Free Screen Recorder Software for PC , Android & iPhones

Free screen Recorder

Free Screen Recorder – अगर आप सभी लोग कंप्यूटर/लैपटॉप या फिर मोबाइल के इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी को अपने कंप्यूटर या मोबाइल की Screen को Record करने के जरुरत पड़ती रहती होगी। 

ऐसे में अगर में इंटरनेट से कोई भी Screen Recorder डाउनलोड करते हैं तो वहाँ पर हमें उसका कुछ चार्ज देना पड़ता है और अगर हम उसको Free में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमें वहाँ पर Watermark मिल जाता है जो कि Screen Recorder की गयी वीडियो में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। 

तो ऐसे में किस तरह से Free Screen Recorder डाउनलोड किया जाए उसके बारे में मैंने आपसे भी को बताया है और मैंने आप सभी को, 

एक ही पोस्ट में Android Mobile, Windows और iphone तीनों के लिए ही Free Screen Recorder Without Watermark के बारे में बताया है आप सभी लोग उनको डाउनलोड करके बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है। 

Free Screen Recorder Software

आप में से बहुत सारे लोग YouTube पर वीडियो बनाते होंगे या फिर आपने से कई लोग के Blog भी होंगे तो ऐसे में हमें कभी ना कभी अपने मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना ही पड़ जाता है। 

तो फिर आप सभी लोग अगर मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो अगर आप Google Play Store से Screen Recorder Download करते हैं तो जब आप उसको इस्तेमाल करेंगे  

जो वीडियो रिकॉर्ड होगी उसमें आप सभी को उस Screen Recorder का एक Watermark देखने के लिए मिल जाएगा।

तो ऐसे कौन से Screen Recorder इस्तेमाल किए जाए जिनमें हमें ना ही Watermark मिले और उसमें हमारी Audio भी बहुत अच्छे से रिकॉर्ड हो जाए और जो Video Quality हो वह भी बहुत ही अच्छी हो। 

आप सभी के लिए मैं यहाँ पर तीनों ही प्लेटफॉर्म Android Mobile , Windows और iphone तीनों के लिए ही Free Screen Recorder ले कर के आया हूँ। 

अगर आप लोग इनको डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड कर सकते हैं मैंने इनके लिंक भी आपको दिए हुए है। 

Best & Free Screen Recorder For Android Mobile 

तो जितने भी लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं उनमें से बहुत अधिक मात्रा में लोग Android Mobile का इस्तेमाल करते हैं तो Android Mobile पर से Best Screen Recorder है जिसका नाम है AZ Screen Recorder इसको हम Google Play Store से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते है। 

और यह Screen Recorder Android के लिए जितनी भी Screen Recorder है उनमें से सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें बहुत सारे अलग-अलग फीचर मिल जाते हैं, 

जैसे कि अगर हमें स्क्रीन के साथ-साथ अपना Camera से Video भी Record करना है तो वह फीचर भी इस Screen Recorder में दिया गया है। 

AZ Screen recorder

और उसी के साथ साथ अगर हमें कुछ चीजें Mark (निशान) करके दिखानी हैं या कुछ पेंसिल से Draw करना है तो वह सारी चीजें भी हम इस AZ Screen Recorder के इस्तेमाल से कर सकते हैं,

मगर इनमें से कुछ फीचर रिकॉर्डर के Premium Version में काम करते हैं मगर आप बहुत अच्छे से जानते होंगे कि Android Mobile के जितने भी Paid Application आते हैं इनको हम Free में भी बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

तो अगर आप लोग Screen Recorder को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसको Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं आपको Google Play Store पर जाना है और वहाँ पर लिखना है AZ Screen Recorder,

और Install वाले बटन पर क्लिक करके इस को Install कर लेना है और जब आप इसको Open करेंगे तब आपको कुछ Permission देनी होंगी बिना उसके आप इस Application का इस्तेमाल नहीं कर सकते एप्लीकेशन को Open करिये। 

और उसके बाद एक Toggle बना हुआ है उस पर क्लिक करें और आपको एक Camera Recording का Icon मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद ही आपके मोबाइल के Screen Recording चालू हो जाएगी और जब आपको Screen Recording Off करनी हो तब आप Notification में आपको Stop का बटन दिख जाएगा आप उस पर क्लिक करके Screen Recording Off कर सकते है। 

यहाँ पर हमारे Video के साथ साथ Audio भी Record हो जाएगी अगर आप लोग नहीं चाहते हैं कि हमारी Audio Record ना हो तो उसको आप Setting में जाकर के भी बंद कर सकते है। 

AZ Screen Recorder Features:-

  • HIGH-QUALITY video
  • NO recording time limit
  • NO root needed
  • Video Editor
  • Screenshots and Image Editing
  • Live stream
  • Video Editor

Download Screen Recorder Software For Computer

कई बार ऐसा हो जाता है कि हम अपने YouTube Channel के लिए Video Record कर रहे हो और  हमें अपने उस वीडियो में कुछ ऐसे वेबसाइट को दिखाना पड़ता है या फिर कुछ कंप्यूटर की Screen को दिखाना होता है जिसको अगर हम एक अलग कैमरे से रिकॉर्ड करके अपलोड करते हैं,

तो उसकी Quality उतनी अच्छी नहीं आती है उससे बेहतर यही होता है कि हम केवल अपने कंप्यूटर की Screen को ही Record कर ले जिसमें हमें वीडियो की Quality बहुत ही अच्छी मिलती है। 

तो उसके वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Screen Recorder है जो कि Free में तो डाउनलोड हो जाते हैं मगर जब हम अपने कंप्यूटर की Screen को Record कर लेते है। 

उसके बाद हमें उस वीडियो में एक Watermark  लिखा हुआ आ जाता है जिसको अगर हम हटाना चाहते हैं या फिर अगर अगली बार से जब भी हम Recording On करें तब वह नहीं आए तो उसके लिए हमें पैसे देने पड़ते है। 

 मैं आप सभी को बताने वाला हूँ। आप सभी के Computer / Laptop के लिए Free Screen Recorder जिसमें जब आप Screen को Record करेंगे तो आपके Record किए गए Video में कोई भी Watermark नहीं आएगा। 

इस Software का नाम है  Apowersoft इस Software के  दो वर्जन आते हैं अगर आप सभी के कंप्यूटर में लेटेस्ट वाला वर्जन सपोर्ट नहीं करता है तो आप लोग इसके पुराने वर्जन को भी डाउनलोड कर सकते है। 

मगर,सबसे पहले आप लेटेस्ट वर्जन वाला ही डाउनलोड करिए अगर यह सही से काम नहीं करता है तो ही आप इसका पुराने वाले वर्जन को डाउनलोड करिए।

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ पर आपको डाउनलोड बटन मिल जाएगा वहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं वरना मैंने भी आपको डाउनलोड दिया Link पर भी क्लिक करके इस Software को डाउनलोड कर सकते है। 

Screen Recorder For Computer

Download Link :- Click Here

Software डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसको Install करना है और Install करने के बाद अगर आप चाहते हैं कि Watermark ना आए तो उसके लिए आपको इनके Software में अपने कोई भी एक Gmail Id से Registration करना होगा Registration करने के बाद हम Watermark को आसानी से बंद कर सकते है। 

जब भी हम अगली बार से वीडियो को रिकॉर्ड करें तो हमारे वीडियो में किसी भी तरीके का कोई भी Watermark  नहीं आए और हम अपने Full Screen में रिकॉर्ड करें यह भी आपको सेटिंग में जाकर के ही चेंज कर लेना है और उसी के साथ साथ आप,

जब भी अपने अपनी वीडियो को रिकॉर्ड करें तो उस वक्त एक माइक को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से जरूर Connect कर लीजिए ताकि आपकी कंप्यूटर की Screen के साथ-साथ आपकी ऑडियो भी रिकॉर्ड हो जाए जो भी आप उस वीडियो में बताना चाहते हैं दोनों को एक साथ रिकॉर्ड कर सकते है। 

Best Screen Recorder For Iphone 

जो भी लोग अपने iphone Device के लिए Screen Recorder डाउनलोड करना चाहते हैं तो उन सभी के लिए मैं बता देना चाहता हूँ।  कि आपके मोबाइल में पहले से ही Screen Recorder का फीचर दिया जाता है तो आपको कोई भी अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। 

iphone में Control Center दिया जाता है उसी में आपको Screen Recorder भी मिल जाएगा आप अपने Control Center को Open करिए और वहाँ पर आपको Screen Recorder का एक Icon दिख जाएगा आप उस पर क्लिक करके अपने जो भी फोन की Screen है उसको Record कर सकते है। 

और जिन भी लोगों के iphone में ये Icon नहीं दिख रहा है तो आपको अपने मोबाइल के Setting में जाना है और वहाँ पर Control Center एक Option होगा उसको क्लिक करना है फिर आपको बहुत सारे Shortcut दिख जाएंगे। 

अगर आप उन सभी को भी वहाँ पर Add करना चाहते हैं तो Plus वाले Icon पर क्लिक कर दीजिए और इन्हीं लिस्ट में आपको Screen Recorder का भी Option दिख जाएगा तो आप उसके भी Plus वाला Icon पर क्लिक करके उनको भी Shortcut की लिस्ट में Add कर लीजिए। 

इतना करने के बाद जब आप Control Center को दोबारा Open करेंगे तो आपको Screen Recorder का Icon Show हो जाएगा और कई बार होता यह है कि केवल वीडियो रिकॉर्ड हो पाती है और ऑडियो नहीं 

तो अगर आप सभी लोग Audio को भी Record करना चाहते हैं तो Control Center को Open करिए और उसमें Screen Recorder का जो है । 

उस पर क्लिक करके रखे और उससे कुछ देर के बाद देखेंगे एक POP-UP Open हो जाएगा और उस पर क्लिक करिए और आपको वहाँ पर एक Micका Option देखेगा उसको चालू कर दीजिए फिर उसके बाद जब आप अपने मोबाइल की Screen Recordring चालू करेंगे तो आपकी  वीडियो के साथ साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड होने लग जाएगी। 

तो कुछ इस तरह से आप अपने iphone में बिना कोई Application को डाउनलोड करें Free में ही Screen को Record कर सकते हैं और बिना किसी Watermark के ही। 

इसे भी पढ़े :-

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा आप मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताना और अगर आपसे कोई भी दोस्त Screen Recording Software के बारे में कुछ भी सवाल करता है तो आप उसको हमारा यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं ताकि उसकी भी मदद हो सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *