Content Writing Se Paise Kaise Kamaye :- Online काम करने पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है, उन्ही में से है Content Writing Job जिसे करने के बाद 15 हज़ार रूपए से लेकर 25 हज़ार रूपए जितना भी आप काम करेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिल जायेगें।
अगर आप एक Student है और आपको कोई ऐसा काम करना है जिसके साथ-साथ आप अपनी पढाई भी कर सके, तो फिर मेरा यही कहना होगा की Content Writing Job Students Ke lIye Paisa Kamane Ka Tarika सबसे अच्छा स्रोत हो सकता है।
अगर आपने अभी हाल ही में Blogging सीखना शुरू किया है, तो Content Writing का काम आप सभी के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है। इस काम को करने के बाद आप सभी को Writing Skills सिखने का बहुत ही अच्छा मौका भी मिल जाएगा।
तो अगर आप भी Content Writing karke Paise Kamana चाहते है, तो आपको ये पोस्ट पूरा पढ़ना होगा इस पोस्ट में आपको Content Writing के बारे में पूरी जानकारी दूँगा की आपको इससे पैसे कैसे कमाने है।
मैंने भी अपने करियर की शुरुआत Content Writing से ही की थी उस समय मैं Per Article का चार्ज किया करता था और उस समय में मुझे 1 आर्टिकल लिखने के 200-300 रूपए मिला करते थे।
जिसका Word-Count 500-1500 हुआ करता था। फिर उसके बाद मुझे मालूम चला कि हम Content लिखने के लिए Per Word का Charge कर सकते है। और आप भी अगर अच्छे से Content लिखना जानते है तो आपको भी 0.20-0.30 PPW (Paise Per Word) के हिसाब से Hindi Content का मिल सकता है।
Content Writing क्या है ?
Content Writing के बारे में जानने से पहले चलिए ये जान लेते है की Content क्या होता है। Content उस चीज़ को कहा जाता है जिसे देखने या पढ़ने के बाद हमारा मनोरंजन हो सके या फिर उस चीज़ को देखने के बाद हमें कुछ न कुछ जानकारी मिल सके।
जैसे कि अब आप Content Writing Se Paise Kamane Ke Liye आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ने इसके बारे में जानकारी ग्रहण कर सकते है तो ये भी Content ही कहलाता है।
जब भी आप YouTube पर कोई भी वीडियो देखते है तो वो भी एक Content ही कहलाता है।
चलिए अब जानते है कि, Content Writing क्या है। बहुत सारी ऐसी बड़ी-बड़ी Website होती है जहाँ पर रोजाना बहुत सारे Article Publish किये जाते है ऐसे में कोई भी एक इंसान एक ही दिन में इतने सारे Article Publish नहीं कर सकता है।
क्योंकि उसको Research करने में भी काफी समय लग सकता है तो इसके लिए जिस की भी Website होती है वो Content Writer हो Hire करके रखते है। और वो Content Writer उनके लिए Article लिखते है।
जिसका उन्हें पैसे भी मिल जाते है तो इसी काम को हम Content writing भी कहते है। अगर सीधी भाषा में कहे जाए तो अपने Website के लिए या किसी और दूसरी Website पर Article लिखने वाले काम को हम Content Writing Job कहते है।
Content Writing Kaise SIkhe :-
Content Writing सिखने के लिए क्या-क्या चीज़े करनी होगी, तो अब इनके बारे में जान लेते है। Content Writing सिखने के लिए के आपकी Leanring Power अच्छी होनी चाहिए।
क्योंकि आपको कई बार कुछ ऐसे पोस्ट भी लिखने पड़ सकते है, जिसके बारे में जानकारी नहीं है। तो उसके लिए पहले आपको Internet पर अच्छे रिसर्च करके सीखना होगा फिर तब जाकर आप Article को अपनी भाषा लिख कर तैयार कर सकते है।
Content Writing सिखने के लिए आपको इन चीज़ो के बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरूरी है :-
- On-Page Seo
- No Grammatical Mistakes
- Good Writing Skill
- Basic Knowledge Of Graphic Design
*On-Page seo :- जब भी कोई आर्टिकल लिखते है उसे हमे Seo-Friendly बनाना पड़ता है तब जाकर के वो आर्टिकल Google Search Result में जाकर Rank कर पाता है, On-Page Seo में ये सभी चीज़े आती है :-
जैसे कि, हम जो भी आर्टिकल लिख रहे है उसमे हमे जिस भी Keyword पर Google में Rank करवाना है तो उसका Placement की हमे उस Keyword को कहाँ-कहाँ पर इस्तेमाल करना है। Image ALT Tags, Headings और URL इन सभी चीज़े का ध्यान रखना होता है।
तो अगर आपको On-Page Seo के बारे में जानकारी नहीं है तो लोग इस वीडियो को देख कर Seo Friendly Article कैसे लिखते है ये सिख सकते है।
*No Grammatical Mistakes :- आप जिस भी भाषा में आर्टिकल लिख रहे है उसमे किसी भी तरह का की कोई Grammatical Mistakes न हो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा।
क्योंकि कई बार लोग जल्दी-जल्दी आर्टिकल लिखने के चक्कर में कुछ भी लिख देते है और ऐसे में जब Readers उस आर्टिकल को पढ़ते है तो अगर आपके आर्टिकल में बहुत ही Grammatical Mistakes है तो आपका वाला आर्टिकल छोड़कर चला जाता है।
ऐसा करने से आपके Active Readers कम होने लग जाएंगे जो की सही नहीं है। और कभी भी किसी दूसरे आर्टिकल को कॉपी करके मत लिखिए ऐसा करना सही नहीं होता है।
*Good Writing Skills :- अगर आप एक अच्छे Content Writer बनना चाहते है तो उसके लिए लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है की आपके Writing Skill बहुत ही अच्छी होनी चाहिए। Writing Skill से यहाँ पर मतलब है कि आपके लिखने का तरीका कैसा है।
आप जब भी कोई आर्टिकल लिखे तो उसमे Heading लिखिए जिसे पढ़कर Reader अच्छे से समझ सके की आर्टिकल किस बारे में है। और Paragraph ज़्यादा बड़े न 2 या 3 लाइन में ही Paragraph को बंद करने की कोशिश करे।
और आप कुछ भी लाइन लिखे उसका कुछ मतलब निकलना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए की आप कुछ भी लिख दे।
अगर आप ये चीज़े सीखते है तो आपको आसानी से Content Writing का काम मिल सकता है और फिर आप इससे पैसे भी कमा पाएंगे।
*Basic Knowledge Of Graphic Design :- अच्छी Writing Skills के साथ-साथ आपको Graphics Design के बारे में Basic Knowledge होना भी बहुत ही जरूरी है। क्योंकि जो भी हम आर्टिकल लिखेंगे उसमे हम कुछ Graphics या Images भी Add करनी होती है।
हम कभी भी Internet से किसी और Images को डाउनलोड करके अपने आर्टिकल में नहीं लगा सकते है इसलिए हम Original Image लगाने के लिए के खुद से ही Images को बनाना पड़ता है।
इसलिए आपको Graphics के बारे में Basic Knowledge होना बहुत ही जरूरी है आप Canva या Adobe Photoshop इन दोनों को सिख सकते है।
ये दोनों ही Graphics तैयार करने के बहुत ही बढ़िया Tool है।
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye ?
तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि अब तक Content Writing के बारे में सभी चीज़े समझ चुके होंगे, आईये अब ये जान लेते है कि Content Writing से पैसे कैसे कमाए ?
तो आपको जिस भी चीज़ के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उस से Realted आर्टिकल लिख सकते है और आपको Per आर्टिकल के हिसाब से पैसे मिल जाएंगे।
मगर आज कल सभी Content Writers अब PPW के हिसाब से पैसे लेते है, यहाँ पर PPW का मतलब है (Paise Per Word) कि आप एक Word लिखने का कितना पैसे लेते है।
अगर आप अभी शुरू की करेंगे तो आपको 0.20 पैसे से लेकर 0.30 पैसे तक मिल सकते है। जिसका मतलब ये है की जब आप कोई हज़ार Word का आर्टिकल लिखते है तो आपको उसके 200 रूपए से लेकर 300 रूपए तक आसानी से मिल जाएंगे।
और ये Rate मैंने आपको Hindi Content Writers के बताये है। अगर आपकी English बहुत ही अच्छी है तो आप English में भी Content Writing कर सकते है इसके आपको Hindi Content Writiers के मुताबिक काफ़ी अच्छे पैसे मिल जाएंगे।
तो अब तक आप लोग ये भी समझ चुके होंगे कि Content Writing Karke Paise Kaise Kamate Hai ?
Content कैसे लिखे ?
अब तक आप लोग ये भी सिख चुके कि Content Writing करके पैसे कैसे कमाते है ? अब ये जान लेते है कि Content कैसे लिखा जाता है। तो जब भी हम कोई आर्टिकल लिखते है तो उसमे सबसे पहले आपकी पास Topics होने चाहिए कि किस Topic पर आपको लिखना है।
और उसके बाद आपको उस Topic से Related Target Keywords खोजने होंगे जिन पर Rank करने पर Traffic आ सके। तो Keywords Research करने के लिए आप Google का Keyword Planner Tool इस्तेमाल कर सकते है जो कि बिलकुल फ्री है।
फिर आपको वो Keyword को Google पर Search करना है और उसके वहाँ पर जितनी भी पोस्ट है उनको एक बार आप पढ़ लीजिये फिर उसके बाद आपको उनसे बेहतर तरीके से आर्टिकल को लिखना होगा।
या फिर आप शुरुआत में किसी भी YouTube वीडियो को देखो और उसने जैसे-जैसे बताया है आप उसे भी आर्टिकल में लिख सकते है।
जो जितनी भी चीज़े आपको अपने आर्टिकल में लिखनी होंगी उसके सबसे पहले कहीं पर लिख लीजिये ताकि आपको ये मालूम रहे की आर्टिकल में क्या-क्या लिखना है।
फिर जब आप आर्टिकल लिख रहे है तो उसको एक अच्छा -सा आर्टिकल बनाने के लिए आप इस फार्मूला का उपयोग कर सकते है।
सबसे पहले आप उस Topic का Introduction लिखिए की आप उस आर्टिकल में क्या-क्या चीज़े बताने वाले है फिर उसके बाद आप एक Image Add कर सकते है, फिर जाकर आप अपना Main Content लिखिए।
अब हो सके तो आप उसमे Pros/Cons या Related Questions या FAQ भी Add कर सकते है। और अंत में आप निष्कर्ष लिख दीजिये ये एक तरीका होता है आर्टिकल लिखने का जिसे आप लोग भी इस्तेमाल कर सकते है।
अब इतना करने के बाद आप एक बार दोबारा से पढ़ कर के देख लीजिये की कहीं पर कोई Spelling की तो कोई गलती नहीं हुई या फिर कोई Sentence गलत लिख दिया गया हो।
इतना करने के बाद आपका एक अच्छा-सा आर्टिकल तैयार हो जाता है।
Content Writing Jobs कैसे खोजे ?
Content Writing Jobs Find करने के लिए Freelancer Website का सहारा ले सकते है मगर वहाँ लोग ज़्यादातर उन्ही लोगो को Hire करते है जो की Expert होते है।
तो ऐसे आपको फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल करना होगा और जितने भी Bloggers है उनके साथ थोड़ी अपनी Networking बढ़ानी होगी।
ऐसे करने से आपको काम बहुत ही जल्दी मिल जाएगा, Blogging या Digital Markering से Related वाले Facebook Group में सभी लोग उनमे से Bloggers होते है उन्हें Content Writers की जरुरत होती ही है।
तो ऐसे में अगर उनको आप Approach करेंगे तो वो आपको काम दे सकते या फिर उनकी नज़र में अगर किसी को Content Writers की जरुरत होती है तो वो आपको Recommended कर सकते है।
या फिर आपको कुछ ऐसी Website की लिस्ट बनाकर उनको Email के जरिये सभी से पूछ सकते है कि क्या उनको Content Writer की जरुरत है तो ऐसे में अगर किसी को भी जरुरत होगी तो वो आपको बता देंगे।
मगर इन सब से पहले आपको कुछ Sample Post लिख लेने होंगे जिससे जब कोई आपको काम देने के लिए तैयार होता है तो आप उनको अपना काम दिखा सके कि आप किस तरह के आर्टिकल लिख सकते है।
या फिर आप अपने Blog पर पोस्ट पब्लिश कर सकते है ऐसे आपके कुछ Earning भी होती रहेगी और आपका एक Portfolio भी तैयार होता रहेगा।
Conclusion :-
Content Writing एक ऐसा काम है जिसे लगभग हर एक Blogger ने शुरुआत के दिनों में जरूर किया होगा क्योंकि Blog से पैसे कमाने में लोगो को एक साल भी लग सकते है। तो ऐसे में Content Wrting सबसे अच्छा तरीका होता है पैसे कमाने के लिए।
इससे आपके Writing Skill भी मजबूत होती रहती है और Blogging के बारे में आप धीरे-धीरे बहुत सी चीज़े सिख भी जाते है इस तरह से Pro Bloggers के साथ आपकी जान पहचान भी बन जाती है।
तो अगर आप भी Content Writing करके पैसे कमाना चाहते है तो आप को मैंने इसके बारे में अपनी तरफ से पूरी जानकारी दे दी है मगर अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप मुझे निचे Comment करके पूछ सकते है।
इसे भी पढ़े :-
- Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए ?
- Gaming YouTube Channel शुरू कैसे करे ?
- Free Web Hosting And Domain Name By Satish Kushwaha
तो मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट Content Writing Se Paise Kaise kamaye ? जरूर पसंद आया होगा तो आप इसे उन लोगो को शेयर कर सकते है जो की Online काम करके पैसा कमाना चाहते है।