नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूँ पांच ऐसी चीज़ो के बारे में जिसके वजह से मेरी लाइफ ही बदल गयी है, और वो सभी चीज़े मैंने सीखी है उन लोगो से जिनके मैंने Interview लिए थे। जिन Interviews को आप लोग मेरे Youtube Channel पर जाकर देख सकते है। तो अगर आप भी जानना चाहते है इन 5 Things To Get Success In Life के बारे में तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
तो अगर आप लोगो ने मेरे Interview वाले वीडियो देखे होंगे तो उनमे बताई हुई चीज़ो को अगर आप अपने लाइफ में Implement कर रहे है तो आपको फ़र्क़ दिख ही रहा होगा।
5 Things To Get Success In Life | 5 चीज़े जिसने मेरी ज़िंदगी बदल दी।
तो मैं आप सभी लोगो को अपने लाइफ के पांच उन चीज़ो को के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी वजह से मेरी लाइफ बदल गयी, तो मैं आप लोगो को ये बता देना चाहता हूँ कि ये सभी बाते मुझे उन्ही लोगो से सीखने के लिए मिली, जिनके मैंने Interview लिए हुए है।
मैं जब भी किसी का Interview लेने जाता हूँ, उससे पहले मेरे और उनके बीच में बहुत सारी बाते होती हैं. और उस दौरान मुझे काफी कुछ नयी चीजे सीखने मिलती हैं।
तो मैं आपको को उन्ही सभी चीज़ो में से पांच बाते बताने जा रहा हूँ जो कि आपको सफलता दिलाने में बहुत मदद करेंगी, नीचे मैंने उन लोगो के नाम दिए जिनसे मैंने ये सभी बाते सीखी है।
- Tathagat Purushottam
- Ankur Aggarwal
- Pritam Nagrale
- Digital Pritik
तो इसमें पाँचवा पॉइंट मैंने अपने तरफ से आप लोगो को बताया है, जो की आपको बहुत मदद करेगा। तो चलिए अभी जानते है कि मुझे इन लोगो से क्या-क्या सिखने को मिला।
1. Tathagat Purushottam : – (Never Put a Limit On Your Dreams)
जब मैंने इनके साथ Interview किया था तभी मुझे ये सीखने को मिला कि हमें अपने Dreams को एक Limit तक नहीं रखना है, हमें हमेशा बड़े से बड़ा सोचना है. जैसे कि अगर आपको कोई कार चाहिए तो आप Alto कार के बारे में ही मत सोचो, आप सोचो बड़ी गाड़ियां जैसे Audi,BMW जैसी गाड़ियों के बारे में.
क्योंकि जब आप ये सोचोगे की मुझे कि Alto Car लेना है तो केवल उसी Car को लेने लायक मेहनत करोगे उससे आगे नहीं करोगे। इसके साथ साथ हमारा subconscious mind भी उसी तरह से सोचेगा।
और अगर आपने ये सोचा हुआ की मुझे तो BMW Car ही चाहिए तो आप उस Car को लेने के लिए मेहनत करोगे और ज़्यादा प्रयास करोगे ये सोचोगे कि इतने दिनों में ही ये कार लेनी है तो आपको उसको लेने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
ऐसे ही अपने लाइफ में बड़ा सोचने से हमे बड़ा करने की ऊर्जा मिलती है.
2. Ankur Aggarwal: – (Implement Whatever You Learn)
जैसा कि मैंने आप लोगो को बताया भी कि मैं जब भी किसी का Interview लेता हूँ तो उस वक़्त बहुत सारी बातचीत होती है, तो Ankur Aggarwal जी से मुझे ये सिखने को मिला कि जब हम कोई भी चीज़ सीखते है भले ही वो हम इंटरनेट से सीखते हो या किसी से भी सीखते हो.
हमे उसको अपनी लाइफ में भी Implement करना चाहिए जो की बहुत कम लोग ही इस चीज़ को करते है बल्कि हम सभी को ये चीज़े ही करनी चाहिए।
मान लीजिये मैंने सीखा और उसको बस मैंने एक दिन या दो दिनों तक ही Follow किया और छोड़ दिया तो इस तरह से आपको भी उसका चीज़ का रिजल्ट नहीं मिलेगा और अगर मिलता भी तो कम ही मिल पायेगा।
आप जो भी चीज़े सीखो उसको अपने लाइफ में Implement जरूर करे तभी आपको उसका रिजल्ट मिल पायेगा।
3. Pritam Nagrale: – ( Improve 1% in you/your work daily )
Pritam जी भारत के बहुत बड़े ब्लॉगर है, जिनसे मुझे ये सीखने को मिला कि आपको रोजाना अपने अंदर या आप जो भी काम कर रहे है उसमे रोजाना 1% Improvement लाना है तो इसी तरह से आपके अंदर या personality में तो इसी तरह से आप एक साल में कम से कम 300% तक Improvement ला सकते हो।
इसको इस तरह भी समझा जा सकता है जैसे कि आप आज जो भी Content बना रहे हो उसमे रोज एक प्रतिशत का Improvement करिये और अपने Content को बीते हुए कल से बेहतर बनाइये इसी तरह से आप भी एक Quality Content बनाने लग जांयेंगे जो कि लोगो को भी पसंद आएगा।
4. Digital Pratik: – (Create Valuable Content as Much as You Can on Social Media)
Digital Pratik जी बोलते है की हम जितना भी valuable Content बना सकते है हमे बनाना चाहिए इस चीज़ के चक्कर में नहीं लगना चाहिए कि मैं 10 दिन में एक Viral Content बनाऊंगा और उसपे बहुत सारे Views आयेंगे।
हमें इस तरह से नहीं सोचना चाहिए क्यूँकि अगर उस 10 दिन में बनाये गए Content पर व्यूज ही नहीं आये तो आप निराश हो जाओगे और आपको अगला Contet बनाने का मन ही नहीं करेगा।
तो इसलिए आपको उसी 10 दिन जितने भी Valuable Content बन सकते है वो बनाना चाहिए हो सकता है कि उन्ही Content में से आपका कोई Content Viral भी हो जाए और वही कंटेट आपके उन सरे रिकॉर्ड तोड़ जाए जो की आप उस 10 में एक Content को तैयार करने में दे रहे थे।
5. Create Content For Users: –
ये वाला पॉइंट मैंने अपनी तरफ से आप लोगो को बताया है, जैसा की आज बहुत से लोग ऐसा कर रहे है कि उनका जो मन कर रहा है वो वैसा Content बना रहे है मगर आप लोगो को ऐसा नहीं करना है आपको केवल ऐसा Content बनाना है, जिसकी जरुरत Users को है.
अगर आप बहुत दिनों से अपने Content में लोगो को ऐसी Information दे रहे है जो की कोई भी जानना ही नहीं चाहता है तो आपका उस Content को बनाने से कोई भी फायदा ही नहीं है।
इसी लिए सबसे पहले आपको ये चीज़ देखनी होगी की लोगो को क्या जानकारी चाहिए तो आप उससे Related Content बनाइये आपके Content पर व्यूज जरूर आएंगे।
इसे भी पढ़े : –
- Free में Digital Marketing Course कैसे सीखे ?
- Om Thoke Interview | कमाई 1 करोड़ रूपए महीने के।
- 5 Tips Before Starting A Youtube Channel.
- 7 Highly Demanded Jobs In 2020.
तो ये वही पाँच चीज़े है जिससे मेरी लाइफ में बहुत सारा बदलाव आया है। तो सबसे पहले मैं इन सभी लोगो का शुक्रिया करना चाहूंगा जिनसे मैंने ये सभी बाते सीखी है तो आप लोग भी इन चीज़े को अपने लाइफ में Implement करिये आपको उसका रिजल्ट आपको खुद ही धीर-धीरे मिलने लगेगा।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा ये पोस्ट 5 Things To Get Success In Life जरूर पसंद आया होगा अगर आपको ये पसंद आया है तो आपको अपने दोस्तों को या Whatsapp पर शेयर कर सकते है।