YouTube Shorts Channel Ideas:- अगर आपने ध्यान दिया हो तो इन दिनों YouTube Shorts Video बहुत ही Viral हो रही है 24 घंटे के अंदर ही करोड़ों Views भी आ जाते है, यदि आप भी Shorts Video बनाना चाहते है मगर आपको कोई Channel Idea नहीं मिल रहा है कि कैसा वीडियो बनाया जाए।
तो इस मामले मे हम आपकी मदद कर सकते है क्योंकि मैं पिछले 6 वर्ष से YouTube पर काम कर रहा हूँ और मेरे चैनल पर 10 लाख से भी ज्यादा Subscribers है। तो मैं आपको अपने Experience के आधार भी कुछ ऐसे Shorts Channel Ideas के बारे मे बताऊँगा। जिन पर आप काम करके कम समय मे Growth पा सकते है।
इसमे कुछ ऐसे चैनल भी है जिन पर काम करके हर महीने 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक भी कमाए जा सकते है। यदि आप इन Channels के बारे मे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आगे जरूर पढे।
15 Best YouTube Channel Ideas For 2023 [Fast Growth & Make Money]
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको YouTube Shorts Trending Topics के बारे मे जानकारी मिलेगी, जिनसे आपको ढेर सारे Views मिलेंगे और पैसे भी कमाए जा सकते है क्योंकि अब YouTube Shorts Monetization भी चालू कर दिया गया है।
इसकी जानकारी खुद YouTube Official Team द्वारा दी गई है, जिस तरह से आप YouTube Videos Upload करके कमाई करते थे ठीक उसी प्रकार से ही YouTube Shorts Video पर भी Ads का पैसा आपको Google Adsense मे मिला करेगा। इसकी शुरुआत जनवरी 2023 मे Mid से हो जाएगी।
अब ये आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया मौका है Shorts Video बनाने का पहले ऐसे काफी चैनल थे जिन पर हर महीने करोड़ों Views आते है मगर उनकी कमाई फिर भी शून्य ही थी।
इसी पोस्ट मे आपको आगे 15 Best YouTube Shorts Topic / Channel Ideas के बारे मे बताया गया है जिन पर आप आसानी से वीडियो बना सकते है जिसमे आपको Content की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी। साथ ही मे उस चैनल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे भी बताया गया है।
YouTube Shorts Video का Scope क्या है?
आप मे काफी लोग ऐसे होंगे जो YouTube को as a Career शुरू करने जा रहे होंगे, तो उनके मन मे ये सवाल हमेशा रहता है कि क्या YouTube Shorts का Scope क्या है?
YouTube अपने Shorts Platform को लेकर बहुत ही काम कर रहा है YouTube Shorts Monetization से पहले वो YouTube Shorts Funds भी दे रहा था जिससे Creators को काफी मदद भी मिल रही थी।
और आगे आने वाले समय मे Shorts Video का ही दौर चल सकता है मगर मेरी सलाह ये है कि आप अगर आप केवल Shorts बनाना चाहते है तो ये बहुत ही Risky हो सकता है। Shorts चैनल से Face Value बनाने के बाद आप कोई दूसरा चैनल जरूर बनाना जहां पर Full Video Upload करें क्योंकि ये आपको Shorts के मुताबिक अच्छा Revenue दे सकता है।
और आपके Career को भी बना सकता है या अगर आपके अंदर कोई दूसरी Skill है जैसे Graphic Design, Video Editing, Web Development, Content Writing. etc इनको आप साथ मे लेकर जरूर चले।
YouTube Shorts Trending Topics:-
नीचे हमने आपको उन सभी चैनल या टॉपिक के बारे मे बताया हुआ है जो आज के समय मे Treding पर है और Creators को इन टॉपिक पर दबा के Views मिल रहे है। तो आप भी इनमे से किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना सकते है।
जो आपको Fast Growth dilaane मे सहायता करेगा नीचे बताए गए वीडियो के लिए आपके पास केवल स्मार्टफोन और अच्छे माइक की जरूरत पड़ेगी जिससे आप वीडियो बनाकर अपलोड कर सके।
YouTube 1 Million Views का कितना पैसा देता है ?
YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide In Hindi
#1. Comedy Video
हमने इस केटेगरी को अपनी इस YouTube Shorts Channel Ideas की लिस्ट मे पहले स्थान पर इसीलिए रखा है क्योंकि ये ऐसा केटेगरी है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है, और ये Evergreen Topic भी है कॉमेडी वीडियो को लोग हमेशा ही देखते है।
अब इसमे अगर आप कुछ नया करना चाहते है तो जो भी कॉमेडी वीडियो बनाए उसे आप अपने Regional Language (क्षेत्रीय भाषा) मे बना सकते है इससे लोग आपके साथ कनेक्ट कर पाते है।
काफी ऐसे Shorts Channel इसी चीज को कर रहे है और उनके चैनल पर लाखों सब्स्क्राइबर भी है, इसके लिए आप अच्छी Script लिखे जिसमे ऐसे Jokes हो जिन पर लोगों को हसी आ जाए।
#2. Kids Toys Video
आजकल लगभग सभी छोटे बच्चों की यह आदत बन चुकी है कि वह जब भी खाना खाएंगे तो उस समय मोबाइल में कार्टून वीडियो यह बच्चों के खेलने वाले वीडियो को जरूर देखेंगे।
तो YouTube पर बच्चों के वीडियो बनाने वाले जितने भी चैनल है उन सभी पर आप देखेंगे तो Millions में Views जाते हैं, अगर आप भी इस तरह के YouTube Shorts Video बना सकते हैं तो इस कैटेगरी में आपको बहुत जल्दी अच्छी Views मिल सकते हैं।
और इन्हीं में अगर आप बच्चों के खिलौने वाले वीडियो बनाते हैं तो उसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।
#3. Story Telling
YouTube Shorts Channel Start करने के लिए स्टोरी टेलिंग भी बहुत ही अच्छा टॉपिक माना जाता है मगर इसके लिए आपके पास अच्छी राइटिंग स्किल्स होनी चाहिए आप खुद से कुछ इस प्रकार की स्टोरी बनाएं जिन्हें लोगों को सुनने में अच्छा लगे।
इस तरह के Shorts Videoबनाने के लिए आप अपने मोबाइल से भी वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक ऐसी कमरे में वॉइस रिकॉर्डिंग करनी है जो काफी शांत रहता हो जिसमें बाहर का बिल्कुल भी शोर ना आए।
और उसके बाद आप इंटरनेट से Non Copyright Video Download अपने Shorts Video में इस्तेमाल कर सकते हैं यह सबसे आसान तरीका है स्टोरी टेलिंग वीडियो बनाने के लिए आजकल अधिकतर लोग इस तरह के वीडियो बनाकर अपने चैनल पर लाखों में Subscribers पा रहे हैं।
#4. Pet Video
शायद आप भी अपने घर में पालतू जानवर को रखते होंगे या फिर लाने के बारे में सोच रहे होंगे तो यदि आप किसी भी पालतू जानवर को अपने घर में पालते हैं तो इसमें सबसे ज्यादा यह देखना होता है कि आप उनकी केयर किस प्रकार करते हैं।
या बहुत से लोगों को छोटे जानवरों के वीडियो देखना अच्छा लगता है यदि आपके घर में भी कोई इसी प्रकार का डॉग या कैट है तो आप उनके साथ खेलते हुए या फिर उनकी देखभाल कैसे की जाती है इसके बारे में वीडियो बनाकर YouTube Shorts पर अपलोड कर सकते हैं।
#5. Food Challenge
यदि आप अभी अपना YouTube Shorts Feed Open करेंगे तो आपको वहां पर Food Challenge Video जरूर देखने के लिए मिल ही जाएंगे क्योंकि आजकल बहुत सारे Food Video देखे जा रहे हैं।
उन सभी वीडियो का टाइटल कुछ इस प्रकार होता है:- 100 गोलगप्पा का चैलेंज, पिज़्ज़ा चैलेंज इत्यादि इसी प्रकार की वीडियो होती हैं जिनमें चैलेंज किया जाता है कि कौन सबसे ज्यादा खाना खा पाएगा।
अगर आप अभी खाना खाने के शौकीन है तो आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस तरह के छोटे-छोटे वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड कर सकते हैं जहां पर आप की वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब जरूर किया जाएगा।
#6. Finance
आज के समय में अधिकतर युवा स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स ट्रेडिंग के बारे में रूचि रख रहे हैं अगर आपको फाइनेंस के बारे में अच्छी जानकारी है तो इसके बारे में आप YouTube पर वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते हैं।
क्योंकि अधिकतर लोगों को अभी भी स्टॉक मार्केट के बारे में बेसिक जानकारी भी नहीं है यदि आप अपने वीडियो के माध्यम से उन्हें अच्छी तरह से इन सभी चीजों के बारे में समझा सकते हैं तो आप YouTube पर अच्छी ग्रोथ पा सकते हैं।
बात रही इस चैनल से पैसा कमाने की तो YouTube फाइनेंस टॉपिक पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को काफी अच्छा पैसा देता है। इसी के साथ आप अपने ऑडियंस को डीमैट अकाउंट ओपन करवा कर कमीशन पा सकते हैं।
और जितनी भी ऐसे एप्लीकेशन है जिसके मदद से ट्रेडिंग या स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश किए जाते हैं उनको रेफर करने पर आपको कम से कम ₹300 से लेकर ₹500 तक आराम से मिल जाते हैं।
#7. Motivational Video
आप किसी भी प्रकार का काम कर रहे हैं उन सभी मैं आपको मोटिवेशन की जरूरत जरूर पड़ती है भले आप पढ़ाई कर रहे हैं या अपना कोई बिजनेस कर रहे हैं इन सभी में बिना मोटिवेशन के काम कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
यदि आप अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं तो आप उनके Shorts Video बनाकर YouTube पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं इस तरह के मोटिवेशन वीडियो अधिकतर 18 वर्ष से अधिक के लोग देखना पसंद करते हैं।
या फिर आप बहुत सारे ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर होते हैं जो अपने फैशन में लोगों को मोटिवेट करने के लिए कुछ लाइंस बोलते हैं। तो आप उसी वीडियो को लेकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं मगर इस चीज में कॉपीराइट आने का थोड़ा डर रहता है तो इसीलिए आपको सभी चीजें ध्यान में रखकर ही काम करना चाहिए।
#8. Facts Video
इस वर्ष YouTube पर Facts Topic वाले चैनल ने ही सबसे अच्छी ग्रोथ पकड़ी है ताकि ऐसे चैनल हैं जिन्होंने मात्र 1 महीने के अंदर ही 1 मिलियन से ज्यादा Subscriber कमा लिए हैं, जिन्होंने अपने बहुत से वीडियो पर 1000000 से भी ज्यादा लाइक पाए हैं।
Facts Video बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे फैक्ट मिल जाएंगे जिन पर अभी तक वीडियो नहीं बने हैं आप उन्हीं चीजों को लेकर वीडियो बना सकते हैं,
मगर इसके लिए आपको बहुत अच्छी तरह से वीडियो की स्क्रिप्ट लिखनी है ताकि आपके उस वीडियो को लोग देखने के लिए रुके और वीडियो पूरा देख कर ही आगे बढ़े।
यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो फिर आपकी वीडियो को Viral होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
#9. Dance Video
Instagram Reels या अन्य शार्ट प्लेटफार्म पर अधिकतर लोग केवल डांस की वीडियो ही बनाते हैं मगर इसमें भी आप कुछ अच्छा कर सकते हैं जैसे कि अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को डांस करना सिखा सकते हैं।
यदि आप कोई डांस एकेडमी चलाते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है आपकी एकेडमी में रोजाना जितने भी लोग डांस सीखने आ रहे हैं उनके छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड करते जाइए।
ऐसा करने से आपकी वीडियो तो Viral होंगे ही साथ ही में आपके डांस एकेडमी का नाम भी होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके डांस एकेडमी में अपना एडमिशन करवाने भी आ सकते हैं।
#10. Street Food
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या अन्य जगहों पर भी बहुत सारा ऐसा खाने की चीज होती है जो बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होती है अगर आप इन शहरों में रहते हैं उन खाने के स्टॉल पर जाकर उनके वीडियो बना सकते हैं।
आज के समय में यह बहुत ही ट्रेंड में चल रहा है इसकी वजह से आपका यह फायदा है कि आप जो भी वीडियो बना रहे हैं वह Viral हो सकती हैं शादी में आपने जिस व्यक्ति के स्टाल पर जाकर वीडियो बनाया है उसके पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आ पाएंगे।
और अधिकतर स्टॉल वाले भी यही चाहते हैं कि Food Vlogger उनके दुकान पर आए और उनका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें ऐसे वीडियोस पर कुछ ही दिनों मेंMillions मे भी Views पहुंच जाते हैं।
#11. Fitness Video
अब लोगों को यह समझ में आ चुका है कि उनके लिए अपने शरीर को फिट रखना कितना ज्यादा जरूरी है, अगर आपको फिटनेस के बारे में जानकारी है तो आप YouTube Shortsपर खुद को फिट कैसे रखें इससे संबंधित छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
जिसमें आप होम वर्कआउट के बारे में बता सकते हैं, वजन बढ़ाने के लिए क्या करें या क्या खाएं और इसी प्रकार जिन लोगों का वजन कम नहीं हो रहा है उन्हें भी आप बेस्ट एक्सरसाइज के बारे में वीडियो बनाकर बता सकते हैं।
इस चैनल से पैसे कमाने के लिए आपके पास YouTube सर्च मोनेटाइजेशन तो है ही साथ ही में आप अपने ऑडियंस को खुद को फिट रखने के लिए व्हे प्रोटीन या अन्य फिट रखने वाली चीजें बेच सकते हैं इससे आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है।
#12. Gaming
अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो यह बात आपको बहुत अच्छे से मालूम होगी कि उन्हें गेमिंग करना कितना ज्यादा पसंद है, वह लोग अपने खाली समय में गेमिंग की वीडियो देखते रहते हैं।
अगर आप खुद गेमिंग करते हैं और आपको इन सभी चीजों के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप 25 से 30 सेकंड के Gameplay Video Record करके अपलोड कर सकते हैं।
साथ ही में उस गेम के अंदर कोई नया फीचर आता है या किसी नए अगेन का ट्रेलर रिलीज किया जाता है तो उनके बारे में आप वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
#13. Startup News
हाल ही में टीवी पर स्टार्टअप को लेकर एक नया शो चालू किया गया था जिसका नाम Shark Tank India था, इस शो के बाद काफी लोगों में स्टार्टअप करने के लिए एक उम्मीद मिली है और लोग इनके बारे में न्यूज़ देखना भी पसंद करते हैं।
आप यदि स्टार्टअप न्यूज़ जैसे कि अभी किस प्रकार के नए स्टार्टअप चालू किए गए हैं या आपके पास कोई इस तरह के स्टार्टअप आइडिया है जिन्हें इस्तेमाल करके लोग अपना बिजनेस चालू कर सकते हैं।
#14. Movie Reaction / Review
ये इस प्रकार का Shorts Channel Idea जिसमें आप आसानी से Views सकते हैं अब हर एक व्यक्ति किसी भी फिल्म को देखने से पहले उसके बारे में जानना चाहता है कि वह फिल्म कैसी है?
अगर आपको भी फिल्मों के बारे में रुचि है तो जैसे ही कोई भी नई फिल्म आती है फिल्म देखने के बाद थिएटर से निकलने वाले लोगों का उस मूवी के बारे में रिएक्शन रिकॉर्ड कर सकते हैं।
या फिर आप खुद मूवी देखने के बाद उसका क्या रिव्यू देना चाहते हैं उसे रिकॉर्ड कर कर मूवी रिलीज वाले दिन ही वीडियो अपलोड कर दीजिए इसमें आप YouTube Shorts Video या फुल वीडियो पर भी अच्छे खासे Views ला सकते हैं।
#15. Celebrity / Bollywood News
काफी ऐसे लोग होते हैं जो अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस के बारे में जानकारी रखते हैं कि कब उनकी कौन सी नई फिल्म आ रही है या उनके जन्मदिन के बारे में इत्यादि इसी प्रकार की चीजें को जानने में रुचि रखते हैं।
यह सभी जानकारी आपको न्यूज़ वेबसाइट पर आसानी से मिल जाती हैं यदि आप उन्हीं न्यूज़ वेबसाइट से चीजों को लेकर वीडियो बनाते हैं।
तो बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं कि आपके वीडियो Viral हो जाए इसके लिए आपको 1 दिन के अंदर कम से कम पांच Shorts Video अपलोड करने चाहिए।
और जब भी कोई कॉन्ट्रोवर्सी होती है तो उस समय पर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें क्योंकि ऐसे में आपकी वीडियो Viral हो जाएंगे जिनसे आप अच्छे खासे Subscriber पा सकते हैं।
इन्हीं में आप कुछ-कुछ फुल वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
Shorts Channel से पैसे कैसे कमाए?
अब तक हमने Best YouTube Shorts Channel Ideas के बारे में जाना है आइए अब यह जानते हैं कि Shorts Videoअपलोड करके पैसे किस तरह से कमाए जा सकते हैं, क्योंकि अभी YouTube पर बहुत सारे ऐसे शार्ट चैनल हैं जिन पर करोड़ों की संख्या में भी हो जा रहे हैं मगर वह उनसे ₹1 भी नहीं कमा पा रहे हैं।
नीचे हमने आपको कुछ चीजें बताइए हुई हैं जिनके इस्तेमाल करके आप YouTube Shorts Video बनाकर पैसे कमा सकते हैं:-
1) YouTube Shorts Monetization
जनवरी 2023 से YouTube जिस तरह से अपने फुल वीडियो को मोनेटाइज करता है ठीक उसी प्रकार से YouTube Shorts को भी मोनेटाइज किया जाएगा यह उन सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जिनके अभी Shorts वीडियो पर करोड़ों में रोज आते हैं।
इसके लिए YouTube Shorts Monetization Policy 2023 बनाई हुई है जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए या इसके बारे में YouTube पर आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे आप उन्हें देख कर भी जानकारी ले सकते हैं।
2) Affiliate Marketing
आपने से जितने भी लोग हमारे इस ब्लॉग को पहले से पढ़ते हुए आ रहे हैं उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी होगी, मगर फिर भी हम आपको यह बता देते हैं की YouTube Shorts Video बनाकर आप किस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
आप अपनी वीडियो के माध्यम से कुछ चीजों को प्रमोट कर सकते हैं जो ऑनलाइन बिजी जाती हैं जैसे कि आप अपनी वीडियो में किसी बाइक या कार के Accessories के बारे में बता रहे हैं तो काफी लोग उन्हें खरीदना भी चाहते हैं।
ऐसे में आप उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं इस पर क्लिक करके जो भी व्यक्ति उसे खरीदेगा उसमें से कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिल जाता है।
3) Brand Promotions
Brand Promotions या Sponsorship दोनों ही एक चीज होती हैं और अब बहुत सारे ऐसे ब्रांड है जो अपने प्रोडक्ट को शॉट्स वीडियो के माध्यम से प्रमोट करना चाहते हैं।
क्योंकि सोच वीडियो पर फुल वीडियो के मुताबिक ज्यादा व्यूज आते हैं और उसके लिए उन्हें कम पैसे मैं भी बहुत सारे लोग वीडियो बनाने के लिए मिल जाएंगे आपने भी बहुत से ऐसे Shorts Video देखे होंगे जिसमें किसी ने किसी ब्रांड का प्रमोशन किया जाता है।
4) Promote Your Business
आप यह बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि अब लगभग सभी लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहते हैं तो इसी काम को आप कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं कि आप जो भी बिजनेस कर रहे हैं उनके वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड कर सकते हैं।
जैसे कि मान लीजिए आप कपड़ों का कोई बिजनेस करते हैं जिसमें आप शर्ट पैंट जींस टी-शर्ट इत्यादि चाहिए को बेचते हैं अब आप उन सभी के वीडियो बनाकर YouTube सर्च पर अपलोड कर सकते हैं जहां से आप के वीडियो कर करोड़ों लोग देखेंगे।
और कुछ वीडियो पर आप अपना मोबाइल नंबर या कोई वेबसाइट दे सकते हैं जिससे वह चीजें अगर किसी को पसंद आती है तो वह आपके पास कॉल करके या सीधा वेबसाइट से जाकर आर्डर कर सकता है।
FAQ – YouTube Shorts Trending Topics
क्या YouTube Shorts से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां, YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए YouTube Shorts Monetization, Affiliate Marketing, Brand Promotions यह सभी तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा पाएंगे।
Shorts Video Viral कैसे करें?
YouTube Shorts Video Viral करने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजें करनी होंगी जिसे ज्यादा लोग देखना पसंद करते हैं या फिर आप किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी वीडियो बनाएंगे तो आप के वीडियो Viral हो सकते हैं।
1 दिन में कितने Shorts Videoअपलोड करने चाहिए?
हमें मिली जानकारी के अनुसार आपको 1 दिन में 3 से 5 Shorts Videoअपलोड करने चाहिए।
Final Words:-
तो दोस्तों आप में से जितने भी लोग हम से यह सवाल पूछ रहे थे कि “मैं YouTube Shorts Channel शुरू करना चाहता हूँ मगर टॉपिक नहीं मिल रहा है” तो अब तक आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा।
हमने आपको यहां पर 15 Shorts Channel Ideas For 2023 या YouTube Shorts Trending Topics के बारे में बताया हुआ है जिससे आपको काफी सहायता मिलेगी।
अगर आपको इसी से संबंधित कोई कोई सवाल पूछना हो या फिर सुझाव देना हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।