नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे एक और नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में आप लोग जानेंगे कि YouTube 1 Million Views का कितना पैसा देता है ?
तो मैंने यहाँ पर अपने YouTube Channel Satish K Videos पर सबसे Popular वीडियो जिस पर 1 Million Views हो चुके है उसकी Analytics Report दिखाऊंगा जिसे देखकर आपको मालूम चल सके कि YouTube पर कितने Views का कितना पैसा मिलता है।
और इसी के साथ मैं आपको यहाँ पर कुछ ऐसे चीज़े भी बताऊंगा जो की आपको आज तक किसी ने भी नहीं बताई होगी। YouTube पर अगर ज़्यादा Earning करनी है तो हमे किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
एक और चीज़ मैं आपको यहाँ YouTube Channel की अलग-अलग Category जिन पर सबसे ज़्यादा लोग अपना YouTube Channel शुरू करते है या करना चाहते है।
जैसे कि :- Comedy Channel, Roasting, Tech, Cooking Channel.etc
इस तरह के चैनल पर आपको कितने Views का कितना पैसा मिलता है ये चीज़ मैं आपको उनके Channel के Earning Report के Screenshot के साथ बताऊंगा।
तो उम्मीद करता हूँ कि आप लोगो को ये पोस्ट बहुत ही पसंद आने वाला है।
YouTube से पैसे कमाते है ?
YouTube 1 Million Views का कितना पैसा देता है ? इसको जानने से पहले हमें ये मालूम होना चाहिए कि की YouTube हमें पैसे कैसे देता है। तो जिन भी लोगो ने हमारा पिछले पोस्ट पढ़े होंगे तो उनको इसके बारे में मालूम ही होगा।
मगर मैं आपको यहाँ पर शार्ट में बता देता हूँ कि आखिर YouTube Se Paise Kaise Milte तो YouTube से पैसे कमाने के लिए,
सबसे पहले हमें अपने चैनल पर Monetization On कराना होगा जिसके लिए हमारे चैनल पर 1 हज़ार Subscribers और 4 हज़ार Hours का Watch-Time हो बहुत जरुरी है।
Watch-Time और Subscribers पूरे हो जाने के बाद आपको Google Adsense Account को अपने YouTube Channel से साथ Link करना होता है।
आपकी YouTube से जितनी भी Earning होगी वो सभी Google Adsense में Add होती जायेगी और जब भी आपके $100 पूरे होते है।
आप उनको Address Verification और आइडेंटिफिकेशन वेरीफाई करवाने के बाद अपने बैंक में पैसे Transfer करवा सकते है।
तो कुछ इस तरह से YouTube से पैसे कमाए जाते है, उम्मीद है की आपको सभी चीज़े समझ में आ गयी होंगी।
YouTube किस आधार पर पैसे देता है ?
शायद आप लोगो ने ये चीज़ देखा हो की कुछ लोगो को 1 हज़ार Views पर $1 मिल जाता है और वही कुछ लोगो को 10 हज़ार Views पर भी $1 नहीं मिल पाता है।
तो अब मैं आपको इसी चीज़ के बारे में बताने वाला हूँ कि YouTuber किस आधार पर Creators को पैसे देता है।
YouTube इन तीन Major Factor को देखकर ही ये Decide करता है किस चैनल की वीडियो पर कितने पैसे मिलेंगे।
- Audience
- Video Metadata
- Advertiser-Friendly
तो आइए अब इन चीज़ो के बारे में थोड़ा समझ लेते है ये क्या चीज़े है जिसके बारे में आपको भी जानकारी मिल सके।

Audience :-
इसका मतलब है की आपको किस तरह कि Audience देख रहे है और कहाँ से देख रही है। अगर आप English में कंटेंट बना रहे है।
और आपकी Audience ज़्यादातर USA, Australia.etc इस जगह से आ रही है तो आपके वीडियो पर ज़्यादा Earning होगी।
क्योंकि वहाँ पर USA, UK, ऐसी जगह से आने वाले Ads पर बहुत ही अच्छा CPM मिलता है जिसे Earning बहुत ही अच्छी होता है। .
Video Metadata :-
आपने अपने वीडियो का Title, Description और Tags कैसे लिखा है इस चीज़ पर आपके वीडियो के Earning का फ़र्क़ पड़ता है।
अगर आपने कोई Finance या Insurance से Related वीडियो बनाया है तो आपको बहुत ही अच्छा CPM मिलेगा।
CPM का मतलब होता है Cost per 1,000 impressions.
Advertiser-Friendly :-
यहाँ पर Advertiser-Friendly का मतलब है कि, हम जो भी Content बना रहे है क्या उन पर Advertiser अपने Ads दिखाना चाहेगा ?
अगर आप कोई भी ऐसा Content बना रहे है जैसे कि अगर आप YouTube पर कोई भी Cartoon Video देख रहे है तो कोई भी ऐसा Advertiser नहीं होगा जो Smartphone के Ads को उन कार्टून वीडियो पर चलाना चाहे।
क्योंकि कार्टून बच्चे देखते है तो ऐसे में वो लोग Smartphone नहीं खरीदेंगे। इसीलिए Content बनाओ जिससे Advertiser आपके वीडियो पर भी Ads Show कराना चाहे।
YouTube 1 Million Views का कितना पैसा देता है ?
YouTube से पैसे कैसे कमाते है और YouTube किस आधार पर पैसे देता है इन दोनों ही चीज़ो के बारे में आपको जानकारी मिल चुकी होगी।
अब जानते है 1 Million Views का कितना पैसा मिलता है, मेरे यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो है जिसपर पर 1 Million Views पूरे हो चुके है तो उसी वीडियो के आधार मैं आपको बताऊंगा की मुझे 1 Million Views का कितना पैसा है ?

तो इस Screenshot में आप लोग देख सकते है मेरे इस वीडियो पर आये है करीब 1.2 Million Views जिसका मुझे $2641.37 मिला है, जो की करीब 1,97,620.70 रूपए होते है।
तो अब आप लोग देखकर के अंदाज़ा लगा सकते है मुझे 1 Million Views का इतना पैसा मिलता है, मगर ये सभी Channels के लिए नहीं होता है।
क्योंकि मेरे वीडियो की Duration थोड़ी लम्बी होती है और Watch-Time भी अच्छा आता है तो इसीलिए इतनी Earning हो जाती है।
तो ये थे मेरे चैनल के 1 Million Views का Earning Report अब जैसे कि मैंने आप लोगो को बोला था की मैं आपको अलग-अलग Category के चैनल की भी Earning Report दिखाऊँगा।
Comedy :-
तो हो सकता है कि आप लोगो में से कई लोग Comedy Channel शुरू करना चाह रहे होंगे तो आपको एक अंदाज़ा मिल जाएगा कि 1 Million Views का कितना पैसा मिलेगा ?

तो सभी चीज़े आपको इस Screenshot में नज़र आ रही होंगी तो इस Comedy Channel पर आपको 1 Million Views का करीब $100 मिल जाता है।

हमारे पास एक और Comedy Channel का Screenshot है जिस पर करीब 3 Million Views का $850 मिला है।
तो इसके हिसाब से इस चैनल पर लगभग $300 मिल जाता है क्यूंकि इस चैनल पर पहले वाले Comedy Channel पर Watch-Time बहुत ही अच्छा है इसलिए इस Channel की Earning भी अच्छी है।
Roasting Channel :-
चलिए अब बात करते है Roasting Channel की इस Category वाले चैनल पर भी बहुत ही अच्छे Views आते है।

तो पूरी Report आप लोगो के सामने है आप लोग देख सकते है की Roasting Channel को 9 लाख 50 हज़ार Views का $375 मिला है।
क्योंकि इन Category वाले चैनल पर बहुत ही अच्छा Watch-Time आता है, जिसके वजह से एक ही वीडियो पर बहुत सारे Ads आते है।
जितने ज़्यादा ads आएँगे उतनी ही अच्छी आपके वीडियो से कमाई हो हो पायेगी।
Singing Channel :-
ये Screenshot एक ऐसे चैनल है जिसमे Cover Song अपलोड किये जाते है तो अगर आपका चैनल भी इसी Category का हो तो आप लोग इसे जरूर देखे।

तो जैसे की आप लोग देख सकते है इस चैनल पर करीब 6 लाख 40 हज़ार Views है जिसका इन्हे $126 मिला है तो इसके हिसाब से अगर देखा जाए,
तो इन्हे 1 Million Views पर कम से कम $160-$170 तो मिल ही जायेंगे।
Tech Channel :-
मुझे ऐसा लगता है कि हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने वाले जितने भी YouTubers है उनमे से सबसे ज़्यादा Channel Tech Category पर ही बने होंगे।

ये एक Tech Category वाले YouTube Channel का Screenshot है तो इस चैनल पर 1 Million Views का $200 बन जाता है।
मगर Tech Category में भी आप बहुत सारे Topic होते है तो इसलिए सभी लोगो की Earning थोड़ी इससे काम या ज़्यादा हो सकती है।

अब आप लोग इस वाले Screenshot को देखकर के अंदाज़ा लगा सकते यही इस चैनल पर अभी 1 Million Views भी नहीं है और करीब $273 मिल चुके है।
Cooking Channel :-
बहुत सारी ऐसी महिलाएँ होंगी जो की एक YouTube Channel चलाती तो आईये जानते है की Cooking चैनल से कितने पैसे कमा सकते है।

तो देखिये आप लोग इस Channel पर अभी 1 Million Views पूरे भी नहीं हुए है और चैनल पर $155 पूरे हो गए है।
तो इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है एक Cooking Channel से 1 Million Views का करीब $300 तक कमाया जा सकता है।
Education Channel :-
कई लोगो का ऐसा सोचना होता है की Educational Channel पर ज़्यादा Views तो आते नहीं है तो इस चैनल से तो बहुत ही कम Earning होती होगी।

तो आप देखिये इस Screenshot को जिस पर अभी पूरी तरह से 1 Million Views भी नहीं हुए है और Earning करीब $457 ही हो चुकी है।
तो यहाँ पर आप देख लीजिये की एक Educational चैनल से कितना पैसा कमाया जा सकता है।
Conclusion
मैंने यहाँ पर आपको सभी चीज़ो के बारे में बताया है कि YouTube किस आधार पर पैसे देता है और अगर आप भी YouTube से ज़्यादा पैसे कामना चाहते है,
तो किसी भी तरीके से अपने Video पर आने वाले Watch-Time को बढ़ाइए आपकी Earning अपने आप बढ़ जायेगी।
मैंने आपको यहाँ पर अलग-अलग Category वाले चैनल के Screenshot भी दिखाए है की वो लोग 1 Million Views का कितना पैसे कमा रहे है।
इसे भी पढ़े :-
- PM Mudra Yojana क्या है ? अपने Business शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन कैसे ले
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide In Hindi
- Paise Kaise Kamaye | 20+ Tarike Online Paise Kamane Ke
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Earn Money From Instagram in 2020
तो उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गयी ये (YouTube 1 Million Views का कितना पैसा देता है ?) जानकारी बहुत ही पसंद आयी होगी। .
आप इसे अपने Facebook और Whatsapp पर भी शेयर कर सकते है धन्यवाद दोस्तों।