Free Web Hosting And Domain By Satish Kushwaha :- दोस्तों, क्या आप भी अपना एक नया Blog शुरू करना चाहते है मगर अभी आपके पास उतने पैसे नहीं है की आप अपने Blog को शुरू करने के लिए अच्छी एक अच्छी Hosting और Domain Name ख़रीद सके।
तो ऐसे में आपको निराश होने की जरुरत नहीं है, मैं आप लोगो Free में ही Web Hosting और Domain Name दूँगा मगर इसके लिए आप सभी को,
आप हर हफ्ते Web Hosting और Domain Name जीत सकते है तो आप ऐसे मौके जो व्यर्थ न जाने दे आज ही इस Giveaway में Participate कर सकते है।
इसके लिए आपको हमारे YouTube Channel पर चल रहे GIveaway में Participate करना होगा। आपको कैसे Participate करना है और आप कैसे ये Giveaway को जीत पाएंगे इसके लिए आप सभी को हमारा ये पोस्ट पूरा पढ़ना होगा।
Free Web Hosting And Domain By Satish Kushwaha :-
मुझे कई बार आप लोगो के मैसेज आते है की सर मेरा वेबसाइट इस नाम से है आप चेक कर लीजिये अगर कोई कमी हो तो बता दीजिए। जब मैं आप लोगो को वेबसाइट देखता था तो उनमे से कई वेबसाइट Blogger पर blogpost.com Sub-Domain के साथ बनी होती थी।
तो मैंने सोचा की आप लोगो को कुछ दिया जाए तो मेरे मन में ये Giveaway वाला Idea आया तो इसी वजह से मैं आप सभी में किसी एक को हर हफ्ते 1 साल के लिए Web Hosting और Domain Name दूँगा। जिसकी कीमत करीब 3,000-3,500 रूपए तक होगी और आप इस Hosting पर 1 से ज़्यादा वेबसाइट जोड़ सकते है।
और आप लोग कैसे ये Hosting और Domain जीतने के लिए क्या करना होगा उस सभी के बारे में मैं आपको बताऊंगा।
इस Giveaway में Participate कैसे करे ?
तो आप लोग इस Giveaway में कुछ इस तरह से Participate कर सकते है कि हर शनिवार को मैं अपने YouTube Channel “Satish K Videos” पर एक QnA वीडियो बनाया करूँगा, उसमे आप लोगो के सवालों का मैं जवाब दूँगा उन्ही सवालों में किसी एक सवाल पूछने वाले को Hosting और Domain मेरी तरफ से मुफ्त में दिया जाएगा।
आप दो तरीकों से सवाल पूछ सकते है, 1) अगर आप वीडियो बनाकर अपने सवाल पूछने में Comfortable है तो आप Saturday QnA के लिए वीडियो बना सकते। और कोशिश करे के आप जो भी वीडियो बना रहे है उसमे आपके आवाज़ साफ़-साफ़ सुनाई दे और वीडियो में ताकि मुझे और हमारे सभी Viewers को आपका सवाल सही से सुनाई दे।
2). अगर आप वीडियो बनाने में Comfortable नहीं है तो आप मुझे लिख कर भी भेज सकते है। मैं दोनों ही तरीक़े के सवालों को अपने वीडियो में इस्तेमाल करूँगा।
और आपका जो भी सवाल हो वो आप मुझे इस E-Mail Id :- [email protected] पर भेज सकते है।
मैं अपनी हर QnA Video में एक Winner Announce करा करूँगा वहाँ आप लोगो ने जो भी सवाल पूछे होंगे उन्ही में से कोई एक इस Hosting और Domain का विजेता बन सकता है।
एक छोटा-सा Surprise आपके लिए :-
जो भी इस Giveaway का विजेता होता है और जब वो अपने उस Blog को शुरू करेंगे तो भविष्य में अगर आप में से कोई भी अपने Blog को एक अच्छा Traffic ला पाते है तो मैं उनका अपने YouTube Channel पर Interview करूँगा।
तो अगर आप चाहते की आप भी हमारे चैनल के वीडियो में आये तो आपको जो मैं Hosting और Domain दूँगा उसका सही से इस्तेमाल करके आपको अपने उसी ब्लॉग पर सही Results लाने है।
तो मेरी तरफ से आप सभी के लिए यही एक छोटा-सा Surprise था आपको मेरा ये Surprise कैसा लगा आप मुझे निचे कमेंट करके जरूर बताना।
इसे भी पढ़े :-
- Mobile Se Blogging Kaise Kare ? [दो सबसे आसान तरीके]
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide In Hindi
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide In Hindi
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Earn Money From Instagram in 2020
तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ की आप सभी को मेरी तरफ से ये छोटा-सा तोहफ़ा जरूर पसंद आया होगा अगर आपकी नज़र कोई ऐसा दोस्त है आपका जिसको Hosting की जरुरत हो तो आप उनको ये पोस्ट शेयर कर सकते है।