Best Web Hosting 2020 – क्या आप अपने Business को Online लाने के बारे में सोच रहे है, या फिर आप अपना कोई ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी चीज़ की शुरुआत करना चाहते है तो आपको दो चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।
सबसे पहले तो आप जिस नाम से अपने Business को शुरू करना चाहते है या फिर ब्लॉग को तो, उस नाम से आपको एक Domain लेना होगा जिसको आप Godaddy, Namecheap या BigRock कहीं से भी ले सकते है।
मगर जब बात Hosting लेने की तो आपको हमेशा एक अच्छी hosting ही लेनी चाहिए क्यूँकि जब अपने ब्लॉग को शुरू करेंगे तो उस वक़्त आपको अपने ब्लॉग को चलाने में कोई भी दिक्कत न आये।
मैं आज आपको इस पोस्ट के जरिये बताने वाला हूँ 5 Best Web Hosting For Blog Or Blog के बारे में कई बार ये होता है कि बिना सोचे समझे कोई काम कर देते है। जिससे हमें कई बार बहुत सारी परेशानियाँ भी झेलनी पड़ती है।
तो इसलिए कोई भी काम शुरू करने से पहले हमे उसके बारे में अच्छी जानकारी ले लेनी चाहिए। आपको बहुत सस्ते में भी इंटरनेट पर Web Hosting मिल जाएंगी मगर वो वेबसाइट कब Down हो जाए उसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकता।
और इस तरह के Web Hosting में आपको Load-Time बहुत ज़्यादा देखने को मिलेगा जो की किसी भी तरह के वेबसाइट के लिए ये अच्छी बात नहीं होती है।
हमारे वेबसाइट का Load-Time हमेशा Under 3 second होना चाहिए। ये हमारे वेबसाइट के SEO के लिए अच्छा होत्ता है।
अगर वेबसाइट 3 सेकंड से काम समय में खुलती है। तो user भी आसानी के सभी पेज को पढ़ सकता है और अगर वेबसाइट Load होने में ज़्यादा समय लेगी तो User हमारी वेबसाइट के पेज को छोड़कर दूसरी वेबसाइट पर चला जाएगा।
Best Web Hosting In 2020
इस समय में जब आप इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपको ढेरो ऐसी वेबसाइट दिख जाएंगी जो कि आपको अपने Online Business या Blog को शुरू करने में आपकी मदद करेंगी।
तो उसी में मैं आपको 5 सबसे ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ। जहाँ से अपने वेबसाइट को शुरू करने के लिए एक अच्छी Hosting खरीद सकते है।
चलिए अब ये जान लेते है, कि जब हम कोई भी Hosting खरीदते है तो वहाँ पर हमे किन-किन चीज़ो को ध्यान में रखना चाहिए।
- Page Load-Time.
- Contact Support.
- Storage.
- Best Deal.
- FREE SSL Certificate
Note:- Web Hosting लेते समय इन सभी बातो का ध्यान जरूर रखे।
Page Load-Time:- जैसा कि मैंने अभी-अभी आप लोगो को बताया की हमेशा ऐसी Web Hosing लेनी चाहिए जहाँ पर हमारे सभी पेज 3 सेकण्ड से कम समय में ही Load हो जाए अगर ऐसा नहीं होगा तो जितने भी User हमारे वेबसाइट पर आएंगे वो हमारी वेबसाइट को छोड़कर किसी और के वेबसाइट पर चले जाएंगे जो कि एक वेबसाइट के अच्छी बात नहीं होती है।
Contact–Support:- किसी भी वेबसाइट से Hosting लेने का फायदा तभी है जब हमे वो एक अच्छा Contact Support दे। क्यूँकि कई बार हमारे वेबसाइट किसी वजह से कोई कमी आ जाती है। वो कैसे सही होगा इसके बारे में अगर हमे जानकारी नहीं है तो हमें बहुत सारी दिक्कतें झेलनी पड़ जाती है।
तो इसीलिए हमेशा ऐसे वेबसाइट से Hosting लेनी चाहिए जहाँ पर 24 Hours का Live Chat Support मिले।
Storage:- वेबसाइट को Host करने के लिए Storage की जरुरत होती है और ये दो प्रकार की होती है। HDD और SSD दोनों में बहुत अंतर होता है। SSD मेमोरी बहुत fast होती है HDD के मुकाबले में।
और हमें यहाँ पर ये भी देखना होता है कि हमें Storage कितना चाहिए कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जहाँ पर वो हमें Unlimited Storage देते है,और कुछ वेबसाइट के प्लान में हमें एक लिमिट दे दी जाती है।
तो ये चीज़ हमारे ऊपर है कि हमें इनके कौन-से वाले प्लान को लेना चाहिए। अगर हमे अपने वेबसाइट में Video और Other Files को अपलोड करना है तो ऐसे में हमें हमेशा Hosting का Unlimited वाला ही प्लान लेना चाहिए। और अगर अपने वेबसाइट में बस थोड़ा बहुत ही कंटेंट डालना है तो हम उसके Limited Plan को ले सकते है।
Best-Deal:- इन सभी चीज़ो को देखने के बाद आपको अलग-अलग वेबसाइट पर ये देखना होगा कि वही Hosting को बाकि के कम्पनी कितने में दे रही है। फिर उनमे से जो सबसे सस्ते में Hosting दे आप वहाँ से उस Hosting को खरीद सकते है।
FREE SSL Certificate:- इस Certificate के मदद से हमारी वेबसाइट https हो जाती है जिसके वजह से user का हमारे वेबसाइट के साथ एक Trust-Build होता है।
वैसे तो Web Hosting लेते समय पर बहुत सारी चीज़े देखी जाती है, मगर शुरुआत में इतना काफी होता है।
Top 5 Best Web Hosting For Start A WordPress Site
वेबसाइट बनाने के WordPress बहुत ही अच्छी चीज़ है क्यूँकि पर हम बहुत ही आसानी से वेबसाइट को बना सकते है। अगर हम अपना Online Store या E-commerce Business शुरू करना चाहते है तो भी हम WordPress पर शुरू कर सकते है। यहाँ पर Payment Gateway भी मिल जाता है अगर users Online Payment करना चाहते है तो उसकी सुविधा भी हमें यहाँ पर देखने के लिए मिल जाती है।
Note:- हमें हमेशा Linux Server Web Hosting लेनी चाहिए।
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कम्पनियाँ है, जहाँ से हम Hosting को खरीद सकते ही मगर उनमे से सबसे अच्छी Hosting कहाँ पर मिलेगी ये पता लगाना थोड़ा मुश्किल जरूर है। मगर जब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो आप सारी चीज़े समझ में आ जाएगा की हमें कौन-सी Web Hosting लेनी चाहिए।
चलिए अब जानते है उन 5 वेबसाइट के बारे में जहाँ पर हमें सबसे अच्छी Hosting मिलती है।
- A2 Hosting
- Siteground
- Cloudways
- Bluehost
- Host Gator
2020 में अगर Web Hosting लेनी है तो अगर आप किसी से भी पूछने जाएंगे तो वो आपको इन्ही 5 वेबसाइट का नाम बताएँगे कि इनमे से किसी भी वेबसाइट से Hosting ले सकते है।
मैं आपको इन सभी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा की आपको कहाँ पर कैसी Hosting दी जा रही है।
1. A2 Hosting
A2 Hosting Review- जब हम इस वेबसाइट को खोलते है। तो वहाँ पर ये वेबसाइट दावा करती है इनकी Web Hosting इस्तेमाल करने पर हमे 20x fasater Web Hosting दी जाती है। और वाक़ई में है भी ऐसा ही इसकी Hosting और बाकी कंपनी के मुकाबले में बहुत तेज है।
हम यहाँ से इस तरह के Hosting को ले सकते है:- Shared Hosting, Reseller Hosting, VPS Hosting, और Dedicated Server.
भारत में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो की खुद भी A2 Hosting को इस्तेमाल करते है क्यूँकि इसकी Shared Hosting बाकी Company के Shared Hosting से बहुत अच्छी होती है।
अगर हम अभी इस कम्पनी से Hosting लेते है। तो हमें करीब 296 रूपए प्रतिमाह में Best Web Hosting मिल जायेगी .क्यूँकि इस समय में इनके वेबसाइट पर 51% का Discount Offer चल रहा है।
इनके Hosting के प्लान करीब 296 रूपए प्रतिमाह से लेकर 7535 रूपए प्रतिमाह तक जाते है।
जिनमे से हम अपने इस्तेमाल के हिसाब से देखना होगा की हमे कौन-सा Hosting Plan लेना चाहिए।
A2 Hosting के pros और Cons
हम जब भी कोई Hosting लेते है वहाँ पर हमको उसके Hosting के सभी Pros और Cons के बारे में अच्छे से मालूम होना चाहिए। तभी हमे उस Hosting को लेना भी चाहिए अगर हम कोई ऐसा Hosting ले लेते जिसके हमने कही पर बस Advt. देखा और ऐसे में उसकी Hosting उतनी अच्छी न हो तो ऐसे में हमे बहुत सारा नुक्सान देखना पड़ सकता है।
तो इसीलिए जब भी हम कोई भी Hosting ले हमे उसके Pros और Cons के बारे में अच्छे से मालूम होना चाहिए।
A2 Hosting के Pros:-
- यहाँ पर हमें Free Migration दिया जाता है जिसका मतलब ये है कि अगर हम अपने वेबसाइट को किसी और Hosting से इनके Hosting पर ट्रांसफर करते है तो उसका जो भी Setup होगा ये वेबसाइट हमें फ्री में करके देगी उसका हमसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाइएगा। जब कि बाकी Hosting Company में इस तरह का कोई भी फ्री सुविधा नहीं दी जाती है अगर हमे अपने वेबसाइट में Migration कराना होता है तो उसका हमें अलग से $150 तक चार्ज अलग से देना होता है।
- अगर आपको अपनी वेबसाइट की Speed बढ़ानी है तो आप इनके Shared Hosting के Turbo Plan के साथ जा सकते है। जहाँ पर आपको थोड़े पैसे ज़्यादा देने पड़ते है मगर उसी के साथ आपको यहाँ पर सभी चीज़े Unlimited मिल जाएंगी और आपको इसमें इनका खास 20x Faster Speed भी आपको मिल जायेगी।
- और अगर आपको इनकी Hosting पसंद नहीं आती है तो आप कभी भी अपने पैसो को Refund करा सकते है इनके इस Offer का नाम है Anytime Money Back Guarantee जिसके मदद के अगर किसी भी कारण से हमें होस्टिंग अच्छी न लगे तो पैसे वापस ले सकते है। मगर उससे पहले आप इनके Terms & Conditions को जरूर पढ़ लीजिये।
A2 Hosting के Cons:-
- जब हम पहली बार Hosting लेते है तो हमे इनकी Hosting बहुत सस्ते में भी मिल जाती है मगर जब हमें उसे अगले साल Renew कराना होता है तो वहाँ पर हमे पहले से ज़ायदा पैसे लिए जाते है।
- बहुत सारी ऐसी वेबसाइट ऐसी होती है जहाँ से अगर हम Hosting लेते है तो वो हमको पहले साल के Free Domain देती है मगर यहाँ पर इस तरह का कोई भी Offer नहीं होता है। हमे Hosting लेने से पहले Godaddy या BigRock से अपने Domain को Register कराना होगा।
2. Siteground
SiteGround Hosting Review – अगर आपको एक SuperFast Speed वाली Hosting चाहिए तो आपके लिए Siteground सबसे अच्छी Hosting रहेगी क्यूँकि इस होस्टिंग में आपको एक ऐसा फीचर दिया जाता है जिसके वजह से हमारी वेबसाइट की स्पीड पहले से भी फ़ास्ट हो जाती है। अगर कोई छोटा-सा Business चालू करना चाहते है उसके लिए आपको यहाँ से Hosting मिल जायेगी।
करीब 20 लाख Domain को Siteground की होस्टिंग को इस्तेमाल करते है तो इससे आप पता लगा सकते है कि Siteground की होस्टिंग कितनी अच्छी होती है।
अगर हमे एक अच्छी वेबसाइट बनानी है तो हम इनके GrowBig वाले प्लान ले सकते है जहाँ पर हम अपनी Unlimited Website को host कर सकते है। 20GB Web Space दिया जाता और इस वाले प्लान में अगर हमारे वेबसाइट में 25 हज़ार प्रतिमाह का ट्रैफिक है तो हम इस प्लान को ले सकते है। Siteground Hosting में सबसे ज़्यादा इसी प्लान को ग्राहक लेना पसंद करते है।
SuperCache नाम का एक Plugin दिया जाता है जिसे हम अपने WordPress के Dashboard में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। इस Plugin के सहायता से हमारी वेबसाइट की स्पीड Boost हो जाती है और इस Plugin को हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
SiteGround Hosting के pros और Cons
चलिए अब जानते है इस होस्टिंग कंपनी के Pros और Cons के बारे में,
SiteGround के Pros:-
- अगर हमे एक Super Fast Speed वाली Web Hosting चाहिए तो हमें इस होस्टिंग को जरूर लीजिए। क्यूँकि SiteGround हमें एक Supercache Plugin देता है जिसके मदद के हमारी वेबसाइट की Loading-Speed थोड़ी तेज हो जाती है।
- अन्य होस्टिंग कम्पनी से होस्टिंग लेने पर हमको ज़्यादा से ज़्यादा एक साल के Domain फ्री में दिया जाता है। मगर यहाँ पर हमे Domain फ्री दिया जाता है और वो भी Lifetime के लिए जब तक हम इनकी होस्टिंग इस्तेमाल करेंगे तब तक।
- इनका Chat Support बहुत ही अच्छा है अगर वेबसाइट में कोई भी दिक्कत है और वो दिक्कत होस्टिंग के वजह से हो रही हो तो हमारी सहायता Live Chat के मदद से बहुत जल्दी करते है।
- अगर हम किसी और होस्टिंग को छोड़कर इनकी होस्टिंग इस्तेमाल करते है तो अलग से कोई भी Web Developer को Hire करने के जरुरत नहीं हमारी वेबसाइट को ट्रांसफर ये खुद ही करके देते है उसके लिए हमे इनसे बात करनी होगी।
- और इस होस्टिंग में हमे 99.99% Uptime मिलता है। इसका मतलब ये है आपका वेबसाइट डाउन बिलकुल न के बराबर होगा।
- इनके कुछ प्लान्स ऐसे भी है जिनमे हमे 30 Days Backup फ्री में मिल जाता है, यानी कि अगर हमे अपने वेबसाइट का डाटा चाहते है तो हमे पिछले 30 दिनों तक का Data फ्री में मिल जाएगा।
- CDN,SSL Certificate और Email ये दिनों चीज़े भी फ्री दी गयी है।
SiteGrgound के Cons:-
- इनके लगभग सभी Plans में Limited Web Space दिया गया है, जिसके के अगर unlimited रखा जाता तो बहुत अच्छा होता।
- इनके होस्टिंग में Monthly Visit पर Limit दी गयी है, जिसे अगर ये लोग Unlimited देते तो अच्छा होता क्यूंकि अगर हमने 25,000 Monthly Visit वाला Plan लिया हुआ है और अगर वेबसाइट पर अचानक से ट्रैफिक बढ़ा तो ऐसे में वेबसाइट डाउन भी हो सकती है।
- अगर आप किसी भी ऑफर में इस होस्टिंग को लेते है शुरू में आपको लगेगा की होस्टिंग बहुत सस्ती है मगर जब Renew करेँगे तो वहाँ पर बहुत ज़्यादा चार्ज लिया जाता है।
3. Bluehost
BlueHost Hosting Review – अगर आप एक सस्ती और अच्छी होस्टिंग खोज रहे है तो आपको Bluehost जैसी Deal शायद ही पर मिल पाएगी, क्यूँकि यहाँ पर मात्र 199 रूपए प्रतिमाह में ही होस्टिंग मिल जाती है। WordPress खुद Bluehost को Recommend करता है।
इस होस्टिंग में WordPress को Install करना बहुत ही आसान है आप केवल 1 ही क्लिक में WordPress को Install कर सकते है।
यहाँ से हम Shared, VPS, और Dedicated होस्टिंग ले सकते है। अगर आप पहले वेबसाइट को Host करना चाहते है आप इनके Shared Hosting के Basic Plan को ले सकते है। जो की एक नए ब्लॉग के लिए ही अच्छी होस्टिंग है।
इनके Special Offer के साथ में 30 Days Money Back Guarantee दी जाती है। जिसमे अगर हमे इनकी होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो हम 30 दिनों के अंदर अपने पूरे पैसे वापस ले सकते है। मगर उससे पहले इनकी Terms & Conditions को अच्छे से पढ़ लीजिये।
कुल मिलाकर बोला जाए तो Bluehost जैसी best Web Hosting आपको कही और नहीं मिलेगी। और इस समय पर Bluehost Website पर बहुत सारे ऑफर चल रहे है जहाँ पर आपको बहुत ही सस्ते में होस्टिंग मिल जाएगी।
Bluehost के Pros:-
- आप इन होस्टिंग का कोई सा भी प्लान ले लीजिये उसमे आपको एक साल के लिए Free Domain दिया जाता है। तो इस तरह से आपको Domain के लिए अलग से 700-800 रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं होती है।
- अगर आप एक अच्छी वेबसाइट चलना चाहते है तो आपको यहाँ की होस्टिंग में 99.99% का Uptime मिल जाता है इसका मतलब ये है आपको अपने वेबसाइट के डाउन होने का डर कम है।
- अगर आपके वेबसाइट में कोई भी दिक्कत आती है तो इनके Live Chat Support में मदद से हम किसी भी समस्या का हल तुरंत किया जाता है। और अगर आपको किसी भी बारे में जानकारी चाहिए तो आप इनको Customer Care को 1800-419-4426 या 0824-2868088 पर संपर्क कर सकते है।
- FREE SSL Certificate भी दिया जाता है जिसके हमे हमारी वेबसाइट Secure हो जाती है। और उसका अलग से हमे एक्स्ट्रा पैसा भी नहीं दिया जाता है।
Bluehost के Cons:-
- ऑफर में लोग सस्ती होस्टिंग और डोमेन तो ले लेते है मगर उसको जब Renew कराना होता है तो यहाँ पर थोड़ा महंगा पड़ जाता है और बहुत कम बार ऐसा होता है कि आपको Hosting Renew कराना हो और उसपे कोई भी ऑफर चल रहा हो।
4. CloudWays
CloudWays Hosting Review – अगर आपको एक Superfast और Secure होस्टिंग चाहिए तो ये होस्टिंग आपके लिए एक Best Web Hosting हो सकती है। ये एक Managed Cloud Hosting Platform जहाँ पर आप (Digital Ocean, Google Cloud, AWS, Stackpath, Linode, VULTR) जैसे Cloud Hosting को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
और इनके Data Center हमारे भारत में भी जिसके वजह से हमारी वेबसाइट की Loading-Speed बहुत ही अच्छी मिलती है।
हमे Cloud Hosting में अलग से Server और SSL को Install करना पड़ता है मगर CloudWays की सहायता से हमे ये सभी चीज़ो करने के लिए ज़्यादा Technical Knowledge की जरुरत नहीं होती है। हमे जो भी Server को Install करना होता है उसे केवल हम 1-Click में ही Install कर ससकते है।
Woo Commerce Install करने के लिए आपको ज़्यादा Technical जानकारी की आवश्यकता नहीं है। अगर हमे अपना Online Store शुरू करना है तो हम Woo Commerce Store को बस 1 क्लिक में ही इनस्टॉल कर सकते हैं।
Breeze के नाम से हमे एक Free WordPress Cache Plugin भी दिया जाता है जिसके सहायता से हमारी वेबसाइट जितने भी Cache होता है उसको ये Plugin Clear कर देता है और हमारे वेबसाइट की स्पीड को Super Fast बना देता है।
Cloudways के Pros:-
- अगर हम इसके होस्टिंग को इस्तेमाल करना चाहते है ये हमे Free Trail भी देती है। सबसे अच्छी बात ये है कि Free Trail को इस्तेमाल करने के लिए हमे अपने Debit और Credit Card के Details को देने की जरुरत नहीं होती है।
- सभी चीज़ो को Setup करना बहुत ही आसान है।
- Free Migration दिया जाता है जिसके मदद से हम अपने पुराने Host से इनके Cloud Hosting पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
- यहाँ पर Woo Commerce को Setup करना बहुत ही आसान है।
- अगर किसी भी चीज़ को Setup करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आपको यहाँ पर बहुत सारे Tutorial दिए गए है।
- इनके Community Forum के मदद से हम बहुत सारी नयी चीज़ो को सिख सकते हैं।
- Free site migration service, free automated backups, SSL certificate, CDN & dedicated IP ये सभी चीज़े हमे फ्री में दी जाती है।
- इनकी Support Team भी बहुत ही अच्छी है जिससे हमारी वेबसाइट को बहुत ही मदद मिलती है।
Cloudways के Cons:-
- अगर हम यहाँ पर अपना कोई Email को होस्ट करना चाहते तो उसकी सुविधा नहीं दी जाती है।
- और इसी के साथ हमे कोई भी cPanel/Plesk control panel नहीं दिया जाता है।
- अगर हम कोई Domain रजिस्टर करना चाहते है तो हम इस वेबसाइट पर नहीं कर सकते हैं।
5. Hostgator
(HostGator Hosting Review) Best Web Hosting – Hostgator को भारत में बहुत सारे Blogger इस्तेमाल करते है क्यूँकि यहाँ पर हमे बहुत ही काम दाम में अच्छी होस्टिंग मिल जाती है। और अगर हमे इनकी Hositng पसंद नहीं आती है तो हम 45 दिनों के अंदर अपने पैसो को वापस ले सकते हैं।
इनके होस्टिंग के प्लान 99 रूपए से शुरू होते है जो की एक नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही अच्छा प्लान हो सकता है।
हम यहाँ पर Shared Hosting, VPS Hosting, और Dedicated Servers को ले सकते है मगर हमे अपने इस्तेमाल हिसाब से ही Hosting लेनी चाहिए। अगर हम अभी ब्लॉग को शुरू करना चाहते है तो Shared Hosting के Basic plan को ले सकते हैं।
अगर होस्टिंग पर 50% का Discount चाहते है तो आप “SUNSHINE” कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते है। इससे हमें होस्टिंग पर 50% का Instant Discount मिल जाएगा।
Hostgator के Pros:-
- 99.9% Uptime Guarantee दी जाती है। जिसका मतलब ये है कि आपकी वेबसाइट डाउन नहीं होगी।
- अगर आपको ये होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो आप 45 दिनों के अंदर अपने पैसे वापस ले सकते है।
- अगर हमारा Budget थोड़ा कम है तो ये होस्टिंग हमारे लिए सबसे अच्छी है क्यूँकि इतने कम पैसो में ऐसी होस्टिंग कही और नहीं मिलेगी।
- इनके Chat Support पर हम हिंदी में बात कर सकते हैं।
Hostgator के Cons:-
- कई लोगो का ऐसा कहना है की इनका chat Support थोड़ा Slow काम कर करता है।
निष्कर्ष:-
मैंने यहाँ पर आपको 5 ऐसे वेबसाइट के बारे में आपको बताया है जहाँ से आप Best Web Hosting और Cloud Hosting को ले सकते हैं। और इन सभी कंपनी के Pros और Cons भी बताये है जिससे आपको कौन-सी लेना चाहिए ये निर्णय लेने में काफी मदद करेगा। और यहाँ पर कुछ Discount Offers भी चल रहे है जिनको आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
- Top 8 Work From Jobs In India.
- Scope Of Blogging In India 2020.
- How To Create News Site.
- 5 Things To Get Success In Life.
उम्मीद है कि, आपको हमारा ये पोस्ट Best Web Hosting के बारे में आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।