अगर आप भी ये रहे है कि Blog से Paise कैसे कमाए? तो घबराइए नहीं क्योंकि हमने आपको यहाँ पर ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए 11 तरीके बताए है। जो आपके इन अनलाइन कमाई करने मे बहुत ही मदद करेंगे, अधिकतर लोग ब्लॉग तो बना लेते है।
मगर उन्हे ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे जानकारी नहीं होती है इसी वजह से वो कुछ दिन ब्लॉग पर काम करके बंद कर देते है और बाद मे ब्लॉगिंग को बेकार बता देते है। जबकि काफी ऐसे लोग है जो एक ब्लॉग से करोड़ों रुपए भी कमा रहे है।
सोचिए अगर आपको भी इन ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके मालूम हो तो आप भी अपने Online Earning Journey शुरू कर सकते है, जो लोग मेरे बारे मे जानते है तो उन्हे मालूम ही होगा कि मुझे ब्लॉग का पहला पेमेंट मिलने मे कुछ 1.5 Year लग गए थे।
अगर आपने भी ब्लॉग बनाया है तो पहले उस पर काम करना सीखिए, जब आपके ब्लॉग का अथॉरिटी बन जाएगी तो आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए काफी रास्ते बन जाएंगे।
11 Ways To Earn Money From Blogging
यदि आप किसी नए ब्लॉगर से ये सवाल पूछेंगे कि एक ब्लॉग से कितने तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है तो आपको केवल Google Adsense और Affiliate Marketing के बारे मे बता देगा। जबकि आपके पास इससे भी ज्यादा तरीके होते है।
अगर आपने हाल ही में अपना कोई ब्लॉग बनाया है उससे आपको कमाई नहीं हो पा रही है तो इस मामले मे आप हमारे द्वारा बताए गए Paise Kamane Ke Tarike को अपने ब्लॉग पर Apply करके पैसे कमा सकते है।
यहाँ पर बताए गए सभी तरीके Genuine और Legal है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है कि इससे हमें कोई समस्या होगी या नहीं, क्योंकि अभी भी काफी लोग Online Earning को फ्रॉड ही समझते है।
तो चलिए बिना समय बिताए हम ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए 11 तरीकों के बारे मे जानते है:-
1. Google Adsense
वैसे तो मुझे नहीं लगता है कि आपको Google Adsense के बारे मे जानकारी नहीं होगी, मगर फिर मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि Google Adsense एक Ad Network है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखा कर पैसे कमा सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग 10 – 15 आर्टिकल लिखकर उन्हे Index करवाने होंगे, फिर आप Google Adsense के लिए Apply कर दीजिए, ऐसा करने से आपका अकाउंट 2 दिन मे ही Approve कर लिया जाएगा।
अब आपके वेबसाइट पर Ads दिखने शुरू हो जाएंगे जिसका आपको Per Clicks का पैसा मिलता है इसी तरह से जब आपके Adsense Account मे $10 हो जाएंगे तो आपको अपना Document Verification और Address Pin Verify करवाना होता है।
जिसके लिए Google Adsense के तरफ से आपके घर के पता पर एक लेटर भेज जाता है उसके अंदर 6 अंक का पिन मिलता है उसे Adsense Account मे भरना होता है।
अब जैसे ही आप $100 का Payment Threshold पूरा करते है, उसके अगले महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट मे पैसे भेज दिए जाते है। मगर इससे पहले आपको बैंक डिटेल्स और Swift Code भरना पड़ता है.
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके मदद से काफी ऐसे ब्लॉगर है जो हर महीने 10 हजार डॉलर से अधिक कमा रहे है, वैसे हमने आपको Affiliate Marketing के बारे मे पहले भी बताया हुआ है।
इसमे आपको Products को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना होता है, अब ये प्रोडक्ट कुछ भी हो सकते है जैसे कि Washing Machine, Android TV & Smart Watch.etc जरूरी नहीं यही कि आप Physical Product को ही Promote करो।
अगर आप ज्यादा पैसा कमाना है तो उसके लिए आप Digital Products Promote कर सकते है जैसे कि Web Hosting, Softwares, .etc ये एक ऐसा माध्यम है जिससे आप जिसमे आपको Per Product Sell करवाने पर 50-80% तक भी Commission मिल सकता है।
Affiliate Marketing करने के लिए आप Amazon Affiliate Program Join कर सकते है या फिर अगर आप किसी Digital Products को प्रमोट करना चाहते है तो उसके लिए इंटरनेट पर उस प्रोडक्ट का नाम लिख दीजिए उसके बाद मे अफिलीएट लिखकर सर्च कर दीजिए।
जैसे कि मैं Hostinger का Affiliate करना चाहता हूँ तो Google पर “Hostinger Affiliate Program” लिखकर सर्च कर दूंगा तो मुझे उसका Affiliate मिल जायेगा, ठीक इसी प्रकार से आप किसी भी प्रोडक्ट का affiliate Join कर सकते है।
अब बात करते है इसके Payment Withdraw की तो उसके लिए आपके पास Paypal Business Account होना जरूरी है उसी के माध्यम से पेमेंट मिलती है.
3. Content Writing
जब आप ब्लॉगिंग करना शुरू करते है तो उससे पैसे आने मे थोड़ा समय भी लग जाता है, जैसा कि मैंने आपको बताया था मेरे ब्लॉग से पहला पेमेंट आने मे लगभग 1.5 वर्ष लग गए थे।
मगर आप चाहे तो पहले दिन से पैसे कमा सकते है क्योंकि अब काफी ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने अपने एक से अधिक ब्लॉग बनाए हुए है और वो अकेले इतने सारे ब्लॉग पर काम नहीं कर सकते है इसलिए वो Content Writers को Hire करते है।
अगर आप अपने ब्लॉग पर खुद कंटेन्ट लिखते है तो आप किसी दूसरे ब्लॉग के लिए भी लिख सकते है इससे आपको पैसे तो मिलेंगे ही साथ ही मे कैसे पोस्ट रैंक कराए जाते है, ये भी सीखने हो मिलता है।
Content Writing का काम खोजने के लिए आप Freelancing Websites पर काम खोज सकते या फिर आप अपने मन पसंद Niche वाले ब्लॉग पर जाए जिस तरह का कंटेन्ट आप लिख सके हो।
उस साइट पर Contact के नाम से एक पेज होता है वही उस ब्लॉग के ओनर का ईमेल आईडी होता है, तो आप उन्हे ईमेल करके पूछ सकते है कि अगर आपको Content Writer की जरूरत तो मैं आपके लिए कंटेन्ट लिख सकता हूँ।
Portfolio के लिए आप अपना ब्लॉग का लिंक दे सकते है इसी तरह से आप 5-10 ब्लॉग को ईमेल कर सकते है उन्मे से जिनको भी जरूरत होगी वो आपको रिप्लाइ जरूर करेंगे।
और यहाँ पर PPW के पैसे मिलते है यानि कि Per Word का पैसा दिया जाता है अभी के समय पर 0.2PPW से रेट शुरू हो रहे है ये आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह का कंटेन्ट लिख रहे है।
इस तरह से आप अगर 1 हजार वर्ड का कोई आर्टिकल लिखते है तो उसके लिए आपको 200 रुपए मिल जाएंगे जिसमे आपको केवल 1 से 2 घंटे ही लगते है।
जैसे-जैसे आपको Content Writing का Experince होता जाएगा वैसे ही आप अपना चार्ज भी बढ़ा सकते है काफी ऐसे Content Writers है जो 3 रुपए Per Word चार्ज करते है।
4. Website Development
जब आप ब्लॉगिंग के शुरुआत करते है तो उसके साथ कई नई चीजे सिख जाते है जैसे कि Content Writing और Website Development अधिकतर ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने अपने ब्लॉग खुद से Setup और Design किए होंगे।
जिन्हे Web Development आता है वो दूसरे लोगों के लिए वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है काफी ऐसे लोग होते है जिन्हे अपने Start-Up के लिए साइट बनवाना होता है तो आप उन्हे साइट बनाकर दे सकते है।
इस समय पर ये High Paying Jobs मे से एक मानी जाती है बहुत से लोग एक साइट बनाने के लिए 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक भी चार्ज करते है, ये बात साइट पर भी निर्भर करती है की वो कैसी साइट है।
अगर उसमे केवल 4 या 5 पेज बनाने है तो वो कम पैसों मे ही बन जाते है, जो E-Commerce Website होते है उन्हे बनाने के लिए अधिक मेहनत लगती है इसलिए उसके ज्यादा चार्ज भी होते है।
आप वेब डिजाइन सीखने के लिए अपने ब्लॉग को ही डिजाइन करके सिख सकते है WordPress के लिए बहुत से Page Builder आते है जिसके इस्तेमाल से बिना किसी Coding Skill के भी Web Design किया जा सकता है।
इसे आप बहुत बड़े लेवल पर भी ले जा सकते है इसके लिए आपको टीम की जरूरत पड़ेगी अगर आप इसे बिजनस बनाना चाहते है तो वो भी संभव है।
5. SEO Optimization
आप मे से ऐसे बहुत से ब्लॉगर भी होंगे जिनके खुद के ब्लॉग पर काफी Traffic आता होगा इसका मतलब तो ये है कि आपको SEO आता है, तभी आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला पाए है। अब कुछ ऐसे लोग होते है जिन्हे अपने ब्लॉग के लिए SEO करवाना है।
ताकि उनके ब्लॉग का Authority Increase हो और ब्लॉग पर ट्राफिक आना शुरू हो जाए, जब नए ब्लॉग बनाए जाते है तो काफी लोग उन्मे गलती कर देते है Images मे Alt Tags नहीं डालते है Keyword Placement सही नहीं होता है।
इसीलिए उनके वेबसाइट पर ट्राफिक नहीं आता है, अब आपको तो ये सभी चीजे आती है की कैसे किसी भी पेज को रैंक करवाना है।
आप दूसरे लोगों के लिए SEO का काम कर सकते है, इसके लिए आप अपने Facebook, Instagram और Linkedin पर Branding कीजिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बारे मे जाने की आप एक ब्लॉगर और seo Expert है।
ऐसा करने से जिस भी व्यक्ति को seo Expert की जरूरत होगी वो आपको Hire करेगा फिर आप उनके ब्लॉग के रैंकिंग को बढ़ा कर देना होता है जिस भी पेज रैंक नहीं कर रहे है उन्मे बदलाव करके और Backlink बनाकर पोस्ट अपडेट कर देने से Ranking Up हो जाती है।
कुछ इस प्रकार से आप एक ब्लॉगर के साथ SEO Optimization करके भी पैसे कमा सकते है।
6. Speed Optimization
अब हम अपनी इस ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके के इस लिस्ट मे 6th नंबर पर Blog Speed Optimize की सर्विस के बारे मे बात कर रहे है, गूगल हर कुछ महीनों मे Updates लाता है जिससे यूजर्स को लाभ मिल पाए।
इनमे सबसे ज्यादा अब Blog Speed Optimization पर ध्यान दिया जा रहा है, अगर आप ये मालूम है कि किस तरह से Loading Speed Fast करते है तो ये चीज आपको पैसे कमा कर दे सकती है क्योंकि इस समय पर काफी लोग अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए Speed Optimization करवाना चाहते है।
इसके लिए Web Hosting, आपने क्या Plugins Install किए हुए है, इन सभी बातों पर निर्भर करता है आप ऐसे ब्लॉग या साइट खोजिए जिनका Speed बहुत ज्यादा हो तो उसे कम करने के लिए ईमेल कर सकते है।
इसके बदले मे आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है, धीरे-धीरे आप इस काम को बड़े लेवल पर भी लेकर जा सकते है।
7. Web Stories
इस समय पर पूरे इंटरनेट पर Web Stories का ही बोल बाला है क्योंकि इसका इस्तेमाल करके काफी लोग हर महीने 10-20 हजार डॉलर कमा रहे है, सभी लोगों की अपनी अलग-अलग Strategy होती है जिसका इस्तेमाल करके वो इतने रुपए कमा रहे है।
Google ने अपना एक नया फीचर लेकर आया है जिसका नाम Web Stories रखा गया है जिस प्रकार से Instagram Stories करती है ठीक उसी प्रकार से आप ये भी काम करता है।
बस इसके माध्यम से आप लोगों तक जानकारी पहुंचाते है जिसके बदले मे Google Ads लगाकर काफी पैसे कमा सकते है। जिनके वेबसाईट पर भी ट्राफिक नहीं आ रहा है तो वो लोग वेब स्टोरी बना कर देख सकते है।
क्योंकि गूगल इन वेब स्टोरी को Discover मे फीचर करता है जिससे हजारों का ट्राफिक आता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर भी ट्राफिक ला सकता है।
ऐसा करने से हो सकता है की आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक भी हो जाए तो आप एक बार आप अपने ब्लॉग पर उपयोग जरूर करके देखिए।
Web Stories कैसे बनाए जाते है, इसके बारे मे हमने अपने इस ब्लॉग पर पूरी जानकारी दी हुई है आप उन्हे पढ़ सकते है।
8. Paid Reviews
Blog से पैसे कमाने के लिए Paid Reviews भी अच्छा तरीका माना जाता है, मगर ये प्रकार के ब्लॉग पर काम नहीं कर पाएगा क्योंकि मान लीजिए आपने Wishes या Status Site बनाया हुआ है तो इस Niche पर शायद ही कोई अपने Products का Review करवाना चाहेगा।
इसके लिए अगर आपका कोई Tech Blog है तो बहुत ही बढ़िया बात है जब आपका ब्लॉग Brand बन जाएगा तब आपको काफी Product Reviews आ सकते है जिसका आप $500-#$1,000 तक भी चार्ज कर सकते है।
इसमे आपको अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट के बारे मे रिव्यू लिखना होता है कि वो कैसे काम करता है उसके सभी खास फीचर इत्यादि, कई मामलों मे कंपनी केवल वो Product दे देती है, उसके बदले मे पैसे नहीं दिए जाते है।
आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए अलग से एक और Income Source का तरीका इसे भी बना सकते है।
9. Guest Post / Link Placing
यदि आप अपने ब्लॉग पर 6 महीने तक लगातार अच्छे तरीके से काम करते है तो इससे आपके ब्लॉग के काफी Keywords Rank करने लग जाएंगे साथ ही दूसरे ब्लॉग अपने ब्लॉग पर Link Place या Guest Post करने के लिए भी आएंगे।
जिसके बदले मे आप उनसे आराम से $100-$200 Charge कर सकते है, मगर ध्यान रहे है की आप पैसों के लालच मे आकार सभी Guest Post को Accept न करें, एक महीने मे केवल 1 या 2 पोस्ट और लिंक लगाए।
ज्यादा गेस्ट पोस्ट के वजह से आपके ब्लॉग का रैंकिंग Down भी हो सकता है, इसलिए आप सोच समझकर ही Guest post Accept करना।
और किसी भी Casino, Betting Apps के लिंक को कभी भी Add न करे ये सभी अपने ब्लॉग पर काफी इम्पैक्ट करते है।
10. Website Flipping
Website Flipping या साइट बेचकर पैसा कमाना ये तरीका आपको करोड़पति भी बना सकता है क्योंकि कुछ भी नहीं मालूम है की आप अपने ब्लॉग को कितने रुपए मे बेच सकते है, काफी ऐसे Pro Bloggers है जो कुछ महीनों तक एक ब्लॉग पर काम करते है।
उसके बाद उस वेबसाइट को Sell कर देते है इसके बदले मे एक साथ काफी पैसे मिल जाते है मान लीजिए आप उस ब्लॉग से हर महीने 500 डॉलर कमा पा रहे थे तो Website Sell करने के लिए आप 500×30 = 15,000 Dollar तक चार्ज कर सकते है।
इससे संबधित आपको हमारे YouTube Channel पर Video मिल जाएगा आप उसे देखकर Website Flipping के बारे मे पूरी जानकारी सिख सकते है।
11. Domain Investing
अगर आप कोई Top Level Domain खरीदेंगे तो उसकी कीमत कुछ 600-800 रुपए के बीच मे होती है, और इन्ही डोमेन को आप हजारों रुपए या लाखों रुपए मे भी खरीद सकते है।
ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के डोमेन खरीद रहे है, मगर ये काम जितना सुनने मे आसान लग रहा है उतना है नहीं इसमे आपको कुछ ऐसे नाम सोचने पड़ते है जिन पर आगे चलकर कंपनी बन सकती है फिर जब वो अपने साइट बनाएंगे।
तो उसके लिए उन्हे Domain Name की जरूरत पड़ेगी वो आपके पास होगा अब आप उनसे जितना चाहे उतना चार्ज कर सकते है। इसमे आपको दो या चार साल तक डोमेन renew भी करवाना पड़ता है।
अगर आपको Domain Investing का Video देखना हो तो आप “Satish K Videos” पर जाकर देख सकते है।
Final Words:-
हम अपने इस ब्लॉग पर आपको Online Earning के बारे बताते है ये भी उन्ही मे का एक पार्ट है, आज हमने आपको Blog से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे बताया हुआ है, जिसमे कुल 11 तरीके बताए हुए है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी ब्लॉगर पैसे कमा सकता है।
अगर इनमे से किसी भी तरीके के बारे मे कोई भी सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर हमे बता सकते है, इसी तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के बाकी पोस्ट को भी पढ़ सकते है।