₹1 लाख/Month Affiliate Marketing से कैसे कमाए Without Website?

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing Without Website: दोस्तों, आजकल सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, इसके लिए कुछ लोग Blogging को चुनते है तो कुछ लोग YouTube को ताकि इसकी मदद से Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमाया जा सके.

लेकिन जिन लोगो के पास Blog या website नहीं है उनके दिमाग में सवाल जरुर आता है की क्या बिना Blog और Website के Affiliate Marketing कर सकते है.

ऐसे कई सारे सवाल आप सभी के दिमाग में आता है, इसी लिए आज में आपको बताने वाला हु की yes, हम Affiliate Marketing Without Website भी कर सकते है.

आप भी बिना कोई वेबसाइट बनाए  Affiliate marketing करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढिये क्यूंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बहुत तरीके बताएंगे जिससे आप Affiliate marketing कर के महीने का 50,000 से ₹1 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं.

YouTube player

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing में किसी भी कंपनी की वेबसाइट से उसके product के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट (Website) पर शेयर करके प्रमोट करना होता है ताकि customer इसे ख़रीदे। Customer के product खरीदने से marketer को उसका कमीशन मिलता है। 

Affiliate Marketing एक तरह का sales model होता है, जिसमे affiliates ऑनलाइन platform और ब्लॉग का इस्तेमाल करते है sales बढ़ाने के लिए। 

बहुत सी ऐसी e-commerce वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग अलग तरह के affiliate program शुरू करती है।

Affiliate programs  को आप भी join कर, उस company के products को sell करके उस कंपनी से मुनाफा कमा सकते है। ज्यादातर top sellers ने इस affiliate marketing को अपना बिज़नेस बना लिया है। वो लोग side-by-side दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर काफी कमीशन कमा रहे है.

Affiliate Marketing

5 तरीके से Earn ₹1 लाख/Month Affiliate Marketing से Without Website

हर कोई अपने business की मार्केटिंग करके अधिक पैसे कमाना चाहता है। Affiliate Marketing भी ऐसा ही मार्केटिंग का एक business model है। जहा लोग बढ़ी-बढ़ी ऑनलाइन E-commerce कंपनी के products की मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। 

आज के इस आर्टिकल में हम Affiliate Marketing के बारे में बात करने जा रहे है की कैसे सिर्फ Marketing के दम पर आप अधिक पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी skill के। 

सुनने में तो ये बहुत आसान लगता है, की कैसे सिर्फ कुछ affiliate link add करके आप कमा सकते है। लेकिन इस profession की भी कुछ बारीकियां होती है, जिसको जानना बेहद आवश्यक है।

इस article की मदद से आप वो सब सीख जाएंगे और affiliate marketing करके आसानी से पैसे कमा पाएंगे। 

वेबसाइट के बिना भी आप Affiliate marketing कर सकते हैं। Social media प्लेटफॉर्म पर अपने समान को Promote कर , ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से आपने सामानों की  Promotion करने और ऑनलाइन समुदायाओं में योगदान देने के माध्यम से आप लोगों को समान के प्रति आकर्षित कर सकते हैं।

ध्यान दें कि आपको लिंक और ट्रैकिंग की आवश्यकता होगी ताकि आप अपनी प्रमोशन की प्रभावितता को माप सकें।

दूसरे, आप ईमेल मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। तीसरे, आप ऑनलाइन समुदायाओं में योगदान कर सकते हैं, जैसे कि ब्लॉग, सोशल मीडिया ग्रुप्स आदि। यहां आप अपने Product की प्रमोशन करने के साथ-साथ Knowledge Share करके अपने Attraction को बढ़ा सकते हैं।

Read Also: 10 तरीके Google से ₹1 लाख महीने कमाए

1. Affiliate Marketing from YouTube

आजकल ज्यादातर लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं आपको आजकल बहुत सारे वीडियोस ऐसे मिलेंगे जिसमें मोबाइल फोन का रिव्यू किया गया हो और ऐसे वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं और परचेज भी करते हैं.

अगर आप ही अपनी मार्केटिंग करना चाहते हैं वह भी बिना वेबसाइट के तो यूट्यूब सबसे अच्छा तरीका हो सकता है इसके लिए आपके पास कुछ प्रोडक्ट होना चाहिए जिसका आप इंटरव्यू कर सके यह तरीका लोगों को काफी पसंद आता है और इस तरीके से काफी सारे लोग लाखों रुपए तक कमा रहे हैं एफिलिएट मार्केटिंग से.

YouTube player

2. Affiliate Marketing from Instagram

इंटरनेट की दुनियाँ में 135 करोड़ एक्टिव यूजर के साथ में इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर है। ऐसे में जाहीर सी बात है इतने बड़े User Base वाले प्लैटफ़ार्म पर लोगों को पैसे कमाने के तरीके भी अनेक मिल जाते है।

जहां ब्रांड अपने प्रॉडक्ट को यहाँ प्रोमोट करने के लिए करोड़ों खर्च करते है, तो क्रिएटर इससे अच्छी कमाई करते है। आप भी Instagram पर Content Create करके पैसा कमाना चाहते है तो आज हम आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसकी डिटेल्स में जानकारी शेयर करेंगे।

इस आर्टिक्ल में आपको Instagram Page Create करके उसको ग्रो कैसे करें? उसके बाद आप अपने Instagram Account को Monetize करने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है इसकी पूरी जानकारी शेयर करेंगे।

आप भी किसी एक कैटेगरी को सिलैक्ट करके उस पर Instagram Page पर 5 से 6 महीने मेहनत करते है। तो आप आसानी से 30 से 40 हजार रुपए अपने Instagram Account से कमा सकते है.

YouTube player

3. Affiliate Marketing from Telegram

दोस्तों इससे पहले हमने आपको बताया था कि Telegram App के बारे में बताया था, तो अगर आप लोगों को नही पता है कि टेलीग्राम एप्प क्या है तो आप पहले उस आर्टिकल को पढ़ लें ताकि आपको पता चल जाये कि टेलीग्राम क्या है।

अब में आपको बताता हूं टेलीग्राम एप्प से पैसे कैसे कमाए। टेलीग्राम एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Telegram Channel बनाना होगा।

आप किसी भी टॉपिक पर टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं, जिससे जुड़ी जानकारी आप अपने  Subscribers को देना पसंद करें।

आप News Telegram Channel, Tech Tips, Earn Money Online, Etc. किसी भी टॉपिक पर चैनल बना सकते हैं जो एक यूजर को पसंद आये।

जब आप चैनल बना लेते हैं, तो उसके बाद आपको उस चैनल का लिंक अपने Social Media Accounts पर शेयर करना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को Subscribe करें।

जब आपके बहुत सारे Subscriber हो जाते हैं तो आप Telegram से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Affiliate Marketing from Telegram

4. Affiliate Marketing From Quora

एक प्रश्न – उत्तर वेबसाइट है जिनपे बहुत सारे लोग अपना Questions पूछते है और कई Professional और Expert Quora वेबसाइट पे होते है और उन प्रश्न का उत्तर देते है।

इस प्रक्रिया में बहुत सारे लोग लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देकर उसी उत्तर में प्रोडक्ट का Affiliate Link भी दे देते है और जो भी आपका उत्तर पढ़ेंगे तो हो सकता है

वो व्यक्ति आपके Affiliate Product Link से प्रोडक्ट ख़रीदे। Quora का Application भी है जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हो।

Quora के द्वारा Affiliate Marketing करते समय आपको बस देखना होगा की आपके प्रोडक्ट के अनुसार Question कौन से है जिनका उत्तर देकर आप Product का Affiliate Link भी दे सकते हो।

Quora वेबसाइट पे रोज लाखो लोग आते है और इनका ट्रैफिक बहुत ही ज्यादा है। तो आप Quora से भी बिना वेबसाइट के Affiliate Marketing कर सकते हो।

Read Also: Quora से पैसे कैसे कमाए? – मोबाइल से काम करके

YouTube player

5. Affiliate Marketing From E-Mail Marketing

बहुत सारे लोगों को ईमेल भेजकर मार्केटिंग करने के तरीके को ईमेल मार्केटिंग कहते हैं आपने देखा होगा जब आप कोई सामान है मनसोनिया फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो वह समय-समय पर अच्छा सा ईमेल भेजते हैं और ऑफर वगैरह के बारे में बताते हैं.

उसी प्रकार अगर आपने देखा हो तो बहुत सारे ईमेल आते हैं जिसमें पीडीएफ या कुछ खरीदने के लिए ईमेल आते हैं तो आप भी अपने अपनी मार्केटिंग प्रोडक्ट का Affiliate Link ई-मेल के जरिए बहुत सारे लोगों को भेज सकते हैं.

और अपनी एक मार्केटिंग कर सकते हो लेकिन इसमें आपको बहुत सारे लोगों के ईमेल एड्रेस की जरूरत होगी जो आप खरीद सकते हो या फिर ऑनलाइन रिचार्ज करके आप ईमेल एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं.

Affiliate Marketing From E-Mail Marketing

Read Also: ₹50k Per Month गांव में रहकर कमाए | गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए?

Conclusion

तो आज किस आर्टिकल में हमने जाना की एफिलिएट मार्केटिंग से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना वेबसाइट की (Affiliate Marketing Without a Website) मुझे लगता है इस आर्टिकल को अगर आपने पूरा पढ़ लिया होगा तो आपके इस सवाल का जवाब आपको जरूर मिल गया होगा

इस आर्टिकल से अगर आपको थोड़ा सा भी मदद मिला हो या फिर इससे थोड़ी सी भी Earning हुई हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर से बताएं और अगर आपको कोई भी सजेशन है तो वह भी हमें जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *