Earn Money From YouTube – आज कल बहुत सारे लोग YouTube पर अपना चैनल बनाना तो चाहते है मगर उनको इस बारे में जानकारी नहीं है कि YouTube पर किन-किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है।
अगर आप भी 12 Possible Ways To Earn Money From YouTube के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
शायद आप सभी अच्छे से जानते होंगे कि अगर किसी को भी किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए।
तो वो लोग Google पर Search करने की जगह अब YouTube पर कर रहे है।
जिस कारण से YouTube दूसरा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Search Engine बन चुका है।
12 Ways To Earn Money From YouTube
जो भी लोग यूट्यूब पर बहुत दिनों से वीडियो को अपलोड कर रहे हैं वह अच्छे तरीके से जानते हैं कि यूट्यूब पर आजकल पहले के मुताबिक Earning बहुत ही कम हो गई है।
और ऐसे में अगर आप केवल Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ और भी बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिनसे कि आप पैसा कमा सकते है।
अगर देखा जाए तो हमें 5000 से लेकर 10000 न्यूज़ का $1 ही मिलता है तो ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कहां पहले लोगों को 2020 पर $1 मिल जाता था अब ऐसा नहीं होता है यह चीज अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से कहती है कि उसको कितना उस पर कितना पैसा मिलेगा।
तो इसी वजह से जिन भी लोगों को यूट्यूब से बहुत ही कम कमाई हो रही है तो आप मेरे बताए हुए इन सभी तरीके इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब की कमाई को बढ़ा सकते हैं ,
तो किस तरीके से काम करना है तो सभी जानकारी मैंने आपको नीचे बताई हुई है आप उसको अच्छे से पढ़ सकते हैं आपके समझ में आ जाएंगे फिर भी कुछ आपके समझ में नहीं आता है तो आप लोग हैं मुझसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उसके बारे में पूछ सकते है।
1. Google Adsense
तो जितने भी लोगो के YouTube पर चैनल है और उनमें से ज़्यादातर लोग YouTube से पैसा कमाने के लिए Google Adsense का ही इस्तेमाल करते है उनको लगता है वो केवल यहाँ से ही पैसा कमा सकते है।
मगर उनको और भी तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है जिसके वजह से उनकी कमाई उतनी अधिक नहीं हो पाती है जितनी उन लोगो को मिलनी चाहिए।
मैं आप सभी को यहाँ पर सभी तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ, चलिए सबसे पहले Google Adsense से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे में जान लेते है।
तो Google Adsense को इस्तेमाल करके YouTube से पैसे कमाए जा सकते है, जिसे YouTube ने YouTube Partner Program का नाम दिया है।
इसके लिए हमारे YouTube Channel पर 1 हज़ार Subscribers और 4000 घण्टो का Watch-Time को तो पूरा करना ही पड़ता है। मगर उसी के साथ-साथ हमारे चैनल पर जितने भी वीडियो अपलोड की गयी हो
वो सभी Google Adsense की Policy को Follow करती हो।
इसका मतलब ये है कि हमने अपने चैनल पर जितने भी वीडियो को अपलोड किया है। उन सभी में कोई भी Adult Content तो नहीं है या फिर कोई ऐसी चीज़े जो समाज में एक गलत संदेश दे।
तो अगर आपने कुछ इस तरह की वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करते है तो ऐसे में आपके यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन चालू नहीं हो पाएगा।
चैनल बनाने के बाद आप सभी इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जो भी वीडियो बना रहे हैं वह वीडियो Google Adsense की Policy को फॉलो को करनी चाहिए अगर नहीं करती है तो आप सभी को बाद में बहुत सारी दिक्कतें हो सकती हैं।
अगर आप सभी लोग इस चीज को पूरा करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन चालू कर दिया जाएगा।
जिसके बाद आप लोग भी गूगल ऐडसेंस से या फिर कहे तो यूट्यूब से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing के बारे में वैसे तो बहुत ही कम लोग जानते हैं और जो लोग जानते भी हैं वह इसका सही से इस्तेमाल सही से नहीं कर पाते हैं,
तो सबसे पहले आप सभी को बता देता हूँ कि Affiliate Marketing का मतलब क्या होता है इसको आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो में किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है जो कि ऑनलाइन किसी साइट पर उपलब्ध है तो हम इस प्रोडक्ट को अपने Link से द्वारा Sell करके पैसा कमा सकते है।
जब आप वीडियो में किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है तो अगर कोई भी उस प्रोडक्ट को हमारे Link के द्वारा खरीदता है तो जो भी उस प्रोडक्ट की कीमत होगी उसका कुछ प्रतिशत पैसा हमें मिलता है और इस तरह से हम गूगल ऐडसेंस के साथ Affiliate Marketing का भी इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है।
मैंने कई बार यह देखा है कि बहुत सारे लोग थे लोग Affiliate Marketing करने के लिए केवल Amazon Affiliate Program का ही इस्तेमाल करते हैं जबकि इसके अलावा भी बहुत सारे Affiliate Program है जिनका इस्तेमाल करके हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं सभी लोग Amazon Affiliate Program को ही ज्वाइन करते है।
अगर आप चाहे तो कुछ Digital Products को Sell करवा सकते हैं जैसे कि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर Blogging से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं तो आप कोई ऐसा इसलिए Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर से आप और लोगों को Hosting या Domain को Sell कर सकते है।
या फिर और भी बहुत कुछ जैसे कि Semrush जैसा SEO TOO l यह कुछ चीजें हैं जिनको आप Sell करके Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
3. Super Chat & Super Stickers
Super Chat जो भी लोग Gaming करते हैं या फिर Gaming की Videos को देखना पसंद करते हैं तो वह लोग Super Chat के बारे में जानते होंगे और जो लोग नहीं जानते मैं उनको बता देना चाहता हूं कि,
जब भी हम अपने YouTube Channel पर Live Stream करते हैं तो उस वक्त अगर कोई भी अपने नाम का Shout out चाहता है तो वह हमें उसी Live Stream में कुछ पैसे देता है वह ₹20 से लेकर के 2000 तक भी हो सकते हैं,
इससे यह फायदा होता है कि अगर किसी ने अपना नया चैनल चालू किया है तो उससे उसको Live Stream में से कुछ लोग उसके चैनल को भी चेक कर लेते हैं क्योंकि उनका Comment Highlight हो जाता है,
और यह चीज जरूरी नहीं है कि अगर आपका Gaming का चैनल है तो ही इस चीज को Activate कर सकते हैं अगर आपके चैनल पर 1000 से ज्यादा Subscriber हैं और आपका मोनेटाइजेशन चालू है तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
अगर आप चाहे तो महीने में एक या दो बार लाइव स्ट्रीम जरूर कर सकते हैं अगर आप सभी को वहां से Super Chat मिलते हैं तो आप कुछ इस तरह से भी अपनी कमाई को बढ़ा सकते है।
और इसी तरह से Super Sticker भी काम करता है Live Stream में पहले केवल हम Comment में लिख कर के भेज सकते थे मगर अब हम अगर किसी को कुछ Sticker भी भेजना चाहते हैं कमेंट में तो हम वह भी कर सकते हैं कुछ Sticker हमें फ्री में दिए जाते हैं और कुछ को हमें खरीदना पड़ता है,
तो जो भी लोग Sticker को खरीद के Live Stream में Send करते हैं तो वह Sticker अलग ही High Light होता है और उस Sticker को खरीदने में जो भी पैसे लगे हैं उसका कुछ प्रतिशत पैसा हमारे YouTuber की Earning में जुड़ जाता है।
इस चीज का फायदा जो भी Gaming Channel है उनको सबसे ज्यादा होता है क्योंकि यह लोग ही ज्यादातर अपने यूट्यूब चैनल पर Live Stream वाले Video बनाते हैं और ,
इन लोगों को बहुत ही अधिक मात्रा में लोग देखते भी हैं और सबसे ज्यादा सुपर चैट और सुपर स्टीकर भी इन्हीं लोगों को मिलता है।
मगर ऐसा नहीं है कि और भी वीडियो क्रिएटर को सुपर चैट नहीं मिलता है अगर आपको एक अच्छे खासे अमाउंट में लोग देख रहे हैं तो उनमें से जो भी लोग आपको देखना पसंद करते हैं उनमें से कुछ लोग अगर चाहते हैं तो आपको सुपर चैट और सुपर स्टीकर भी दे सकते है।
उम्मीद करता हूं कि आपको सुपर चैट और स्पीकर के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी कि यहां से पैसे किस तरह से कमाए जाते है।
4. Merchandise
क्या आप जानते हैं कि Merchandise क्या होता है या फिर इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो सबसे पहले मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर थोड़ा बहुत Famous होना चाहिए,
उसके बाद ही आप Merchandise को Sell करके पैसा कमा सकते है। अब आप लोग यह सोच रहे होंगे कि मैंने आप सभी को शुरुआत के लाइन में यह क्यों बोला कि आपको Famous होना जरूरी है,
Merchandise का मतलब होता है कि आप जब YouTube पर या फिर कहीं पर भी Famous हो जाते हैं तो आप अपने नाम से या अपने Brand के Logo की एक T-Shirt या फिर Key-Chain या फिर Cofee Mug कुछ इस तरह के प्रोडक्ट को बनाकर अपने Fans को Sell कर सकते है।
तो आप की Merchandise लोग जब खरीदेंगे जब आप Famous होंगे अगर मान लीजिए कि आपके अभी 20- 25 हजार सब्सक्राइबर हैं तो आप अपनी Merchandise को Launch मत करिए क्योंकि इतने कम सब्सक्राइबर पर शायद आपके बनाए हुए प्रोडक्ट कोई भी ना खरीदें तो इसलिए जब आपके पास अच्छी Audicence हो जाए तभी आप अपना Merchandise Launch कर सकते है।
अगर आप चाहे तो YouTube में भी अब आपको यह फीचर दे दिया है कि अगर आप Merchandise चालू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको YouTube में ही इसके बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी आप वहां से देख करके सीख सकते हैं किस तरह से आपको अपना Merchandise Store खोलना है।
या फिर एक तरीका और है कि आप अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर आप अपने बनाए हुए प्रोडक्ट को Sell कर सकते है।
तो कुछ इस तरह से आप लोग अपनी Merchandise Launch करके पैसा कमा सकते हैं उम्मीद है कि आपको यह तरीका पसंद आया होगा।
5. Sponsorship (Deal With Brands)
जितनी भी लोग YouTube पर वीडियो बनाते हैं उनमें से ज्यादातर लोगों की कमाई Google Adsense के मदद से होती है और साथ ही साथ उनको अगर YouTube Channel पर Sponsorship मिल जाती है तो वह उससे भी कमा लेते है।
Sponsorship का मतलब यह होता है कि, मान लीजिए कि कोई Brand है और वह अपने Product का Promotion कराना चाहता है,
तो वह YouTube पर कुछ लोगों को चुनता है जिसे उसे लगता है कि अगर यह YouTube पर मेरे Product का Promotion करेगा तो उसके वजह से उसके Product के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगा।
तो वह Brand YouTube पर कुछ लोगों को चुनता है और उनको एक Sponsorship देता है जिसमें वह अपने उस Product का Promotion करने के लिए बोलता है और उसके बदले में उस Creator को कुछ पैसे भी मिलते है।
पहले अगर हमें अपने YouTube Channel पर Sponsorship चाहिए रहती थी, तो हमारे चैनल पर 5000 Subscribers से ज्यादा होना अनिवार्य था मगर अब ऐसा नहीं है।
पहले हमें खुद ही Sponsorship के लिए Brand को ढूंढना पड़ता था जो लोग पुराने हैं उन्हें Famebit Website के बारे में जरूर मालूम होगा।
मगर अब ऐसा नहीं है हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं रहती है, जिस भी Brand को अपने Product का Promotion कराना होता है।
वह हमें खुद ई-मेल करते हैं और अपने प्रोडक्ट के बारे में और कितने पैसे वह हमें देंगे यह सारी चीजें ईमेल में बात कर लेते है। इस तरह से आप लोग के साथ Brand के साथ Deal करके या फिर Sponsorship से पैसा कमा सकते है।
6. Sell Your Own Course
अगर आप लोग अपने YouTube Channel पर कुछ Knowledge वाली वीडियो बना रहे हैं जैसे कि आप किसी को कुछ सिखा रहे हैं जैसे कि YouTube Channel पर Grow कैसे करते हैं ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते हैं या फिर ऐसी किसी भी चीज के बारे में सिखाते हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद हो सकता है।
आजकल बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे हैं कि अपने-अपने Paid Course को Launch कर रहे हैं तो आप लोग भी अगर YouTube Channel पर वीडियो बनाकर लोगों को कुछ ना कुछ सिखाते हैं तो आप लोग भी अपना एक Paid Course को Launch कर सकते है।
अब आप लोगो में से कुछ लोगो के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि हम अपना Paid Couse किस तरह से Launch कर सकते हैं तो उसके लिए आपको अपना E-Book बना कर के Sell कर सकते हैं ,
या फिर आप एक Video Course बनाकर के भी Sell कर सकते हैं जिसमें आप कुछ इस तरह की जानकारी देंगे जो कि YouTube पर कहीं पर भी नहीं हो या फिर फ्री में कहीं पर भी वह चीज उपलब्ध ना हो।
और इसको आप Instamojo Payment Gateway की मदद से Sell कर सकते हैं जिसका आप कुछ Price रख सकते हैं जैसे कि ₹299 या ₹399 जो भी आपको उसकी सही कीमत लगती हो और आप सभी के Subscribers में से ज्यादा से ज्यादा लोग उसको खरीद सकें।
कुछ इस तरह की Price रखे आप अपने उस Course को Launch कर दीजिए और अपने YouTube Channel पर उसके बारे में बता दीजिए ताकि लोगों को ज्यादा-ज्यादा उसके बारे में पता चल सके।
और उसी को आप Facebook पर Advt. चला कर या फिर Instagram पर Advt. चलकर उस Paid Course के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाए इसके मदद से आपकी Earning बहुत ही अधिक हो जाएगी।
तो कुछ इस तरह से भी आप YouTube Channel का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छा पैसे कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे है।
जो कि अपने Paid Course को Launch करते हैं शायद आप सभी लोगों ने भी YouTube पर देखा ही होगा तो वह इस तरह से भी बहुत अधिक कमाई कर रहे हैं आप भी यह चीज को कर सकते हैं अगर आप कुछ अच्छी जानकारी देते हैं तो।
7. Send Traffic To Your Blog/Website
अगर आपके YouTube Channel पर बहुत ही अच्छा Traffic आता है तो आप लोग उसको अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं वह किस तरीके से करना है।
मान लीजिए कि आपका YouTube पर एक Tech Category का चैनल है तो आपको एक वेबसाइट भी बना लेना है और उस पर कुछ दिन काम करके आपको Google Adsense का Approval ले लेना है जिससे कि आपकी वेबसाइट पर Advt. भी चालू हो जाए।
फिर आप उसको कुछ इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं कि आप जब भी कोई वीडियो बनाए तो उसमें नीचे एक Text में लिख दीजिए अपने वेबसाइट का नाम इस तरह से बहुत सारे लोग करते हैं तो कुछ लोग उस Text को देखकर आपके वेबसाइट को जरूर Visit करेंगे।
और आप अपने सभी वीडियो के Description में भी लिख सकते हैं अपनी वेबसाइट का नाम और एक Link भी डाल सकते हैं या फिर आप अपने लगभग सभी वीडियो में बोल दीजिए कि मेरा इस नाम से वेबसाइट है और आप वहां जाकर के बहुत ही अच्छा अच्छा Content है आप लोग उसको पढ़ सकते है।
तो बहुत सारे लोग इस तरीके से अपनी वेबसाइट पर के पैसा कमा रहे हैं शायद आप सभी को मालूम होगा कि यूट्यूब पर आपको 5000-10,000 Views का 1 Dollar मिलता होगा और वहीं दूसरी तरफ आपकी वेबसाइट पर 1000 Views हो जाते हैं तो आपको 2 Dollar से 3 Dollar बहुत ही आराम से बन जाते है।
8. Promote Your Other Business
आप लोग देखेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें लोग अपने ऑफलाइन बिजनेस के बारे में बताते है।
जैसे कि अगर किसी को अपनी बाइक में कुछ रिपेयर करना है तो वह वीडियो देखना चाहता है यूट्यूब पर सर्च कर वहां पर वीडियो में जितने भी लोग होते हैं उनमें से ज्यादातर लोगों का अपना खुदका गैराज भी होता है जिसको वह उस वीडियो में प्रमोट करते है।
या फिर अपने कुछ ऐसी वीडियो देखे वह जो कि कंप्यूटर के बारे में बताते हैं कि आपको कौन-सा कंप्यूटर किस तरीके से assemble कराना चाहिए तो उन लोगों में से बहुत सारे लोगों की अपनी खुद की दुकान होती है जहां पर वो उनको प्रमोट भी करते है।
तो वह उस वीडियो में उसके बारे में बताते हैं कि हमारी दुकान कहां पर है अगर आप सभी हमारी दुकान के आस पास रहते हैं तो आप आ कर के भी हम से कंप्यूटर ले सकते हैं या कंप्यूटर को रिपेयर करा सकते हैं,
तो कुछ इस तरह का भी अगर आप का बिजनेस है जो कि ऑफलाइन है तो आप उसको अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर के प्रमोट कर सकते है।
मगर आप सोच रहे हो कि मैं केवल अपने बिजनेस को प्रमोट करूं तो ऐसा नहीं कर सकते हैं आप कुछ जानकारी शेयर करने के साथ-साथ अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है।
और यह बात जरूरी है कि आप अपने ऑनलाइन बिजनेस को भी प्रमोट कर सकते हैं अगर आपने कुछ ऑनलाइन बिजनेस स्मार्ट किया है जैसे कि आप Freelancing भी अगर करते है।
तो आप अपनी वीडियो में बता सकते हैं कि मैं Content Writing का काम भी करता हूं या मैं Graphic Designer हूं या फिर भी मैं Video Editing कर सकता हूं आपसे इस तरह की चीजों को आप अपने वीडियो के जरिए प्रमोट कर सकते है।
9. Join Membership
ये एक YouTube का ही फीचर है जिसमे हम अपने Subscribers में कुछ लोगो को जिन भी लोगो ने हमारे चैनल के Join Button को Activate कराया होगा।
उन लोगो को हम अलग से Content दे सकते है और वो केवल उन्ही लोगो के YouTube Application में Show होगा जिन्होंने भी Join वाली Membership ली होगी।
तो जैसा कि मैंने आप सभी को अभी ऊपर बताया था कि अगर जिनको भी किसी के YouTube Channel पर Shout-out चाहिए रहता है तो वो उनके चैनल पर Super-Chat का इस्तेमाल कर सकते है।
तो ये फीचर भी कुछ इसी तरह काम करता है जितने भी आपके Subscribers इस Membership को लेंगे तो वो लोग जभी भी आपके LIve Stream को Join करते है और जैसे ही वहाँ पर कमेंट करेंगे तो,
नाम के बाद एक Badge दिखेगा जिससे की उनका नाम अलग ही Highlight होगा और वो लोग कुछ अलग Premium Stickers का इस्तेमाल भी Comment Box में कर सकते है।
जो भी लोग इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उनको इसका चार्ज देना होता है। जिसकी शुरआत 59 रूपए प्रतिमाह से शुरू होती है और 4000 रूपए प्रतिमाह तक भी जाती है।
और ये उस Channel के Owner पर निर्भर भी करता है कि वो Join Button को लेने के लिए कितने रूपए रखता है।
Join Button को अगर आप अपने Channel पर Enable कराना चाहते है तो आपके पास कम-कम 30,000 Subscribers होने चाहिए और आपके चैनल का Monetization भी चालू होना चाहिए तभी आप इस Feature का लाभ उठा सकते है।
10. Crowdfunding
( Crowdfunding ) इसका इस्तेमाल वैसे तो बहुत कम लोग करते है, मगर जितने भी लोग करते है। उससे वो ठीक पैसा कमा लेते है मगर उसके आपके पास एक अच्छी मात्रा में Audience होनी चाहिए तभी आप इस तरह से पैसा कमा सकते है।
इस Crowdfunding मतलब ये होता है कि, आपने भी कुछ ऐसे वीडियो देखे होंगे जहाँ पर उस वीडियो में बोला जाता है कि आप हमारे चैनल को Support करने के लिए हमे कुछ पैसे Donate कर सकते है।
तो जिन भी लोगो को आपके वीडियो अच्छे लगते है या जो भी लोग आपको Support करना चाहते है तो वो आपको जरूर Support करते है।
मगर इन सभी चीज़ो को आपको बहुत ही अच्छा Content (वीडियो) बनाना पड़ेगा जिसके लोगो की भी मदद हो सके या फिर आप उनका मनोरंजन करा सके।
YouTube पर बहुत सारे चैनल ऐसे होंगे जो बहुत ही Dance या Singing वाले वीडियो बनाते है मगर उन सभी पर उनको Copyright आ जाता होगा।
और सभी Video से आपको एक रूपए भी नहीं मिल पाता है या फिर Channel ही Monetize नहीं हो पाता तो इसके लिए अगर आप बहुत अच्छे वीडियो बनाते है तो आप अपने वीडियो में इसके बारे में अपनी Audience को बता सकते है।
कि अगर आप लोग मुझे Support करना चाहते है तो आप लोग कुछ पैसे Donate करके मेरी मदद कर सकते है।
अब जो लोग भी पैसे Donate करेंगे तो उसके लिए आपके पास एक Platform भी होना चाहिए तो उसके लिए आप Patreon जो ज्वाइन कर सकते है या फिर आप Instamojo या Razorpay का भी इस्तेमाल कर सकते है।
11. Launch Your Own Digital Product
आज ये चीज़ बहुत देखी जा रही ही कि बहुत सारे YouTubers अपने-अपने Digital Product को Launch कर रहे है और उसे अपने YouTube Channel पर Promote करने से वो बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे है।
अगर आप भी अपना कोई Digital Product बनाने के बारे में सोच रहे है। जो कीं लोगो को Value भी दे सके।
आप अपना कोई Course बना सकते है या E-book या फिर PDF जिसके मदद से आप लोगो को कुछ सीखा भी सकते है इससे आपको भी फायदा हो सके।
इन Digital Product को बनाने के बाद आप उसके बारे में अपने सभी वीडियो में भी बता सकते है। जैसा कि Technical Sagar करते है।
इसको Sell करने के लिए आप Instamojo या Razor Pay का भी इस्तेमाल कर सकते है।
12. Premium Content Membership
जिस तरह से आप लोगो ने देखा होगा की Amazon Prime या Netflix पर बहुत सारे लोग पैसे देकर Movies या Web-Series देखने के लिए जाते है ठीक उसी तरह आप भी अपना इस तरह का एक Premium Content बना सकते है।
जिसका आप First Episode या पहला वीडियो को फ्री में ही अपने YouTube Channel पर अपलोड कर सकते है। उसके बाद जो भी अगर उसके सभी वीडियो को देखना चाहता है तो वो आपने उस Premium Content को जरूर Purchase करेंगे।
उन Premium Content को दिखाने के लिए आपको खुदका एक अलग से Website भी तैयार करना होगा जहाँ पर जब कोई भी Premium Content की Membership लेता है तभी उन वीडियो को देख सकता है।
ये बहुत ही अच्छा तरीका अगर आप सोचेंगे की फ्री में सारा काम हो जाएगा तो ऐसा नहीं हो सकता है जैसे कि कुछ लोगो के मन में ये ख्याल आया होगा कि की उन Premium Content को YouTube पर अपलोड करके उन वीडियो को Unlisted कर सकेंगे।
और जब जो जो Payment करेगा उसको उन सभी Video के Link share कर दिए जाएंगे .मगर मेरे हिसाब से ऐसा सही नहीं होगा क्यूंकि मान लीजिये कि आपने किसी एक को अपने Link Share किया तो वो आपके उस Link को बाकी लोगो को शेयर कर सकते है।
ऐसे में आपका बनाया हुआ Content Leak हो जाएगा। तो आप लोग इसके लिए एक वेबसाइट ही बनाए जहाँ पर जब बिना Payment करे आपके वीडियो को कोई नहीं देख सकता है।
अंतिम शब्द :-
तो जिन भी लोगों का यूट्यूब पर चैनल है और वह वीडियो अपलोड करते हैं तो बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिनको अच्छी कमाई नहीं हो पाती होगी।
मैंने अपने इस पोस्ट में आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनसे कि आप अपने उसी यूट्यूब चैनल की मदद से कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है।
तो अगर आप भी YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप आज से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह पोस्ट (12 Possible Ways To Earn Money From YouTube) पसंद आया होगा तो आप लोग इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।