यदि आप पिछले कुछ महीनों से ब्लॉगिंग कर रहे थे मगर अब आपके पुराने Site की Ranking Down हो गई है, तो ऐसे मे अब आपको कुछ नई चीजे Try करनी चाहिए। जैसे कि आप कुछ Micro Niche Blog शुरू कर सकते है, इसीलिए मैं यहाँ पर आपको Best 50 Micro Niche Blog Ideas के बारे मे बताया हुआ है।
यदि आप इन Micro Niche पर ब्लॉग बनाते है तो उनको आप Google Adsense और Affiliate Marketing के द्वारा Monetize भी कर सकते है। सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप अभी Blogging मे New है तभी भी आप इन Niche पर ब्लॉग शुरू कर सकते है।
कुछ Niche ऐसे भी है जिनमे आपकी साइट बिना कोई Backlink बनाए भी Rank कर सकते है, अगर आप सही मे ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको 2-4 Micro Niche Blog जरूर बनाना चाहिए जिससे आप आराम से हर महीने 50-60 हजार रुपए कमा सकते है।
Micro Niche क्या होता है?
Micro Niche Blog उन ब्लॉग को कहा जाता है सूक्ष्म टॉपिक पर जानकारी दी जाती है, जैसे कि कुछ ब्लॉग होते है जिस पर केवल Health से संबधित ही आर्टिकल मिलते है जिसमे बालों की समस्या, वजन कैसे बढ़ाए या घटाए, आदि प्रकार के हेल्थ से जुड़ी ही चीजों के बारे बताया जाएगा।
मगर Micro Niche Blog मे ऐसा नहीं है इसमे आपको किसी भी एक टॉपिक के अंदर भी एक और टॉपिक खोजना पड़ता है। जैसे कि आप ऐसा कोई ब्लॉग बना सकते है जिसमे आप केवल वजन कम करने के तरीके बताया सकते है, इसी तरह के ब्लॉग को Micro Niche Blog कहा जाता है।
Micro Niche Blog को Targeted Audience के लिए ही बनाए जाते है, जैसे आपने कोई ब्लॉग शुरू किया है जिसमे आप केवल Car Speakers या Woofer के बारे मे ही आर्टिकल लिखते है, तो आपके इस ब्लॉग पर केवल वो लोग ही आएंगे जिन्हे Car Speaker खरीदने या उसके बारे मे चाहिए होगी।
जबकि Multi Niche Blog पर हर प्रकार के Audience होते है इसी वजह से अगर आप कोई Affiliate Product प्रमोट करते है उसे बहुत कम लोग ही खरीदते है।
Micro Niche कैसे खोजते है?
अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये Micro Niche Blog कैसे खोजे जाते है, इन्हे खोजने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आपका Interest सबसे ज्यादा किस चीज है। ताकि आप उन टॉपिक पर कंटेन्ट बनाने मे आपको आसानी होगी और आप बाकी लोगों से बेहतर कंटेन्ट भी दे सकते है।
हो सकता है कि आप Car, Bike, Tech, Education, Cooking, Photography .etc इनमे से किसी भी चीज मे एक्सपर्ट हो सकते है। इनमे से किसी भी एक टॉपिक को चुनिये और इनके भी Sub-Topic पर ब्लॉग बनाना है।
जैसे की मान लीजिए मुझे Photography पसंद है तो इसमे Smartphone Photography, Outdoor Photoshoot Ideas, इस तरह के Niche पर ब्लॉग बनाए जा सकते है।
तो कुछ इस प्रकार से Micro Niche Blog का टॉपिक चुना जाता है, यदि आपको इसी तरह के Best Micro Niche Topic List चाहिए तो हमने आपको इस आर्टिकल मे 50 Low Competition Micro Niche Blog Ideas दिए हुए है जो आपके बहुत ही काम आ सकते है।
50 Best Micro Niche Ideas – Fast AdSense Approval & Low Competition
हमने अपनी इस Low Competition Micro Niche Blog List मे जीतने भी टॉपिक के बारे मे बताया है उन सभी को शुरू करते समय आप इस बात का ध्यान रखे की जो भी Domain Name हो वो आपके Niche से मिलता जुलता हुआ ही हो।
इन्हे EMD (Exact Match Domain) हो जैसे अब मैं एक Weight Loss पर Micro Niche शुरू करना चाहता हूँ तो जो भी डोमेन हो उसमे Weight Loss Keyword जरूर Add होना चाहिए, इससे Ranking मे बहुत ही मदद मिलती है।
चलिए अब आप लोग जिस चीज के लिए हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आए है जो जान लेते है, नीचे आपको कुछ Micro Niche के List दिए गए है और उनके बारे मे भी बताया हुआ है।
#1. Phone Covers
इन दिनों स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है और स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए Back Cover की जरूरत पड़ती है, काफी लोग इंटरनेट पर अपने मोबाइल के लिए Best Phone Cover खोजते है।
इसी टॉपिक पर आप अपना Micro Niche Blog शुरू कर सकते है, जिसमे हर स्मार्टफोन के लिए अच्छे-अच्छे Cover के बारे मे आप कंटेन्ट बना सकते है।
इस ब्लॉग को आप Affiliate और Google Adsense दोनों ही प्रकार से Monetize कर सकते है।
#2. Online Software
आप भी ये चीज नोटिस कर रहे होंगे किसी भी काम को करने के लिए Online Tool या Software मिल ही जाता है, जैसे कि आपको Photo Editing नहीं आती है फिर भी कुछ ऐसे Tools है, जिनका इस्तेमाल करके आप AI के मदद से एक क्लिक मे फोटो एडिट कर सकते है।
इस तरह के Tools को SAAS Products भी कहे जाते है, यदि आप ऐसे टॉपिक खोज रहे थे जिसमे Affiliate Commission सबसे अधिक मिले तो आप SAAS Product Review वाले टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते है।
#3. DSLR Lens
कैमरे से अच्छे फोटो खींचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज उसके लेंस ही होते हैं, अगर आप इन्हें खरीदने जाएंगे तो कई बार कैमरे के बॉडी से ज्यादा महंगा उसका लेंस होता है।
जो लोग DSLR में रुचि रखते हैं उन्हें यह सभी बातें बहुत अच्छे से मालूम होगी आप DSLR lens के बारे में अपना एक Micro Niche Blog बना सकते हैं।
जिसमें केवल Best DSLR Lens के बारे में बताया जाएगा जैसे कि Best Lens For Wide-Angle या Best Lens For Photography .etc इस तरह के टॉपिक पर आप कॉन्टेंट बना सकते हैं।
#4. Smartphone Photography
अब मार्केट में जितने भी स्मार्ट फोन आ रहे हैं उनमें कैमरा को लेकर काफी ज्यादा काम किया जा रहा है, जरूरी नहीं है कि अच्छी फोटो खींचने के लिए आपके पास कोई महंगा स्मार्टफोन हो।
आप अपने पुराने स्मार्टफोन से भी अच्छे फोटो क्लिक कर सकते हैं बस उसके लिए आपको स्मार्टफोन फोटोग्राफी के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
और अधिकतर लोग स्मार्टफोन से अच्छे फोटो खींचने के तरीके इंटरनेट पर खोजते रहते हैं तो अगर आप फोटोग्राफी में एक्सपर्ट हैं तो इस Micro Niche पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
#5. Electric Vehicles
अब से आने वाले कुछ समय के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रचलन शुरू हो जाएगा इसे आप अभी भी देख सकते हैं यदि आप किसी मुंबई, दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं तो आपने अपने आसपास की इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर जरूर देखे होंगे।
इन टॉपिक पर अभी बहुत कम वेबसाइट बने हुए हैं और लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में बहुत सारी जानकारी चाहिए होती है जो इंटरनेट पर उन्हें नहीं मिल पाती है।
यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपना Micro Niche Blog शुरू करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिल सकती है।
#6. 3D Printers
आप प्रिंटर्स के बारे में जरूर जानते होंगे जिनसे हम नॉर्मल जेरॉक्स निकालते हैं, मगर अब कुछ ऐसे भी प्रिंटर आ चुके हैं जिनसे 3D प्रिंट निकाले जा सकते हैं।
जैसे अगर आप अपना कोई स्टार्टअप चालू करना चाहते हैं जिसमें फोन कवर या टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस चालू करना चाहते हैं तो ऐसे में 3D प्रिंटर की जरूरत पड़ती है।
अभी बिल्कुल नई चीज है इसीलिए 3D प्रिंटर से जुड़े बहुत कम ही ब्लॉग आप ने इंटरनेट पर देखे होंगे, यह बहुत ही अच्छा मौका है कि आप इस टॉपिक पर अपना Micro Niche Blog बनाकर ट्राफिक ला सकते हैं
#7. Home Automation
होम ऑटोमेशन घर में इस तरह के इलेक्ट्रिक चीजें लगाना जो अपने आप ही काम करें जैसे कि जब आप अपना घर का दरवाजा खोलें उस वक्त तुरंत ही कमरे की लाइट चालू हो जाए और दरवाजा बंद करने के तुरंत बाद ही वह लाइट अपने आप ही बंद हो जाए।
कुछ इस तरह की चीजों को होम ऑटोमेशन बोला जाता है आजकल भारत में भी काफी लोग घर बनवाते समय इस तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने घर में लगवाते है।
इंटरनेट पर काफी लोग इस तरह के होम ऑटोमेशन प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते हैं अगर आप भी इस तरह के प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आप अपना Micro Niche Blog इन पर शुरू कर सकते हैं।
#8. Smartphone RAM
जिस तरह से लोग स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसके कैमरा फीचर देखते हैं ठीक उसी प्रकार से RAM के बारे में भी जानना पसंद करते हैं।
आप एक ऐसा Micro Niche Blog बना सकते हैं जिसमें आप दो स्मार्टफोन के बीच में उनका RAM Comparison या Best 4GB / 6GB RAM Smartphone के बारे में भी बता सकते हैं।
#9. Photoshoot Ideas
जब भी कोई बाहर घूमने जाता है तो वह वहां पर फोटो खींचना जरूर पसंद करता है मगर समस्या यह आती है कि वह फोटो किस तरह से खींचे की अच्छा लगे, इसके लिए आपको Pose के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
अगर आप एक मॉडल हैं तो आपको इन सभी चीजों के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी होगी और इस तरह के Micro Niche Blog बनाकर आप इससे साइड इनकम भी कर सकते हैं।
#10. Online Course Reviews
अगर आप इंटरनेट से कुछ भी सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स मिल जाएंगे मगर कौन सा कोर्स अच्छा है यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल है, इसीलिए आप कोई ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें आप सभी ऑनलाइन कोर्स के रिव्यू दे सकते हैं।
किसी हर एक व्यक्ति जो ऑनलाइन कोर्स खरीदता है वह पहले एक बार इंटरनेट पर उसके बारे में जरूर सर्च करेगा कि वह कोर्स सही है भी या नहीं।
#11. Coupon Codes
आपने से जितने भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं उन्हें यह बात बहुत अच्छे से मालूम होगी कि उन सभी वेबसाइट पर Coupon Code दिए जाते हैं, जिनके इस्तेमाल करने पर आपको थोड़ा बहुत डिस्काउंट मिल जाता है।
तो अधिकतर लोग वेबसाइट पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उस पर Discount पाने के Coupon Code को इंटरनेट पर जरूर सर्च करते हैं इसीलिए आप एक ऐसा Micro Niche Blog शुरू कर सकते हैं जिसमें आप सभी वेबसाइट के कूपन कोड के बारे में बता सकते हैं।
#12. Parenting / Baby Care
बच्चों की देख रेख कैसे करनी है इस चीज के लिए भी हर एक Parent इंटरनेट पर जरूर सर्च करता है, इसीलिए आप अपना एक Micro Niche Blog बना सकते है जिसमे आप बच्चों को कैसे पालना चाहिए उसके बारे मे बता सकते है।
#13. New Born Baby Products Review
New Born Baby के लिए बहुत सारे Products होते है जो उनके लिए इस्तेमाल किए जाते है और हर Parents यही चाहता है कि वो अपने बच्चे को Best Baby Products का इस्तेमाल करे। तो इस पर आप एक ब्लॉग बना सकते है जिसमे हर प्रकार के Baby Products Review कर सकते है।
इससे पैसे कमाने के लिए आप Adsense और Affiliate दोनों ही प्रकार से Monetize कर सकते है।
#14. Nail Art
इन दिनों आप Nail Art का नाम बहुत ही ज्यादा सुन रहे होंगे, इसका मतलब ये है कि लड़कियाँ अपने नाखून पर कुछ डिजाइन बनवाती है उन डिजाइन को ही Nail Art कहा जाता है।
और जो लोग Nail Art बनाते है वो इसके लिए बहुत ही पैसे चार्ज करते है, काफी लोग ऐसे है जो इसे सीखना भी चाहते है। तो आप अपने Micro Niche Blog पर Nail Art से Related Content बना सकते है।
जिसमे आप Nail Art कैसे सीखे या Best Institute For Nail Art इस तरह के Article लिखकर लोगों को जानकारी दे सकते है।
#15. Hair Style For Women
लड़कियाँ या औरतें अपने बालों को बहुत ही ध्यान रखती है, और किसी भी पार्टी मे जाने के लिए उन्हे अपने बालों को कुछ नया स्टाइल देना होता है ताकि वो सुंदर दिखे इसके लिए वो इंटरनेट पर Best Hair Style For Women लिखकर सर्च करती है।
अगर आप इन चीजों मे एक्सपर्ट है तो अपना एक Micro Niche Blog तैयार कर सकते है जिस पर आपको काफी ट्राफिक मिल सकता है।
#16. Hair Care For Men
अब जब बात बालों की ही हो रही है तो इस मामले मे लड़के बहुत ही परेशान रहते है, क्योंकि आज-कल कम उम्र मे ही लड़कों के बाल गिर रहे है या सफेद बालों की समस्या हो रही है।
इसी तरह के Hair Car For Men पर आप ब्लॉग बना सकते है जिसमे आप लड़कों अपने बालों को अच्छा कैसे रखे इन सभी चीजों के बारे मे बताया सकते है।
ऐसे Micro Niche Blog पर आप Google Adsense के साथ-साथ Hair Care Related Products Promote करके Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है।
#17. Interior Design
घर बनवाते समय Interior Design कैसा रखना चाहिए इसके बारे मे काफी लोग इंटरनेट पर सर्च करते है या वो अपने कमरों मे कुछ अच्छे-अच्छे Design के बारे मे खोजते है।
तो इस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाकर लोगों को Interior Design के बारे मे बता सकते है और बेस्ट डिजाइन उनको सग्जेस्ट कर सकते है।
#18. YouTubers & Influencer Biography
अगर आप कोई ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते है जिसमे आपको कम समय के अंदर ही अच्छा ट्राफिक मिले तो इसके लिए आप Youtubers या Instagram Influencers के बारे मे उनकी Story लिख सकते है या उनका Bio भी लिख सकते है।
जैसे कि Height, Weight आदि प्रकार की चीजे जो कि आपको ये सभी इंटरनेट के दूसरे पोस्ट मे भी मिल जाएगी, वही से ही देखकर आप उन्हे अपने पोस्ट मे जोड़ सकते है।
जीतने भी YouTube या Influencer से connect रहते है वो अपने Favorite Youtuber के बारे मे जानना जरूर पसंद करते है, इसीलिए आप इस Topic पर भी ब्लॉग बना सकते है।
इस Micro Niche Blog पर अभी के समय मे बहुत ही कम Competition है इसीलिए आपकी साइट बहुत ही जल्दी रैंक भी कर सकती है।
#19. Hotel Bookings
जब भी घूमने का प्लान बनाता है तो उस समय पर सबसे ज्यादा जरूरी ये होता है कि आप जिस जगह पर जा रहे है वहाँ पर Hotel कहाँ पर है, कितनी Cost है, और उन Hotel की Condition कैसी है? इन सभी के बारे मे आप ब्लॉग बना सकते है।
#20. Travel Packages
कहीं पर घूमने जाने से पहले उसका Travel Packages कितना है यानि कि टोटल खर्चा कितना आएगा ये पता लगाया जाता है, इसके लिए आप अपना एक Micro Niche Blog के माध्यम से लोगों को इसके बारे मे जानकारी दे सकते है।
जैसे इस समय बहुत सारे लोग Travel करना पसंद करते है जो रोजाना इंटरनेट पर नई-नई जगहों पर जाने के लिए Travel Packages के बारे मे सर्च करते है।
#21. Latest Admit Card & Results Info
हर महीने किसी न किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा या अन्य प्रवेश परीक्षा के Admit Card या Results आते ही रहते है तो इस टॉपिक पर आप अपना एक ब्लॉग बना सकते है। मगर इसमे भी आपको Micro Niche ही देखना होगा।
जैसे कि आप उत्तर प्रदेश मे होने वाली परीक्षा के Admit Card और Result Download के बारे मे बता सकते है इसी प्रकार से आप हर राज्यों के लिए अलग-अलग ब्लॉग भी बना सकते है।
#22. 10th & 12th Sample Paper
जब स्टूडेंट्स के परीक्षा नजदीक आती है तो वो बहुत ही ज्यादा उसका ध्यान बस अपनी पढ़ाई पर लग जाता है, जिसमे Sample Paper से उनकी काफी मदद हो जाती है, इसके लिए पहले से भी काफी ब्लॉग मौजूद है जो 10th & 12th के लिए Sample Paper देते है।
आप इसमे आप Uttarakhand Board Exams या इसी प्रकार से अन्य बोर्ड परीक्षा के लिए ब्लॉग बना सकते है। जिससे आपके ब्लॉग पर काफी जल्दी ट्राफिक आ सकता है क्योंकि अब से कुछ महीनों के बाद ही स्टूडेंट्स के Exam शुरू होने वाले है।
#23. Veg Meals
भोजन पकाना अपने आप मे एक कला है जो हर एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है हमारे भारत मे अनेक प्रकार की Dish बनाई जाती है, मगर सभी की पसंद अलग-अलग होती है। तो अगर आप खाना पकाना के बारे मे अच्छे से जानते है।
तो अपने ब्लॉग पर Best Veg Meals के बारे मे लोगों को जानकारी दे सकते है यदि आप इसमे Micro Niche Blog बनाने के लिए Exact Match Domain इस्तेमाल करते है तो इससे आपको Ranking मे बहुत ही लाभ मिलेगा।
#24. Non-veg Meals
Non-Veg मे भी अनेक प्रकार की Dishes होती है, जो लोग Non-Veg खाना पसंद करते है वो उन्हे ऐसी नई Non-Veg Meal खाना जरूर पसंद होगा।
आप उन लोगों के लिए अपना एक Non-Veg Meal Topic पर एक Micro Niche Blog बना सकते है।
#25. Vegan Meals
अब काफी लोग Vegan भोजन करना ही पसंद करते है, जिसमे वो दूध या उससे बने किसी भी चीज को नहीं खाते है तो ऐसे मे इस तरह के लोगों के लिए अलग Dish होती है।
तो आप अपने Micro Niche Blog पर Vegan Food से बनने वाली जितनी भी Dish या Meal होती है उनको बनाने के तरीके के बारे मे बता सकते है, अभी के समय मे इस Niche मे बहुत ही कम लोग काम कर रहे है इसलिए आप इसमे जल्दी Ranking पा सकते है।
#26. Easy Cooking
ऐसे व्यक्ति जो अपने घर से दूर किसी दूसरे जगह पर पढ़ाई या नौकरी के अकेले रहते है तो उनकी सबसे बड़ी समस्या खाना पकाना ही होता है, क्योंकि उनक काफी समय भोजन बनाने मे ही चला जाता है।
इंटरनेट पर ऐसे लोग काफी बार Easy Cooking या ऐसा भोजन जो बहुत कम समय मे बन जाए और वो Tasty भी हो इन चीजों मे बारे मे खोजते रहते है। यदि आप इस टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करते है तो आपको काफी लाभ मिल सकता है।
#27. Office Meals
अब इसी मे ही एक Micro Niche और भी जुड़ जाता है जिसमे आप ऑफिस मे ले जाने वाले भोजन मे बारे मे लोगों को बताया सकते है।
इस टॉपिक पर ब्लॉग शुरू किया जा सकता है जिसके लिए आपको Keyword Research करनी होगी।
#28. Movie Review
ये इस समय का सबसे ज्यादा ट्राफिक देने वाला Micro Niche Blog है क्योंकि सबसे पहले तो इसमे ट्राफिक बहुत ज्यादा मिलता है और रैंकिंग भी जल्दी ही मिल जाती है। काफी ऐसे ब्लॉग देखे गए है जिन पर 1 महीने के अंदर ही 10 लाख से ज्यादा ट्राफिक भी आ जाता है।
इसमे आप Latest Movies के Review दे सकते है, जो की आपको Release वाले दिन ही YouTube पर भी देखने के लिए मिल जाते है वो उस वीडियो मे बताया गया है ठीक वही आप अपने ब्लॉग पोस्ट मे लिख सकते है।
#29. Best Web Show
इस समय पर काफी लोग Web Series देखना पसंद करते है, और उन्हे हमेशा कोई नया और अच्छा Web Series देखना पसंद करते इसके लिए वो हमेशा इंटरनेट पर हर प्रकार के Web Series के बारे मे खोजते रहते है।
अगर आपको इन सभी चीजों के बारे मे जानकारी है तो आप इस टॉपिक पर अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते है, जिस से रोजाना की 20-30 Dollar कमा सकते है, इस Niche पर Google Adsense भी आराम से Approve हो जाता है।
#30. Upcoming Movies
अब मूवी के रिलीज होने से काफी समय पहले से उसका प्रमोशन करना शुरू कर दिया जाता है जिससे Audience को उस मूवी को देखने की इच्छा बढे, जीतने भी लोग मूवीज देखने के शौकीन होते है वो Upcoming Movies के बारे मे जरूर जानना चाहते है।
आप अपने Micro Niche Blog मे Upcoming Movies के Release Date, Cast, Story इन सभी चीजों के बारे मे बता सकते है। ये एक Trending Topic है जिससे आप बहुत ही कम समय मे Rank भी कर सकत है और काफी अच्छा ट्राफिक भी मिल जाता है।
#31. Memes/GIF
अगर आप Social Media इस्तेमाल करते है तो Meme के बारे मे बहुत ही अच्छे से जानते होंगे, ये ऐसी चीज है जिन्हे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है, कुछ Meme तो ऐसे होते है जिन्हे आप Download करके अपने दोस्तों को भी दिखाना चाहते है।
मगर कई बार वो Social Media पर वो दिखाई नहीं देते है, इसीलिए उन्हे लोग इंटरनेट से डाउनलोड करते है। आप अपना एक Micro Niche Blog इस टॉपिक पर भी शुरू कर सकते है इसमे आपको ज्यादा कंटेन्ट भी लिखने की जरूरत नहीं होती है।
मैंने इस Niche को Try किया हुआ है यदि आप 200-300 Words का भी Content लिखते है तो आसानी से Rank कर सकते है।
#32. Online Earning Sources
हर एक स्टूडेंट ऐसा चाहता है की वो कोई ऐसा Part TIme काम कर पाए जिससे उसे थोड़ी-बहुत कमाई हो पाए इसके लिए वो इंटरनेट पर Online Earning से Sources के बारे मे खोजते है।
यदि आप काफी समय से इसी फील्ड मे तो आप उन लोगों के लिए अच्छी जानकारी दे सकते है और इस पर एक Micro Niche भी बनाया जा सकता है जिसमे आप कोई ऐसे Part Time Jobs या Online Work बता सकते है जिन्हे करके हर महीने कुछ पैसे कमाए जा सके।
इस तरह के ब्लॉग पर Google Adsense से काफी अच्छा CPC मिल जाता है, यदि मैं बात करूँ भारत से आने वाले ट्राफ्फिक की तो उन पर आराम से 7-8 Dollar का RPM मिल जाता है।
#33. Instagram Marketing Agency Tips
यदि देखा जाए तो इस समय लोग Shorts Content देखना ज्यादा करते है और Instagram पर Reels पर आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो Reels पर वीडियो बनाकर Famous हो चुके है। मगर उन्हे Reels से पैसे कमाए है।
इन सभी चीजों के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है, इसीलिए आप इस पर Micro Niche Blog बना सकते है, जिसमे आप Instagram Marketing के बारे मे पूरी जानकारी दे सकते है।
#34. Finances And Investments
काफी लोग पैसे तो कमा लेते है मगर उन्हे ये नहीं मालूम होता है कि वो अपने उन पैसों से पैसे कैसे कमाए या पैसे बचा नहीं पाते है, यदि आपको Money Management या Investment के बारे मे जानकारी है।
इस टॉपिक पर आप ब्लॉग शुरू कर सकते है इस तरह के ब्लॉग से आप काफी तरीकों से पैसे कमा सकते है, जैसे Google Adsense, Investment App Refer & Earn, Demat Account Open करवाने पर कमीशन भी मिलता है।
इतने सारे तरीकों से आप पैसे कमा सकते है ये टॉपिक उन्मे से है जो आपको कम ट्राफिक मे भी अच्छी कमाई करवा कर दे सकता है।
#35. Small Business Ideas
गाँव मे रहने वाले लोगों के लिए रोजगार का अवसर बहुत ही कम होता है इसके लिए वो इंटरनेट पर गाँव मे रहकर पैसे कमाने के तरीके के बारे मे इंटरनेट पर कम Investment मे किए जाने वाले बिजनस को खोजते है।
तो आप अपना एक Micro Niche Blog बनाकर उसमे लोगों को Low Investment Business Ideas के बारे मे बता सकते है, ये ऐसा टॉपिक पर है जो हमेशा आपको Traffic देता रहेगा Trending Content मे कई बार ट्राफिक डाउन भी जो जाता है, मगर ये आपको हमेशा ट्राफिक देता रहेगा।
#36. Money Management Tips
हमने आपको अपनी इस 50 Micro Niche Blog List मे इससे पहले Investment Micro Niche Blog के बारे मे बताया था, ये भी उसी से मिलता जुलता ही है। जिसमे आपको Money Management Tips के बारे मे content बनाना होगा।
इसके लिए आप अच्छे तरह से Keyword Research करे और उन Keyword पर Content बनाकर अपने ब्लॉग पर डाले उससे आपको ट्राफिक जरूर मिलेगा।
#37. Yoga
हमे स्वस्थ रहने के योग जरूर करना चाहिए मगर इसमे बारे मे पूरी जानकारी नहीं होती है कि किस आसान को करने से क्या लाभ होगा, इसके लिए इंटरनेट पर लोग काफी रिसर्च भी करते है।
यदि आप अपना एक Micro Niche Blog शुरू करते है तो आपको काफी लाभ मिल सकता है जहां पर आप Content को बहुत ही अच्छे तरह से बनाए सभी आसान के वीडियो और फोटो को जरूर लगाए जिससे लोगों को जरूर ज्यादा अच्छे से जानकारी मिल पाएगी।
जैसे ही आपके साइट की Authoirty बढ़ेगी उसके बाद आपके साइट पर Traffic बहुत ही तेजी से बढ़ सकता है।
#38. Weight Loss Tips
वजन का बढ़ना एक बहुत बड़ी समस्या है, बढ़ना वजन कई प्रकार की बीमारी को जन्म दे सकता है। इसीलिए आप अपने शरीर का वजन न ही बढ़ने तो अच्छा है, मगर काफी लोग ऐसे है जिनका शरीर का वजन बहुत बढ़ चुका है और अब वो उसे कम करना चाहते है।
अगर आपने भी अपने वजन कम किया है तो इसके बारे मे आप अच्छे से बता सकते है, वजन बढ़ाने के लिए व्यायाम, वजन कम करने की डाइट, वजन कम करने के तरीके इन सभी चीजों के बारे मे आप अपने Micro Niche Blog बनाकर लिख सकते है।
#39. Weight Gain Tips
बहुत से ऐसे लोग है जिनका वजन बढ़ने का नाम ही नहीं लेता है तो उन लोगों के लिए आप Weight Gain करने के तरीकों के बारे मे बता सकते है, काफी ऐसे तरीके जिन्हे वजन बढ़ाया जा सकते है।
इसमे भी आप चाहे तो Nano Niche Blog बना सकते है जिसमे केवल Male या Female के वजन बढ़ाने के तरीके के बारे मे बताया जा सकता है। जिसमे कंटेन्ट की भी कोई कमी नहीं होगी और ऐसे कंटेन्ट पर आप Google Discover से भी बहुत ही बढ़िया ट्राफिक ला सकते है।
#40. Gardening
काफी ऐसे लोग होते है जिन्हे पेड़-पौधों से काफी लगाव होता है मगर हर पौधे लगाने के भी तरीके होते है, इसके लिए आप अपने Micro Niche मे अलग-अलग पौधे को लगाने के तरीके और उनकी देख रेख करने के बारे मे लोगों को जानकारी दे सकते है।
इस तरह के ब्लॉग पर अच्छा ट्राफिक मिल जाता है, आप इसे USA या UK जैसे देश के लिए बना सकते है जहां पर आपको CPC बहुत ही अच्छा मिलता है जो आपको ज्यादा कमाई करने मे काफी मदद करता है।
#41. Essay Writing
अब से कुछ दिनों के बाद स्टूडेंट के exam चालू होने वाले है उस समय पर उनके Syllabus मे अलग-अलग Topic पर Essay दिये जाते है। जिन्हे पढ़ने के लिए Student इंटरनेट पर बहुत ही सर्च करते है।
तो आप अपने Micro Niche Blog मे 300 Word Essay, 500 Words Essay हर टॉपिक पर लिख सकते है जिससे आपको काफी ट्राफिक मिल सकता है।
#42. TV Serial News
भले ही इस समय पर TV Serial की TRP कम हो चुकी है मगर बहुत से ऐसे लोग है जो इन्हे देखना पसंद करते है और उस सेरीयल मे आगे क्या होने वाला है उसके बारे मे जानना चाहते है।
इस टॉपिक पर आप Micro Niche Blog तभी बना सकते है अगर आप इन Serial को देखते होंगे, यदि आप चाहे तो Content Writers को Hire कर सकते है वो आपको Content लिख कर दे सकते है।
#43. Chicken Recipes
चिकन से कई प्रकार की Recipe बन सकती है यदि आपको इसके बारे मे जानकारी है या आप इंटरनेट से सिख कर लोगों को अच्छे से बता सकते है, उसके लिए आप ब्लॉग पर कंटेन्ट बना सकते है।
जो भी इस तरह के ब्लॉग पढ़ना सकते है वो आपके ब्लॉग को जरूर विज़िट करेंगे या फिर आप Youtube से भी Traffic ला सकते है। इसके लिए आपको Youtube पर भी वीडियो बनाने पड़ेंगे।
#44. Weight Loss Diet
यदि वजन कम करना होता है तो उसमे ज्यादा काम आता है हमारी डाइट यदि केवल डाइट को सही रखा जाए तो इससे वजन कम करने मे बहुत ही आसानी होती है।
इस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाकर लोगों को Weight Loss करने वाली डाइट के बारे मे जानकारी दे सकते है, वजन बढ़ना इस समय की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है तो आपके ब्लॉग के माध्यम से लोगों को बहुत ही जानकारी मिलेगी।
#45. Fitness Equipment
काफी ऐसे लोग होते है जिनके पास Gym जाने के लिए समय नहीं होता है और वो Home Workout करके ही खुद को Fit रखने का प्रयास करते है, और Home Workout करने के लिए आपको Equipment की भी जरूरत पड़ती है।
Biceps से लिए किस Equipment की जरूरत पड़ती है, या इसी प्रकार से ही Legs, Chest, Back आदि चीजों के Workout करने के लिए अलग-अलग Equipement की जरूरत पड़ेगी आप अपने ब्लॉग मे इन सभी Equipment के बारे मे जानकारी दे सकते है।
#46. Home Workout
घर रहकर भी अच्छी बॉडी बनाई जा सकते है और इसके लिए आपको Equipment मे भी ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है काफी ऐसी Exercise होती है जिन्हे घर मे भी किया जा सकता है।
काफी लोग Dumbbell के जगह पर Gas Cylinder को उठा कर बॉडी बनाते है, अगर आप होम वर्काउट करते है तो इसके बारे मे सिखाने के लिए आप Micro Niche Blog बना सकते है।
#47. Meditation Techniques
Meditation एक ऐसी चीज है जिससे आप अपने आप को पूरा बदल भी सकते है, मगर दिक्कत ये आती है हर एक इंसान सही से Meditation नहीं कर पाता है इसे करने के कई सारे तरीके होते है उन्हे जानने के बाद ही आप अच्छे तरीके से Meditation कर पाते है।
इस समय पर काफी लोग Meditation तो करना चाहते है मगर उन्हे Techniques के बारे मे नहीं मालूम होता है, तो आप इस पर अपना एक Micro Niche ब्लॉग से लोगों को सीखा सकते है।
#48. Car Parts/Accessories
Car को Modify करने के लिए अलग-अलग प्रकार के Accessories की जरूरत पड़ती है और लोग इन चीजों पर बहुत सारा पैसा खर्च कर देते है,यदि आप इस टॉपिक पर अपने Micro Niche Blog शुरू करते है तो Google Adsense के साथ आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है।
#49. Pet Food
Pet को क्या-क्या चीजे खिलानी चाहिए इसके बारे मे जानकारी होना बहुत ही जरूरी है अगर आपने कोई Pet पाला हुआ है और उसको अगर आप कुछ भी खिला दे रहे है तो इससे वो बीमार भी पड़ सकता है।
आप इस टॉपिक पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है, जिसमे Adsense और Affiliate दोनों से ब्लॉग को Monetize किया जा सकता है।
#50. Travel Guidance
ये हमारे इस 50 Micro Niche Blog List का अंतिम Blog Idea है, कहीं भी घूमने जाने से पहले उसकी पूरी Planing की जाती है। जाने मे कितना खर्चा होगा, रुखने की जगह कहाँ पर है, उस जगह पर कैसे जाना है।
इस चीज के बारे मे आप लोगों को Guide करने के लिए ब्लॉग बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते है, जिससे ट्रैवल करने लोगों को बहुत ही मदद मिलेगी साथ ही आप अपने पर अच्छा ट्राफिक ला सकते है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है.
Final Words:-
तो दोस्तों आज के इस लेख मे अपने आपको Best 50 Micro Niche Blog Ideas / Best Micro Niche List के बारे मे जानकारी दी है जो आपको जरूर लाभ देगी।
यदि आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।