Chingari App से पैसे कैसे कमाए?

Chingari App se paise kaise kamaye

दोस्तों आजकल सोशल मीडिया का ट्रेंड काफी ज्यादा है ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर अपना काफी सारा समय बिताते है. तो अगर आप भी सोशल मीडिया के काफी ज्यादा शौक़ीन है. और सोशल मीडिया पर काफी कुछ समय बिताते है तो आज हम आपको एक ऐसे सोशल मीडिया एप्प के बारे में जानकारी देंगे, जहा पर आप इंटरटेनमेंट के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।

 तो उस एप्प का नाम है Chingari App, यह  एप्प आपको इंटरटेनमेंट के साथ साथ  पैसे कमाने का भी मौका देती है. तो आज हम आपको इस ब्लॉग Chingari App के बारे पूरी जानकारी देंगे, की चिंगारी एप्प क्या है (Chingari App Kya Hai) आप किस तरह से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है, और इस एप्प को कैसे चला सकते है, और इस एप्प के माध्यम से इंटरटेनमेंट का मजा ले सकते है, और साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।  

Chingari App क्या है?

Chingari App

दोस्तों चिंगारी एप्प एक सोशल मीडिया एप्प है. जहा पर आप शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है. और उन्हें देख सकते है. इन वीडियो की लेंथ लगभग कुछ सेकंड से लेकर एक मिनट तक हो सकती है. और इस एप्प पर लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते है.

यह एप्प बिलकुल यूट्यूब शॉर्ट्स और टिकटॉक की तरह है. जहा पर शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड कर सकते है उन्हें देख सकते है और उन वीडियो पर लाइक, शेयर और कमेंट कर सकते है दोस्तों यह एक भारतीय एप्प है. जिसे 29 नवंबर 2018 को रिलीज़ किया गया था.  

और इस एप्प को  सुमित घोष और उनकी टीम ने मिलकर बनाया है इसका साइज 80 MB है, और इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा के डाउनलोड है. यह एप्प  पहले ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया.

क्योकि जब यह एप्प लांच हुआ उस समय टिकटॉक काफी ज्यादा फेमस था. टिकटॉक के बैन होने के बाद धीरे-धीरे इस एप्प की पॉपुलरटी बढ़ने लगी, और काफी लोग इस चिंगारी एप्प का इस्तेमाल करने लगे।  

PropertyValue
Version4.2.3
Updated on28 Apr 2024
Requires Android5.1 and up
Downloads100,000,000+ downloads
In-app purchases$0.49 – $244.99 per item
Content ratingMature 17+
PermissionView details
Interactive elementsUsers interact, Shares location, In-app purchases
Released on29 Nov 2018
Offered byChingari

चिंगारी एप्प को कैसे डाउनलोड करे –

चिंगारी एप्प को डाउनलोड करना काफी आसान है यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा, नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है। 

० सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाये और पर चिंगारी एप्प सर्च करे। 

० इस एप्प पर 4.2 की रेटिंग और साइज 80MB और 100 मिलियन प्लस के डाउनलोड दिखेंगे। 

 ० वह पर डाउनलोड पर क्लिक करना है। 

० क्लिक करने के बाद एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा। 

Download App

चिंगारी एप्प पर अकाउंट कैसे खोले ? (How to Create an Account on Chingari?)

YouTube player

चिंगारी एप्प पर अकाउंट बनाना काफी आसान है. जहा पर आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है। 

सबसे पहले आपको चिंगारी एप्प को ओपन करना है। 

जिसके बाद आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आप अपनी पसंद के हिसाब से  लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते है क्योकि इसमें हिंदी अंग्रेजी सहित 14 भाषाओं को ऑप्शन मिल जाता है. 

० इसके बाद आप अपने होम पेज पर पहुँच जायँगे। 

Chingari App

० होम पेज पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाने  का ऑप्शन मिलेगा जहा पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है.

Need to Login In Chingari App

० इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के द्वारा रजिस्टर करना होगा। 

enter mobile number

० जिसके बाद एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर अकाउंट को वेरीफाई करना है। 

० उसके बाद आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है। 

० जिसके बाद इस एप्प पर आपकी प्रोफाइल बन जाएगी।

Chingari App से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों चिंगारी एप्प में पैसे कमाने के कई सारे तरीके है. जहा पर आप कई सारी एक्टिविटी को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते है. इन सारी एक्टिविटी को कम्पलीट करने पर आपको GARI TOKEN  मिलते है जिन्हे इंडियन करेंसी में चेंज कर सकते है.दोस्तों किसी सोशल मीडिया में दो तरह के लोग होते है. एक कंटेंट क्रिएटर जो उस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को क्रिएट करते है. और दूसरे कंज्यूमर्स, जो उस कंटेंट को कंज्यूमर्स करते है.

 ज्यादातर सोशल मीडिया एप्प पर सिर्फ कंटेंट क्रिएटर के पास ही पैसे कमाने का ऑप्शन होता है. लेकिन इस एप्प में कंटेंट क्रिएटर के साथ-साथ कंज्यूमर्स के पास भी पैसे कमाने का ऑप्शन होता है. लेकिन जब आप एक कंटेंट क्रिएटर होते है तो आप के पास ज्यादा ऑप्शन होते पैसे कमाने के, तो आइये जानते की आप एक कंटेंट क्रिएटर और कंज्यूमर्स के तौर पर किस-किस तरह से पैसे कमा सकते है।  

1- कंटेंट क्रिएटर के तौर पर पैसे कैसे कमाए

कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काफी सारे ऑप्शन है जो कुछ इस प्रकार है.

वीडियो उपलोड कर पैसे कमाए – 

चिंगारी एप्प पर सबसे पहला तरीका है. पैसे कमाने का वीडियो उपलोड करके, इस एप्प पर आप शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है. जिसकी लेंथ लगभग कुछ सेकंड से लेकर एक मिनट तक हो सकती है. यह वीडियो आप अपनी इंट्रेस्ट के हिसाब से अपलोड कर सकते है. जैसे इंटरटेनमेंट, मोटिवेशन, एजुकेशन जिस भी कैटेगरी में आपका अधिक इंट्रेस्ट हो उसी तरह के वीडियो उपलोड कर सकते है. 

आप जितनी ज्यादा वीडियो अपलोड करेंगे। जितनी ज्यादा अच्छी क्वालिटी की वीडियो अपलोड करेंगे, और जितने ज्यादा आप के वीडियो पर व्यूज आएंगे, आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है तो आपको अधिक पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने पड़ेंगे। 

लाइक, शेयर और कमेंट से पैसे कमाए – 

यहाँ पर आप लाइक, शेयर और कमेंट से भी पैसे कमा सकते है. आप जो वीडियो अपलोड करेंगे उसमे जितने ज्यादा लाइक मिलेंगे, और जितने ज्यादा उस वीडियो पर कमेंट आएंगे और जितना ज्यादा उस वीडियो को लोगो द्वारा शेयर किया जायेगे उतने अधिक पैसे आप कमा सकते है. तो यहाँ आप इसके माध्यम से भी पैसे कमा सकते है। 

वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाए – 

चिंगारी एप्प में वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग से भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जहा पर आप अपनी ऑडिशंस के साथ वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है जहा पर लोगो द्वारा गिफ्ट्स दिए जाते है इन गिफ्ट्स को GARI TOKEN में बदल सकते है और फिर GARI TOKEN को इंडियन करेंसी में चेंज कर सकते है।  

रेफेर एंड अर्न करके पैसे कमाए – 

ज्यादातर कंपनी अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए रेफेर एंड अर्न का ऑप्शन इस्तेमाल करती है. ताकि उनका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच पाए. इसी तरह चिंगारी एप्प भी रेफेर एंड अर्न का ऑप्शन देती है. जहा पर आप इस एप्प का अपना रेफेरल लिंक दोस्तों को शेयर करके पैसे कमा सकते है। 

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए – 

दोस्तों यहाँ पर आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते है. अगर आप अपने वीडियो पर अमेज़न या स्नैपडील पर लिस्टेड प्रोडक्ट का अपना एफिलिएटेड रेफेरल लिंक देते है. और उस लिंक के माध्यम से जो भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को ख़रीदता है. तो आपको उस सेल का कुछ कमीशन मिलता है. जहा पर आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते है।  

ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमाए – 

चिंगारी एप्प में जब आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते है. जो लगभग 5000 हजार से ज्यादा होने चाहिए, तब आपको ब्रांड प्रमोशन के भी ऑफर मिलने लगते है, जहा पर आप किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है, अब यह कमाई हजारो रुपये से लाखो रुपये तक हो सकती है, यह सब डिपेंड करता है की आपके पास कितने फॉलोवर्स है, कितने ज्यादा आपके वीडियो पर व्यूज आते है. और आपकी कितनी अच्छी ब्रांड इमेज है।  

ट्रेंडिंग हैजटैग वीडियो बनाकर पैसे कमाए

चिंगारी एप्प पर समय-समय पर ट्रेंडिंग हैजटैग चलते रहते है. जिन पर आप वीडियो बना सकते है. जिसके द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते है. लेकिन इस वीडियो को पहले एप्प की टीम दवरा अप्रूव कराना पड़ता है जिसके बाद उस वीडियो के द्वारा पैसे कमाए जा सकते है। 

2- कंज्यूमर्स के तौर पर पैसे कैसे कमाए

दोस्तों इस चिंगारी एप्प में आप कंज्यूमर्स के तौर पर पैसे कमा सकते है जो कुछ इस प्रकार है। 

वीडियो देखकर कर पैसे कमाए – 

इस एप्प पर आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते है आप इस एप्प जितना ज्यादा समय व्यतीत करेंगे जितना ज्यादा से ज्यादा वीडियो देखेंगे उतने ज्यादा आपको GARI TOKEN मिलेंगे और उन GARI TOKEN को आप इंडियन करेंसी में बदल सकते है. तो यहाँ पर आप इंटरटेनमेंट के साथ-साथ पैसे कमा सकते है।  

लाइक, शेयर और कमेंट करके पैसे कमाए

चिंगारी एप्प में आप लाइक शेयर कमेंट करके भी पैसे कमा सकते है आप जितना वीडियो देखेंगे और उन वीडियो पर कमेंट करेंगे और साथ ही साथ उन वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा  कमा सकते है. तो यहाँ पर आप इतनी आसानी से कमा सकते है। 

रेफेर एंड अर्न करके भी पैसे कमाए – 

चिंगारी एप्प पर रेफेर एंड अर्न करके भी पैसे कमा सकते है. यह सबसे आसान तरीका होता है. पैसे कमाने का यहाँ पर आप अपने अकाउंट का रेफेरल लिंक दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. अगर आपके लिंक द्वारा अकाउंट खोला जाता है. तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। 

चिंगारी एप्प से पैसे कैसे निकाले  –

इसके लिए एप्प पर एक वालेट का ऑप्शन मिलता है. जिस अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद केवाईसी करनी होगी। जिसके बाद ऑप आपने कमाए हुए GARI TOKEN को इंडियन करेंसी में बदल सकते है. और इस पैसे को आप अपने फ़ोन पे, गूगल पे या अपने किसी वालेट या  बैंक अकाउंट में ट्रांसफर सकते है।  

Reedem Gari Coin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *