ईमानदारी से पैसा कमाने के 10 तरीके: आज कल के बढ़ते हुए महंगाई को देखते हुये आज हर कोई यह चाहता है की वह अपने रोजमर्रा के जरूरतों को पूरी करने के लिए यह सोचता है की अपने कमाए हुए पैसे को डबल कैसे करे या आप यह कह सकते है की अपने पैसे से पैसा कमाने के बारे में सोचता रहता है. अगर आप भी अपने पैसे को इन्वेस्ट करके अपने पैसो से ज्यादा पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. आज के इस पोस्ट में हम आपको Paise Se Paisa Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
आज कल दुनियाँ में जितने भी अमीर लोग है वह सिर्फ अमीर इसलिए नही बने है कि वह ज्यादा पैसा कमाते है बल्कि उन्हे अपने पैसे से पैसा कैसे कमाए के स्किल के बारे में पता है जिससे वह अपने पैसे से भी पैसे कमाते है चाहे वह कोई बिजनेस करे या इनवेस्टमेंट लेकिन उनका पूरा ध्यान अपने पैसे को कैसे दो गुना या चार गुना करने पर लगा रहता है जिससे उस कमाए हुए पैसे से और पैसा बनाया जा सके.
हमें बचपन से यही सिखाये जाता है की बड़े होकर पैसे कमाओ, और पैसा कमाने में सबका फोकस होता है और लोग पैसा भी कमाते है लेकिन कोई यह नहीं जानता है की उस पैसे को कैसे बचाए या उस पैसे के कहा इन्वेस्ट करे जिससे उसके पैसे दो गुना या दस गुना हो जाये क्योकि पैसे कमाने से भी कही ज्यादा जरूरी, अपने पैसे को बचाना होता है और उससे भी जरूरी, उस पैसे को सही जगह पर निवेश करना होता है| क्योंकि सही जगह पर पैसे निवेश करके ही आप पैसे से पैसा कमा सकते हैं.
अगर आप अपने कमाई का सिर्फ कुछ हिस्सा जैसे महीने का 5000 से 7000 रुपए ही सही जगह पर निवेश करने लग जाते हैं, तो ऐसा संभव है की आने वाले कुछ सालों के अंदर आप लखपति या करोड़पति बन सकते हैं| अगर आपके पास पैसा है और आप कुछ पैसे निवेश करना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है, कि आप अपने पैसे को कहां पर निवेश करें? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि आप बिल्कुल सही जगह पर आये है| इस पोस्ट की मदद से हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप पैसे से को सही जगह इन्वेस्ट paise se paisa kaise kamaye.
पैसे से पैसा कैसे कमाए ( ईमानदारी से पैसा कमाने के 10 तरीके)
आपने आज तक तो पैसे कमाने के कई तरीको के बारे तो जरूर सूना होगा जहा आपको अपने Skill के हिसाब से काम करते है और उस काम के बदले में आपको कुछ पैसे दिए जाते है|
लेकिन अगर आपको पैसे से पैसा कमाने तरीका वह है जहाँ आपको किसी के लिए काम नही करना होता बल्कि अपने पैसे को सही जगह पर इनवेस्ट करना होता है, जहाँ से आपके लगाये हुए पैसा ही आपको पैसा कमा कर देता है जिससे आपके पैसे कई गुना होता है उसे ही पैसे से पैसा कमाना कहते है.
उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास कुछ पैसा है और आप उस पैसे को अपने बैंक में जमा करा देते है तो बैंक पैसे ऱखने का आपको ब्याज (Intrest) देता है मतलब यह एक तरह से आपकी कमाई होती जहाँ आप कोई काम नही कर रहे होते है आपका पैसा आपके लिए काम कर रहा होता है और आप ऐसा करके अपने पैसे से पैसे कमाते है.
ये तो रहा बैंक में पैसा रखने का उदहारण लेकिन ऐसे बहूत से तरीके है जिसका उपयोग करके आप अपने पैसे को काम पर लगा सकते है और वही पैसा आपको पैसा कमा कर देता है| आइये जानते है ऐसे 10 Tarike Paise Se Paisa Kaise Kamaye के बारे में,
- Stock Market
- Fixed Deposit (FD)
- Mutual Fund
- House Rent
- Insurance Plans
- Government Bonds
- Gold
- National Pension System (NPS)
- Post Office Monthly Income Scheme (POMIS)
- Public Provident Fund
ईमानदारी से पैसा कमाने के 10 तरीके
आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 10 तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पैसे से पैसा कमा सकते है. हमारे द्वारा बताया गया यह तरीका 100% Legit है जिसका अगर आपने सही ढंग से और सोच समझके अपने जोखिम पर आज अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है तो आप अपने पैसे से पैसा कमा सकते है.
1. Stock Market से पैसा कमाए
पैसे से पैसा कमाना और जल्दी अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना होता है. अगर आपके पास 50,000 से 1,00000 रूपये इन्वेस्ट करने के लिए है और आप अपने उस पैसे को शेयर बाज़ार में निवेश करके अपने पैसे का अच्छा खासा Return पाना चाहते है तो शेयर बाज़ार आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे पता नहीं है तो आपके जानकारी के लिए मै बता दू की “
“शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE या NSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर ट्रेड (खरीदे और बेचे) जातेहैं. शेयर मार्किट के द्वारा एक आम निवेश कभी निफ़्टी या सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में पैसा निवेश करके शेयर होल्डर बन सकता है।”
एक प्रकार से देखे तो यहाँ पर शेयरों की नीलामी होती है। अगर किसी को कोई शेयर बेचना होता है, तो सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ये शेयर बेच दिया जाता है। या अगर कोई शेयर खरीदना चाहता है. तो बेचने वालो मे से जो सबसे कम कीमत पे तैयार होता है उससे शेयर खरीद लिया जाता है. शेयर मन्डी (जैसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या नैशनल स्टॉक एक्सचेंज इस तरह कि बोलियाँ लगाने के लिये ज़रूरी सभी तरह कि सुविधाये मुहैया कराते है.
शेयर बाज़ार यानि स्टॉक मार्केट में कई तरह से आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है जैसे – शेयर मार्किट में आप फ्यूचर पर ट्रेड करके पैसे कमा सकते है या आप ऑप्शन में ट्रेड करके पैसे कमा सकते है या आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके भी शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है|
शेयर बाज़ार में जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं। मतलब उस कंपनी में आपका कुछ पैसा लगा हुआ है तो अगर कंपनी लाभ कमाती है या प्रॉफिट में जाती है तो आपका भी Profit होता है और अगर कंपनी का नुकसान (Loss) होता है तो आपका भी नुकसान हो जाता है|
शेयर बाज़ार में सफल होने के लिए आपके पास शेयर बाज़ार का अच्छा ज्ञान होना जरूरी होता है, और आपको किसी भी स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करना आना चाहिए| बिना जानकारी के अगर आप शेयर मार्केट में कदम रखते है तो काफी जल्दी आपके सभी पैसे डूब भी सकते है. इसलिए आप शेयर बाज़ार में तभी अपने पैसे को लगाये जब आपके पास शेयर बाज़ार की जानकारी हो जाये.
ऐसे बहूत से लोग है जिन्होंने शेयर बाज़ार में अपने पैसे लगाकर आज करोड़ पति हो चुके है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको शेयर बाज़ार के बेसिक फंडामेंटल की जानकरी होना बहूत जरूरी होता है| आपको अगर शेयर बाज़ार के जानकारी चाहिए तो आप Youtube पर हमारी विडियो देख कर शेयर बाज़ार के बारे में सिख सकते है|
मेरी सलाह यही होगी कि अगर आपको Stock Market की जानकारी है तभी आपको यहाँ अपने पैसे को इनवेस्ट कर सकते है लेकिन अगर आपको शेयर बाज़ार बारे में कोई जानकारी नही है तो आपको यहाँ अपना पैसा नही लगाना चाहिए वरना फायदे की बजाय आपका नुकसान भी हो सकता है.
शेयर बाज़ार में आपको पैसा लगाने के लिए आपके पास एक Demat Account होना जरूरी होता है| आप आज के समय में शेयर बाज़ार में पैसा लगाने के लिए निचे दिए गए Mobile App का इस्तेमाल कर सकते है.
- Upstox Trading App
- Zerodha
- Groww
- 5 Paisa
- Angel One
- Motilal Oswal
2. Fixed Deposit (FD) से पैसा कमाए
अगर आप अपने भविष्य के लिए कुछ पैसे निवेश करना चाहते है और साथ ही साथ उस निवेश से आप कुछ प्रतिशत पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए Fixed Deposit में इन्वेस्ट करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.
Fixed Deposit में निवेश करने की सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें निवेश करना ज्यादा सुरक्षित होता है और इसमें रिटर्न भी पहले से तय रहता है| इसके अलावा एफडी मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होते, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इन पर कोई असर नहीं होता|
फिक्स्ड डिपॉजिट दो प्रकार होते हैं| पहला क्युमुलेटिव एफडी और दूसरा नॉन क्युमुलेटिव एफडी होता है| आपको बता दें कि ज्यादा ब्याज के लिए आप प्राइवेट सेक्टर या स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं.
बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करते समय आपको अलग-अलग टेन्योर चुनने का विकल्प भी मिलता है, ऐसे में आप अपनी सुविधानुसार, 15 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं| लेकिन बैंक FD में अपना पैसा रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
आपके जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंक FD पर मिलने वाले ब्याज पर आयकर स्लैब के अनुसार टैक्स देना होता है. ज्यादातर बैंक FD पर 5.50 फीसदी से 6.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहे हैं| ऐसे में FD अपने पैसे को सुरक्षित रखने का जरिया है न कि बेहतर रिटर्न का जरिया| इसलिए अगर आप अपने पैसे से पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने पैसे को Fixed Deposit में इन्वेस्ट करके एक अच्छा खासा Return कमा सकते है.
3. Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसा कमाए
अगर आपको शेयर बाजार के बारे समझ में नहीं है या आप शेयर बाज़ार की बारीकियों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी नहीं रखते हैं, लेकिन इसमें निवेश करके फायदा कमाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं Paise Se Paisa Kamane Ke Liye.
अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे ज्यादे जानकरी नहीं है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की “म्यूचुअल फंड एक एैसा फंड है जो एैसेट मैनेजमेंट कंपनीज (AMC) द्वारा मैनेज किया जाता है जिसमे ये कंपनीज कई इन्वेस्टर्स से पैसा जमा करती है और उस पैसे को स्टॉक, बॉन्ड और शार्ट–टर्म ट्रेड जैसी सिक्युरिटीज में पैसा इन्वेस्ट करती है”
आसान शब्दों में कहें तो म्यूचुअल फंड बहुत सारे लोगों के पैसे से बना एक फंड (Fund) होता है, यहां पर एक फंड मैनेंजर होता है, जो फंड को सुरक्षित तरीके से से थोड़ा-थोड़ा करके अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं| म्यूचुअल फंड्स में फाइनेंशियल एक्सपर्ट रहते है जो आपके पैसों को समझ-बूझकर, इस तरीके से लगता है या निवेश करता है कि आपको कम से कम नुकसान हो और अच्छा रिटर्न भी मिल सके|
म्यूच्यूअल फण्ड एक तरह की SIP होती है जहाँ आप एक फिक्स एमाउंट जमा करते है जो एक बार या हर महीने, या साल, प्रतिदिन जमा कर सकते है और जितने समय चाहे उतने समय तक (10 – 20 साल) जमा कर सकते है|
म्यूच्यूअल फण्ड में भी आपको रिटर्न बाज़ार के उतार – चड़ाव के हिसाब से ही मिलता है जो 25 से 30% तक हो सकता है लेकिन इसमें भी आपको रिस्क है क्योकि इसमें भी उतार – चड़ाव होता है मतलब इसमें भी आपको फायदे के साथ नुकसान होने की भी संभावना है.
अगर आपको भी अपने पैसे को एक सही जगह पर इन्वेस्ट करते है तो आप अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है जिससे आपको एक अच्छा खासा पैसा Return मिल सके| लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश करने से पहले आपको Mutual Fund की कुछ जानकारी लेनी चाहिए और कुछ अच्छी Mutual Fund कंपनियो के बारे में समझकर ही निवेश करना चाहिए तभी आपका बेहतर से बेहतर Return मिल सके.
Money Control के रीसर्च डेटा के हिसाब से last 10 years में average 10-12% का return दिया है, यहाँ पर कुछ Top Mutual Funds के Data available है।
Scheme Name | Crisil Rank | AuM (Cr) | 1W | 1M | 3M | 6M | YTD | 1Y | 2Y | 3Y | 5Y | 10Y |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
DSP Equity & Bond Fund – Direct Plan – GrowthAggressive Hybrid Fund | 2 | 7,358.60 | -0.63% | -2.86% | -1.36% | -2.17% | -3.26% | 0.36% | 6.81% | 22.51% | 10.88% | 13.91% |
Canara Robeco Conservative Hybrid Fund – Direct Plan – GrowthConservative Hybrid Fund | 4 | 1,069.78 | -0.01% | -0.03% | 0.19% | 1.76% | -0.36% | 3.61% | 6.54% | 12.34% | 9.42% | 9.84% |
SBI Contra Fund – Direct Plan – GrowthContra Fund | 5 | 8,340.65 | -1.21% | -1.35% | 0.48% | 2.31% | -2.50% | 13.98% | 22.32% | 48.36% | 15.85% | 15.47% |
DSP Credit Risk Fund – Direct Plan – GrowthCredit Risk Fund | 3 | 210.50 | 0.16% | 0.70% | 1.54% | 3.37% | 1.43% | 10.98% | 7.09% | 6.70% | 4.50% | 7.01% |
Aditya Birla Sun Life Tax Plan – Direct Plan – GrowthELSS | 4 | 322.59 | -0.50% | -3.72% | -6.48% | -5.76% | -8.60% | -4.42% | -0.44% | 19.46% | 4.82% | 13.49% |
Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund – Direct Plan – GrowthELSS | 5 | 4,024.37 | -0.85% | -2.03% | -1.18% | -1.18% | -4.45% | 1.54% | 15.90% | 42.14% | 13.10% | 17.95% |
Bank of India Tax Advantage Fund – Direct Plan – GrowthELSS | 4 | 676.90 | -1.20% | -1.86% | -3.49% | -4.14% | -6.58% | -0.25% | 11.98% | 32.85% | 13.37% | 17.33% |
DSP Tax Saver Fund – Direct Plan – GrowthELSS | 3 | 10,129.21 | -1.22% | -2.99% | -3.48% | -2.30% | -5.90% | 0.70% | 11.89% | 33.71% | 13.54% | 17.32% |
Remark:
इस टेबल में एक महीने से लेकर दस साल तक का डेटा है। इसमें साफ़ दिखाइए दे रहे है की किसी को Mutual fund से पैसे कमाने है। तो इसके लिए मार्केट में ज़्यादा समय के लिए बने रहना होगा और average तीन साल तक पैसे इन्वेस्ट करने के बाद ही अच्छे return आपको मिलेंगे।
Risk:
यह एक Low Risk Investment plan है और इसका इस्तेमाल सुरक्षित तरीक़े से पैसे से पैसा बनाने के लिए
Platforms:
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए आप इन सभी Mobile Apps की सहायता ले सकते है.
- Upstox
- Groww
- Angel One
- Zerodha
Disclaimer:
यह के Informational पोस्ट है, जो कि रीसर्च और पर्सनल इक्स्पिरीयन्स के हिसाब से लिखा गया है। अगर आपको म्यूचूअल फंड में इन्वेस्ट करना है। तो इसके लिए किसी एक्स्पर्ट की सलाह ज़रूर ले।
4. House Rent से पैसा कमाए
अगर आप एक ऐसे तरीके के बारे में जानना चाहते है जो आपके पैसे से पैसा कमा के दे तो House Rent का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा पैसा कमाने का जरिया बन सकता है. House Rent के बिज़नेस करने के लिए आपके पास अच्छे खासे पैसे और साथ में कुछ House Properties होने जरूरी होते है। आइये जानते है की इससे पैसे कैसे कमा सकते है.
जैसा की आप सब जानते है की आज कल के लोग किसी दुसरे जगह या तो Job करने जाते है या तो Study करने जाते है, ऐसे में उन्हें रहने के लिए Home or Room की आवश्यकता पड़ती है| अगर आपके पास एक बड़ा और अच्छा घर है जिसमें आपकी जरूरत से अधिक Rooms मौजूद हैं या आपके पास किसी जगह कोई दूसरा जमीन या घर है तो आप अपना घर Rent पर देकर बिना किसी मेहनत के बड़ी आसानी से हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
आजकल तो House Rent का बिज़नेस करना बहूत ही आसन हो गया है| इसके लिए बस आपको अपने Properties को Online Renting Website जैसे- 99acres.com, magicbricks.com और makaan.com पर List करने की आवश्यकता होती है| साथ ही साथ अगर आप घर काफी अच्छा है तो आप अपने प्रॉपर्टीज को OYO जैसी बड़ी House Renting कंपनी में भी List करके महीने का आसानी से 1 लाख से 5 लाख तक के कमाई कर सकते है|
हाउस रेंट बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बिना ज्यादे Investment के आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आप अपने घर में पहले से बने हुए Room को Rent पर देकर पैसे कमा सकते है|
हाउस रेंटिंग बिज़नेस में अच्छे खासे कमाई इस बात पर निर्भर करता है कि आप का घर किस Location पर मौजूद है. यदि आपका घर किसी शहरी क्षेत्र में मौजूद है या आपका प्रोपर्टी एक School/College के पास मौजूद हो तब आप एक अच्छा खासा कमाई कर सकते है.
5. Insurance Plans खरीदकर पैसा कमाए
आज कल पैसे तो सब कोई कमा रहा है लेकिन कोई भी यह नहीं सोचता है की उस पैसे को दो गुना कैसे करे| ऐसे में आप अपने पैसे से पैसा कमाने के लिए आप इंश्योरेंस प्लान्स ले सकते है, इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे होते हैं, उसके बारे में तो हम सभी को पता होता है|
अगर आप इंश्योरेंस प्लान्स में अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको एक निश्चित् समय पर एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है| जब आप कोई इंश्योरेंस प्लान्स लेते है तो आपको इसमें 4% से 8% तक के Interest मिलता है.
इंश्योरेंस मे आपको कई अलग-अलग प्लान्स देखने को मिलते है आप अपने जरूरत के अनुसार कोई भी एक इंश्योरेंस प्लान्स ले सकते है| इंश्योरेंस लेने का सबसे अच्छी बात यह है की अगर किसी कारणवश आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है, तो आपके परिवार को आपके निवेश किये हुए पैसे के साथ उसका इंटरेस्ट की पूरी धनराशि मिल जाती है और साथ ही साथ आप और आपका परिवार, पूरी तरह से इसके अंदर सुरक्षित रहते है इसलिए आपको अपनी धनराशि का कुछ हिस्सा इंश्योरेंस के अंदर जरूर निवेश करें.
6. Government Bonds खरीदकर पैसा कमाए
अगर आप अपने पैसे से पैसा कमाना चाहते है तो आप Bonds में अपना पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते है| अगर आप इससे पहले Bonds के बारे सुना नहीं है तो आपके जानकारी के लिए बता दू की “बॉन्ड पैसा जुटाने का एक माध्यम है| बॉन्ड से जुटाएगया पैसा कर्ज की श्रेणी में आता है| सरकार अपनी आय और खर्च के अंतर को पूरा करने के लिए बॉन्ड के जरिए पैसा उधार लेती है” इसेही Bonds कहा जाताहै.
Bonds की बात करे तो Bonds दो प्रकार के होते है पहला सरकारी बॉन्ड (Government Bonds) और दूसरा कॉरपोरेट बॉन्ड (Corporate Bonds) होता है|
Bonds में आपको Stock Market से बहूत ही कम Risk होता है और आपको इसमें FD से तीन गुना इंटरेस्ट रेट भी मिलता है| इसलिए अगर आपको अपने पैसो के निवेश के लिए ज्यादा रिस्क नहीं लेना है और एक अच्छा खासा Return चाहिए तो आप Bonds में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है|
Bonds में आपको लगभग 7% से 10% तक के रिटर्न्स भी मिलते है और इसमें कम रिस्क पर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है| ऐसे में निवेशकों के लिए बॉन्ड बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं| बॉन्ड पर FD से अधिक रिटर्न हासिल किया जा सकता है और टैक्स देनदारी भी कम हो जाता है| हालांकि अन्य निवेश विकल्पों की तरह इसमें भी पैसे लगाने से पहले कुछ चीजों की जानकारी हासिल करना जरूरी है|
Bonds में अगर आप अपने पैसे निवेश करना चाहते है तो आपको इसमें एक तय सीमा तक के टेन्योर में आपको कुछ परसेंट इंटरेस्ट रेट दिया जाता है| इसमें आपको इंटरेस्ट या तो सालाना दिया जाता है या आपको पूरा इंटरेस्ट कोम्पौन्डिंग इंटरेस्ट जोड़कर एक ही बार दे दिया जाता है|
अब अगर हमे इसे Risk & Return के दो फैक्टर के साथ तुलना करे तो Stock Market में आपको High Risk, High Return मिलता है| FD में आपको Low Risk, Low Return मिलता है, वही आपको Bonds में Moderate Risk, Moderate Returns देखने को मिलता है| इसलिए अगर आप कम रिस्क मे एक अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने पैसे Bonds में इन्वेस्ट करने चाहिए.
7. Gold में इन्वेस्ट करके पैसा कमाए
दोस्तों अगर Gold के बारे में तो जरूर सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है की आप Gold में अपने पैसे को निवेश करके पैसे भी कमा सकते है| भारतीयों को सोना (Gold) पहनना या रखना हमेशा से ही अच्छा लगता है| फिर चाहे सोने की ज्वेलरी पहनकर इतराना हो या फिर इसे निवेश के माध्यम के रूप में देखना हो| सोने में इन्वेस्ट करने के 5 तरीके होते हैं- फिजिकल गोल्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड, गोल्ड ETF, डिजिटल गोल्ड और सॉवरेन गोल्ड बांड,
- फिजिकल गोल्ड- फिजिकल गोल्ड यानी सोने की ज्वेलरी, गोल्ड बार या सोने के सिक्के | भारत में फिजिकल गोल्ड की खरीद काफी ज्यादा पॉपुलर है| कई लोग सोने में इन्वेस्टमेंट का सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका मानते हैं| लेकिन अगर आप फिजिकल गोल्ड खरीदते है तो इसके खरीद पर 3 फीसदी जीएसटी लगता है| अगर आप गोल्ड ज्वैलरी के माध्यम से सोने में निवेश करना चाहते हैं तो बीआईएस हॉलमार्क वाली गोल्ड ज्वैलरी ही खरीदें| यह सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है|
- गोल्ड ETF- आप गोल्ड ETF में भी निवेश कर सकते हैं, हालांकि भारत में ये ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF ) आपकी कैपिटल को फिजिकल गोल्ड में निवेश करता है और यह सोने की कीमत के हिसाब से घटता-बढ़ता रहता है. गोल्ड ETF के तौर पर मिनिमम 1 ग्राम सोने में भी निवेश किया जा सकता है, निवेश की कोई अपर लिमिट नहीं है| गोल्ड ETF में कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता है|
- गोल्ड म्यूचुअल फंड्स- गोल्ड म्यूचुअल फंड्स भी सोने में निवेश का एक तरीका है| यह गोल्ड ईटीएफ में निवेश करता है| आप म्यूचुअल फंड की तरह गोल्ड में भी SIP शुरू कर सकते हैं| इससे 500 रुपये की छोटी रकम से भी सोने में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है| आपके SIP की रकम अपने आप बैंक खाते से कट जाती है| आपको गोल्ड SIP में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है|
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत निवेशक को 999 शुद्धता वाला सोना खरीदने का मौका मिलता है. इसें आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीके से खरीद सकते हैं| इस स्कीम के तहत सोने पर निवेश करने पर आपको सालाना के आधार पर 2.50 फीसदी का निश्चित रिटर्न मिलेगा| यह ब्याज छमाही के आधार पर खाते में जमा होता है|
- डिजिटल गोल्ड- डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन (Digital Gold Online) सोना खरीदने का एक तरीका है| इसमें गोल्ड फिजिकली ना होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा होगा| आप इसकी खरीदी-बिक्री भी कर सकते हैं| इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देकर डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड बदल सकते हैं|
अगर आप गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप Gold में इन्वेस्ट ऑफलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.
8. National Pension System (NPS) से पैसा कमाए
दोस्तों अगर आप कोई जॉब करते है और रिटायरमेंट के बाद भी आपको नियमित आमदनी होती रहे, इसके लिए रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी होती है| अलग-अलग जगह निवेश कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं|
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से निवेश का एक अच्छा ऑप्शन नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) है| नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सरकार द्वारा चलाई जा रही यह एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है| एनपीएस (Nation Pension System) एक लम्बे समय का निवेश प्लान है| NPS में निवेश पर रिटायरमेंट पर एक बड़ा फंड (Retirement Fund) एक ही बार मिलता है साथ ही आपकी एन्युटी की रकम और उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर मंथली पेंशन भी मिलती है|
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं| इसमें कोई भी व्यक्ति नियमित तौर पर एक निश्चित राशि निवेश कर सकता है|
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के मौजूदा नियम के मुताबिक, एनपीएस अकाउंट की मैच्योरिटी पर निवेशक को कम से कम 40 फीसदी रकम एन्युटी में लगानी होती है| इसी रकम से सब्सक्राइबर को पेंशन मिलती है| दरअसल, एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है|
इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है| यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी| एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है. हालांकि, यह पेंशन टैक्स दायरे में आता है| इसमें रिटर्न फिक्स नहीं होता है, यह फंड की ओर से इक्विटी और डेट में निवेश से हासिल होने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है.
9. Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) से पैसा कमाए
Post Office Monthly Income Scheme (डाकघर मासिक आय योजना) एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसकी मदद से आप अपने लिए या अपने परिवार वालों के लिए, हर महीने एक निश्चित आमदनी (Income) कमा सकते है |
जब आप इसमें अपने पैसा जमा करते हैं, तो यह उस जमा पैसे के बदले में 5 साल तक हर महीने कुछ फीसदी ब्याज के रूप में मिलती है| जो पैसा आपने शुरू में जमा किया था, वह भी 5 साल बाद वापस मिल जाता है| इस तरह आपकी जमा रकम भी पूरी बची रहती है और हर महीने आपको एक निश्चित आमदनी भी होती रहती है|
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में इसका खाता खुलवा सकते है| और Post Office Monthly Income Scheme (डाकघर मासिक आय योजना) को ले सकते है|
पहले आपको इस योजना में जमा सीमा भी अधिकतम 4.50 लाख थी लेकिन 2023 के बजट में सरकार ने इसे बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दी है| संयुक्त खाता (Joint Account) होने पर जमा सीमा भी अधिकतम 9 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी है| अगर आप इस योजना में अपना पैसा जमा करते है तो इसमें आपको 7.1% ब्याज दर भी मिलता है |
आप इस योजना के तहत आप कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं| जमा की जो भी रकम हो, वह 1000 रुपए के गुणांक में ही होनी चाहिए|
उदहारण के तौर पर अगर आपके ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये जमा करते है तो आपको सालाना ब्याज 63900 रुपये और मंथली ब्याज 5325 रुपये मिलती है और वही अगर आप सिंगल अकाउंट से 4.50 लाख रुपये निवेश करते है तो आपको सालाना ब्याज: 2,66,250 रुपये और मंथली ब्याज 22,188 रुपये मिलता है|
अगर आपको अपने पैसे से एक अच्छा खासा इंटरेस्ट रेट चाहिए तो आप डाकघर मासिक आय योजना में अपने पैसे को निवेश कर सकते है.
10. Public Provident Fund से पैसे कमाए
अगर आप अपने पैसे को एक ऐसे जगह निवेश करना चाहते है जहा आपको किसी भी प्रकार का जोखिम चाहिए तो आप Public Provident Fund में अपने पैसो के निवेश कर सकते है|
PPF Account स्कीम भारत सरकार की बचत योजना है| इसकी वर्तमान ब्याज दर (जनवरी 2023 में) 7.1% सालाना है| PPF Account में आप अधिकतम 15 साल तक के पैसे निवेश कर सकते है| जिसमें आप, थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा कर सकते हैं| आप इस योजना के तहत हर साल न्यूनतम 500 से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते है|
अगर आप इस योजना के तहत अपने पैसे जमा करते है तो 15 साल बाद आपकी पूरी जमा पूंजी और ब्याज को मिलाकर पैसे वापस मिल जाते हैं| आप चाहे तो किसी विशेष जरूरत के लिए आपको बीच में अकाउंट बंद करने या कुछ हिस्सा निकालने की भी अनुमति दी जाती है| अगर आप हर साल इसकी अधिकतम सीमा (1.50 लाख) रुपए जमा करते हैं तो 15 साल बाद आपको 40 लाख 68 हजार 209 रुपए वापस मिलते हैं|
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) को अच्छी बचत योजनाओं में से एक माना जाता है| यह निवेश का एक सुरक्षित जरिया है, इसमें आपको बेहतर ब्याज के साथ टैक्स में भी छूट दी जाती है| आप इसमें थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके एक बड़ी रकम तैयार कर सकते है|
ऐसे में अगर आप एक ऐसे स्कीम की तलाश में है जिसमे आपको एक स्थायी और आकर्षक रिटर्न (Return) की गारंटी मिलता है तो आप PPF Account में अपने पैसे का निवेश कर सकते है.
Conclusion:
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको 10 Tarike Paise Se Paisa Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दिया है| जिसकी मदद से आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके आप अपने पैसे से पैसा कमा सकते है और एक अच्छा खासा एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते है| उम्मीद करता हु आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी | धन्यवाद् .