Paise Kamane Wale App | 9 बेहतरीन पैसे कमाने वाले मोबाइल ऐप

Paise Kamane wale App

 दोस्तों अक्सर लोग पैसे कमाने के तरीके ढूढते रहते है की किस तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जाये क्योकि आज के समय में हर एक व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है ।ताकि वह अपनी जिंदगी को आसान बना सके और अपने सपने पूरे कर सके जो की आज के समय काफी हद तक आसान भी हो गया है । क्योकि काफी सारी टेक्नोलॉजी आ गई है।

जिसकी वजह से पैसे कमाने के तरीके भी काफी सारे आ गए है. तो आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ ऐसे पैसे कमाने वाले एप्प (Paise Kamane Vale App) के बारे में बताएँगे जहा से आप कुछ पैसे कमा सकते है. ये सारी एप्प अलग अलग काम के लिए बनी है।

जहा पर आप कुछ काम करके पैसे कमा सकते है आप कितने पैसे कमाएंगे ये आपके स्किल और मेहनत के ऊपर निर्भर करता है. जितना आपके अंदर स्किल होगा जीतनी ज्यादा आप मेहनत करेंगे  उतने ज्यादा आपके पैसे कमाने के चान्सेस है. तो आइये समझते सभी तरीको के बारे में।  

इंस्टाग्राम से पैसे कमाए – 

YouTube player

दोस्तों इंस्टग्राम एक सोशल मीडिया एप्प है जहा पर लोग पोस्ट, रील और शार्ट वीडियो डालते है आज के समय में इंस्ट्रग्राम एक काफी पॉपुलर एप्प बन चुका है क्योकि इसमें काफी बड़े-बड़े सिलेब्रिटी के एकाउंट्स मिलते है और बहुत सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी इंस्ट्राग्राम पर एक्टिव रहते है  अब सवाल यह है की इंस्टग्राम से पैसे कैसे कमाए

वैसे तो इंस्टाग्राम आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता जिसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम पर आपको लगातार पोस्ट, रील और शार्ट वीडियो डालते रहे जब आपके पास काफी ज्यादा फॉलोवर्स हो जायेंगे जिसके बाद आप ब्रांड डील, एफिलिएट मार्केटिंग और कोर्स सेलिंग से पैसे कमा सकते है इंस्टाग्राम एप्प से आप हजारो रुपये से लाखो रुपये तक कमा सकते है।   

फेसबुक से पैसे कमाए –

YouTube player

दोस्तों जैसा की आप जानते है की फेसबुक भी एक सोशल मीडिया एप्प है जहा पर पहले लोग इसमें सिर्फ चैटिंग करते थे और फोटो डालते थे लेकिन फेसबुक काफी अपडेट हो गया है यहाँ पर अब फोटो के साथ रील और वीडियो डाल सकते है जिसके बाद फेसबुक पर भी काफी सारे लोग एक्टिव रहते है अब फेसबुक में मोनटाइजेसन का भी ऑप्शन आ गया है।

जहा पर आप फेसबुक का मोनटाइजेसन क्रेटेरिया कम्पलीट करने के बाद आप अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते है और फेसबुक से कई तरीको से पैसे कमा सकते है जिसके बाद जितना आपके पोस्ट रील और वीडियो को लोगो के द्वारा देखा जायेगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी इसके साथ ही आप यहाँ से एफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स सेलिंग और प्रोडक्ट सेलिंग करके पैसा कमा सकते है।

टेलीग्राम से पैसे कमाए –

दोस्तों टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप्प है जहा पर अगर आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है या आपके पास अच्छी खासी ऑडिशंस है तो हम आप को बताएँगे की टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जैसे की अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो आप अपनी ऑडिशंस को टेलीग्राम को में जोड़ सकते है और वहां से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है और अपनी ब्लॉग की कमाई बढ़ा सकते है।

इसके साथ ही आप टेलीग्राम के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है इसके साथ ही कोर्स बना कर टेलीग्राम के माध्यम से सेल कर सकते है इसके साथ ही आप टेलीग्राम के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को सेल कर सकते है इस तरीके से से आप इन तरीको का इस्तेमाल करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है।  

ट्रेडिंग एप्प से पैसे कमाए –

YouTube player

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्किट और ट्रेडिंग में इंट्रेस्टेड है तो आप ट्रेडिंग एप्प से पैसे कमा सकते है इस समय मार्किट में काफी सारे ट्रेडिंग एप्प है जैसे की ज़ेरोधा, उपस्टोक्स, एंजेल वन, ग्रो एप्प आदि आप इन एप्प पर अकाउंट ओपन करके इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कर सकते है और वहां से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको स्किल सीखनी पड़ेगी आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की नॉलेज होनी चाहिए।

अगर आप ये स्किल शीख लेते है तो यहाँ से बढ़िया पैसे कमा सकते है इसके साथ ही इन एप्प पर रेफेरल इनकम का भी ऑप्शन मिलता है जहा पर आप इन एप्प को अगर आप रेफेर करते है और आपके रेफरल लिंक से अकाउंट ओपन होता है तो आपको पैसे मिलेंगे लेकिन यह अमाउंट और ऑफर समय समय पर बदलता रहता है इस तरह से आप ट्रेडिंग एप्प से पैसे कमा सकते है।  

मीशो एप्प से पैसे कमाए –

Meshoo Se paise Kaise Kamaye

दोस्तों मीशो एक रिसेलर बिज़नेस प्लेटफॉर्म है जहा पर कई सरे मैनुफैचरर इससे जुड़े है जहा पर वह अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते है बहुत सरे लोग मीशो एप्प के माध्यम से रिसेलिंग बिज़नेस का काम करते है जिसका  फायदा आप भी उठा सकते है और आप भी यहाँ से पैसे कमा सकते है इसके लिए यहाँ पर आपको फुल टाइम काम करने की भी जरूरत नहीं है इसके लिए आप इसमें लिस्ट प्रोडक्ट को थोड़ा सा प्राइस बढ़ा कर बेच सकते है।

इसके लिए अगर आपके पास कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा पर आपके पास काफी सारी ऑडिशंस है तो आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका होगा जहा पर आप अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके प्रोडक्ट को मीशो में लिस्टेड प्राइस से थोड़ा प्राइस बढ़ा कर सेल सकते है जहा पर आप इस एप्प के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

चिंगारी एप्प से पैसे कमाए –

दोस्तों चिंगारी एप्प एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा पर आप चिंगारी एप्प से कई तरीको से पैसे कमा सकते है चिंगारी एप्प पर आप शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है उन्हें देख सकते है वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है दोस्तों इस एप्प में माध्यम से भी आपको पैसा कमाने का मौका  मिलता है इस एप्प पर आप शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है उस वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे जितने ज्यादा लाइक शेयर कमेंट आएंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी।

इसके साथ इस एप्प के माध्यम से वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है जहा पर आपको ऑडिशंस  द्वारा कॉइंस दिए जाते है जिन्हे आप रिडीम कर सकते है इसके साथ ही इस एप्प से रेफेर एंड अर्न से पैसे कमा सकते है और इसके माध्यम से ब्रांड प्रोमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है इस तरीके से इस एप्प के माध्यम से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है।  

शेयर चैट एप्प से पैसे कमाए –

Sharechat Se paise Kaise Kamaye

दोस्तों शेयर चैट एप्प भी एक बढ़िया सोशल मीडिया एप्प है जहा पर शेयर चैट से पैसे कमाए जा सकते है दोस्तों इस एप्प पर आप शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है जिस पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी इसके साथ इसमें रेफेर एंड अर्न का भी ऑप्शन मिलता है जहा पर आप इस एप्प को रेफेर करके पैसे कमा सकते है यह एप्प एक रेफेर के 10-40 रुपये तक देता है।

और यहाँ पर आप शेयर चैट चैम्पियनशिप प्रोग्राम में पर्टीसिपेट होकर पैसे कमा सकते है और यहाँ पर शेयर चैट गिफ्ट्स से पैसे कमा सकते है जहा पर जब आप ऑडिशंस के साथ चैटिंग करते समय आपको गिफ्ट्स मिलते है जिन्हे आप रिडीम कर सकते है इसके साथ इस एप्प पर ब्रांड प्रोमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग और कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है।

स्नैप चैट एप्प से पैसे कमाए –

Sapchat Se   PAise Kamaye

दोस्तों स्नैप चैट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा पर कई तरीके है स्नैप चैट से पैसे कमाने के जहा पर आप उन सभी तरीको से पैसे कमा सकते है यहाँ पर आप रील्स और स्टोरीज डाल सकते है जहा पर जीतनी ज्यादा आपकी रील और स्टोरीज लोगो द्वारा देखी जाएगी उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते है इसके साथ आप स्नैप चैट गिफ्ट्स से पैसे कमा सकते है।

इसके आलावा यहाँ पर जब आपके पास काफी ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते है तो आप ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमा सकते है व आप यहाँ पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है इसके साथ ही इस एप्प पर कोर्स बनाकर सेल कर सकते है इस तरीके से स्नैप चैट के माध्यम से कई तरीके से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब एप्प से पैसे कमाए –

YouTube player

दोस्तों आज के समय में यूट्यूब एक काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है पैसे कमाने का जहाँ पर करोडो की शंख्या में क्रिएटर है जो की पैसे कमाते है दोस्तों यूट्यूब एक ऐसा ऑप्शन है पैसे कमाने का जहा पर आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है जहा पर आप को पहला तरीक मिल जाता है है वीडियो से पैसे कमाने का जहा पर आप यूट्यूब पर लगातार वीडियो अपलोड करते है जिसके बाद अगर आपके चैनल पर चार हजार घंटे का वाच टाइम और एक हजार सस्क्राइबर पूरे हो जाते है तो आप इसे मोनटाइज करके पैसे कमा सकते है।

इसके आलावा आप यहाँ पर लॉन्ग वीडियो और शार्ट वीडियो दोनों बना सकते है जहा पर आपके वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज होंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी इसके साथ ही आप यहाँ पर ब्रांड प्रमोशन कर सकते है एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है अपना कोर्स बना कर सेल कर सकते है इस तरह आप यूट्यूब पर कई तरीके से पैसे कमा सकते है।  

गूगल ओपेनियन रिवॉर्ड एप्प से पैसे कमाए –

दोस्तों यह एप्प गूगल का प्रोडक्ट है जहा पर पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है इस एप्प में सर्वे का टास्क कम्पलीट करना होता है जहा पर इसमें समय समय सर्वे आते रहते है जहा पर कुछ सवाल पूछे जाते है आपको इन्ही सवालों के जवाब देने होते है जो की नॉर्मली सवाल होते है जिन्हे आसानी से दिया जा सकता है जिसके बदले आप यहाँ से कुछ पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको  बहुत ज्यादा समय देने की भी जरुरत नहीं होती है जब भी आपके पास सर्वे आते है आप उसे 5-10 मिनट में कम्पलीट कर सकते है इस तरीके से आप यहाँ पर कुछ समय देकर थोड़ा बहुत पैसे कमा सकते है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *