इस किताब को पढ़कर अमीर कैसे बनें Seeken YouTube Channel के फाउंडर ज़ीशान शेख

seeken interview

स्वागत है दोस्तों आप सभी एक और Inspiring Interview में तो आज मैं आप सभी को मिलाना चाहता हूँ Zeeshan Shaikh जी से जो की एक Youtuber और साथ ही में एक Engineer भी है। अगर आपको भी Books पढ़ना पसंद है तो आप  आज का ये पोस्ट Seeken Interview जरूर पढ़े क्यूँकि,

आज के इस पोस्ट में आपको Books पढ़ने के क्या-क्या महत्व होते है वो चीज़े आपको इस पोस्ट में जानने के लिए मिलेंगी, कि किस तरह से आप Books को पढ़कर के पैसा कमा सकते है। 

Who Is Zeeshan Shaikh? Bio, Wiki, Age, Income of Seeken YouTube Channel Founder

Zeeshan Shaikh एक  Youtuber है जिनके Youtube Channel का नाम Seeken है, और इस चैनल पर 2.29 Million Subscribers है (February 2020) और इसी के साथ इनका एक ब्लॉग भी है Seeken.org जिस पर आपको जहाँ से आप बहुत सारी चीज़े सीख सकते है। ये अपने इस चैनल पर Books Summary वीडियो बनाते है यानि कि, जिन लोगो को Books पढ़ने का मन नहीं करता है और वो उस Book के बारे में जानना चाहते है की उस Book में क्या लिखा हुआ है, तो अगर आप भी इस तरह के वीडियो देखना पसंद करते है तो आप इनके चैनल को एक बार जरूर देखे।

Seeken Channel Founder’s Interview:

Seeken Interview

अगर आपको भी Books पढ़ना पसंद है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़िये क्यूँकि आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत helpful होने वाला है, तो  यहाँ पर मैं Zeeshan Saikh, Founder Of Seeken से कुछ सवाल पूछे है जैसे कि वो किनता पैसा कमाते है और किस तरह से पैसा कमाते है ताकि और लोग भी कुछ इन चीज़ो से कुछ सीख पाए और वो पैसा कमा सके।

 

Satish:- Zeeshan जी आप अभी क्या-क्या चीज़े कर रहे है?

Zeeshan Shaikh (Seeken):- तो सतीश भाई मेरे इस वक़्त तीन Youtube Channel है जिनके नाम Seeken, Seeken Jigyasa और Zeeshan Shaikh है तो ये है मेरे तीन Youtube Channel और इसके साथ ही मेरा एक कोर्स भी “Find Your Passion” जैसा कि अभी बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिनको की मालूम ही नहीं होता है कि उनको अपनी लाइफ में क्या करना चाहिए या बहुत सारे लोगो को समझ में नहीं आता है कि उनको किस फील्ड में जाना चाहिए।

तो उन्ही लोगो के लिए एक कोर्स बनाया है जिसमे आप ये जान सकेंगे की आपको अपना passion कैसे ढूँढना है तो ये एक मेरा कोर्स है।

और इन सभी चीज़े के बाद एक मिशन और है #Plant1Plant जिसमे हम लोग मिलकर के भारत में  1 करोड़ पेड़ लगाएंगे। क्योंकि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि पेड़ हमारी जीवन के लिए कितना जरुरी होते है तो हमारे एक मिशन ये भी है जिसमे हमारा साथ बहुत सारे लोग दे भी रहे है।

Satish:- तो ये सारी चीज़े आप खुद कर रहे है कि आपके पास एक Team है। 

Zeeshan Shaikh (Seeken):- तो जैसे कि अभी आपको बताया अपने सभी काम के बारे तो इतना सारा काम अकेले करना थोड़ा मुश्किल है तो इन काम को करने के लिए हम पाँच लोग है और Content Writing के लिए Freelancer लोगो से भी काम कराते है।

Satish:- आपके Revenue के Sources क्या-क्या है, और आप कितना पैसा कमाते है? (मुस्कुराते हुए)

Zeeshan Shaikh (Seeken):-  तो अगर बात करे मेरे Revenue Sources कि तो मैंने अभी आपको बताया ही था कि Youtube Channel और इसके बाद Seeken.org जहाँ पर मैं अपना कोर्स Sell कर करता हूँ, और मेरी Income इन  चीज़ो को मिलकर के 6-7 फिगर यानी (8-10)  लाख तक हो जाती है।

Satish:- आप उन लोगो के बारे में कुछ बोलना चाहेंगे जिनको की Books पढना पसंद नहीं है या फिर ऐसा लगता है कि इस Book में इतने सारे पेज है कौन पड़ेगा बहुत समय लगेगा इसमें। 

Zeeshan Shaikh (Seeken):-  हाँ, तो देखिये सबसे पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि पढ़ना क्यूँ जरुरी है। तो इसका जवाब ये है कि अगर हम Books पढ़ते है तो हमारे सोचने की शक्ति बढ़ती है, सभी की अपनी ही एक सपनो की दुनिया रहती है जैसे की उन्हें अपनी लाइफ में क्या-क्या चीज़े चाहिए तो ये Book ही है जो आपको वो सभी चीज़े दिला सकती है।

और जिनको ऐसा लगता है कि Book पढ़ने में समय लगता है तो ऐसे में आप Audio Book या फिर मेरी वीडियो जहाँ पर मैं Book Summary यानि कि उस बुक शार्ट में सभी चीज़े बताता हो तो आप वो चीज़े देख सकते है।

Satish:- आप Book पढ़ना कब से शुरू किया और क्यों ?

Zeeshan Shaikh (Seeken):- मैं Youtube पर ही Business से जुडी कुछ वीडियो देख रहा था तो मैंने जितने भी वीडियो देखे और उन वीडियो जितने भी Business Man के बारे में बताया गया सभी में एक चीज़ Common थी और वो ये थी कि सभी लोग Books पढ़ा करते थे,  तभी से मुझे ये समझ में आ गया की ये Book में कुछ तो ख़ास है।

मैं जिसकी वीडियो देख रहा था उसने 3 Book के बारे में बताया की आप ये Book  से शुरुआत कर सकते है और वो 3 बुक थी “Rich Dad Poor Dad”  “The Richest Man In Babylon” “The Thing I Learned In Boating School” और जब मैंने पहली Book पढ़ी और तभी से मेरी लाइफ में बदलाव आने लग गए और मुझे समझ आ गया की Book पढ़ना कितना जरुरी है।

Satish:- आपको कब लगा की आप जो ये Book Summary वाली वीडियो बना रहे है तो ये एक Long-Term तक चलेगा। 

Zeeshan Shaikh (Seeken):- अगर आपको अपने ज़िंदगी में कुछ अच्छा करना है तो जितना ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के लाइफ में आप Value Add कर सकते है वो चीज़ करिये,और यही चीज़ मेरे साथ भी हुआ था मैंने जब पहली बुक पढ़ी थी तब मेरी लाइफ में भी बहुत सारे बदलाव आये थे तो मैंने तभी सोच लिया था की जितना भी लोगो में Value Add कर सकता हूँ वो करूँ और लोगो को वीडियो पसंद आने लग गए।

तो मुझे उम्मीद है आपको ये वाला इंटरव्यू बहुत पसंद आया होगा  अगर आप लोगो को पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते है अपने सभी दोस्तों के साथ ताकि उनके लाइफ में भी कुछ Value Add हो पाए तो आज के पोस्ट बस इतना ही शुक्रिया आप सभी का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *