आज के इस लेख में हम Facebook Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में डिटेल्स से बात करेंगे? Facebook क्या यह बात आप सभी को तो पता ही होगा अगर आप एक internet user हैं. तो आपको इसके बारे में पूरे Details पता होगा आपको यह जानकर आश्चर्य होता होगा, कि आप Facebook के मदत से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
वह भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए, शायद आप सभी Facebook का ईस्तेमाल फोटो को लाइक करने और वीडियो देखने के लिए करते होगे लेकिन बहुत सारे ऐसे भी Facebook User हैं जो फेसबुक के इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपया कमा रहे हैं.
कैसा होगा की आप फेसबुक का यूज़ करने के साथ साथ अगर उस काम को करने से आपको अच्छा पैसे भी मिल जाये तो क्या बात है। Facebook का इस्तमाल हम सभी लोग रोजाना करते हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की Facebook Se Paise Kaise Kamaye, तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
Read Also: ₹50k Per Month गांव में रहकर कमाए | गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए?
Facebook क्या हैं?
ये एक Social Network है जिसका इस्तमाल कर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से online में जुड सकते हैं. यूँ कहे तो ये एक जरिया है दुसरे लोगों से जुड़ने का. जैसे की हमें पहले से पता है की फेसबुक बिलकुल ही free है, इसमें हम free में account बना सकते हैं, page बना सकते हैं और जितना चाहे इसका इस्तमाल कर सकते हैं।
फेसबुक एक प्रकार का और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर बहुत सारे लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। 4 फरवरी 2004 को फेसबुक Launch की गई थी और फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg हैं।
एक बात मैं आप अभी को बता देना चाहता हूँ की कोई भी काम करने के Facebook आपको कभी भी पैसे नहीं देगा लेकिन हाँ ये बात भी उतना ही सच है की हम इसका इस्तमाल कर पैसे जरूर कमा सकते हैं. क्यूंकि Facebook में करोंड़ों लोगों का account बना हुआ है और जिन तक हम बड़ी आसानी से पहुँच सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं की कैसे हम facebook से पैसे कम सकते हैं।
Read Also:- Blogging से पैसे कमाने के 11 तरीके
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाए?
दोस्तों, फेसबुक से पैसे कैसे कमाते हैं सभी तरीकों को जानने से से पहले हमें फेसबुक ऐप डाउनलोड करने के साथ-साथ फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना जरुरी है अगर आपने पहले से अपने अकाउंट बनाया है तो आपको अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। डायरेक्ट फेसबुक लॉग इन कर सकते है।
जिन लोगों ने अपना फेसबुक अकाउंट अभी तक नहीं बनाये है उनके लिए Simple Steps:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या आपने लैपटॉप मे फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
- फेसबुक एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको क्रिएट न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर जाना है।
- क्रिएट न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम और सरनेम टाइप करना है।
- इसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ और अपने बारे में जानकारी टाइप करनी है।
- अपने बारे में सारी जानकारी मिलने के बाद आपको अपना फेसबुक पासवर्ड क्रिएट करना है। फेसबुक पासवर्ड क्रिएट करने के बाद आप फेसबुक पर लॉगइन हो सकते हैं।
- फेसबुक पर लॉगइन होने के बाद आप एडिट प्रोफाइल पर जाकर अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं।
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरिके है, लेकिन हम आपको सिर्फ वही तरिके बताएंगे जिससे आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे कमा सके, हम आपको बता दे की अभी के टाइम पर फेसबुक यूट्यूब से भी ज्यादा पैसे दे रहा है और यूट्यूब के मुकाबले इसमें आप जल्दी ग्रो भी कर सकते है, Facebook का यूज़ करके हजारो व लाखों रूपये की एअर्निंग कर रहे है।
1. Facebook Page से पैसे कमाएं
यदि आप सभी Facebook Page के मदत से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपनी एक Professional Facebook Page को बनाना होगा और उस Page के लिए एक Professional Logo तथा Banner बनाना होगा जो कि देखने में काफी Attractive होनी चाहिए ।
अब आपको अपनी Facebook Page के लिए एक Niche (विषय) को चुनना होगा आप जिस भी Topic eg: Health, Free BMI Checker Online पर Facebook Page पर Content Publish करने वाले हैं.
इतना कुछ कर लेने के बाद फिर आपको Facebook page का monetization enable करना होगा ताकि आपके Facebook Video पर in-stream ads आती रहे और आपकी Revenue Generate होता रहे, ताकि आप अच्छा कमाई कर सके। अपने Facebook Page के द्वारा
Facebook Page Monetization करने का तरीका
- आपके Facebook Page पर 10000 Followers होनी चाहिए।
- आपके Facebook Page पर 30000 घंटा का Watch Time complete होनी चाहिए।
- Facebook Page पर आपका 1 View तब Count होगा जब कोई Viewers 1 मिनट तक आपकी Video को देखता है।
यह है, कुछ Condition Facebook Page की Monitization को Enable करने में मदद करता है
Read Also- Paise Kaise Kamaye | 20+ Tarike Online Paise Kamane Ke
2. Ad Manager बनके पैसे कमाएं
आज के इस Digital समय में आपके पास कुछ ऐसी Skills होने बहुत ही जरूरी हैं, उन्हीं Skills में से एक है, Facebook Ads Manager कि Skills यह वह जरिया है, जिसमे आप अपनी एक Career Options भी चुन सकते है, जिससे आप महीने के 25 से 30 हजार रु तक आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं।
यदि आप Facebook Ads चलाने में Master हैं, तो आप India में ही नहीं बल्कि Out of Indian Companies के लिए भी काम कर सकते है, As a Facebook Ads Manager के Post पर और जैसे जैसे आपके Company का Market Place बढ़ेगी वैसे वैसे आपकी Income भी बढ़ेगी।
आप यहां पर Dollar में कमाई कर पाएंगे। अगर आपको यह Career Option सही लगे तो एक बार जरूर सोचे।
मैने आपको As A Career Option चुनने को इसलिए कहा क्योंकि की बहुत सारे Company अपने Product का Market Place बढ़ाने के लिए अपनी Company में Facebook Ads Manager की Recruitment करती हैं,और ऐसे मे यदि आपके पास यह Skills होगा तो आप इन Company से जुड़कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
3. Referral link शेयर करके पैसे कमाए
क्या आपको पता है, One code, 5 Paisa, Jupiter ,Phone Pe, Google Pay, Meesho इन Apps का नाम आप सभी ने सुना तो हैं, पर 80% लोगो को यह बात नही पता कि आप इन Apps के Referral Link को Share करके पैसा कैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए इन Apps में कुछ Condition हैं, जैसे कि मान लीजिए आप किसी Users को अपनी Referral Link को Share किए और वह User आपके ही link पर Click करके उस App को Download करेगा और अपना Account Successfully खोलकर अपना KYC पूरा करता है।
तो आप यहां 1 Refer के 100 से 1000 रु तक कमा सकते हैं। आप जितना Refer करेंगे आप उतनी अच्छा कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास जितना जायदा Audiance और Followers होंगे,आप उतना जायदा कमाई कर सकते हैं.
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
Affiliate Marketing का नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में एक बात जरूर आता हैं,कि यह Affiliate Marketing है,क्या जिसका चर्चा बहुत लोग करते हैं। और हम Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए ? चलिए जानते हैं।
दोस्तो यदि आप Affiliate marketing से महीने के 30000 – 40000 रु कमाई करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी एक Affiliate Program को Join करना होगा। मैं आपको नीचे कुछ Affiliate Program चलाने वाली कंपनियों का नाम बता रही हूं।
जैसे कि : Amazon Associates, Flipkart Affiliate, meeaho, ,Reseller Club, BigRock Affiliate यदि आप चाहे तो किसी एक Affiliate Program या फिर Multiple Affiliate Program को Join कर सकते हैं.
और इनके Product को अपने Facebook Page पर Promote कर सकते हैं, जैसे : Youtube और blog के द्वारा करते हैं,
ताकि यदि किसी को आपकी Product पसंद आती हैं,तो वह उस Product को खरीदेगा। और इसके बदले Company आपको जो Commission देगी। यही आपकी असली कमाई हैं।
5. Facebook पर Sponsorship से पैसा कमाएं
यदि आप भी Facebook पर sponsorship के द्वारा पैसे कमाना चाहते है,तो इसके लिए आपको किसी भी Social Media Platform पर अच्छे खासे Audiance होना काफी जरूरी है, तभी आप Facebook पर Sponsorship से अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
आपके Social Media Platform पर जितना अधिक Audience होंगे। आप उतना अच्छा पैसे कमा सकते हैं। Facebook पर sponsorship से क्योंकि यहां पर Brand वाले आपसे खुद Contact करेंगे।
अपने Brand के Promotion के लिए मान लीजिए यादि आपके FB Page या YouTube Channel पर अच्छी Views,Likes आती हैं,तो आप यहां Brand वाले से एक अच्छा रकम का Demand कर सकते हैं।
क्या आपको पता है, कि FB ने हाल फिलहाल में एक और Feature को add किया हैं, जिसका नाम हैं। Facebook Reels जैसे कि Instagram, YouTube पर shorts Video अपलोड करते हैं, उसी प्रकार आप Facebook पर भी Facebook Reels बना सकते है।
आपको यहां पर सभी Rules Same ही मिलेगा जैसे कि Instagram, YouTube का हैं,आप यहां भी Google Ads के द्वारा ही Reveniue Zenerate कर पाएंगे और पैसे कमा सकते हैं।
आपको बता दे की FB के Founder मार्क जुकरबर्ग ने अभी इस Feature को Facebook में Add करने के लिऐ 1 बिलियन डॉलर का Invest किया हैं, ताकि facebook को पसंद करने वाले Audience की संख्या और जायदा बढ़े।
6. Brand Promotion करके
किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से Earning करने के लिए ब्रांड प्रमोशन भी अच्छा विकलप है। जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को किसी विशेष कैटेगरी में ग्रो कर लेते है तो बहुत से बड़े बड़े Brand अपने प्रॉडक्ट प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क करेंगे। खास कर आपकी कैटेगरी से रिलेटड ब्रांड अपने प्रमोशन के लिए आएंगे। आप अपने फॉलोअर्स के अनुसार पैसे मांग सकते है।
जैसे मान लें की आप Technology से जुड़ी जानकारी Share करते है तो अलग अलग डिजिटल टेक्नोलोजी से जुड़े ब्रांड अपने प्रॉडक्ट प्रमोशन के लिए आपसे कांटैक्ट करेंगे। आप उनके प्रॉडक्ट का Review करके बदले में अच्छे पैसे ले सकते है।
7.Facebook Group/Page बेचकर
दोस्तो आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप को ग्रो करके बेच भी सकते है, जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिलते है। जब आप 6-7 महीने रेगुलर काम करके एक अकाउंट को ग्रो कर लेते है तो दूसरे ग्रुप और पेज को भी जल्दी ग्रो करवा सकते है। क्योंकि आपकी ऑडियंस के साथ आप इन्हे शेयर कर सकते है।
इस तरह आप एक अकाउंट से अलग अलग ग्रुप बनाकर बेच सकते है। ये भी फेसबुक से पैसे कमाने का अच्छा जरिया है।
8. फेसबुक पर Freelancing करके
अपनी स्किल के माध्यम से भी फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है। इसके लिए आपको अलग अलग freelancing group में जुड़ना है। यहाँ आप अपनी स्किल जैसे Video Editing, Photo Editing, Web Designing, Content Writing जैसी किसी भी स्किल को बेच सकते है।
जैसे आप Video Editing करने में माहिर है तो आप फ्रीलांसिंग ग्रुप में बता सकते है। जिस व्यक्ति को विडियो एडिटर की आवश्यकता होगी वह आपसे कांटैक्ट कर लेगा।
इस तरह आप अपनी Skill के माध्यम से भी facebook से पैसे कमा सकते है।
9.Facebook पर Sponsored Post से पैसे कमाए
जब आपका फेसबुक अकाउंट ग्रो हो जाता है तो आपके पास Sponsored Post आने लगती है। अब यदि आप स्पोंसर पोस्ट का अर्थ नहीं समझते तो मैं आपको बता दूँ की Sponser post के अंतर्गत कोई कंपनी या ब्रांड अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर से कांटैक्ट करती है.
इसमे वे अपने प्रॉडक्ट के बारे में एक पोस्ट लिखते है और उस पोस्ट को इन्फ़्लुएंसर के Facebook group या पेज पर पोस्ट करना होगा। जिसके बदले में कंपनी पैसे देती है।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है,कि आपको यह जानकारी काफी रोचक लगी होगी और यह जानकारी आपके काफी काम की भी होगी आज मैंने आपके साथ Share किया Facbeook से पैसे कैसे कमाए और Facebook से पैसे कमाने के कितने तरीके होते हैं.
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया तो अपना सुझाव आप हमें Comment करके बता सकते हैं, और आगे भी हम आपके साथ ऐसी नए-नए Earning Method से जुड़े जानकारी आपके साथ share करते रहेंगे।