Work From Home Jobs आजकल सभी यही चाहते हैं कि वह भी घर बैठे पैसे कमाए मगर उनको तरीके नहीं मालूम होते हैं किस तरह से घर बैठे पैसे कमाया जा सकता है। तो जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि आजकल भारत में कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन किया हुआ है।
जिसकी वजह से कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है और यह सभी चीजें हमारी ही भलाई के लिए ही किया गया हैं,और ऐसे में सभी लोग घर में खाली बैठे है और कुछ कंपनियां ऐसी है जिनका काम ज्यादातर ऑनलाइन होता है तो वह लोग अपने-अपने घरों से अपने सभी कामों को ऑनलाइन ही कर रहे हैं।
तो अगर आप भी कोई ऐसी जॉब ढूंढ रहे हैं जिसमें कि आप अपने घर से बैठे हैं पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं या फिर कहे तो Work From Home Jobs की तलाश में है तो ऐसे में आपके लिए हमारे यह पोस्ट बहुत फ़ायदेमंद होने वाला है।
मैंने आपको यहाँ पर बहुत सारे ऐसे तरीके बताए हुए हैं जहाँ से आप अपने घर से ही काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ Skills की जरूरत होगी और अगर आप आने वाले समय में कमाना चाहते हैं तो उन Skills को आप इन 21 दिनों में सीख सकते हैं।
आप सभी के स्कूल व कॉलेज दोनों ही 14 अप्रैल 2020 तक बंद है तो ऐसे में आप अपने घर पर ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता लेकर ऑनलाइन कोई भी कोर्स कर सकते हैं जो कि आपको आने वाले समय में अच्छा पैसा कमा कर दे सकते हैं।
Work From Home Jobs | पैसा कमाने का नया तरीका
जो लोग यह नहीं जानते की Work From Home Jobs क्या होता है, तो आप लोगों को आजकल यह शब्द बहुत ज्यादा सुनाई दे रहा होगा Work From Home Jobs का मतलब यह है कि आप अपने घर से बैठे ही अपने कामों को कर सकते हैं। जैसे कि आप सभी लोग जानते भी होंगे कि भारत में भी अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए जाने लगे है।
इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत में Lockdown किया हुआ है, जिससे कि कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले इससे फायदा यह होगा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उससे किसी और को हानि ना पहुंचे और यह वायरस ज्यादा लोगों तक ना पहुंच पाए।
इसी चीज के चलते हुए सभी कंपनियां यह बोल रही है कि आप लोग Work From Home करिए तो जिन लोगों के ऑफिस या दफ्तर में ऑनलाइन काम होता है वह लोग अपने कामों को अपने अपने घर से कर सकते हैं मगर जिन लोगों का काम संभव नहीं होता कि वह अपने घर से उस काम को कर पाए तो ऐसे में आप लोग पैसा कमाने के लिए कुछ चीजें सीख सकते हैं
जिससे कि आप ही पैसा कमाना लग जाए और वह भी अपने अपने घरों से ही इनमें से किसी भी काम को करने के लिए आपको अपने घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है।
तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से आप लोग अपने घर से बैठे हुए पैसे कमा सकते हैं या फिर कहे तो आप भी वर्क फ्रॉम होम जॉब कर सकते हैं।
1. Content Writing
ये ऑनलाइन पैसा कमाने के पहला तरीका है, अगर आपको लिखना बहुत पसंद है तो किसी और के ब्लॉग के लिए Content लिख सकते है। बहुत सारे ऐसे ब्लॉग होते है जिन पर रोजाना बहुत सारे Content Publish किया जाता है तो ऐसे में कोई एक अकेला इंसान एक ही दिन इतने सारे पोस्ट कर सके ये बात संभव नहीं है।
ऐसे ब्लॉग पर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखवाने के लिए Content Writers को जॉब देते है कि वो लोग उसके ब्लॉग पर रोजाना पोस्ट कर सके और उन Content Writers को उसके बदले में पैसे देते है। ये एक ऐसे जॉब है जिस आप Work From Home कर सकते है और आप यहाँ से पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते है और आपको हर एक पोस्ट के शब्दों के हिसाब से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
अगर आपने कोई एक पोस्ट लिखा है जिसमे 1000 शब्द है तो उस पोस्ट का आपको 200-500 तक या इससे भी अधिक मिल सकता सकता। ये चीज़ आपके पोस्ट के Quality पर निर्भर करता है की आपका पोस्ट कैसा है।
मान लीजिये की आपको किसी भी एक फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी है और आप उसको अपने शब्दो में लिख कर किसी को अच्छे से समझा सकते है तो आप लोग इस काम को कर सकते है। तो आपको कुछ ऐसे ब्लॉग खोजने है जिस पर की आपके पसंद के ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किये जाते है।
फिर आप लोगो को उस ब्लॉग के Owner को एक ईमेल करना होगा जिसमे आपको अपने Content का एक example भी दिखाना होगा। तो कुछ इस तरह से आपको Content writing की जॉब मिल सकती है। आप एक से अधिक ब्लॉग के लिए भी काम कर सकते है, और आपको ऐसे ब्लॉग नहीं मिलते है तो,
आप लोग Freelance Website जैसे कि:- Fiverr, Freelancer, Truelancer आदि कुछ इस तरह के वेबसाइट पर आपको काम जरूर मिल जाएगा आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में अपने Content को लिख सकते है।
2. Video Editing
आज कल इस तरह की जॉब्स (Work From Home Jobs) बहुत ही ज़्यादा मांग है, जैसा की आप लोग सभी जानते ही 2020 में जिस तरह से Video Creators दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है। भले ही वो Youtube, Instagram, Tik-Tok, या Facebook पर वीडियो बनाते है, तो आप लोग इन लोगो के लिए आप वीडियो को Edit करके पैसा कमा सकते है, और इस तरह के जॉब्स में आप अपने ही मनपसंद का काम करके पैसा कमा सकते है।
बहुत सारे ऐसे Video Creators ऐसे होते है जिनको की केवल बनाने है मगर वो लोग अपने वीडियो को सही से edit नहीं कर पाते है तो ऐसे में आप लोग उनके वीडियो को अच्छे से edit करके दे सकते है। इस तरह के लोग Tik-Tok के Video Creator होते है जो केवल वीडियो को बना पाते है।
तो आप लोग उनके वीडियो को edit करके दे सकते है। वो को Creator आपके घर के पास में ही रहता है तो आप उसके Video को रिकॉर्ड भी कर सकते है।
Video Editing सिखने के लिए आपको इंटरनेट पर सारे ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जाते है। जिससे की video edit की जाती है। तो आपको अगर मोबाइल से Video Editng सीखना चाहते है तो आपके एक सबसे अच्छा application है Kinemaster जिसको आप डाउनलोड कर सकते है। और अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Video Editing करना चाहते है
तो आप Adobe Premier Pro का इस्तेमाल कर सकते है या फिर wondereShare Filmora का भी इस्तेमाल कर सकते है। दोनों ही बहुत अच्छे Software है आपको थोड़ा अच्छी Video Edit करनी हो तो आप Adobe Premier Pro का ही इस्तेमाल करे।
Video Editing का काम लेने के आप लोग दिल्ली के Connaught Place जा सकते है आपको यहाँ पर बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो की अपनी Video को Edit करवाना चाहेंगे, या अगर आप दिल्ली शहर में नहीं रहते है आप अपने घर के किसी बड़े पार्क या फिर कोई ऐसे स्थान पर जा सकते है जहाँ पर लोग फोटो खींचना पसंद करते है।
ऐसे जगह पर आपको अपने आपको आसानी से काम मिल सकते है, और जब आप काम ढूंढ़ने के लिए जाए तो आप अपने मोबाइल में कुछ ऐसे वीडियो को लेकर जाए जिसके की आपने बहुत अच्छे से Edit किया हो। जिससे वो आपके काम को देखकर ये पता लगा सकते की आपको कितना काम आता है।
3. Online Tutoring
क्या आप लोगो को यह मालूम है की विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाकर भी पैसा कमाया जा सकता है। तो अगर आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है तो आपको हमारे इस पोस्ट से मिल जायेगी। Online Tutoring इसका मतलब ये है कि आप पकड़ जिस भी विषय में बहुत अच्छी है तो आप उस विषय के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकते है। ये चीज़ आप वीडियो के माध्यम से कर सकते है।
इसके लिए आपको इंटरनेट और कंप्यूटर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होनी जिससे की आप अपने वीडियो को edit करके ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। मगर इसमें आपको थोड़ा बहुत Intvestment (निवेश) जरूर करना होगा तभी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है।
अगर आप पैसो का Investment (निवेश) नहीं करना चाहते है आप एक Youtube Channel भी शुरू कर सकते है जहाँ पर आप बच्चों को पढ़ा सकते है, मगर इस तरीके से आपको पैसा कमाने में थोड़ा समय भी लग सकता है।
Online Tution पढ़ाने के लिए के लिए आपको सारे वेबसाइट मिल जाती है जो की जहाँ पर आप अपने वीडियो को अपलोड करके बच्चों को पढ़ा और पैसे भी कमा सकते है। जिनमे से कुछ वेबसाइट के नाम ये है:-
- Tutor.com
- Udemy.com
- Teachable.com
ये कुछ ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप बच्चों को ऑनलाइन टूशन पढ़ा कर के पैसे कमा है। अगर आप कोई टूशन क्लास चलाते है तो आप वहाँ ओर एक बारे ज़्यादा से ज़्यादा 50-60 बच्चों को ही पढ़ा सकते है मगर आप अगर ऑनलाइन पढ़ाते है, तो आप एक साथ हज़ारों बच्चों को पढ़ा सकते है। तो कुछ इस तरह से आप बच्चों को ऑनलाइन टूशन पढ़ाकर के पैसा कमा सकते है।
4. Freelancer (Work From Home Jobs)
ये एक पैसा कमाने का ऐसा तरीके है या कहे तो Work From Home करके पैसा कमा रहे है। इस वेबसाइट से आप कुछ भी काम करके पैसा कमा सकते अगर आपको कैमरा में बारे में अच्छी जानकारी है और आप बहुत ही अच्छी-अच्छी फोटो खींच लेते है यहाँ पर आपके लिए भी काम मिल सकता है अगर आपको MS-Office चलाना आता है या Photoshop अच्छे से आता है।
इस तरह के सभी काम आपको यहाँ पर मिल जाएंगे, जिन भी लोगो को काम कराना होता है वो यहाँ पर पोस्ट डाल देते है उसके बाद अगर आपको वो काम करना है तो आप उस काम को करके पैसा कमा सकते है। आपको कुछ ये वेबसाइट मिल जाएंगी जहाँ पर आप अपने मन पसंद के काम को ढूंढ कर कर सकते है।
- Fiverr
- Freelancer
- Truelancer
ये कुछ ऐसी वेबसाइट है जो की भारत में बहुत ही ज़्यादा इस्तेमाल की जाती है आप इनमे किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लीजिये बाद आपको ये Choose करना होगा की आप इनमे से क्या-क्या काम करते है। उसके बाद आपको उस पेज आपके काम से संबंधित पोस्ट ही दिखायेगा।
आपको जो भी काम अच्छा उसको सेलेक्ट करके आप उनसे बात भी कर कर सकते है जैसे कि:- आपको वो काम कितने दिनों में पूरा करके देना है या आपको वो काम करने का कितने रूपए मिलेंगे तो कुछ इस तरह के सभी बातें आप उनसे पूछ भी सकते है।
5. YouTube और Blogging
ऊपर मैंने जितने भी तरीके बताये तो उनमे आप आप किसी और के लिए काम करेंगे और अगर आपको बहुत काम समय में पैसा कमाना शुरू करना चाहते है तो आप लोग वो काम कर सकते है। और अगर आप लम्बे समय के लिए पैसा कमाना चाहते है तो आप YouTube या Blogging दोनों में से कुछ भी कर सकते या दोनों को एक साथ भी कर सकते है।
आजकल बहुत सारे ऐसे YouTuber है जो कि Blogging और YouTube दोनों एक साथ कर रहे है और वो लोग दोनों में अच्छा पैसा कमा रहे है। मगर आप सबसे पहले किसी भी एक चीज़ में सफल हो जाईये फिर आप दोनों को एक साथ कर सकते है।
YouTube और Blogging दोनों में ही आप अपने द्वारा बनाये गए Content को Google Adsense के जरिये Monetize कर सकते है। जिसके हमारे वीडियो और ब्लॉग के पोस्ट में जब ad आएँगे तो जब लोग उन ad पर क्लिक करेंगे तो उसका हमें पैसा मिलना शुरू हो जाएगा और जब हमारे Google Adsense के अकाउंट में $100 पूरे हो जाते है तो हम उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है।
जो लोग YouTube Channel शुरू करना चाहते है तो आप लोग कुछ ऐसे वीडियो बनाने और आपके चैनल Tech Category में आता है तो आप मैं एक चीज़ बताने वाला हूँ जिससे आपका चैनल बहुत काम ही समय में Grow हो जाएगा।
- Youtube पर ज़्यादा पैसा कैसे कमाए ?
- 21 Youtube Channel Ideas In 2020
- 1 हज़ार Views का कितना पैसा देता है Youtube ?
Tech Category का चैनल में Views लाने के लिए के आप कुछ इस तरह के वीडियो अपलोड करिये जैसे कि:- आपने खुद ऐसे वीडियो देखे होंगे जो की Problem Solving वीडियो होते है जिसमे आप किसी न किसी Problem को Solve करने लिए देखते है अगर आप कुछ इस तरह के वीडियो बनते है तो आपके वीडियो पर views जरूर आएँगे।
और जब आप Blogging शुरू करेंगे के आप कोई भी ऐसे Keyword पर काम मत करना जिसका keyword Difficulty ज़्यादा हो सबसे आपको कुछ ऐसे keyword खोजने होंगे जिस पर Competition बहुत कम क्यूँकि इस तरह के Keyword पर नए ब्लॉग बहुत जल्दी Rank कर जाते है।
6. Online Surveys
बहुत लोगो को ये यकीन ही नहीं होगा की Online Surveys करके भी पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको बेकार वेबसाइट भी मिल जाएंगी जहाँ पर आपको काम करने से कुछ भी फायदा नहीं होगा।
बहुत सारी ऐसी कंपनी होती है जो कि जब उनका कोई भी नया प्रोडक्ट लॉंच होता है तो वो उसका Survey कराती है जिससे ये पता चल सके की उनका वो प्रोडक्ट मार्किट में अच्छा चलेगा या नहीं। तो उनको बस पब्लिक का Opinion चाहिए होता है।
काफी सारी ऐसी कंपनी है जो की इस तरह का काम कराती है, उनके पास बहुत सारे लोगो का डेटाबेस होता है जिसके मदद से वो लोग Surveys करा पाते है।
अगर आप भी इस तरह से थोड़ा बहुत पैसा कमाना चाहते है तो आप लोग इन वेबसाइट पर ये काम कर सकते है। ysense.com, mobrog.com आदि यह कुछ वेबसाइट है जहाँ पर आप Online Surveys करके पैसा कमा सकते है।
7. Micro Task
Work From Home Jobs में ये सबसे अच्छा तरीका है पैसा कमाने के लिए जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की यहाँ पर आपको कुछ छोटे-छोटे कामो को पूरा करना होगा और उसके बदले आप पैसा कमा सकते है।
इसमें आपको कुछ इस तरह के काम को करना होता है जैसे कि:- किसी वेबसाइट के डिटेल्स निकलना, किसी भी वेबसाइट की उनके app को डाउनलोड करके यह चेक करना की वो सही से काम कर रहा है या नहीं, 100 word का कंटेंट लिखना तो कुछ इस तरह के Task को पूरा करना होता है जिसको की आप केवल एक या दो मिनट में ही पूरा सकते है।
ये कुछ ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप काम कर सकते है:-
- Amazon m-Turk
- Click Worker
- Crowd Source
- Micro Worker
इनमे से आप किसी भी वेबसाइट से अपने इस काम को शुरू कर सकते है मगर शायद अभी भारत में Amazon M-Turk अप्रूवल नहीं दे रहा है आप उसके बदले किसी और वेबसाइट पर काम देख सकते है और पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
8. User Testing
हमारा आज का सबसे अंतिम Work From Home Jobs का तरीका है User Testing. इसमें आप लोग को Website और Application को Test करके बताना होता है कि वो सही से वर्क कर रही है या फिर नहीं। बहुत सारे ऐसे Website या Application के Owner होते है जो की ये Testing करते है।
आप एक वेबसाइट को टेस्ट करने के कम से कम $20 तक भी ले सकते है और आप ये इस तरह का काम इन वेबसाइट पर मिल जाएगा।
- U Test
- Testing Time
- User Feel
मान लीजिये की कोई अपनी E-Commerce की वेबसाइट को टेस्ट कराना चाहता है अब इसमें हमें ये चेक करना होगा की कोई भी प्रोडक्ट को अगर हम Add to cart में डालते है तो वो जाता है या नहीं। या फिर कुछ कमी है तो हमें ऑडियो या वीडियो के फॉरमेट में उसको Feedback देना होता है।
इसे भी पढ़े:-
निष्कर्ष:-
मैंने आपको यहाँ पर करीब आठ ऐसे तरीके बताये है जिससे की आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है या फिर कहे तो Work From Home Jobs करके पैसा कमा सकते है तो आप लोग इनमे से कोई भी तरीके से पैसा कमा सकते है आपको जो भी अच्छा है मगर आप केवल वो ही तरीका चुनिए जिसको आप अच्छे से कर सकते है।
आपको इनमे से कौन-सा तरीका अच्छा लगा मुझे निचे कमेंट करके जरूर बताये। और आपको हमारा ये पोस्ट Work From Home Jobs पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।