Blogging शुरू कैसे करे? 2024 | Step by Step Video Guide to Create a Blog

Blogging Kaise kare

Satish K Videos चैनल पर कई सारे ऐसे Bloggers featured किये गए है, जो महीने के $1000+ Earning करते है Blogging से. ऐसे में ये तो तय है, अगर सही तरीके से Blogging किया जाए तो पैसे कमा सकते है. इसलिए यहाँ पर Blog कैसे बनाये? इसके लिए 12 Steps शेयर किये है जिसमे Scratch से Blog Create करने का पूरा गाइड मिल जायेगा.

Step 1: Choose a Niche For Blog

YouTube player

ऐसा best blogging topic choose करने के लिए आपको इस tips का हेल्प लेना होगा.

  • हर इंसान को कुछ ना कुछ काम करना बेहद पसंद होता है, जैसे की Movies देखना, गाने सुनना/लिखना, खाना बनाना या खाना, घूमना, गेम खेलना, कंप्यूटर चलाना, बिज़नस करना, जॉब करना, बुक पढ़ना, खेलना या कुछ भी. आपको जो भी पसंद है आप उस topic को अपने blog के लिए चुने. Example – आपको गेम खेलना पसंद है तो आप आपके ब्लॉग के लिए topic Gaming ही choose करे.
  • अपनी पसंद का topic choose करने का सबसे बड़ा फायदा है की blogging आपके लिए task नहीं है interest हो जायेगा और आपको आगे जाकर आपको post लिखने के लिए topic research करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Top Profitable Blogging Niche Ideas

  • Personal Finance
  • Health and Wellness
  • Parenting
  • DIY and Crafts
  • Education and Learning
  • Job
  • Home Improvement
  • Gaming
  • Relationships and Dating

Step 2: Choose Name Your blog

YouTube player

Domain Name, Internet पर एक unique Address होता है या एक unique Ip Address होता है. जिसके द्वारा आप किसी के Blog या Website तक पहुच सकते है.

Example: https://taazatime.com/

जिस तरह Bill Gates को Microsoft और Mark Zukerburg को Facebook के लिए जाना जाता है, उसी तरह आपको, आपके  Domain Name से Internet पर जाना जाता है, इसलिए आप हमेशा एक ऐसे Domain Name Select करे, जो किसी सबसे Unique और आपके Blog के हिसाब से Suitable हो और छोटा हो,

For Example: Taazatime एक ऐसा domain name है, जो Unique है, Tech Blog के लिए Suitable है और छोटा  भी है.

  • Domain Name में कभी भी Number (1,2,3,4, etc), Special Character (!,@,#,$,&,*) का use ना करे
  • Domain search करते समय ये ध्यान दे, की जिस तरह के आप content अपने blog में पोस्ट करोगे. क्या वो domain name देखने से पता चल रहा है (For example-Taazatime blog पर Tech article पोस्ट होते है, जो की domain से ही पता चलता है)
  • हमेशा Domain name एक या दो word का रखे, अगर आप ज्यादा बड़ा Domain Name select करते है, तो लोगो को याद करने के प्रॉब्लम होता है.

Step 3: Buy domain + Hosting (75% + 10% Discount)

YouTube player

Start Your Blog and Get a 75% discount on Hostinger: https://www.hostg.xyz/SHEhO Use Coupon Code “SATISHK” and Get up to an Extra 10% instant discount! (Send us your invoice and get $1000 worth of premium plugins and themes for free) Submit Your Invoice: https://bit.ly/49g7HK3

होस्टिंग खरीदने के लिए बहुत सारे Payment Method है जिसमे से आप Paytm upi, Debit या Credit Card का भी इस्तेमाल कर सकते है। 

Step 1:- दोस्तों सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Hostinger Discount Coupon Code or 75% + 10% Discount मिलेगा। 

या फिर आप अपने Browser मे जाकर https://hostinger.in/satishk पर भी जा सकते है। 

[Hostinger Link]

Step 2:- हमारे द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Hostinger के पेज पर पहुँच जाएंगे, अब आपको नीचे Scroll करना है और एक “Add to Cart” बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए। 

Select Website Hosting Plan

Step 3:- अब आपको चार और ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको ये Choose करना है की आप कितने दिनों तक के लिए होस्टिंग लेना चाहते है, यदि आप एक साथ चार वर्ष के लिए होस्टिंग खरीदेंगे तो वो आपको ₹129/Month का पड़ेगा। 

और वही अगर आप केवल एक वर्ष के लिए खरीदते है तो Same Hosting ₹229/Month की मिलेगी। अब ये आपको चयन करना होगा की आप इनमे से कौन-सी होस्टिंग लेंगे। 

अगर आप अभी केवल सीखना चाहते है तो 1 वर्ष वाले प्लान के साथ जा सकते है या अगर आपको ब्लॉगिंग ही करनी है या लंबे समय तक के लिए साइट चलाना चाहते है तो उस स्तिथि मे आपको चार वर्ष वाले प्लान को लेना चाहिए। 

1 महीने वाले प्लान को छोड़कर सभी मे ही आपको Free Domain & SSL Certificate दिया जाता है। 

Hosting Plans

Step 4:- इसके बाद आपको Hostinger पर Account Create करना पड़ता है, इसमे सबसे अच्छा होगा कि आप अपने Google Account से ही Hostinger को Link कर दीजिए। 

उसके लिए Google वाले Icon पर क्लिक कर दीजिए इससे आपको बाद मे Hostinger Account Log In करने के लिए Username & Password याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Add Email Address

Step 5:- अब आती है Payment करने की बारी उसके लिए पहले आप Payment Method Choose कर लीजिए उसके बाद मे नीचे के तरफ मे Coupon Code लिखा होगा उसमे आप “SATISHK” लिख दीजिए। 

ऐसा करने से आपको 10% Extra Discount मिल जाएगा फिर आप देखेंगे की जो भी Total Amount हुआ होगा उसमे से अपने आप पैसे कम हो जाएंगे। 

फिर आप Submit Payment पर क्लिक करके अपनी Payment Process को पूरा कर लीजिए कुछ इस प्रकार से आप Hostinger से Hosting ले सकते है। 

Add Payment

यदि आप भी होस्टिंग खरीदना चाहते है और आपको इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके होस्टिंग खरीद सकते है, ये बाकी होस्टिंग खरीदने से काफी ज्यादा आसान भी है और इसमे Payment Method अधिक भी है,

Step 6. पेमेंट पूरा करने के बाद, Hostinger अकाउंट में लॉगिन करे और Free .Com डोमेन पूरे एक साल के लिए FREE में claim करे.

claim your free domain

Step 4: Customize Your blog (WordPress Setting, Plugin, Theme, Analytics, Search Console)

YouTube player

WordPress ब्लॉग को कस्टमाइज करना बहुत आसान है इस वीडियो गाइड में कम्पलीट जानकारी दिया है. जहाँ से कोई यूजर लाइव देख कर नए ब्लॉग को सेटअप कर सकता है.

Step 1. Blog वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉगिन करे.

Step 2. वर्डप्रेस डैशबोर्ड से सेटिंग ऑप्शन में जाए, यहाँ पर Permalink का ऑप्शन मिलेगा। जहाँ से सबसे पहले Post Name पर्मालिंक ऑप्शन सेलेक्ट करके Save कर दे.

Permalink Structure

Step 3. अब Appearance से Theme ऑप्शन जाए यहाँ से Add New पर क्लिक करके नया थीम ऐड करे. (Suggested Theme: Generate Press)

Install Generatepress theme

Step 4. अब Plugins ऑप्शन से जाकर सभी जरूर प्लगिन्स जैसे Rank Math, Google Site Kit, Web Stories, Lite Speed cache, Wp forms जैसे सभी प्लगिन्स को इनस्टॉल करे.

Install WordPress Plugin

Step 5. Google Site Kit Plugin से बहुत आसानी के साथ Google Analytics और Search Console को इनस्टॉल कर सकते है. वीडियो गाइड में पूरा लाइव आपको सेटअप करने को मिलेगा.

Step 5: Add Mandatory Pages (About us, Contact etc)

YouTube player

ब्लॉग के लिए कुछ रिक्वायर्ड pages जरुरी होता है, यहाँ पर कुछ examples है जिसको देखकर pages बना सकते है.

ये सब pages को बनाने के लिए Privacy Policy Generator Tool, Terms & Conditions Generator tool का इस्तेमाल करके बना सकते है.

Step 6: Add menu 

Menu add करने के लिए WordPress डैशबोर्ड से Appearance से Menu ऑप्शन में जानकर वर्डप्रेस मेनू बना सकते है. वीडियो पूरा डिटेल गाइड है.

WordPress menu

Step 7: Keyword Research for Your Blog Post

YouTube player

Keywords Research करने का पहले हमे ये जानना होगा कि Keyword का मतलब क्या होता है। मैं कोशिश करूँगा कि आपको एक दम आसान भाषा में समझा सकूँ कि Keyword क्या होता है। Keyword वो होता है जो कि हम किसी भी Search Engine में Search करते है.

जैसे कि “Make Money Online” या “ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए” ये Keyword किसी भी भाषा में हो सकता है।  इसी तरह आप लोग भी Google पर Search करते होंगे, मान लीजिए कि आपको किसी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए.

जैसे कि “Make Money Online” या “ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए” ये Keyword किसी भी भाषा में हो सकता है।  इसी तरह आप लोग भी Google पर Search करते होंगे, मान लीजिए कि आपको किसी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए.

  • Ahrefs
  • Semrush
  • Ubersugesst 
  • WMS Everywhere (Chrome Extension)

Step 8: Write Your Blog Post

YouTube player

कंटेंट राइटिंग ब्लॉग्गिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, और जब तक अच्छा कंटेंट नहीं लिखना सीख लेते ब्लॉग्गिंग शुरू करने का कोई फायदा नहीं है. इस वीडियो में SEO Friendly कंटेंट राइटिंग के बारे में विस्तार से बताया है.

Content Writing Checklist:

1. Write clickworthy Title (add the main keyword)

2. Use headings (H1, H2, H3)

3. Keep in mind user’s intent

4. Write short paragraphs (must include main keyword in the 1st paragraph)

5. Use relavant images (Compressed) in the article

6. Alt tags in images (can use keywords)

7. Internal linking to relavant blogposts of your blog

8. External linking to the high authority sites

9. Optimize the Meta description (use your keywords)

10. Permalink (jyada bada na ho) (add keyword)

11. Embed related video from youtube

12. Embed related content from instagram or twitter

13. Call to action at the end ( Ask to share, to buy,etc)

Step 9: On Page SEO

YouTube player

On Page SEO एक ऐसा तरीका है, जिससे किसी Webpage और उसके कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है. Blogging करने के लिए यह सबसे जरुरी, हिस्सा है. यहाँ पर कुछ चेकलिस्ट दिया है. जो की हर एक ब्लॉगर को पता होना चाहिए. (By SEMRush)

1. Identify target keywords

2. Optimize the title tag

3. Write your headline in an H1 tag

4. Write a meta description that boosts clicks

5. Check the URL slug for SEO-friendliness

6. Add target keywords to your body content

7. Review your content quality

8. Mark up subheadings with header tags

9. Improve navigation with internal links

10. Add engaging visual content

11. Apply schema markup

step 10: Promote Your Blog

YouTube player

20+ तरीके Blog पर Traffic बढ़ाने के

Create Quality Content :-

अब कई लोग ये बोलेंगे की ये तो मैं जानता हूँ, तो दोस्तों Quality Content का मतलब केवल जो भी आप Content लिख रहे हो उसमे आप क्या लिख रहे है ये भी Matter करता है। कभी भी Post में Topic से अलग चीज़े मत लिखिए। 

और उसी के साथ आप जो भी आर्टिकल लिख रहे है उसे सही तरीके से लिखिए। आप जो भी Font का इस्तेमाल कर रहे है वो Font ऐसा होना चाहिए जिसे  अगर कोई भी पढ़े तो उसे सभी चीज़े अच्छे से समझ में आ जाइये। Stylish Font का प्रयोग न करे। 

आर्टिकल में Images और वीडियो का इस्तेमाल जरूर करा करे और ज़्यादा बड़े-बड़े Paragraph न लिखे 2-3 लाइन में अपने Paragraph को पूरा करने की कोशिश करे। 

अगर आप लोग भी इसी तरह से कंटेंट लिखोगे तो आपके भी Post Rank करने के Chances बढ़ जाएँगे। 

2. Focus On Low Competition Keywords And Long Tail Keywords :- 

अगर आप बस अपने Blog पर रोजाना Post Publish करते जा रहे है, और अगर पोस्ट को लिखने से पहले अगर Keyword Research नहीं कर रहे हो तो ऐसे अगर आप 100+ भी Post लिख लोगे तो Traffic नहीं आएगा। 

शुरुआत में आपको इन दो तरीक़े के Keyword का ही इस्तेमाल करना है :-

  • Low Competition Keywords
  • Long-Tail Keywords 

Low Competition Keywords का मतलब होता है कि कुछ ऐसे Keywords जिनका Keyword Difficulty कम है आप उन Keyword को Target करके Post को लिखिए और कुछ समय बाद आपका पोस्ट Google के Search Result में जरूर Rank करेगा। 

जब आपको Low Competition वाला Keyword मिल जाएगा तो आप उसे Manually भी Check कर सकते है की उस Keyword पर कितने लोग अपना Post लिख चुके है। 

तो उसके लिए आपको Google पर अपने Keyword को Double Quotes वाले Symbol के साथ लिखकर Search कर दो कुछ इस तरह से ‘Your Keyword“ 

ऐसा लिखकर सर्च करने से इस Keyword को जिस भी वेबसाइट में इस्तेमाल किया गया होगा वो सभी आपको Search Result में नज़र आ जायेगी फिर आप वहाँ पर ये देख सकते है कि कितनी वेबसाइट ने आपके वाले Keyword को इस्तेमाल किया है। 

blog par traffic kaise badhaye

ठीक इसी तरह से कुछ और Google Dorks का इस्तेमाल कर सकते है की आपके कीवर्ड पर कितने लोगो ने पोस्ट लिखा है। 

Intitle:”Your Keyword”  :- अगर इसको लिखकर सर्च करोगे तो Search Result में केवल को ही वेबसाइट आएँगी जिसने भी उस Keyword को अपने Title में इस्तेमाल किया होगा।

increase your blog traffic

Inurl:”Your Keywords” :- अगर ये लिखकर सर्च करते है, तो जिस भी वेबसाइट ने उस Keyword को अपने post के URL या Slug में इस्तेमाल किया होगा तो केवल वेबसाइट ही आएँगी। 

Traffic-Kaise-badhaye

उम्मीद करता हूँ की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Low Competition Keywords क्या होते है और इन्हे कैसे ढूंढ़ते है। 

Long-Tail Keywords उन Keywords को बोलते है जो की 3-4 Words या इससे अधिक वाले को Long-Tail Keywords कहते है। बहुत सारे आपको ऐसे भी Long-Tail Keyword मिलेंगे जिनका Search Volume 0 (Zero) होता है। 

तो इस तरह के Keyword को आपको इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि आप उस Keyword पर Rank कर जाओगे मगर फिर भी आपके Blog पर ट्रैफिक नहीं आ पायेगा। 

इसलिए जो भी Long-Tail Keyword का इस्तेमाल करना उसका Search Volume भी देख लेना चाहिए है या फिर नहीं। 

Long-Tail Keywords को Find करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Browser में Guest Windows को Open करना है और वहाँ पर google.com चालू करके आपका जिस भी Topic से Realted Keyword चाहते है वो लिखिए। 

जैसा की मैंने केवल इतना लिखा है “Blog Kaise Banaye” Search Box के निचे अब मुझे इससे Related सभी Long-Tail Keywords मिल चुके है। 

blog par traffic kaise laye

अगर मैं इनको अपने Post में इस्तेमाल करूँगा तो मेरा Post बहुत ही जल्दी Rank हो जाएगा और उस पर Users भी आना शुरू हो जाएँगे। 

तो दोस्तों, कुछ इस तरह से आप लोग Low Competition Keywords और Long-Tail Keywords को बड़े ही आसानी से Find कर सकते है  और जब आप इन Keywords पर अपना पोस्ट लिखोगे तो आपके Blog पर Traffic भी बढ़ेगा। 

3. Use Push Notification Tool :- 

तो आप लोग YouTube जरूर इस्तेमाल करते होंगे, हमने जो भी YouTube Channel Subscribe किये होते है उन सभी चैनल पर जब भी कोई नयी वीडियो Upload की जाती है हमारे मोबाइल पर तुरंत ही Notification आ जाता है। 

ठीक इसी तरह से हम अपने Blog की Post के Notification भेज सकते है जिस पर क्लिक करके लोग हमारे Post को पढ़ सकते है। 

One Signal और Push Engage जैसे Tool का इस्तेमाल करके हम फ्री में ही अपने ब्लॉग पर Push Notification Setup कर सकते है। 

और उसके बाद जब कोई भी हमारे Blog के Notification को Allow करेगा तो उसे हम Notification भेज सकते है और इससे हमारे सभी नए पोस्ट पर तुरंत users आने शुरू हो जाते है। 

4. Update Your Post Regularly :-

अगर आप पोस्ट लिखकर छोड़ दे रहा है और ये सोच रहे है की ऐसा करने से आपकी Ranking बनी रहेगी तो ऐसा नहीं है। आपको समय-समय पर अपने Post को अपडेट करते रहना भी जरूरी होता है। 

जैसे की मान लीजिये की आपका पोस्ट Google Search Result में 25th नंबर पर Rank कर रहा है और आप चाहते है कि वो पोस्ट आपका 1st Page पर Rank करे,

तो उसके लिए आपको उस Post में कुछ और भी चीज़े लिखकर या Images, Video को Add करके Post को Update कर दीजिये। 

ऐसा करने के बाद आप अपने पोस्ट को Google Search Console  में जाकर दोबारा से Fetch करा लीजिये और उसके कुछ देर बाद आप देखेंगे की आपकी पोस्ट की Ranking जरूर बढ़ी होगी। 

ऐसा करने के बाद अगर आप अपने पोस्ट के लिए कुछ Backlinks बना लेते है तो आपके उस Post की Ranking जरूर बढ़ जायेगी। 

5. Use Quora & Medium :- 

अगर आप अपने ब्लॉग ये लिए High Quality Backlinks बनाने चाहते है तो इन दोनों वेबसाइट से आपको Backlinks मिल जाएंगी मगर उसके आपको थोड़ा बहुत काम करना होगा। 

Quora एक Question Answer वेबसाइट है अगर आपको किसी भी चीज़े में बारे में जानकारी चाहिए तो आप यहाँ पर पोस्ट लिखकर और लोगो से उसका Answer पूछ सकते है। 

या फिर अगर आपको Quora पर पूछे गए सवाल का जवाब मालूम है तो आप उसका सही तरीके से जवाब लिखने के बाद अपने पोस्ट का Link Add कर सकते है। 

quora

और Medium.com में अगर आप अपने किसी भी Post पर High Quality Backlink चाहते है तो आप Medium पर एक पोस्ट लिखकर Backlink ले सकते है। 

उसके लिए आपको जिस भी Post पर Backlink चाहिए आपको Medium पर अपने पोस्ट के Topic से Related ही एक छोटा-सा पोस्ट लिखना होता है और उसके बाद आप उसी Medium पर पोस्ट में अपने Post का Link Add कर सकते। 

ऐसा करने से आपको High Quality Backlink बनाकर अपने पोस्ट को Rank करवा सकते है। 

6. Build Your Blog Authority :-

जब आप कोई भी Keyword को Google पर Search करेंगे तो आपको Search Result में जितनी भी Site सबसे ऊपर नज़र आएँगी वो सभी Authority Sites ही होती है। 

तो आप किस तरह से आप अपनी Site को एक Authority Site बना सकते हों तो इसके आपको Blog कि Domain Rating बढ़ाना होगा। 

DR बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blog पर Regular Content post करते रहना है और Other Sites से Links लेने है ऐसा करने के बाद जब धीरे-धीरे आपके Blog पर Oraginc Traffic भी आने लगेगा तो,

आपके Blog की Domain Rating भी बढ़ने लगेगी  और इस तरह से आपका भी एक Authority Blog बन जाएगा। 

7. Accept Guest Post :- 

कई बार ऐसा होता है कि हम Regular Content Post नहीं कर पाते है तो ऐसे में  अगर हमारी जगह पर कोई और Content लिखकर हमें दे तो ऐसे में हमारी Consistency बनी रहती है। 

तो उसके लिए आप अपने Blog पर के Page Create करना होगा Guest Post के नाम से वहाँ पर आप अपनी सभी शर्तें भी लिख सकते है कि आपको किस तरह का Content चाहिए। 

ऐसा करने से आपको Content भी मिल जाया करेगा और जो जिसको भी आपके Blog से Do Follow Backlink चाहिए वो आपके Site के Post भी लिखकर दे देता है। 

8. Write On Trending Topics :-

अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है आपने बहुत सारे Post लिख लिए तो ऐसे में आप Trending Topic पर पोस्ट लिख सकते है। 

Trending Topic को खोजने के लिए आप Google Trends का इस्तेमाल कर सकते यहाँ पर ये पता लगाया जा सकता है Realtime में उस Keywords को कितने लोग सर्च कर चुके है। 

जैसे कि अभी हाल ही #BINOD Trending पर था तो बहुत सारे लोगो ने इसके बारे सर्च किया होगा और अगर आपका पोस्ट भी वहाँ पर होता आपको भी Traffic मिलने की उम्मीद थी। 

तो कुछ इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर Trending Topic पर पोस्ट लिखकर अच्छा Traffic ले सकते है। 

9.  Create Same Topic Video On YouTube :- 

अगर अभी आप Organic Traffic लाने के लिए मेहनत कर रहे है तो उससे  बेहतर है की आप अपने ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic YouTube से लाकर भी Earning कर सकते है। 

मान लीजिये आपने एक पोस्ट लिखा है “Online Paise Kaise Kamaye” अब आप एक इसी Topic पर वीडियो भी बना दीजिये और उसी वीडियो के Description में आप Post का Link भी Add कर दीजिये। 

ऐसा करने से जो भी लोग आपका वीडियो देखने आये यही उनमें से कुछ लोग आपके पोस्ट को जरूर पढ़ेंगे और फिर आप उसी पोस्ट में अपने Video को भी Embed भी कर दीजिये। 

अब जो लोग Google से Search करके आपके Post पर आये थे, वो लोग आपकी YouTube Video भी देखेंगे ऐसा करने से आपको बहुत ही फायदा होगा। 

आपकी जो परेशानी है की Blog पर Traffic नहीं आता वो भी दूर हो जायेगी। 

10. Social Media Branding :- 

आपको एक ब्लॉग बनाने से साथ-साथ उसे एक Brand भी बनाना है। अगर आपने अपने ब्लॉग के नाम से सभी Social Media Sites पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आज ही बना लीजिये। 

इससे आपको बहुत ही फायदा होता है, आप जो Content अपने Social Media Account पर शेयर करोगे उसकी वजह से जब लोग आपने ब्लॉग के बारे में जानेंगे तो Regular आपके पोस्ट पढ़ा करेंगे। 

तो Google को जब Social Signals अच्छे मिलेंगे तो आपकी पोस्ट जल्दी रैंक भी करा करेगी। तो इसी लिए जितनी भी Social Media Site है सभी पर अपना एक Page बना लो। 

और वहाँ पर आप अपने Site का link जरूर लगा देना ऐसा करने से कुछ High Quality Backlinks भी मिल जायेगी।  

11. Interview With Famous Blogger :-

Blog पर Traffic बढ़ाने का ये भी एक अच्छा तरीका है। आपका Blog जिस भी Niche पर है आप उसी Niche के सबसे Famous Blogger के साथ Interview कर सकते है। 

ऐसा करने से आपको बहुत ही फायदा है जो भी उस Famous Blogger के Regular Readers होंगे आपके Interview करने के बाद उनको भी आपके Blog के बारे में पता चलेगा। 

और इस तरह से वो आपके Blog पर भी आएँगे अगर आपने अच्छा Content बनाया होगा तो वो लोग भी आपके Post को Regular पढ़ा करेंगे इस तरह से Blog par Traffic भी आने लगेगा। 

और अगर कोई भी उस Famous वाले Blogger के बारे में Search करेगा तो आपका Interview वाला Post Rank करेगा ही ऐसा करने से आपको दोनों ही तरीकों फायदा हो जायेगा। 

12. Create Facebook Group :- 

अगर आपने अभी तक अपना Facebook Group नहीं बनाया है तो जल्दी बना लीजिये और वहाँ पर अपने Niche से Related Content Share करते रहिये। 

ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके Group में लोग जुड़ने लगेंगे और उसी के साथ आपके ब्लॉग पर भी लोग आने लगेंगे। 

या फिर आप Niche से Related वाले Facebook Group में भी Join हो सकते हो। 

13. Use Question Hub :-

अगर आप भी Hindi में Blogging करते है तो आपके लिए ये Tool बहुत ही फ़ायदेमंद है क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत सारे ऐसे Topic भी मिल जाते है जिन पर आप खुद का कोई नया Post भी लिख सकते है। 

Google Question Hub एक ऐसा Tool है जहाँ पर जो भी लोग Google पर कुछ भी सर्च करते है और उसका Result google को नहीं मिल पाता है। 

जब आप Question Hub को Join कर लेंगे तब आपको बहुत सारे सवाल मिल जाएंगे, आपने जिस भी सवाल के बारे में अपने किसी पोस्ट में बताया है आप उस पोस्ट का Link उन सभी Questions के साथ जोड़ दीजिये। 

ऐसा करने से Google के सर्च रिजल्ट में आपके उस Post को दिखाया जाएगा और इस तरह से आपके Blog Par Traffic भी आएगा। 

14. Increase Blog Speed :-

हमारे ब्लॉग की Speed भी बहुत ही जरूरी होती है Ranking Factor में, तो अगर आपके Blog की Loading Speed बहुत ही Slow है उसको जितना Fast हो सकती है आप उतना Fast करने की कोशिश करे। 

Blog की Loading Speed को कम करने के लिए आप ये कुछ चीज़े है जिन्हे की आप अपने ब्लॉग पर Follow करके Loading Speed को बहुत हद तक कम कर सकते है। 

तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लॉग पर जो भी Image File को Upload करते है पहले उसे Optimize जरूर कर लीजिये सबसे ज़्यादा Website के Slow होने का कारण Images ही होती है। 

उसके बाद आपने अगर अपने ब्लॉग पर Sidebar में या Footer में भी Extra Widget इस्तेमाल कर रहे है तो अभी Remove कर दीजिये इस तरह के Widget से आपकी Website की Loading Speed बहुत ही Slow हो जाती है। 

इसी तरह की और भी चीज़े कुछ ऐसी Javascripts भी अगर Add की हुई है जिनका कोई भी काम नहीं है तो उसको भी बता दीजिये फिर आपकी वेबसाइट की  Loading Speed बहुत ही अच्छी हो जायेगी। 

अगर आपकी Website 3 सेकंड के अंदर ही खुल जाती है तो ये बहुत ही बढ़िया बात और आपकी Website की Speed आपके Hosting पर भी निर्भर करती है कि आप  कौन-सी Hosting इस्तेमाल कर रहे है। 

15. Use Infographics :-

अगर आपने ब्लॉग पोस्ट में Infographics का इस्तेमाल करते है तो बहुत ही बढ़िया बात है क्योंकि अगर हमे  यूज़र को अपनी पोस्ट की और आकर्षित करना है तो उसके लिए Infographics बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। 

Infographic वो Graphic होता है जिसमे जानकारी इक्कठा होती है जैसी की मान लीजिये आप कोई SEO के बारे में कोई आर्टिकल पढ़ रहे है और उसमे आपको On-Page Seo और Off-Page Seo में अंतर समझाया जा रहा है। 

और वहाँ पर जो आपको एक Graph इस्तेमाल किया जा रहा है, उसी को Infographihcs कहते है उम्मीद करता हूँ कि आप लोग समझ चुके होंगे। 

तो अगर हो सके तो आपको भी ये Infographics का इस्तेमाल करना चाहिए इससे यूज़र भी बढ़ेंगे और अगर आपके Blog का Bounce Rate High रहता है तो वो भी कम हो जाएगा। 

16. Reply On Every Comments :-

आपके ब्लॉग पर जितने भी कमेंट आते है हो सके तो आप सभी कमेंट का Reply जरूर करा करे ऐसे करने से यूज़र को बहुत ही अच्छा लगता है। 

तो अगर आप भी ऐसा करेंगे तो इससे आपके यूज़र की भी मदद हो जाया करेगी और आगे से आप जब भी कोई नया पोस्ट डालेंगे तो उसे जरूर पढ़ेंगे इसी तरह से वो लोग आपके Regular Reader भी बन जाएंगे।   

17. Blog Design :-

अगर आपने ब्लॉग का Design अच्छी से नहीं किया है तो ये भी एक बहुत बड़ा कारण होता की यूज़र आपके वेबसाइट को पढ़ना नहीं चाहते है और आपके फिर आपके Blog पर Traffic भी नहीं आ पाता है। 

वैसे तो बहुत सारी Theme है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है मगर मैं आप सभी को Generatepress को Suggest करूँगा क्योंकि इस Theme को आप Free में भी इस्तेमाल कर सकते है। 

और ये एक Clean और Light Weight Theme है, आप इसको अपने ब्लॉग पर use कर सकते है। 

18. Create Attractive Post Title :-

जब आप Google Search Console को देखेंगे तो आपको वहाँ पर Performance Report में आपको सभी पोस्ट किस-किस Keywords पर Rank रही है ये मालूम चल जाएगा और उसका CTR कितना है, ये भी पता लगा सकते है। 

अगर आपका पोस्ट 7-8 No. पर Rank रहा है तो आप उसके Title और भी Attrative बनाये ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके वाले Post को ही क्लिक करके ऐसे करने से आपका CTR भी बढ़ेगा और आपके post no.1-2 पर भी Rank हो सकते है जिससे आपको बहुत ही ज़्यादा Traffic भी मिलेगा। 

19. Add Newsletter Widget :- 

जब भी आप अपने ब्लॉग क Design करते है तो आप उसमे Home Page पर Footer में एक Newsletter widget लगा सकते है, ऐसा करने से जब यूज़र आपके ब्लॉग   सब्सक्राइब करते है। 

आपके पास उनके ईमेल होते है आप उनको Email भेज कर अपने सभी नए पोस्ट की जानकारी यूज़र तक बहुत ही आसानी से पहुँचा सकते है। 

इस तरीका का इस्तेमाल बहुत सारे Bloggers करते है आपने खुद भी इस चीज़ को देखा होगा। 

20. Join Forum Website :- 

अगर आपने कभी किसी Forum Website को ज्वाइन नहीं है तो जरूर कीजिये इससे आपको तो फायदे होते है। Forum Website उन वेबसाइट को कहते है जहाँ पर अगर आपका कोई भी सवाल होता है तो वहाँ पर बहुत सारे लोग जुड़े होते है। 

जो कि आपके उस सवाल का जवाब देते है आप भी ऐसा कर सकते है  और वहाँ से आप एक High Quality Backlink भी मिल जाता है और यहाँ से आपको बहुत सारी नयी चीज़े भी सिखने को मिलेगी। 

Step 11: Monetization

YouTube player

Google Adsense एक विज्ञापन (Advertisement) प्रोग्राम है जो Google के द्वारा बनाया गया है| यह Publisher के Blog/Website पर विज्ञापन (Ads) दिखाने का काम करती हैं तथा इसके बदले वो Per Click तथा Impression के मुताबिक Blogger को पैसा देती है। Google AdSense Program से होने वाली कमाई को Google 30% अपने पास रखता है और बाकी के 70% Blog/Website तथा Youtube Channel के मालिक को दे देती हैं।

आज के समय में Google AdSense Program के लिए Apply करना बहूत ही आसान हो गया है| इसके लिए बस आपके पास कुछ जरूरी Requirement होने चाहिए जिससे आप इस Program के लिए योग्य (Eligible) हो जाते है| आइये जानते उन सभी बेसिक Requirement के बारे में|

  • आपके पास एक Valid Google Account होना चाहिए|
  • आपकी उम्र कम से कम 18+ होना चाहिए|
  • आपके पास एक Blog/Website होना चाहिए|
  • आपके पास उस Blog/Website का मालिक (Ownership) होना जरूरी है|

आइये अब मैं आपको बताता हूँ How To Apply For Google AdSense Program के बारे में Step by Step जानकारी देता हूँ।

Step1: सबसे पहले आपको Google AdSense के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।

Step2: उसके बाद आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

Get started adsense account

Step3: फिर आपको अपने उस Email Id से Sign In कर लेना है जिससे आप AdSense के लिए Apply करना चाहते है.

Sign for Google AdSense Account

Step4: अब आपके सामने Your Website का ऑप्शन आएगा उसमे आपको अपने Blog/Website के URL या Link को डाल देना है.

Connect your site with AdSense

Step5: उसके बाद आपको अपना Country को चुन लेना है.

Step6: उसके बाद Terms को Accept करके Start using AdSense के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step7: उसके बाद आपको अपना Payments Details को भरना होता है।

  • Account type – में Individual को चुनना है।
  • Name & Address – इसमें आपको अपना नाम और पता भरना है।
  • City – इसमें अपना शहर का नाम भरे।
  • Postal Code – इसमें अपने शहर का Pincode भरना है।
  • State – इसमें अपना राज्य चुने।
  • Phone Number – इसमें अपना Mobile Number डाले।
Add Google AdSense Payment Information

Step8: Payment Detail भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step9: अब आपको अपने Blog/Website को AdSense में Link करना होगा।

Step10: इसके बाद आपको Connect your site to AdSense के ऑप्शन पर क्लिक कर के अपने Blog/Website का URL या Link को Paste करे।

Step11: उसके बाद आपको एक Secret Code मिल जायेगा. आप उस Code को Blog/Website के Header में <head> के निचे Code Paste करके Save करना होता है।

Step12: उसके बाद I’ve Pasted My Code के ऑप्शन पर क्लिक करके Submit करना होता है।

Step13: फिर आपकों Review Now के Option पर क्लिक करना होता है।

इस तरह आप ऊपर बताये गए Steps को Follow करके आप अपने Blog/Website को Google AdSense Program के लिए Apply कर सकते है।

जब आप AdSense के लिए Apply करते है तो AdSense Team आपके Blog/Website को Review करेगा और AdSense Approve होने के लिए 24 घंटे से 14 दिन तक का समय लगता है. जब आपका AdSense Approve हो जायेगा तब आपको AdSense के तरफ से एक Mail आएगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपका Blog/Website, Ad दिखने के लिए तैयार हो गया है.

Step 12: Sustainability

कई सारे ब्लॉग है जो बस कुछ महीने में ख़तम हो जाते है और कुछ ऐसे Blogs होते है, जो की कई सालो से चलते आ रहे है. जैसे की Shoutmeloud, labnol, SatishKushwaha.

अगर Blogging में लम्बे समय तक बने रहना है, तो इसके लिए कुछ टिप्स है. जिनको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.

  • Stick on Niche: जिस Niche के साथ ब्लॉग स्टार्ट किया है, उसके साथ बने रहे. कभी अपने निचे को चेंज ना करे.
  • Consistency: ब्लॉग्गिंग में लम्बे समय था sustain करने के लिए बहुत जरुरी है की आप Constant रहे.
  • Quality Content: हमेशा क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करे, कभी भी low quality content पब्लिश ना करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *