं मिलती है। वो ये है की इसमें हमे एक Seo Writing Assistant मिलता है जो कि Guide करता है हमे किस तरह से Content लिखना है।
उसके लिए हमे बस अपने Targeted Keywords लिख देने है उसके बाद इसमें पोस्ट लिखना शुरू कर देना है ये आपको ये भी बता देगा की अगर आप इतने Words का आर्टिकल लिखते हो तो आपका पोस्ट रैंक करने लगेगा।
तो जैसे-जैसे आप पोस्ट लिखेंगे ये आपको बताता जाएगा की आपने कहाँ-कहाँ गलती की है।
तो इस तरह से आप एक Quality Content तैयार कर सकते है। हमे अपने हर पोस्ट में एक Foucus Keyword के अलावा Related Keyword भी खोजने होते है ताकि हमारा पोस्ट एक से ज़्यादा Keywords पर रैंक कर जाए। उसके लिए हम इसका Keyword Magic Tool इस्तेमाल कर सकते है।
3. UberSuggest
अगर आप Keyword Research करने के लिए कोई ऐसा Tools खोज रहे है जो कि Free भी हो तो ये वाला Tool आपके लिए अच्छा रहेगा मगर ये उतना उतना अच्छा काम नहीं कर पाता है जितना कि Paid Tool से कर सकते है मगर आप ये भी सोचिये कि ये आपको फ्री में Keyword Research करके देता है।
मगर यहाँ पर उतने अच्छे से Keyword Research नहीं कर सकते है जितना कि हम Ahrefs और Semrush में कर सकते है यहाँ पर हमे बहुत सारी चीज़े उतने अच्छे से नहीं मिल पाती है कि है हम एक अच्छा-सा Keyword ReSearch कर सके।
मगर फिर भी हमे इस Tool की मदद से हम किसी भी Keyword का Search Volume चेक कर सकते है
मगर आप लोग उस Keyword की CPC पर यकीन मत करना है क्योंकि ये कभी-कभी गलत डाटा भी दिखाता है। Keyword का Search Volume जान लेने के बाद हम उसे Mannual Search करके पता लगा सकते है कि उस Keyword पर Rank किया जा सकता है या नहीं।
4. WMS Everywhere (Chrome Extension)
ये बाकी Tools से बहुत ही अलग काम करता है, और ये एक Chrome Extension जिसे हम अपने Chrome Browser में ही इस्तेमाल कर सकते है और इसी के साथ-साथ ये Tool फ्री भी है।
अगर आपके पास उतने पैसे नहीं है कि आप लोग एक महंगे Tools को खरीद सको तो आपके लिए ये Chrome Extension बहुत ही अच्छा रहेगा अभी कुछ दिनों पहले ही ये Tool Release हुआ है। अगर आपने पहले Keywords Everywhere का इस्तेमाल किया होगा तो बिलकुल उसके जैसे ही ये भी काम करता है।
आप लोग बहुत दिनों से Keywords Everywhere का Alternative खोज रहे तो ये आपके लिए ही अच्छा होगा। मगर इस Tool के मदद से केवल हम Keyword का Search Volume और Related Keywords ही जान सकते है।
उसके लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करना है और उससे बाद इस Extension को Activate कर लीजिये फिर हमे बस वो Keyword को Google पर Search करना है जिसका भी हम Search Volume जानना है।
Search Box के निचे ही उसका Search Volume लिखा हुआ आ जाएगा और साथ ही में Sidebar में Realated Keywords भी आ जायेंगे जिसके मदद से अपना अच्छा सा Article तैयार कर सकते है।
Keyword Research कैसे करते है ?
पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करना बहुत ही ज़्यादा जरुरी है। अगर आपके अपने पोस्ट के लिए कोई भी Keyword नहीं सर्च नहीं है तो ऐसे आपके Blog पर Traffic आना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
मैं ये बिलकुल भी नहीं कहूँगा कि आप एक दिन में Keyword Research करना सिख जाएँगे। इसके लिए आपको कुछ समय जरूर देना होगा जब आप धीरे-धीरे keyword Research करके पोस्ट करेंगे तो आपके Blog पर Traffic भी आएगा और आपको ये भी मालूम चल जाएगा कि अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Keyword कैसे ढूंढते है।
मैंने आपको ऊपर कुछ Tools के बारे में बताया है वहॉँ से आप किसी भी Keyword का Search Volume जान सकते है। तो इन Tool में से आप किसी भी Tool का इस्तेमाल कर सकते है अगर आप Ahrefs या Semrush का इस्तेमाल करेंगे तो ज़्यादा अच्छा होगा।
चलिए एक बार ये जान लेते है कि किस तरह से हमें Keyword Research करना चाहिए, तो उसके मैं यहाँ पर Semrush Tool का इस्तेमाल कर रहा हूँ आप भी इसी Tool के मदद से Keyword Research कर सकते है।
तो उसके लिए सबसे पहले हमे अपने Ubersugesst के Account में Log-In कर लेना है उसके बाद आप जिस भी आर्टिकल पर काम करने वाले है उससे Related एक Keyword को यहाँ पर इस बॉक्स में डाल देना है
उसके बाद हम उस Article को जिस भी Country में Rank कराना चाहते है उस Country को Choose कर लेना है।
फिर हमे Search वाले बटन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद उस Keyword का सारा डाटा Show हो जाएगा तो अब हम यहाँ से ये देख सकते है कि इस Keyword का Search Volume का कितना है
और इसकी Keyword Difficulty कितना है। ये केवल मैंने आपको एक उदाहरण के लिए समझाया है अगर आपका एक नया Blog है तो आप इस तरह के Keyword पर नहीं करना है।
आपको किस तरह के Keywords पर काम करना चाहिए वो मैंने आपको निचे बताया हुआ है तो आप एक बार उसको को अच्छे से समझ लीजिये जिससे आप एक अच्छा Keywords Find कर सकते है।
1. Long Tail Keywords
एक नए Blog लिए हमे हमेशा Long Tail Keyword ही Find करना चाहिए क्यूँकि Google में Long Tail Keywords बहुत जल्दी Rank हो जाते है इन Keywords पर Competition बहुत कम होता है।
Long Tail Keywords वो होते है जिस Keyword में 3 या उससे अधिक Words हो जैसे कि “Mobile se Paisa Kaise Kamaye” ये एक Long Tail Keyword है। अगर हमारा Blog अभी नया है तो हमे इसी तरह के Keywords पर काम करना चाहिए।
2. Low Competition Keywords
अगर हमे पोस्ट को Google में जल्दी Rank कराना है तो उसके लिए हमे अपने पोस्ट में Low Competition वाले Keywords Find करने होंगे। Low Competition वो होते है जिन Keywords पर बहुत ही कम लोगो ने
अपने पोस्ट लिखे होंगे उन्ही Keywords को अपने पोस्ट में इस्तेमाल करके हम बहुत ही जल्दी Rank कर सकते है। अगर आप सभी जानना चाहते है कि किस तरह से हम Low Competition Keywords को Find करते है उसके बारे में निचे बताया हुआ है आप उसको जरूर पढ़ लीजिये।
3. Google Dorks
Keyword Research करने के बाद अभी भी बहुत सारे Bloggers इस Technique का इस्तेमाल नहीं करते है। Google Dorks का इस्तेमाल करके हम अपने Keyword को Manually Check कर सकते है कि
हम उस Keyword पर काम करना चाहिए या नहीं। तो इसका इस्तेमाल हम कुछ इस तरह से कर सकते है कि हमे सबसे पहले तो कोई भी एक Keywords Find कर लेंगे उसके बाद हम ये चेक करेंगे कि Keyword से Related कितने पोस्ट Google में पहले से Index है।
अगर हम ज़्यादा Results मिलते है तो उस Keyword पर काम करना बेकार है और अगर Results कम मिलते है तो हमे उसे Keyword को अपने पोस्ट में जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप लोग ये जानना चाहते है की आपने जो भी Keyword Search किया है उस Keyword को कितने लोगो ने अपने पोस्ट में इस्तेमाल किया है।
तो उसके लिए हमे Google.com में जाकर अपने Keyword को लिखना है और उसके बाद और पहले में Double Quotes वाले Character को Add कर देना है। Example :- अगर हमारा Keyword है , Online Paise Kaise Kamaye तो हमे कुछ इस तरह से Search करना होगा “Online Paise Kaise kamaye”
Search कर देने के बाद हमे Results में जितने भी पोस्ट Show होंगे उन सभी पोस्ट में ये Keyword जरूर इस्तेमाल किया गया होगा। तो इस तरह के हम ये पता लगा सकते है कि
आपके Keywords पर अभी तक कितने पोस्ट लिखे जा चुके है अगर Results 10,000 या 15,000 तक मिलते है तो आप उस Topic पर अपना एक पोस्ट जरूर बनाये और जितने भी Top Ranked Pages है उनसे बेहतर लिखने की कोशिश करे।
अब इसी Result को अगर हम और भी अच्छे से देखना चाहते है तो हमे अपने Keyword से पहले Inurl:”Your Keyword” इस तरह से Search करना होगा।
तो जैसा कि आप लोग देख सकते है Google में आने वाले Results कितने कम हो चुके है तो इससे ये मालूम चलता है कि ऐसे कितने लोग है जिन्होंने इस Keyword को अपने पोस्ट के Permalink या URL में इस्तेमाल किया है। और ये चेक है कि जितने लोगो ने उसी Keyword को अपने Title में इस्तेमाल किया है तो उसके लिए हमे Google में Search करना होगा Intitle: “Your Keyword” इस सर्च करिये।
अब आप लोग देख सकते कि केवल 8 पोस्ट ही ऐसे है जिसमे ये Keyword का इस्तेमाल किया है तो कुछ इस प्रकार से हम Google Dorks का इस्तेमाल करके Keyword के बारे अच्छे से जान सकते है।
Multiple Keywords कैसे Find करे?
आप लोग ऊपर बताये गए तरीके से एक अच्छा Keyword Find कर सकते है जिससे आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लगेगा मगर हमे कभी भी अपने Post को एक Keyword पर Rank नहीं कराना चाहिए हमे Multiple Keywords पर हमारे Post को Rank कराना चाहिए। ऐसे इसीलिए कराना चाहिए
क्यूँकि अगर हमारा Post केवल एक ही Keyword पर Rank करता है और keywords का Search Volume केवल 1000 है तो ऐसे ही वहाँ बहुत कम Traffic मिलेगा और अगर हम अपने Post को Multiple Keywords पर Rank कराते है तो ,
हमे 1000 से भी बहुत अधिक Traffic मिलेगा क्यूँकि अब हमारा ही Post अलग-अलग Keyword पर Rank करने लगा है। चलिए अब जानते है कि पोस्ट को Rank कराने के लिए Multiple Keywords कैसे Find करते है।
1. Google Suggest
तो इस लिस्ट में आता है Google Suggest जिसके बारे में आप सभी भी जानते है होंगे मगर उसका से कैसे इस्तेमाल करते है ये आपको नहीं मालूम है तो इसके बारे में आपको बताने वाला हूँ।
हमारा जो भी Main Keyword है उसे Google.com पर जाकर लिखना है, मगर उससे पहले आप अपने Browser में Incognito Mode में CTRL + Shift + N बटन क्लिक करके Open कर लीजिये , फिर उसके Search Box में अपना Keyword को लिखना शुरू कर दीजिये।
Keyword को पूरा एक साथ ही नहीं लिख देना है, एक-एक Word करके लिखना है फिर आप देखंगे की आपको Google के Search Box के निचे Auto Suggest Keyword आ जाएंगे तो आप लोग इन Keywords को अपने Article में इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. People Also Search For
तो अगर कुछ और Keyword या Topic चाहिए तो आपको सबसे पहले कोई भी एक Keyword जिस पर भी आप काम करने जा रहे है उसके बाद Google Search Result में जो भी Post ऊपर आ रही है।
फिर Google Search Result में Show हो रही किसी भी एक Post को Open कर लीजिये अगर आप उस पोस्ट को पढ़ना चाहते तो पढ़ भी सकते है वरना वापस आप उसी Search Result वाले पेज पर आ जाइये।
अब आपको उस पोस्ट के निचे एक People Also Search For करके एक Box Show होगा जिसमे बहुत सारे Keywords मिल जाएंगे जिनको की आपको अपने Post में कवर कर सकते है। इस फिर उन Keywords पर एक नया Post भी बना सकते है।
3. Search Related To
तो Google के मदद से हम और भी Related Keywords को Find कर सकते है उसके लिए गूगल में अपना Main Keyword को सर्च करना है और उसके बाद , सबसे निचे आ जाना जहाँ से हम Google Search Result को Next Page पर ले जाते है।
अब आपको वहाँ पर बहुत सारे Keywords मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने Post में कर सकते है। तो कुछ इस तरह से आप अपने पोस्ट के लिए एक से ज़्यादा Keywords पर अपने Post को Rank करा सकते है। तो पहले से भी ज़्यादा ट्रैफिक ला सकते है।
इसे भी पढ़े :-