गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए? Best 11 Ideas for Make Money from Village

Gaon se paise kaise Kamaye

 दोस्तों कई बार यह देखा है. की काफी लोग गांव से शहर की तरफ शिफ्ट हो गए ताकि  उनको कमाई के ज्यादा संशाधन मिल सके और वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाए जिसमे से मुख्य कारण है. की संशाधन की कमी, अशिक्षा, ज्ञान का आभाव जिसकी वजह से लोग शहर की तरफ पलायन कर जाते है. लेकिन दोस्तों समय बदलता जा रहा टेक्नोलॉजी बढती जा रही है. शिक्षा की जागरूकता लोगो में बढती जा रही है. बिजली, पानी, सड़क का विकास होता जा रहा है. सरकार की तरफ से भी काफी सारी सरकारी योजनाए आती रहती है।

जिसकी वजह से गांव में भी आय के काफी सारे संशाधन बढ़ते जा रहे है. और लोग गांव में रहकर अच्छी खासी कमाई कर रहे है दोस्तों अगर आप गांव में रहते है. और गांव में रहकर कमाई करना चाहते है. तो आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए के तरीको के बारे में बताएँगे जिसमे कुछ ऑफलाइन तरीके और कुछ ऑनलाइन तरीके होंगे तो सभी तरीको को जानने के लिए ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।     

1- ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाए – 

दोस्तों गांव में रहकर ऑफलाइन तरीके में कई तरीके से पैसे कमाए जा सकते है जो कुछ इस प्रकार है।

एग्रीकल्चर से पैसे कमाए – 

दोस्तों एग्रीकल्चर से पैसे कमाना हो सकता है आपको एक पुरानी और आम बात लगे क्योकि गांव में ज्यादातर लोगो की इनकम एग्रीकल्चर से होतो है. लेकिन हम आपको बता दे की गांव में ज्यादातर लोग सिर्फ अनाज की खेती करते है लेकिन आप चाहे तो अनाज के आलावा और कई चीजों की खेती कर सकते है. जैसे सब्जी की खेती, आपके क्षेत्र में उगने वाले फलो की खेती या मसालों को खेती आदि।

अगर आप इन सभी की खेती करते है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. वही पर आपको फलो की खेती पर बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी इसके साथ ही आप अपने पास की मार्किट या अपने पास किसी शहर की मार्किट में आराम से बेच सकते है. और आप गांव में ही रहकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है 

डेयरी फार्मिंग से पैसे कमाए – 

दोस्तों गांव में रहकर पैसा कमाने का काफी अच्छा तरीका है. डेयरी फार्मिंग जिसमे आप दूध से रिलेटेड प्रोडक्ट का बिज़नेस कर सकते है. जिसमे से दूध, दही, छाछ, पनीर और खोया आदि सारी चीजे आती है. दोस्तों इन सारे प्रोडक्ट की मांग पूरे साल भर रहती है खासकर शादियों के सीजन में इनकी मांग और बढ़ जाती है. और ये सारी चीजे गांव में आसानी से उपलब्ध भी होती है।

आप डेयरी प्रोडक्ट को  गांव की मार्किट या पास के शहर की मार्किट में आराम से बेच सकते है. और यह बिज़नेस पूरे साल भर आराम से चलता है. और यह बिज़नेस गांव के लिए काफी पुराना और अच्छा बिज़नेस है. जिससे आप गांव में रहकर बढ़िया पैसे कमा सकते है।   

एनिमल फार्मिंग से पैसे कमाए –

दोस्तों गांव में रहकर एनिमल फार्मिंग से भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है. जिसमे से आप पोलिट्री फार्मिंग, मछली पालन और मधुमख्खी पालन जैसे काम किये जा सकते है. दोस्तों इन सभी की मार्किट में डिमांड हमेशा रही है. और आगे भी रहेगी दोस्तों इन बिज़नेस को गांव में रहकर आसानी से किया जा सकता है. और इन बिज़नेस में कुछ ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं पड़ती और इनमे बहुत ज्यादा देखरेख की भी जरुरत नहीं होती है. तो अगर आप एनिमल फार्मिंग करना चाहते है. और आप इससे भी पैसे कमा सकते है।

लोकल टूर गाइड बनकर पैसे कमाए –

दोस्तों अगर आपके गांव के आसपास कोई टूरिस्ट प्लेस है. जहा पर ज्यादातर टूरिस्ट आते है. तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. पैसे कमाने का जहा से आप पैसा कमा सकते है. दोस्तों आजकल जो भी टूरिस्ट घूमने के जाते तो वह कोशिश करते है. उस जगह के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकरी मिले जिसकी वजह से टूरिस्ट लोकल टूर गाइड हायर करते है. तो अगर आप लोकल टूरिस्ट बनकर लोगो की मदद कर सकते है.

लोगो को टूरिस्ट प्लेस की जानकारी दे सकते है. जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है. और यह पैसा कितना होंडा यह निर्भर करता आपके टूरिस्ट प्लेस और टूरिस्ट के ऊपर और यहाँ पर आपका कोई पैसा भी नहीं लगेगा इस तरह से आप गांव में रहते हुए पैसे कमा सकते है।  

ट्यूशन सर्विस देकर पैसे कमाए – 

दोस्तों अगर आप एडुकेटेड है. और किसी भी विषय में आपकी अच्छी पकड़ है. तो आप गांव में या उसके आसपास ट्यूशन की सर्विस दे सकते है. जैसे होम ट्यूशन है या आप कोचिंग क्लॉसेस खोल सकते है. या ऑनलाइन भी ट्यूशन पढ़ा सकते है. दोस्तों ट्यूशन क्लासेस से भी बढ़िया पैसे कमा सकते है. बाकि निर्भर करता है. की आप किस क्लास और सब्जेक्ट को पढ़ा रहे है।

दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस काफी ट्रेंड में तो अगर आप ऑनलाइन पढ़ाते है. तो आप और भी ज्यादा कमा सकते है. क्योकि यहाँ पर एक साथ कई बच्चो को पढ़ा सकते है. यह सब आप गांव में रहकर ही आराम से कर सकते है. और बढ़िया पैसे कमा सकते है।

इन्श्योरेंस एजेंट बनकर पैसे कमाए – 

दोस्तों आज भी गांव में लोगो को इन्श्योरेंस की ज्यादा जानकारी नहीं है. जिससे की बहुत सारे लोगो के पास किसी भी तरह का कोई इन्श्योरेंस नहीं होता है. ऐसे में आपके के बढ़िया ऑप्शन मिल जाता है. पैसे कमाने का जहा पर आप किसी भी कंपनी के इन्श्योरेंस एजेंट बनकर लोगो को इन्श्योरेंस के बारे में जानकारी दे सकते है. और लोगो को इन्श्योरेंस पालिसी बेच सकते है. दोस्तों ये काफी अच्छा ऑप्शन हो जाता है.

बिना पैसा लगाए पैसे कमाने का यहाँ पर आप जीतनी ज्यादा पालिसी बेचेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी और यहाँ पर आपको फुल टाइम काम करने की भी जरुरत नहीं है. इसे आप पार्ट टाइम भी कर सकते है. इस तरह से आप गांव में रहकर भी पैसे कमा सकते है।

 लोकल शॉप खोलकर पैसे कमाए –

दोस्तों गांव में रहकर आप शॉप खोल सकते है. जिससे आप पैसे कमा सकते है. आप अपने गांव में ही या पास की मार्किट में यह देख सकते है. की किस चीज की जरुरत ज्यादा है. और उस प्रोडक्ट या सर्विस की दुकान न हो या बहुत काम हो आप उससे रिलेटेड दुकान खोल सकते है. जैसे की किराना स्टोर, बुक स्टोर, फुटवियर की दुकान, कपडे की दुकान, इलेक्ट्रिक की दुकान, कोई छोटा होटल आदि

या जिस फील्ड में आप की ज्यादा जानकारी हो उससे रिलेटेड दुकान खोल सकते है. क्योकि गांव के लोग बहुत ज्यादा दूर जाने के बजाय आस पास की दुकाने से सामान लेना ज्यादा पसंद करते है. इस तरह से आप लोकल शॉप खोलकर भी पैसे कमा सकते है।

लघु उद्योग से पैसे कमाए –

अगर आप गांव में रहकर पैसा कमाना चाहते है. तो आप लघु उद्योग खोल सकते है. जहा पर आप लोकल लेवल पर कई सारी प्रोडक्ट को बनाकर मार्किट में बेच सकते है. जैसे की अचार बनाना, पापड़ बनाना, कैंडल बनाना, धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाना, फुटवियर बनाना, बैग बनाना, प्लास्टिक के प्लेट और ग्लास बनाना इन सारी वस्तुओ को लोकल लेवल पर बना सकते है।

और उन्हें मार्किट में बेच सकते है दोस्तों इन सभी वस्तुओ की डिमांड मार्किट में हमेशा रहती है. और इन्हे बनाने में बहुत अधिक खर्चा भी नहीं आता और लघु उद्योग के लिए सरकार की तरफ से काफी सरकारी योजनाए आती रहती है. जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है. और इस तरह से आप गांव में रहकर आराम से पैसे कमा सकते है।  

2- ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाए – 

दोस्तों गांव में रहकर ऑनलाइन से कई तरीके से पैसे कमाए जा सकते है जो कुछ इस प्रकार है।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर पैसे कमाए –

YouTube player

दोस्तों गांव में रहकर अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते है. तो सबसे अच्छा तरीका है. की आप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर पैसे कमाए इसमें से कई सारे तरीके है. जहा से आप पैसे कमा सकते है. जैसे यूट्यूब चैनल बनाकर, इंस्टग्राम पेज बनाकर और फेसबुक पेज बनाकर जैसे तरीके से पैसे कमा सकते है. दोस्तों ये तरीके काफी ट्रेंडिंग है।

पैसे कमाने के जहा पर आप बना किसी पैसे गांव में रहकर पैसे कमा सकते है. यहाँ पर आपको केवल एक चैनल या पेज बनाना है. और उसमे लगातार वीडियो, रील और पोस्ट बनाना है. और उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाना है. इसके आलावा और भी कई तरीके होते है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के पैसे कमाने के जहा से आप पैसे कमा सकते है. ये बढ़िया तरीका है. गांव में रहकर पैसे कमाने का।  

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए –

YouTube player

दोस्तों अगर आप गांव में रहकर ऑनलाइन तरीके से पैसे कामाना चाहते है. तो आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है. दोस्तों फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के कई तरीके है. जैसे की वीडियो एडिटिंग करके, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, एकाउंट्स मैनेजमेंट आदि काम करके पैसे कमा सकते है. अगर ये स्किल आप के पास है।

तो बहुत अच्छी बात नहीं तो आप यूट्यूब पर जाकर सीख सकते है. जहा पर इन सभी के वीडियो मिल जायेंगे इस तरीके में आपको पैसे भी नहीं लगाने पड़ेंगे और इसे आप पार्टटाइम या फुलटाइम दोनों कर सकते है।   

ब्लॉगिंग से पैसे कमाए –

YouTube player

दोस्तों गांव में रहकर ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है. और लिखने के इच्छुक है. और लिखना आपको अच्छा लगता है. तो ब्लॉगिंग से आप पैसे से कमा सकते है. ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे इस तरीके में आपको  अपनी एक वेबसाइट बनानी है. और उसमे ब्लॉग लिखकर  डालने है. ये ब्लॉग आप किसी भी फील्ड से रिलेटेड डाल सकते है. जिस पर आपको जानकारी हो जैसे की एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, कुकिंग, फिटनेस, ट्रेवल फाइनेंस आदि ये ब्लॉग आप अपनी वेबसाइट पर रेगुलर डालते रहे।

और जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे तब इसे गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करवा दे जहा से आपकी कमाई शुरू को जाएगी और जीतनी ज्यादा आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा उतनी ज्यादा कमाई होगी इस तरीके से आप गांव से बैठकर पैसे कमा सकते है।                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *