7 Highly Demanded Jobs In 2020

7 Highly Demanded Jobs in 2020

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है Satish Kushwaha और आज का ये पोस्ट उन लोगो के लिए होने वाला है जो भी जॉब की तलाश में है,मगर उनको कोई भी जॉब नही मिल रही है, या आप Student है और आप अभी कोई Part-Time Job खोज रहे हो तो आपको मेरा ये पोस्ट 7 Highly Demanded Jobs In 2020 बहुत मदद करने वाला है,तो आप लोग इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिये।

7 Highly Demanded Jobs In 2020

तो मैं यहां पर बात करने वाला हूँ 7 ऐसे Job के बारे में जो कि आज के Date में इनकी बहुत ज़्यादा Demand है, आने वाले समय मे भी बहुत Jobs है तो ऐसा नही होगा कि आप एक Limited Time तक ही काम कर पाओगे।

अगर आपको भी Extra Money Earn करना है तो आप भी इन काम को करके पैसा कमा सकते है या फिर आप केवल अपने Pocket Money तक के लिए ही Earn करना चाहते है तो वो भी आप कर सकते है।

जितने भी Jobs मैंने बताये है इनमे आप Full-Time भी कर सकते है, अब वो आपके ऊपर है कि आप किस तरह से करना चाहते है Part-Time या Full-Time आपको जिस भी तरह की Job अच्छी लगती हो आप वो कर सकते है।

  1. Video Editing
  2. DOP (Camera Person)
  3. T-Shirt Printing
  4. Content Writing
  5. Social Media Manager
  6. Script Writing
  7. Portfolio Shoot

इन्ही 7 Highly Demanded Jobs के बारे में मैं आप सभी लोगो को बताने वाला हो जो कि आप लोगो को नीचे Detail में बताया गया है।

ये सभी Job कैसे मिलेगी,योग्यता,कमाई ?

आप मे से बहुत सारे लोग इन में से कोई भी Job करना चाहते है तो आपके मन मे भी ख्याल आया रहा होगा कि मुझे ये जॉब कैसे मिलेगी? और इन सभी Job को करने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। और इसी के साथ अगर हम इन Job को करते है तो हमे कितने पैसे मिलेंगे?

कुछ इसी तरह के सवाल आपके मन मे भी आ रहे होंगे, तो मैं आप लोगो को बता देना चाहता हो कि इन Jobको करने के लिए किसी भी ऐसे Youtuber से बात कर सकते हो जिसको Youtube पर काम करते हुए 3-4 साल हो चुके है और उनके पास अच्छे Subscriber भी है या फिर किसी Tik-Tok Star से बात कर सकते है।

अब बात कैसे करनी है, जितने भी Influencer होते है वो सभी लोग अपने E-mail जरूर पढ़ते है तो आपको उनको E-Mail कैसे करना है।

अगर किसी Youtuber से बात करनी है तो उनके Youtube channel के About Section में जाये आपको वही पर उनका E-mail Id मिल जाएगा,

और अगर किसी का E-mail id नही मिल पा रहा है तो आपको उनको Instagram पर मैसेज करिये वो वहाँ पर आपका मैसेज देख सकते है।

इसी तरह से आप Tik-Tok Star या किसी भी Influencer से बात कर सकते है और इसी तरह से आपको इन 7 Highly Demanded Jobs में कोई भी मिल सकती है।

चलिए अब बात करते है आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए, क्योंकि अगर आपको कोई भी Job देगा तो वो ऐसे ही नही दे देगा। वैसे तो ये Industry ऐसी है जहाँ पर आपका Skills देखी जाती है न कि आपकी Qualification मगर कुछ लोग ऐसे होते है जो कि Qualification भी मांगते है मगर ये चीज़ एकदम न के बराबर देखने के लिए मिलती है।

तो आपको बस अपनी Skills अच्छी रखनी है जैसे कि आप Video Editing की Job चाहते है तो आपको Video Editing अच्छे से आना चाहिए, और इसी तरह से और भी जो Job है आपको वो सभी चीज़े अच्छे से आनी चाहिए।

और जब आप Job के लिए Youtuber या Tik-Tik Star को ईमेल या मैसेज करेंगे तो आप उस ईमेल के साथ अपना एक अच्छा-सा Portfolio भी भेज दीजिये ताकि वो आपके काम को देखकर आपको Hire कर सके।

और सबसे अंत मे बात ये आती है कि आपको पैसा कितना मिलेगा इन Jobs को करने के बाद तो चीज़ उस पर Depend करती है कि आप उनके लिए कितना काम कर रहे है। 

अब मान लीजिए कि आप किसी के Content Writing की Job कर रहे है और वो आपको 25/Paise Per Word का दे रहे है तो इस हिसाब से अगर आपने एक मे 1000 Word लिखे है तो उसके आपको Rs.250 मिलेंगे।

और एक पोस्ट लिखने में मुश्किल से मुश्किल 2.5 घंटे तक लगेंगे तो इस हिसाब से आप दिन में करीब 3 पोस्ट भी लिखते है तो आप रोजाना का करीब Rs.750 कमा सकते हो।

तो अगर मैं बात एक Average Income की तो आप 20-25 हज़ार रुपये महीना तक कमा सकते हो इन 7 Highly Demanded Jobs को करके ।

1. Video Editing 

तो जैसा कि आप जानते ही होंगे दिन पर दिन Video Creators बढ़ते ही जा रहे है अब भले वो Youtube पर हो या फिर Tik-Tok पर तो आप उनके लिए Video Editing कर सकते है,

क्योंकि बहुत सारे Youtuber के पास Youtube Video Edit करने का समय नही होता है, और अगर आप उनके लिए Video Edit कर देंगे तो उनका वो बचा हुआ समय मे वो अपनी दूसरी वीडियो बना सकते है और आप भी Video Edit करके पैसा कमा पाएंगे।

और जो Famous Tik-Tok Star है आप उनकी भी वीडियो Edit कर सकते है क्योंकि बहुत सारे Tik-Tok वाले अब Youtube पर भी आ रहे है कुछ अपने Vlog Channel बना रहे है तो कुछ कोई और चैनल बना रहे है।

तो उनसे आप Video Footage और Audio ले सकते है, और उनसे वीडियो के बारे में और भी जानकारी लेने के बाद आप उनको Video Edit करने के बाद Send कर सकते है।

तो आप ये भी देख कर सकते है जिस भी Creator के लिए Work कर रहे है, तो वो अगर आपके घर के पास रहते है तो ज़्यादा अच्छा होगा, वरना आप किसी भी लोकेशन पर रहते है तो कर सकते है।

Video Editing सीखने के लिए आप दो Software सिख सकते है Windows के लिए Adobe Premier Pro और Mac वालो के लिए Final Cut Pro आप इनको Youtube से भी सकते है या फिर किसी Institute भी Join कर सकते है।

2. DOP (Camera Person) 

एक वीडियो को अच्छा बनाने लिए जितना अच्छे से उसकी Editing की जाती है, उससे भी कही ज़्यादा अच्छे से Video को Shoot भी किया जाता है क्यूंकि अगर आपने Video को अच्छे से Shoot नहीं किया है तो आप किसी से  भी Video Edit करा लीजिये वीडियो उतना अच्छा नहीं बन पायेगा। 

और एक अकेला आदमी खुद ही वीडियो बनाते समय अलग-अलग Camera Angle से शूट नहीं कर सकता है और Camera इस्तेमाल करने की लिए आपको कैमरा के बारे में अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए तो ऐसे में लगभग सभी Youtuber को DOP की जरुरत होती ही है। 

तो अगर आप बहुत अच्छे Cinematic Shot ले सकते है और आपको कैमरा के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उनके लिए वीडियो शूट करके पैसा कमा सकते है। 

तो जो भी लोग Comedy Videos बनते है या Music Videos बनाते है और उनको Cameraman की जरुरत है तो आप उनके लिए काम कर सकते है। 

3.T-Shirt Printing

तो जैसा की आप लोगो ने देखा ही कि होगा बहुत सारे ऐसे Youtuber है जिन्होंने अपना खुद का Merch Launch किया हुआ है। जैसे कि BB Ki Vines, Mumbaiker Nikhil इसी तरह से और भी बहुत सारे Youtuber है जो की खुद के Famous dialog या उनकी कोई Tagline है, उसको वो एक T-Shirt पर Print करवाके ऑनलाइन बेचते है। 

ठीक इसी तरह से आप अपना खुद भी Online Business शुरू कर सकते है, जैसे आप किसी भी Famous Youtuber के Dialog या Tagline को एक T-Shirt पर Print करा सकते है या फिर कोई Key-Chain बनवा सकते है, 

तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा Graphic तैयार करना होगा उस Tagline का जैसे की अमित भड़ाना का famous लाइन ये भी कतई जहर तो इस Text का आप अच्छे से Graphic तैयार कर लीजिये।

फिर उसके बाद आपको किसी ऐसी कंपनी से बात करनी है जो की अच्छी T-Shirt Print करती हो और कम पैसो में भी और आप फिर कुछ ऐसे courier Company से बात कर लीजिये जो की आपके T-Shirt को अलग-अलग जगह पर डिलीवर भी कर सके है। 

अब इन T-Shirt को बेचने के लिए आप अपनी खुदकी एक Website चालू कर सकते है या FB Ads चला कर के भी Earning कर सकते है। 

तो मुझे उम्मीद है की आपको ये चीज़ समझ में आ गयी होगी। 

4.Content Writing

इस Industry में ये ही एक ऐसा एकमात्र काम है जिसको करके आपको पहले दिन से ही पैसा मिलता शुरू हो जाता है, और बहुत लोग ये भी बोलते है की Content Writing बहुत पुराना हो गया है, मगर मैं बोलता है अगर आपके अंदर Skill हैं लिखने की तो आप Content Writing की जॉब कर सकते है। 

बहुत सारे ऐसे Content Writers भी होते है जो की एक Content लिखने का 1 रूपए से लेकर के 4 रूपए तक 1 Word लिखने का चार्ज करते है मान लीजिये उन्होंने एक पोस्ट लिखा 1000 Word का तो उनको उस पोस्ट के कम से कम 1000 रूपए भी चार्ज करते है। 

मगर  मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि अगर शुरआत करते है तो आपको शुरआत में इतने पैसे कोई नहीं देगा मगर फिर भी आप एक पोस्ट  लिख कर के एक पोस्ट का 500 रूपए तक कमा सकते है। 

5. Social Media Management

तो आपने भी एक चीज़ देखी होगी की अगर कोई Influencer अपने Instagram पर पोस्ट करता है तो वही पोस्ट उसके facebook,twitter या फिर और भी जो Social Media होते है उन सभी पर उनकी पोस्ट  होते है। 

तो ये चीज़ उनके Social Media Manager करते है। तो इसी तरह से आप एक से ज़्यादा और भी Influencer से भी बात कर सकते है इस बारे में,

तो आपको ये सभी पोस्ट करते रहने पड़ता है जैसे कि उनकी नयी वीडियो कब आ रही है और उनके कहाँ-कहाँ Event होने है इसी तरह के Update देने होते है। 

तो इस से भी काम सकते है।  

6. Script Writing

तो अगर एक script Writer है आपको Script लिखना आता है तो Youtubers के Comedy Videos के लिए अच्छे-अच्छे Script लिख सकते है,या फिर आप यही चीज़ Tik-Tok वालो के लिए भी कर सकते है। 

बहुत सारे ऐसे Youtuber है जिनको की एक Script Writer की तलाश तो आपको लगता है की बहुत ही अच्छी Script लिख सकते है जिस पर की आज तक किसी ने वीडियो नहीं बनाई हो तो आप Youtuber को Script लिख कर के दे सकते है। 

जिसके वो आपको पैसे भी pay करेंगे। 

6. Portfolio Photoshoot

तो आपने देखा होगा की सभी Influencer के Instagram Account पर बहुत सारी अच्छी-अच्छी फोटोज होती है इसका मतलब ये नहीं है की वो ये फोटो खुद ही क्लिक करते है। 

अगर आपको कैमरा के बारे में अच्छा जानकारी है तो आप Influencer के लिए Photoshot कर सकते है। या तो अगर कोई Model है और उसका Portfolio shoot करना ही होता है, तो ऐसे में उनको photoshoot कराना ही होता है। 

आपको ऐसे लोग ही खोजने है और इसी तरह आप कुछ लोगो के फोटो क्लिक करे और उसके बाद धीरे-धीरे आप इस चीज़ को एक बड़े लेवल पर लेकर के जा सकते है। 

तो यही तो वो 7 Highly Demanded Job In 2020 जिनको आप करते है आप अच्छा पैसा कमा सकते है जिसको आपको केवल एक ही Influencer को ही नहीं पकड़ना है आप एक से ज़्यादा जितना भी आप वर्क कर सकते है आप उतने लोगो के साथ कर सकते है,

और इसी के साथ-साथ आप एक team भी बनाकर के ये  काम कर सकते है। 

तो मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट 7 Highly Demanded Jobs In 2002 जरूर पसंद आया होता अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने Facebook,Instagram पर भी शेयर कर सकते है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *