नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूँ कि Google से मेरी पहली Earning कितनी थी यानी कि मैंने सबसे पहले Google se kitna paisa kamaya था। अगर आप भी एक नए ब्लॉगर हो या youtuber हो इंटरनेट से पैसा कमाने चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
क्योंकि मैंने इस पोस्ट में ये बताया है की इंटरनेट से पहले महीने के कमाई कितनी थी और अब मैं एक महीने में कितना कमाता हूँ, जिसको जानकर आप मोटीवेट हो सके और आप भी इंटरनेट से पैसा कमा सके।
Google से मेरी पहली payment कितनी आयी थी?
बहुत लोगो एक सवाल ये भी होगा की मुझे कैसे पता चला की इंटरनेट से पैसा कैसे कमाते है, तो यह बात है मुझे पता चली मेरे classmate से कि Google Adsense से पैसा कमाया जा सकता है।
ये बात 2014 में पता चली थी और मैंने जब Google Adsense ओपन किया तो मुझे वहाँ से पता चला की इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए हम अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिख सकते है या फिर Youtube पर वीडियो बनाकर Adsense लिंक करके पैसा कमा सकते है।
तो मैंने भी देखा बहुत सारे लोग उस वक़्त अपने Youtube चैनल बनाकर या फिर वेबसाइट बनाकर पैसा कमा रहे तो मैंने भी youtube चैनल और वेबसाइट बनाने के बारे में सोचने लगा कि अब में भी पैसा कमाना शुरू करूँगा ।
तो 2015 में मैंने Blogging शुरू कर दी थी. मैंने एक बार पहले भी try किया था मगर मैं अपने वेबसाइट के पोस्ट के advt. पे खुद ही क्लिक करता था जिसके चलते मेरा Adsense account suspend हो गया,
और होता भी क्योंकि ये Google adsense की पालिसी है कि आप अपनी वेबसाइट के advt. के क्लिक नही कर सकते है।
तो मेरे google adsense account में 1 अप्रैल 2015 को $5.26 आये थे मगर आप मे से बहुत लोगो को मालूम ही होगा कि अगर आपने youtube चैनल या वेबसाइट को मोनेटाइज करने के लिए google adsense का use कर रहे है तो जब तक $100 पूरे नही होते तब तक आप उन पैसो को अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है,
अब मैं यही सोचता रहता था कि मेरे $100 कब पूरे हो जिससे कि मैं भी ये कह सकूं की मैं भी गूगल से पैसे कमाता हूँ।
ऐसा नही होता है कि adsense के पैसों को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए एक महीने में $100 पूरे करने होते, बल्कि होता ये है कि मान लीजिए आपने एक महीने में $10 कमाए और दूसरे महीने में $90 इन दोनों महीनों की पेमेंट को जोड़कर $100 होते है इसलिए अगले महीने की 21st तारिक को बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है।
अब ये जरूरी नही है आप $100 को एक महीने में पूरे करो या फिर 1 साल में बस $100 पूरे होने के अगले महीने ही आपको पैसे मिल जाते है।
मैंने अप्रैल 2015 से शुरू किया था मेरे पहले $100 मार्च 2016 में पूरे हुए थे, तो आप बोल सकते है कि मुझे अपना payment threshold पूरा करने में 1 साल लग गए, तो मार्च 2016 में $100 और उसके अगले महीने में यानी की अप्रैल 2016 में मुझे $126.87 मिले जो कि करीब 6-7 हज़ार रुपये के बराबर थे।
उस वक़्त ही मैंने ये सोच लिया था कि अब मुझे ऑनलाइन ही काम करना इसी चीज़ को आगे ले जाना चाहता था, जो कि अब पूरा भी हो रहा है।
एक वो दिन था जब मुझे 1 साल का $100 कमा रहा था और अब आज का एक दिन है कि मैं अपने एक चैनल से ही $100 एक दिन का ही कमा पाता हूं,
ये सब कुछ हुआ है मेरे patience से मैंने पहले सभी चीजों को सीखा है फिर जाकर उस पर काम किया है तब जाकर मैं इतना कर पा रहा हूँ, अगर मैं क्या कोई और भी हो अगर किसी भी बिना सीखे या आधा-अधूरा सीखे करते हो तो उस काम मे बहुत सारी मुश्किले आएंगी और ये भी हो सकता है कि आप उस काम मे सफल न हो पाए,
इसलिए आप जो भी कर रहे है पहले उसको अच्छे से सीखे फिर उसके बाद उसपर काम करना शुरू करे तभी आप सफल हो पाएंगे।
मैं अब कितना कमाता हूँ?
चलिए अब ये जान लेते है 3 साल बाद मतलब की मैं अब कितना पैसा कमाता हूँ तो पिछले महीने दिसंबर 2019 में मैंने $3545 कमाए है जो कि करीब 2.5 Rs. लाख होते है। एक समय ऐसा था कि threshold पूरा करने में मुझे एक साल भी लगता है और मैं आज एक दिन में उसको पूरा कर पा रहा हूँ।
तो ये चीज़ मैंने उसी वक़्त सोच ली थी मुझे अपना करियर इसी में बनाना है तो मेहनत करता गया जिसका परिणाम आप सभी के सामने है तो यही थी मेरी कहानी एक छोटा सा हिस्सा उम्मीद है कि आपको पसंद जरूर आया होगा।
अगर आप सभी को यह पोस्ट पसंद आया है तो इसको शेयर जरूर करे।