Om Thoke Interview : कमाई 1 करोड़ रूपए हर महीने।

om thoke interview

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है Satish Kushwaha और आज मैं आपको मिलाने वाला हूँ Om Thoke जी से इस पोस्ट में आपको इनको बारे में बहुत कुछ जानने के लिए मिलेगा जैसे की Om Thoke Income कि एक महीने के अंदर वो कितना कमाते है और किस तरह से पैसा कमाते है।

और अगर आप भी इनके इस सफर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े क्यूंकि कई बार इनको अपने लाइफ बहुत सारी कठनाई भी झेलनी पढ़ी तो वो सभी चीज़े आपको भी Inspire जरूर करेंगी तो आप एक बार इसको जरूर पढ़िए। 

Om Thoke कौन है?

Om Thoke Interview ये एक E-Commerce Expert है और इन्होने 2006 ही ब्लॉग्गिंग,SEO,Affiliate Marketing करना शुरू कर दिया जिससे Earning करने के बाद इनको 2009 में अपनी पहली कंपनी Webfosys Networks शुरू करी थी। इनके इलावा 5 कंपनी और है जो की कुल मिलकर इनकी 6 कंपनी है। 

Om Thoke Blog और इनके ब्लॉग का नाम Bloggers World है जहाँ पर ये अपना कंटेंट को पब्लिश करते है। 

उम्मीद है कि आपको मालूम चल ही गया होगा की Om Thoke कौन है और ये क्या करते है। 

Om Thoke Interview

तो जैसा की आप सभी को मालूम ही होगा की मैं इस ब्लॉग पर बहुत सारे लोगो के साथ किये गए इंटरव्यू को अपने पोस्ट के माध्यम से शेयर करता हूँ जिसे पढ़कर आपको बहुत Inspiration मिलती होंगी। 

तो इसी प्रकार से आज मैं आप लोगो को Introduced करने वाला हूँ Om Thoke sir से तो उनसे मैंने कुछ सवाल पूछे है जिनके आप अभी निचे पढ़ेंगे। 

अगर आपको इन सभी Interview को वीडियो फॉर्मेट में भी देखना है तो आप हमारे Youtube Channel Satish K Videos पर जाकर के देख सकते है। 

1. तो आप अपने बारे में बताइये और आप क्या-क्या चीज़े करते है?

Om Thoke: – तो दोस्तों मेरा नाम है Om Thoke और मेरी उम्र है 33 साल (2020) तो यह बात है 2006 की जब मैं 2nd Year में था, तब उस उम्र में सभी को पैसा कमाने की लत लगी रहती थी,तो वही लत मुझे भी लगी हुई थी। तो मैंने उसी वक़्त अपना ब्लॉग शुरू करा जिसके करीब 11 महीने मुझे पैसा मिलना शुरू हुआ था। 

और इसके बाद मैंने दूसरे ब्लॉग के लिए Content Writing भी करी थी और उस वक़्त मुझे 1 Blog post लिखने का 8  रूपए मिला करते है। इसी तरह मैंने ब्लॉग और लिखकर पैसा कमाए इसके बाद मैंने 27 March 2009 को Webfosys Networks कंपनी कि शुरआत Bengaluru से की थी। 

2. 2011 में आपके साथ क्या हुआ था और आप उससे कैसे उभरे थे ?

Om Thoke: – 2011 में जिनते भी ब्लॉग थे वो सभी बंद हो गए थे मेरी ही गलतियों से तो मुझे करीब उस समय 1 लाख डॉलर का नुक्सान भी हुआ था तो,

तो उनको पूरा करने के लिए उन सभी लोगो को फ़ोन करना शुरू कर दिया जिन्होंने मुझे पहले फ़ोन किया था किसी कोई वेबसाइट बनवानी थी या और भी काम थे जिनकोमैंने ये कह कर मना करा दिया करता था कि मेरे पास अभी समय नहीं है तो बाद मुझे ये सब कुछ भी करना पड़ा। अपने हुए उन सभी नुकसान की भरपाई करने के लिए। 

और जो मेरे नुक्सान हुआ था तो मुझे करीब उस नुक्सान को पूरा करने में डेढ़ साल लग गए थे। 

3.आपने ये सभी चीज़े किसी को देखकर और कहाँ से सीखी?

Om Thoke: – तो उस वक़्त तो कुछ भी ऐसा नहीं होता की अगर आपको सीखना है आपने कोई Paid Course खरीद लिया या Youtube पर से सीखा तो उस अगर आपको सीखना था ये सभी थोड़ी बहुत मुस्किले हुआ करती थी। 

उस वक़्त सिखने के लिए CD हुआ करती थी और E-Books होती तो इन्ही सभी चीज़ो से मैं सब कुछ सीखा था। 

4. Network Marketing के बारे में आपका क्या कहना है ?

Om Thoke: – तो इसके लिए मैं यही बोलना चाहूंगा कि अब सभी लोगों से जो भी इस वक़्त इस इंटरव्यू को पढ़ रहे है उनके अगर आपको अपने लाइफ में पैसा कमाना है तो आप बहुत जगह से पैसा कमा सकते है तो Network Marketing कोई बुरा काम नहीं है,

अगर आप Selling कर सकते है तो कोई काम बुरा नहीं है,और यहाँ तक कि ये तो मैंने खुद भी ये किया है जिसके बारे बहुत लोगो को ही अभी पता होगा। कोई भी ऐसी जगह जहाँ से आप एक Legal Way में पैसा कमा सकते है तो मैं खुद भी बोलना चाहूंगा की आप करिये। 

5. तो ये सारा आप खुद ही करते है क्या आपके पास Team है और इसमें कितने Members है?

Om Thoke: – तो अभी मैंने आपको जैसा बताया की मेरी 6 कंपनी है तो ऐसे भी मैं अकेला खुद इतना सारा काम नहीं कर सकता हूँ, तो काम को सँभालने के मेरे साथ करीब 120 के आस-पास लोग काम करते है। 

6. जब आपका Adsense Suspend हुआ तो उसका कारण क्या था आपने क्या गलती करी थी जिसके वजह से ये सभी चीज़े हुई आपके साथ। 

Om Thoke: – 18 May 2011 को मेरे सभी Adsense Account बंद हो गए और उस समय पर मेरे पास करीब 350+ ब्लॉग थे जो की सभी एक साथ बंद हो गए क्यूंकि मेरे जितने भी ब्लॉग थे वो ज़्यादातर कार Niche पर हुआ करते थे। 

तो मैंने जितने भी ब्लॉग थे सभी में Domain में मैंने कुछ तरह के इस्तेमाल करता था जैसे कि BMW,Audi तो इस तरह के नाम हुआ करते थे उन Domains में तो अगर आप भी ऐसा करते तो आप यह मत कीजिये ये एक लीगल तरीका नहीं है। 

और जब ये सब कुछ हुआ उस समय मेरे सभी एकाउंट्स में मिलकर के करीब 1 लाख डॉलर होंगे तो इतने पैसो का मेरा नुक्सान हो चूका था। 

7.आप खुदको Inspired करने के क्या करते है?

Om Thoke: – तो सभी को Inspired रहने की जरुरत पड़ती ही है तभी आप रेगुलर काम कर पाएंगे तो और लोग अगर आप खुदको Inspired रखने चाहते है तो मेरी तरह आप वो काम करते है जिसको करने में आपको अच्छा लगता हो। 

जैसे की अगर मैंने अपने बारे में बताऊँ तो मुझे अगल-अलग जगह पर घूमना और गाने गाना और गाने सुनना बहुत पसंद है तो मैं खुदको Inspire करने के लिए ये चीज़े करता हूँ। 

8. आप हमारे Audience के बारे में बारे में कुछ बताइये जो भी ऑनलाइन कुछ करना चाहते है। 

Om Thoke: –  तो ऐसे लोग जो ऑनलाइन कुछ काम करना चाहते है जो भी अब ब्लॉग्गिंग हो या कुछ और क्यूंकि कोई भी चीज़ ऐसी नहीं होती जिसमे आप आज स्टार्ट करे और आपको कल से पैसे मिलने शुरू हो जाए तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

लोग बोलने को तो बोल तो देते है जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आप 3 महीने में ही पैसा कमाना शुरू कर देंगे मगर ऐसा नहीं होता है इससे ज़्यादा समय तो आपको सभी चीज़े जो भी ब्लॉग्गिंग से जुडी होती है वही सिखने में चला जाता है। 

9. आपके income Source क्या-क्या है और एक महीने का कितना कमाते है ?

Om Thoke: – तो मेरी जितनी भी कंपनी है उन सभी का Revenue मिलकर के एक महीने का 1 करोड़ रूपए कमा लेते है और कभी कभी इन्ही से हम 2 करोड़ तक भी पहुंच जाते है तो कभी-कभी 60-70 लाख रूपए ही कमा पाते है। 

जिसमे मेरी E-commerce की कंपनी है तो और एक कंपनी और जो की Affiliate Marketing की जिसका मैं Co-Founder हूँ तो इन सभी तरीके से मैं पैसा कमाता हूँ। 

इसे भी पढ़े : –

तो मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको ये Om Thoke Interview वाली पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। 

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप लोग इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *