नमस्ते दोस्तों ! स्वागत है एक बार फिर से हमारे ब्लॉग पर, जैसा की आपने पोस्ट का टाइटल पढ़ा होगा कि YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai ? या फिर आपने सर्च किया होगा Google में, तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं. काफी सारे नए youtubers के मन में यह सवाल बार बार आता है या फिर जिनका youtube पर channel नहीं है वो भी ये सोचते हैं कि 1000 Views का कितना पैसा ?
आपने बहुत सारे YouTube Videos भी देखें होंगे जिसमे अलग अलग YouTubers ने अपने हिसाब से बताया है कि YouTube से उनको 1000 views के कितने पैसे मिलते हैं। और अगर आपने ध्यान दिया होगा तो सबको अलग अलग रेट से पैसे मिलते हैं. तो आपको confusion होगा कि YouTube आखिर में कितना पैसा देता है ?
ये जानने के लिए सबसे पहले हमको ये समझना होगा कि YouTube से पैसे YouTubers को किस बात के लिए मिलता है.
YouTube से पैसे कैसे मिलते हैं ?
यूटूब पर जब भी कोई क्रिएटर ओरिजिनल कंटेंट बनाता है तो उस कंटेंट पर YouTube , Google Adsense के माधयम से ad चलाता है. तो जिस ad को viewer कम से कम 30 सेकण्ड्स तक देखता है या क्लिक करता है तो उस ad से कुछ पैसे Creator को और कुछ पैसे YouTube खुद रखता है।
ऐसा इसलिए करता है कि यूट्यूब क्रिएटर्स को एक स्पेस प्रोवाइड करता है. और उसका चार्ज उसी ad में से 45 % के आस पास रख लेता है। तो इस तरीके से जो भी ad आपके वीडियो पर आता है उसका 55 % कमाई आपके अकाउंट में आता है और 45% यूट्यूब के पास जाता है.
1000 Views पर Video में कितना ad play होता है ?
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि 1000 व्यूज यदि आते हैं तो उसमे कितना ad प्ले होता है. देखिये, सबसे पहले तो यह आपके content के genre पर निर्भर करता है. तो यह 1000 views में 10 % से लेकर 100 % तक Ad शो होता है. अब इतनी बार ad प्ले होता है तो उसमे viewer कितनी बार क्लिक या उस ad को वॉच करता है. तभी YouTube आपको पैसा देता है.
मैं आपको अपने “Satish K Videos चैनल से एक डाटा प्रस्तुत करता हूँ. जिससे आपको अंदाज़ा लग जायेगा।
Case 1 :
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं :
- Your Estimated Revenue
- Estimated Monetized Playbacks
- Playback-based CPM
तो इसमें जो आप दूसरा वाला term देख रहे हैं ” Estimated Monetized Playbacks” इसका मतलब है कि इतनी बार video पर ad play हुआ है. और आपको इस वीडियो का टोटल व्यूज बता दू , वो है 7 लाख से थोड़ा ज्यादा। अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कितने व्यूज पर कितना ad आएगा।
यह कंडीशन बहुत अच्छी मानी जाती है. क्योकि ऐसा बहुत कम होता है. अब मैं दूसरे वीडियो का स्क्रीनशॉट दिखता हूँ।


Case 2 :
इसमें आप देख सकते हैं कि views लगभग 80 हजार है और ad playback 44 हजार , जो लगभग आधा है. तो इसमें मुझे कम कमाई हुई है.
इसीलिए मैंने पहले ही बताया कि कंटेंट के केटेगरी और टॉपिक पर आपकी कमाई निर्भर करेगी। और जिस वीडियो पर जितना ज्यादा watch time होगा उतना ही ज्यादा ad चलेगा और आप उतनी ही ज्यादा कमाई करेंगे।
Pro Tip : आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाये जिसमे लोगो का इंटरेस्ट बना रहे है और लोग आपके वीडियो पर ज्यादा समय बिताये। आप व्यूज के चक्कर में कुछ भी मत बनाइये। एकदम अच्छे से सोच विचार कर वीडियो कंटेंट बनाइये !
1000 views पर कितना पैसा देता है Youtube:
अब बातों को न घूमते हुए आपको साफ साफ बता देते हैं की youtube 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है.
जैसा कि आपने ऊपर स्क्रीनशॉट में देखा होगा कि पहले case में मुझे 7 लाख व्यूज के $1200+ मिले। यानि की 1000 views $1.7 और वहीं पर आपने देखा दूसरे case में 80 हजार views के $49 यानि कि 1000 व्यूज के $0 .6
यह तो मैंने पहले चैनल का दिखाया। अब आपको दिखाता हूँ मेरे कॉमेडी चैनल “Satish Kushwaha” पर कितना मिलता है 1000 views पर.
अब इस स्क्रीनशॉट को देख कर आप सोच रहे होंगे की यार इसमें तो बहुत कम मिल रहा है. तो आपको बता दे कि लगभग जितने भी कॉमेडी चैनल हैं उन पर यही रेट मिलता है.
आप देख सकते हैं 1 लाख 37 हजार views के सिर्फ $7 .43 बने हैं. तो इस हिसाब से 1000 व्यूज पर $0.054 जो बहुत ही कम है. और इस चैनल पर मैनें 6 महीने से कुछ खास काम नहीं किया है इसके वजह से डाटा बिगड़ा हुआ है.
यहाँ तक आपने पोस्ट को पढ़ा तो आपको कुछ न कुछ idea लग गया होगा कि YouTube 1000 views का कितना पैसा देता है. मैं आपको बता दू की लगभग सभी टॉपिक पर Youtube 100k व्यूज यानि 1 लाख व्यूज के लिए $5 से लेकर $300 -$400 तक देता है. और यह variation हर एक YouTuber के कंटेंट केटेगरी पर निर्भर करता है.
- सबसे कम पैसे मिलते हैं Adult कंटेंट पर , मिलते भी हैं तो न के बराबर या फिर मिलते ही नहीं है.
- इसके बाद नंबर आता है Entertainment केटेगरी का जैसे Prank , Comedy Sketches , Reaction Videos , Spoof
- फिर नंबर आता है Document Vlogs का जो Travel vlog , Lifestyle vlog करते हैं उनका।
- इसके बाद आते हैं टेक्नोलॉजी वाले।
तो ये जो क्रम देख रहे हैं आप, कुछ इसी तरीके से youtube कि कमाई भी ज्यादा होती जाती है।
तो दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ कि आपको एक आईडिया लग गया होगा कि आप 1000 views के youtube से कितना पैसा कमा सकते हैं. तो अगर आप यह सोच कर YouTube पर आते हैं तो आपको पहले बता दूँ ये बहुत ही कम है। लेकिन एक समय के बाद जब आपका चैनल एक Brand बन जायेगा तब आप अलग अलग ब्रांड्स से मन चाही रकम वसूल सकते हैं.
अगर यह आर्टिकल पसंद आया तो सोशल मीडिया पर या फिर अपने मित्र के साथ जरूर शेयर करे। और कमेंट में जरूर बताये की कैसा लगा !
Nyc article
Kusheaha ji vaha kya bat h ap me
Junko Tabei Related some facts
You are my inspiration sir Ji. I got 157$ this month from Adsense. Thanks Sir Ji.
Mai aup ka Sara videos watch karta hu
Satish ka video channel iam subscriber your channel
Thanks
Bahut aacha information aapne share kiya hain sir, thanks its really very helpful for me, Bhai aaj kaal Articles kyu publish nahi karte ho ?
Bahut achi jankari shere ki hai
sir aapke 5 youtube ko subscribe kiya hua hai me aapke sare videos ko follow krta hu or sbse jyda to interview wala
sach me aap great ho
Hi, Satish sir
I am big fan of you, sir yah article padhke kafi kuch samjme aaya hai.
Meri ek youtube channel hai jo monetize hai, lekin usme views nahi aate or meri ek websites hai lekin kisi vajah se vo monetize nahi ho rahi
Plz kuch help kijiye (9033476645) aapse kafi ummid hai
Thanks for this information
Nice Info Bhaiya
lovely and very helpful article thanks for sharing us……
Apka article Hume blogging Mai help karta hai..thanks keep posting
Good sir,
Ihe is really good and helfull artical
I am SA Eran YouTube
Bahi m youtube channel start kar rha hu or uske ke shuruvaat m apka interview leke karna chata hu ,plzzz sir
Bhai me Abhi tak Koch nhi kar paraha hu leptop kharidene ka pese nhi ha bhaiya phone se koi kamne yni leptop ka pese nikalne ka tarika
Sir aapne hindi blog ke bare me bataya thank you your information.sir hindi blog me apne bataya hua earning 100 dolar or 500 dolar or 400 se 500 dolar ye monthly kamai he ya yearly
Thanks for sharing one of the most significant information with us.
bhot hi achi youtube kary bary mein information di gai ha
New Youtuber ke liye good Information