क्या आप भी जानना चाहते है कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye लेकिन आपको पता नहीं है. तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा जानकारी देने वाला है। टेलीग्राम ऐप की मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, आज के समय में काफी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने की बहुत तरीके हैं। उन तरीकों में से एक Telegram App भी शामिल है. जो एक Messaging App है, जो कि व्हाट्सएप की तरह मैसेज send करने के यूज करते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि टेलीग्राम से यूज़ करके काफी सरे लोग लाखों रूपये तक कमा रहे है अगर आप जाना चाहते है की Telegram Se Paise Kaise Kamaye तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
टेलीग्राम क्या है?
टेलीग्राम एक सोशल मीडिया मैसेंजर ऐप है जो इंटरनेट के माध्यम से मैसेज को सेंड करते हैं. टेलीग्राम को 2013 में launch किया गया था। अभी के समय टेलीग्राम पर 30 करोड़ से ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं। यह व्हाट्सएप की तरह यूज करने वाला ऐप है।
इसके माध्यम से आप इनमें Image, video, audio, files या कोई भी सर्विस किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं।
टेलीग्राम App सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows, Mac OS, Android, ISO एवं Linux इन सभी पर उपलब्ध है। इसका एक web based वर्जन भी है।
टेलीग्राम के सभी फंक्शन किसी दूसरे मैसेंजर एप की तरह कार्य करते हैं। जैसे ग्रुप बनाना, कॉल करना, फाइल्स ऑडियो वीडियो इमेज सेंड करना आदि, टेलीग्राम में बाकी मैसेंजर एप से फीचर से काफी अलग एवं अच्छे हैं।
Telegram से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में लोग Job करने के बजाय कुछ ऐसा काम करना पसंद करते हैं जिसके द्वारा वे घर बैठे ही बहुत अच्छा पैसे कमा सकें. वैसे तो घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. इनमें से एक App है Telegram. जो की एक बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्प भी है.
अगर आपके पास केवल एक Smart Phone है तो आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको एक App को Install करने की जरुरत पड़ेगी.
पिछले एक लेख में हमने आपको बताया था कि Telegram क्या है, और इस लेख में हम आपको बताएँगे टेलीग्राम एप्प से पैसे कैसे कमाए.
आप हमारे इस Blog में Money Making के बहुत सारे Tips पढ़ सकते हैं. जैसे अगर आप गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं या Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमारे इस लेखों को भी जरुर पढ़ें.
Read Also:- Blogging से पैसे कमाने के 11 तरीके
Earn From Telegram Ads –
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह टेलीग्राम में भी मोनेटाइज का फीचर आ गया है. जहा पर आप अपने टेलीग्राम चैनल को मोनेटाइज कर सकते है. अभी तक टेलीग्राम से आप डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते थे लेकिन अब आप डायरेक्ट टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपका टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज होना चाहिए जिसके लिए टेलीग्राम की कुछ मोनेटाइज पॉलिसी है. जो कुछ इस प्रकार है।
- आपके चैनल पर 1000 Subscriber या उससे ज्यादा Subscriber होना चाहिए।
- आपका टेलीग्राम अकाउंट पब्लिक होना चाहिए।
- और आप अपने चैनल पर रेगुलर एक्टिव रहना चाहिए।
इन सभी शर्तो को पूरा करने के बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते है. यहाँ पर आपको अपने चैनल पर लगातार अपने चैनल की कैटेगिरी के हिसाब से पोस्ट डालते रहना है. जहा पर आपके पोस्ट के बीच में टेलीग्राम ऐड दिखायेगा जिसके बाद वहां पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे उसी हिसाब से आपको कमाई होगी यहाँ पर टेलीग्राम आपसे 50% अर्निंग शेयर करेगा।
मतलब जो भी अर्निंग आपके चैनल के द्वारा होगी उसका 50% टेलीग्राम लेगा और 50% आपको देगा टेलीग्राम पर आपकी अर्निंग टोनकॉइन में होगी यह एक तरह की क्रिप्टो करेंसी है. जिसको आप डॉलर में बदल सकते है. जहा 1 टोनकॉइन की कीमत लगभग 5-6 डॉलर के आसपास है. यह कीमत समय समय पर बदलती रहती है. फिर आप डॉलर को इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है. इस तरीके से आप टेलीग्राम चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
Sponsorship –
जब भी किसी सोशल मीडिया पर आपके फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा हो जाती है. वहां पर आपके के लिए कमाई का एक और रास्ता खुला जाता है. जहा पर आप ब्रांड्स के साथ मिलकर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है. जिसके बदले में आप ब्रांड से पैसे चार्ज कर सकते है. यही काम आप टेलीग्राम चैनल पर कर सकते है जब आपके टेलीग्राम चैनल पर काफी ज्यादा ऑडियंस हो जाये।
तो यहाँ पर आपको ब्रांड प्रमोशन के ऑफर मिल सकते है. अब ब्रांड्स प्रमोशन के लिए आपको कितना पैसा मिलेगा ये आपके ऑडिशन्स और आपके चैनल कैटेगिरी पर निर्भर करता है. जीतनी ज्यादा आपके पास ऑडिशन्स होगी उतने ज्यादा आपको पैसे मिलने के चांसेज होंगे इस प्रकार से आप अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते है।
Sell Telegram Chanel –
आप टेलीग्राम चैनल को सेल करके भी पैसे कमा सकते है. यहाँ पर आप मल्टीपल टेलीग्राम चैनल बना सकते है. उसके बाद आप इन सभी चैनल को ग्रो कर सकते है. जब आपके चैनल ग्रो हो जाये उन पर काफी सारी ऑडियंस हो जाये तो आप उस चैनल को सेल कर सकते है. क्योकि बहुत सारे लोग ऐसे चैनल को खरीदने के लिए तैयार रहते है. और उसके लिए अच्छे पैसे भी देते है।
Telegram से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना चहिए?
Telegram App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Telegram पर अपना Account बनाना होगा अपने Mobile Number मदत से एक Account बना लें.
जब आपका Account बन जायेगा तो फिर आपको एक Channel बनाना होगा तभी आप पैसे कमा सकते हैं. और channel किस तरह से बनता है वो हम Step by step आपको बताते हैं!
- Step 1 – Telegram Account बन जाने के बाद आप इस Pencil वाले Icon पर Click करना होगा .

- Step 2 – इसके बाद New Channel पर क्लिक करना होगा .

- Step 3 – फिर अपने Channel का नाम और अपने Channel के बारे में एक अच्छा सा Description लिखकर ऊपर टिक वाले Icon पर क्लिक करना होगा .

- Step 4 – इसके बाद आपके सामने 2 Option आ जायेंगे एक Public Channel का और एक Private Channel का

- Step 5 – अगर आप Public Channel बनाते है तो आपको एक Permalink Set करना होता है. और अगर आप Private Channel बनाना चाहते है तो आपको लिंक खुद ही Telegram Generate कर देता है. Public Channel बनाते समय ऐसा Permalink बनाना है जो Available होगा.
- Step 6 – अब आप अपने दोस्तों को अपने Channel में Add कर सकते हैं और Next कर दीजिये. इस प्रकार आप आसानी से Telegram में एक Channel बना सकते है और आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
Read Also- Paise Kaise Kamaye | 20+ Tarike Online Paise Kamane Ke
Telegram से पैसे कमाने के तरीके?
Telegram se paise kaise kamaye 2024 में टेलीग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है, परंतु आज हम उन तरीकों से बात करने वाले हैं जो अभी के समय लोग उन तरीकों का उपयोग करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। इससे आप भी उन तरीकों पर काम करके टेलीग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।
1. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing के मदत से आप अपने Telegram Channel से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जब आपके Telegram Channel में कुछ Subscribe हो जायेंगे तो आप लोग अपने Channel के Topic के मदत से Product को Promote बड़ी आसानी से कर सकते हैं. और अगर कोई आपके Affiliate Link से कोई भी अगर कोई Product खरीदता है तो आपको उसका Commission मिलने लगेगा!
पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अपने Channel के Topic के अनुसार ही Product Promote करें. जैसे आपका Channel कोई product पर है तो आप T-shirt , shirt, jeans का Affiliate कर सकते हैं. या फिर अगर आपका Channel Fashion पर है तो आप Amazon या Flipkart के Product को Promote कर सकते हैं.

2. Product & Service
Telegram se paise kaise kamaye यदि आपके पास अपना स्वयं का प्रोडक्ट या फिर किसी भी प्रकार की सर्विस हो तो आप टेलीग्राम की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, जब आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को का प्रमोशन कर रहे हैं तो सही समय आने पर ही प्रमोट करें। क्योंकि यदि आप प्रत्येक समय प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं तो आप को Nagative effect देखने को मिल सकता है।
किस उत्पाद को बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं अपने व्यापार के प्रोडक्ट को बेचकर किसी प्रकार की सेवा प्रदान करके या किसी दूसरी पार्टी की सेवाएं उत्पाद बेचकर पैसे कमा सकते हैं यदि आप अपने व्यवसाय को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो टेलीग्राम से आपको मदद मिलेगी।

3. Refer & Earn
Google Play Store में आपको बहुत सारी Earning App मिल जाएगा जिसके मदत से आप Refer करते है तो उसके बदले में आपको अच्छा पैसे मिलते हैं. आप ऐसे App को Download करके अपने Telegram Channel पर Refer कर सकते हैं. जैसे Navi, winzo, Big cash इत्यादि इसे refer करके आप पैसा Earn कर सकते हैं!
जब भी आपका कोई Subscriber आपके Refer लिंक से App को Download करेगा तो आपको उसके बदले में कुछ पैसे मिलते हैं.

4. Course Sell
आप Telegram में course Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे आप Affiliate marketer है तो आप आपने Affiliate marketing caurce का link के Course अपने Telegram Channel में बेच सकते हैं.
इसी प्रकार अगर आपका Fitness से Related Telegram है तो आप Diet Chart, Fitness Training जैसे Course बेच सकते हैं. इत्यादि कोई से भी लाइन मे है उसे sell करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

5. Telegram Bots
यह टेलीग्राम बोट है जो मैनुअली होने वाले सभी कार्यों को ऑटोमेटिक करता है। अर्थात आपके टेलीग्राम चैनल को टेलीग्राम bots द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
जैसे कि पोस्ट करना, रिप्लाई देना, मेंबर्स जोड़ना या सभी प्रकार के काम ऑटोमेटिक किए जाते हैं। आपका सवाल होगा कि हम इसे कैसे करें इसके लिए आपको यूट्यूब पर जाना होगा और इस से रिलेटेड सर्च करना है वहां से आप सभी प्रकार से फिक्स कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

6. Telegram Channel Manager
इसके लिए आपके पास टेलीग्राम चैनल चलाने के लिए अच्छी खासी जानकारी होना चाहिए। क्योंकि कई लोगों को समय नहीं मिल पाता है, लेकिन चैनल को चलाने के लिए या कोई जानकारी नहीं होती है। इस तरह से आप उन टेलीग्राम चैनल की मदद करके उनको प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
7. Blog Traffic
जब आपके Telegram Channel पर हजारों की संख्या में Subscriber हो जायेंगे तो बहुत सारे Youtuber और Blog Owner अपने Blog या Channel के Promotion के लिए आपसे Contact करेंगे. और बदले में आपको अच्छे पैसे देंगे.
8. Link Shorter Service
यदि आप चाहते हैं कि मैं 2-3 घंटे काम करके अच्छे पैसे कमा लूं, तो यह तरीका काफी अच्छा है। इसमें आपको link short करना होता है, जैसे कि कोई Notes, Papers या कोई एजुकेशन लिंग को आप बहुत सारी website है जहां पर आप लिंक को short कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने टेलीग्राम चैनल पर link को डाले।
यदि कोई उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उन्हें एक विज्ञापन दिखाई देगा। उसके बाद वह लिंक ओपन होगा उस विज्ञापन देखने पर आपको पैसे मिलेंगे। यदि 1000 लोगों ने इस url पर क्लिक किया तो 300 से ₹400 आराम से मिलने लग जाएंगे।
इस हिसाब से आप महीने के 10 से 12 हजार आराम से कर बैठे कमा सकते हैं। बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो URL short करने का अच्छा पैसा देती है, जो कुछ निम्न है।
Conclusion
तो आज किस आर्टिकल में हमने जाना की Telegram से पैसे कैसे कमाए (Telegram Se Paise Kaise Kamaye) मुझे लगता है इस आर्टिकल को अगर आपने पूरा पढ़ लिया होगा तो आपके इस सवाल का जवाब आपको जरूर मिल गया होगा
इस आर्टिकल से अगर आपको थोड़ा सा भी मदद मिला हो या फिर इससे थोड़ी सी भी Earning हुई हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर से बताएं और अगर आपको कोई भी सजेशन है तो वह भी हमें जरूर बताएं.