Top 10 Best Blogging Tools For Beginners.

Best Blogging Tools

आप में जितने भी लोगो ने अभी हाल ही भी ब्लॉग्गिंग शुरू की है तो उन लोगो को Best Blogging Tools के बारे में बहुत ही कम जानकारी होगी। हमे अपने ब्लॉग किये जाने वाले काम को और आसान व सरल करने के लिए बहुत सारे Tools की जरुरत पड़ती है। 

जिनमे से मैं आज आपको 10 सबसे अच्छे Blogging Tools के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल आप लोग बिलकुल फ्री में कर सकते है और इसमें मैंने कुछ Paid Tools के बारे में भी बताया है। 

और इन्ही Tools का इस्तेमाल सभी Pro Bloggers भी करते है। इन Tools का इस्तेमाल करने से हमारे ब्लॉग की रैंकिंग पर बहुत फायदा होता है। 

Blogging में इस्तेमाल किये जाने वाले Tools

अगर आपने भी अभी हाल ही में कोई नया ब्लॉग शुरू किया है तो ऐसे में आपको भी इन Tools की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। अब भले  ही आपका ब्लॉग Google के Blogger पर हो या आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को WordPress पर बनाया हो। 

दोनों ही तरीकों में आपको इन Tools की जरुरत जरूर पड़ेगी, और मैं खुद इन्ही Tools का इस्तेमाल करता हूँ इसलिए आप सभी को Best Blogging Tools के बारे में बता रहा हूँ। 

Top 10 Best Blogging Tools : – 

  1. Keywords Research Tools
  2. Canva 
  3. Grammarly
  4. Similarweb
  5. Seoquake Extension
  6. Alexa Toolbar Extension 
  7. WMS Everywhere
  8. Google Docs
  9. Quora
  10. Blog Topic Generator

यही है वो 10 Tools For Blogging जिनकी मदद से अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आईये अब जानते है कि इनमे से कौन-सा Tools क्या काम करता है। 

Keywords Research Tools : – 

क्या आपको मालूम है कि Keywords Research Kaise Karte Hai ? मुझे अक्सर बहुत सारे लोगो के मैसेज आते रहते है कि भाई मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है क्या करूँ ? और कुछ लोगो के तो पोस्ट रैंक भी हो जाते है मगर फिर भी उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है। 

ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि उन्होंने अपने ब्लॉग के अर्तिक्ले में ऐसे Keyword का इस्तेमाल किया है जिन Keywords को कोई भी सर्च ही नहीं करता है। 

semrush

हमें अपने पोस्ट में हमेशा उन Keywords का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिस पर Competition बहुत ही काम हो और उसका Search Volume अच्छा हो। तो ये सभी चीज़े पता करने के हम Keyword Research Tool की जरुरत पड़ती है। 

इन मामलों में 2 Tools सबसे ज़्यादा प्रशिद्ध है :- 

  • Ahrefs
  • Semrush

वैसे तो ये दोनों ही Paid Tool है मगर Semrush में आप रोजाना 10 Searches फ्री में कर सकते है मगर ऐसा Ahrefs के साथ नहीं है। 

इन Tools के मदद से हम किसी भी Keyword का Search Volume और Competition को चेक कर सकते है। और अगर किसी और वेबसाइट को चेक करना है कि वो वेबसाइट किस-किस Keywords पर Rank कर रही है, वो हम इन Tools की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है।  

Keywords Research के बारे अच्छे से जानने वीडियो को देख सकते है।

 

Canva : – 

जब हम अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखते है तो उसमे हमे कुछ Images को भी Add करना बहुत जरूरी होता है जिससे User ज़्यादा समय तक हमारे आर्टिकल को पढता है। 

कुछ लोग उन Images को Photoshop से बना लेते है मगर उसके लिए आपको Photoshop इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। ये जो Canva Tool है इसके मदद से हम Free HD Images को Create कर सकते है। 

Canva

मान लीजिये की हमें अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Featured Image ही तैयार करना हो तो  हम बहुत ही आसानी से इस Canva Tool की मदद से बना सकते है। 

अगर आप भी Canva को इस्तेमाल करना चाहते है तो https://www.canva.com/ इस वेबसाइट पर जाकर अभी से ही बढ़िया- बढ़िया Images को तैयार कर सकते है। 

Grammarly : –  

जब भी हम पोस्ट लिखते है तो कोई कितना बड़ा भी Expert ही उससे भी पोस्ट लिखते समय ग़लतियाँ हो जाती है। तो उन ग़लतियों के बारे में हमें इस Tool के मदद से पता चल जाता है। 

और हमें बार-बार अपने लिखे हुए पोस्ट पढ़ने की जरुरत नहीं पढ़ती है। आपके साथ भी ऐसा होता होगा की आप जो टाइप कर रहे है उसके जगह पर कोई और शब्द लिख जाता है या फिर  आप जो भी लिखना चाहते है उस शब्द की Spelling आपने गलत लिख दी है तो,

Grammerly

तो इस Tool की मदद से हम इन सभी मुसीबतों से बच जाते है। अगर आप भी इस Tool को इस्तेमाल करना करना चाहते है। 

तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Google Chrome Browser में सर्च करिये Chrome Web Store और वहां पर Grammarly सर्च करने के बाद  इस Chrome Extension को डाउनलोड कर सकते है। 

या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लीजिये Download Grammarly  

नोट :- ये Extension केवल उन लोगो के लिए है जो English में Blogging करते है या जिन्हे English में ज़्यादा लिखना होता है।

 

Similarweb : – 

Similarweb भी एक Chrome Extension है इसकी मदद से अपने Competitor या अन्य किसी भी वेबसाइट को देख सकते है उस पर कितना ट्रैफिक आता है। 

और उस वेबसाइट का Bounce Rate , Session Duration और Country Rank भी पता लगा सकते है। ये Extension बिलकुल फ्री है। 

इसको भी आप Chrome Web Store से डाउनलोड कर सकते है। 

similerweb extension

Seoquake:- 

इसकी मदद हमे तक हो सकती है जब हमे अपने Ranked Post को देखना हो की वो कितने नंबर पर रैंक कर रहा है तो हम इस Chrome Extension का इस्तेमाल करते है। 

जब Google पर किसी भी Keyword को सर्च करेंगे तो वहाँ पर जितने भी Results आएंगे उन सभी के सामने हमें एक नंबर दिखाई देखा जिससे ये मालूम चलेगा की वो पोस्ट Google में कितने नंबर पर Rank कर रहा है। 

seo quake

 

और इसी के साथ-साथ हमें ये भी मालूम चल जाता है की उस  Keyword पर जितनी भी वेबसाइट है उनकी Age क्या है। अगर उस Keyword पर नयी वेबसाइट Rank कर रही है तो हमारी भी वेबसाइट Rank कर सकती है।

Alexa Traffic Rank:-

जब हमे अपने वेबसाइट का या किसी और के वेबसाइट का भी Alexa Rank Check करना होता है तो उसके लिए हमे बार Alexa Rank वाली वेबसाइट को चालू करना पड़ता है, और ऐसे में समय भी लग जाता है। 

जब आप इस Extension को इस्तेमाल करते है तो आपको बाद Alexa वाली वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है बस जिस भी वेबसाइट का Alexa Rank Check करना चाहते है उस वेबसाइट का अपने Browser में खोलिये। 

alexa rank toolbar

और सबसे ऊपर आपको Alexa Traffic Rank Extension का Icon Show हो जाएगा बस उस पर क्लिक कर दीजिये और तुरंत ही आपको उस वेबसाइट का Alexa Rank देखने के लिए मिल जाएगा। 

Alexa Rank के साथ-साथ हम इसमें और भी चीज़े कर सकते है जैसे कि हम अपने वेबसाइट के 3 Related Website को चेक कर सकते है और उन वेबसाइट के Keywords भी निकल सकते है।

कि वो वेबसाइट किन-किन Keywords पर Rank कर रही है अगर हम भी चाहे तो उन Topic पर आर्टिकल बनाकर अपने आर्टिकल को Rank करा करके अपने ब्लॉग पर Traffic ला सकते है।

WMS Everywhere:- 

Keywords Everywhere का नाम आप लोगो ने जरूर सुना होगा एक Extension के मदद से किसी  भी Keyword का Search Volume Check किया जा सकता है मगर अब ये Tool को इस्तेमाल करने के लिए 

wms everywhere

आपको पैसे खर्च करने होंगे। 

मगर आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा Keywords Everywhere का Alternative है ये Tool बिलकुल उसी के जैसा काम करता है और फ्री में ही हम इसे इस्तेमाल भी कर सकते है। 

Free में Keyword Research करने के  लिए ये सबसे Best Tool है। 

Google Docs:-

ये Tool हमारे पोस्ट लिखने से सबसे अच्छा होने वाला है। अगर आप कोई भी Post लिखना चाहते है तो आप Google Docs में उस पोस्ट को पहले लिख लीजिये और उसके बाद आप को भी Post Editor इस्तेमाल करते है उसके Paste कर दीजिये। 

google docs

ऐसा करने से आपके पास आपके Content का एक Backup रहता है और इसको हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते है। 

Quora:-

Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर हम किसी भी सवाल को पूछ सकते है और अगर हमे Quora पर पूछे गए किसी भी सवाल का उत्तर मालूम है तो उसका उत्तर देने के साथ-साथ अपने ब्लॉग का लिंक भी डाल सकते है। 

जिससे हमारे वेबसाइट पर वहाँ से ट्रैफिक भी आता है और हमे एक High-Quality Backlink भी मिल जाता है। 

quora

 

और इसी के साथ-साथ हमें यहाँ से हमारे Blog और YouTube Channel के बहुत सारे  टॉपिक भी मिल जाते है। यहाँ पर जो भी लोग सवाल पूछते है हम उसी टॉपिक पर कंटेंट बनाकर उसके उत्तर में अपने जवाब लिखने के बाद एक Link भी डाल सकते है Quora पर Answer करने से Authority भी बनती है । 

Blog Topic Generator:-

कई बार ऐसा हो जाता है कि हमे अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के हमारे पास कोई भी Topic नहीं होता है तो ऐसे में हमारे लिए ये Tool बहुत ही मदद करता है। 

ये Tool कुछ इस तरह से काम करता है, कि हमारे मन में कोई भी टॉपिक चल रहा हो उसे इस वेबसाइट के लिखिए और  फिर हमें यहाँ पर Free में 5 Blogpost के लिए Topic बता दीजिये जाते है। 

blog topic finder

जिन Title पर हमे एक अच्छा सा पोस्ट तैयार कर सकते है, अगर हमे 5 से ज़्यादा Title चाहते है उसके हमे पैसे खर्च करने होंगे। 

तो कुछ इस तरह से आप इस Tool का लाभ उठा सकते है। 

निष्कर्ष:- 

तो मैंने आप लोगो को Best Blogging Tools के बारे बताया है और इन 10 Tools का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत ही Content तैयार कर सकते है। बहुत सारे ऐसे Pro Blogger है जो की खुद इन्ही Tool का इस्तेमाल करते है अपने पोस्ट को तैयार करने के लिए। 

उम्मीद है आप लोगो को हमारा ये पोस्ट Best Blogging Tools जरूर पसंद आया होगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *