News Site कैसे बनाये, नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूँ कि किस तरह से News Site बनाई जाती है और उस पर Google News का Approval कैसे मिलता है। अगर आपके पास एक Google News Approved Website है तो आप उससे किस तरह से पैसा कमा सकते है। तो यही सभी बातों के बारे में आज के इस पोस्ट में बताया गया है जिसको आप सिखने के बाद बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
News site कैसे बनाते है और उससे पैसा कैसे कमाते है तो ये सभी चीज़े आपको बताएँगे Pawan Rai जिनकी खुद 5 से ज़्यादा वेबसाइट Google News Approved है तो वो इस चीज़ में बहुत expert है तो उन्ही से हम ये सभी चीज़े सीखेंगे तो चलिए अब Pawan Rai जी आपको सभी चीज़े बताएँगे। मगर इससे पहले मैं इनसे कुछ सवाल पूछ लेता हूँ जिनसे हमें थोड़ा और भी अच्छे से समझ में आ सके।
Google News Kya hai?
Google News एक ऐसा Platform है जहाँ पर अगर हमारी वेबसाइट Approve हो जाती है तो वहाँ से हमें अच्छा ट्रैफिक मिलने लगता है उसके बाद हमें हमें ये नहीं देखना होता है हम जो अपने कंटेंट में कीवर्ड इस्तेमाल कर रहे है, उसका Volume अच्छा है नहीं। अगर आपने मोबाइल के Google Chrome Browser में देखा हो तो उसके Homepage पर ”Articles For You” करके एक तब होता है जिसके निचे बहुत सारी न्यूज़ आती रहती है।
तो ये सभी न्यूज़ Google News में Verified Sites की ही पोस्ट होती जो की हमें वहाँ पर दिखाई जाती है और इसी तरह से हम जब Google open करते है तो वहाँ पर भी एक Discover Feed होता है जहाँ पर भी न्यूज़ show होती है। तो ये सभी न्यूज़ हमारे सर्च किये हुए टॉपिक से Related ही होता है जैसा की Tech, Science, Review, Sports, Weather, Health, Entertainment. etc से related बहुत सारी पोस्ट देखने के मिलती है।
और अगर आपको Google News के बारे में और भी जानकारी चाहिए या Google News में अपना Site Submit कैसे करते है इसको जानने के लिए आप हमारे पोस्ट पढ़ सकते है।
अगर आप एक Publisher तो आप अपने साइट को Google News में Submit करा के वहाँ से बहुत सारा ट्रैफिक ले सकते है। Google News में साइट Approve कराने के सभी नियम और भी बाकी की जानकारी आपको ऊपर जो लिंक दिया गया है वहॉं से मिल जायेगी।
प्रशन 1:- क्या कोई भी अपनी एक News साइट बनाकर पैसा कमा सकता है?
Pawan Rai:- वैसे तो भारत में अभी तक कोई भी ऐसा रूल नहीं है जिससे की आप कोई News Website नहीं बना सकते है आपको इस लिए कुछ ऐसा रूल नहीं है जिसको के आपको फॉलो करना ही होगा। मगर आप कोई भी Fake News न पोस्ट करे जिससे की और लोगों तक जानकारी जाए। इस तरह से कोई भी एक News Website बना सकता है।
प्रशन 2:- पहले से ही बहुत सारी न्यूज़ वेबसाइट है हमारी न्यूज़ वेबसाइट तक लोग क्यों आएंगे?
Pawan Rai:- तो बहुत सारी ऐसी न्यूज़ होती है जो कि मीडिया कवर नहीं कर पाती है या कुछ ऐसी न्यूज़ जो कि एक बहुत छोटे से जगह की है मगर उसकी न्यूज़ को भी नहीं बताता है तो ऐसी को हम अगर पोस्ट लिखेंगे तो लोग उसको जरूर पढ़ेंगे और मान लीजिये अब कोई IPL 2020 के बारे में कोई भी न्यूज़ पढ़ेगा तो पोस्ट के निचे Related post में बहुत सारी पोस्ट होती है तो अगर वहाँ पर हमारी वेबसाइट आएगी तो लोग वहाँ से हमारी वेबसाइट तक जरूर पहुंचेंगे।
प्रशन 3:- News Website से पैसा कमाने के तरीके क्या-क्या है?
Pawan Rai:- जब एक बार हमारी Website पर Google News approve हो जाता है तो हमे वह से ट्रैफिक तो मिलने ही लगता है और उसी के साथ-साथ हमारी वेबसाइट के सभी पोस्ट में जो Google Adsense के Ads लगाए जाते उनसे पैसा कमाया जा सकता है। और अगर आपने कोई ऐसा पोस्ट लिखा है जैसे की Best Headphone under Rs. 1000/- तो जो भी लोग उसको सर्च करके आपको पोस्ट तक आएंगे या फिर Google News के मदद से आएंगे तो आप लोग वहाँ पर आप अपना एक Affiliate Link जोड़ सकते है जिसके मदद से जब भी उस लिंक पर क्लिक करके वो Headphone खरीदेगा तो उसका कमिशन भी आपको मिलेगा इस Affiliate का इस्तेमाल के लिए आप Amazon का Affiliate Program इस्तेमाल कर सकते है।
इन्ही सब के साथ-साथ किसी भी Brand को प्रमोट कर सकते है उसके लिए आपको अपनी तरफ से बहुत सारे ब्रांड से बात करनी होगी की हम आपके Brand को इतने दिनों तक अपने वेबसाइट पर प्रमोट करेंगे जिसका आपको इतना चार्ज देना होगा। और अगर अपनी वेबसाइट को भी प्रमोट करना चाहता है तो आपने वेबसाइट के Sidebar में एक सेक्शन बना सकते है Sponsored Post करके जहाँ पर आप लोगो के वेबसाइट के लिंक को प्रमोट कर सकते है और उसके बदले में आप पैसा कमा सकते है।
How to Create News site? News Website कैसे बनाये ?
चलिए अब जान लेते है कि News Site कैसे बनाते है या फिर News site को Setup कैसे करते है। तो अगर आपको ब्लॉग बनाना आता है तो आप सभी के लिए बहुत आसानी हो जायेगी एक News Site बनाने के लिए, बहुत सारे लोग यही सोचते है उन्हें वेबसाइट बनाने के पहले Coding सीखनी होगी उसी के बाद वो कोई भी वेबसाइट बना सकते है। तो मैं आप सभी लोगो को बता देना चाहता हूँ की ऐसा नहीं है अगर आपको Coding नहीं आती है आप फिर भी एक website को बना सकते है wordpress की सहायता से तो जान लेते है कि हम WordPress पर एक News Site कैसे बनाएंगे।
1. Buy A Domain
तो News Site शुरू करने के लिए आपको एक Domain लेना होगा जो की Godaddy, Namecheap, BigRock .etc कही से भी खरीद सकते है और आपको जो भी Domain के Brandable Domain ले जिससे की जब आपका वेबसाइट Grow हो जाए तो वो नाम पढ़ने में लगे कि हाँ ये एक Brand है। और आप कोशिस यही करे के Domain का नाम पढ़ते ही लोगो के ये समझ में आ जाए की ये कुछ न्यूज़ से Related है मगर ये जरुरी नहीं है कि उस Domain में News शब्द जरुरी हो। जैसा की आप लोग देख सकते है Zee News, ABP News इनमे News शब्द आ रहा है मगर NDTV या India TV इन दोनों News site में कोई भी News शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है।
और हो सके तो आप एक Fresh Domain लेने से पहले एक Expired Domain सर्च करके देख लीजिये जिससे आपको अपने site के लिए म्हणत थोड़ी कम करनी होगी क्यूँकि Expired Domain की Authority पहले से ही अच्छी होती है। तो अगर आपको भी कोई ऐसा Expired Domain मिलता है जिसकी Authority बहुत अच्छी है और वो एक News Site के लिए हो तो आप उस Domain को ले सकते है। अगर आपको कोई अच्छी Authority वाला Domain नहीं मिलता है तो आप आप एक Fresh Domain भी ले सकते है।
2. Buy Cloud Hosting
News Site बनाने के लिए सबसे अच्छी Hosting Cloud Hosting ही होती है क्यूँकि जैसे ही आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत ज़्यादा होगा उसको Cloud Hosting आसानी से झेल लेगी और अगर इसी के जगह पर आप Shared Hosting इस्तेमाल करेंगे तो जब आपके website पर Content की मात्रा बढ़ती जायेगी उस समय पर Shared Hosting काम करना बंद कर देगी और अगर ट्रैफिक भी बढ़ता है तो भी Shared Hosting उतना लोड नहीं ले पाती है जिसके चलते आपकी Website Down भी हो जाती है।
अगर आपको एक Normal ब्लॉग चलना है तो आप Shared Hosting का इस्तेमाल कर सकते है क्यूँकि आपको उस ब्लॉग पर उतना ज़्यादा कंटेंट नहीं डालना होता है इसी वजह से ब्लॉग के लिए Shared Hosting सही है मगर News Site के लिए तो Cloud Hosting ही इस्तेमाल करिये और मैं आपको Cloudways की Hosting Suggest करूँगा क्यूँकि मैं खुद अपनी बहुत सारी वेबसाइट पर इसी Hosting Company से Cloud Hosting लेता हूँ मुझे इसका Support बहुत अच्छा लगता है अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है Hosting से Related तो आप इनसे बात करेंगे अपनी प्रॉब्लम बता सकते है जिसको ये लोग आपको Solve करके देंगे।
3. Install WordPress & Theme
Domain और Hosting को एक साथ connect करने के बाद आपको WordPress install करना होता है। जो की आप Google पर सर्च करके सिख सकते है जिसमे आपको Cpanel के Through WordPress Install करना होता है। फिर उसके बाद ये आता है Theme कौन-सी लगाए क्यूँकि वेबसाइट को एक अच्छा लुक देने के लिए Theme सबसे ज़्यादा Matter करती है तो इसके लिए आपको बहुत थीम मिल जायेगी जैसे कि :-
- Newsmag
- News Paper
- Magazine Pro
तो ये कुछ Theme है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है। वैसे तो तीनो ही Theme बहुत अच्छी है मगर फिर भी सबसे अच्छी Theme News Paper X है जो की इसका latest version है। इस Theme को बहुत अच्छे से Customize कर सकते है। जैसे की Menu,Side-bar,Footer .etc कुछ इस तरह के changes करके आप इस Theme को बहुत ही अच्छा लुक दे सकते है।
4. Plugin
ये सभी चीज़ो को अच्छे से Setup करने के बाद एक और Main काम करना होता है। जिससे मदद से हमारे बहुत सारा काम आसान हो जाता है। जैसे की On-Page seo करने के लिए Image को Optimize करना कितना जरुरी होता है ये सभी चीज़े आप जानते ही होंगे तो इसके लिए हम कोई भी Plugin Install कर सकते है जिससे की Image-optimize हो सके।
और एक चीज़ हमेशा ध्यान रखे WordPress website पर कोई भी फालतू की Plugin Install नहीं करना चाहिए क्यूँकि ज़्यादा Plugin होने के वजह से हमारे वेबसाइट पर ज़्यादा load हो जाता है। जिसके वजह से वेबसाइट को खुलने में थोड़ा समय लग जाता है। अगर आपकी वेबसाइट खुलने में ज़्यादा समय ले रही है तो वो user और SEO दोनों के हिसाब से ही एक minus point हो जाता है।
तो कुछ Basic Plugin है जिसको आपको install जरूर करना चाहिए।
- Yoast seo या Rank Math (Download Here)
- Short Pixel (Download Here)
- W3 Total Cache (Download Here)
- WP Robot (Download Here)
- Thrive Architect (Download Here)
तो ये कुछ Plugin है जो की आपको इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। और ये सभी plugin बहुत ही अच्छे है जिसके मदद से आप अपने वेबसाइट को performance और एक अच्छा Desgin दे सकते है।
5. Choose Your Niche
News Site के लिए आपको कंटेंट तैयार करना होगा और कंटेंट के लिए आपको सबसे पहले अपना Niche Choose करना होगा की आप किस Category की News Post करना चाहते है। News में भी बहुत सारी Category आती है जैसे की Health News,Tech News .etc कुछ इस तरह के बहुत सारे Category में किसी भी एक Category को आप Select कर लीजिये।
उसके बाद आपको कंटेट लिखना होगा कंटेंट लिखने के दो तरीके होते तरीके होते है उसमे आपको ये देखना होता है आप कौन-सा तरीका के साथ अपना Website शुरू करते है।
- Manual Content
- Automation Content
Manual Content :- इसमें आपको खुद से कंटेंट तैयार करना होता है। या फिर अगर आपके पास एक Team है जो की Content लिखती है तो आप और आपकी Team मिलकर के Content को तैयार सकते है। आप Journalist भी Hire कर सकते है जो की आपको Content या News लाकर के देते रहेंगे जिनसे आप कंटेंट तैयार कर सकते है। और ये एक अच्छा तरीका है News Site Create करने का।
Automation Content:- अब जैसा की इसके नाम से ही मालूम है की इस तरह से आप Automatic Content तैयार कर सकते है। WP Robot Plugin के सहायता से News Site पर Automatic Content Publish करा सकते है।
उसके लिए आपने किस भी Topic की News Site बनायीं है आपको उस Category के ही कुछ Rss Feed लिंक सर्च करने होंगे उसके आपको WP ROBOT Plugin में जोड़ देना होगा और आपको ये भी select कर देना की आपको किस topic पर Content चाहिए। इसकी मदद से उस वेबसाइट पर जो भी Content Publish किया गया होगा। वो सभी पोस्ट आपके News Site पर भी Automatic post हो जाएगा और उस पोस्ट को थोड़ा बहुत Spin ही कर देगा जिससे की दोनों post एक जैसा न लगे।
तो कुछ इस तरह से आप News Site पर Automatic Content publish कर सकते है। उसके बाद आप Google Adsense कर इसी तरह के और भी तरीको से पैसा कमा सकते है। और जब आप इस तरह से अच्छा पैसा कमाना शुरू कर दे तो हो सके तो आप भी अपनी एक Team तैयार कर लीजिये और Manual Content ही Publish करे।
इसे भी पढ़े :-
- किताब पढ़कर अमीर कैसे बने ?
- ये 5 चीज़े आपको आपके जीवन में सफलता दिला सकती है।
- Free Digital Marketing Course कहाँ से सीखे ?
- Om Thoke Inteview | करोडो रूपए कैसे कमाते है ?
तो दोस्तों एक News Site कैसे बनाते है और उस News Site से पैसे कैसे कमाते है आप लोग को इस पोस्ट के जरिये पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।