Quora Se Paise Kaise Kamaye: क्या आपको भी लोगों के पूछे जाने वाले Question के Answer देना अच्छा लगता है, या फिर आप अपनी राय को लोगों तक पहुंचना चाहते है और अपने विचारो से लोगो को मोटीवेट करना चाहते है। तो आप आज के समय में कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल इसके लिए कर खड़े है लेकिन कैसा होगा की ऐसे ही सवाल जबाब करने के साथ में आप पैसे भी कमा सकते।
तो हम आपको बता दे अब ये संभव है, क्योकि Quora से आप घर बैठे Question के Answer देकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है. हम आपको बता दें की आप क्वोरा से सिर्फ सवाल जबाब ही नहीं आप कई तरिके से क्वोरा से पैसे कमा सकते है. कई सारे लोग Quora के बारे तो जानते होंगे अगर आप नहीं जानते है, तो कोई दिक्कत नहीं हमारा काम ही है आपको जानकारी देना।
क्योकि आज की इस आर्टिकल में हम आपको Quora से पैसे कैसे कमाए? – मोबाइल से काम करके (Quora Se Paise Kaise Kamaye) बड़े ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है वो भी अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये।
Read Also: ₹50k Per Month गांव में रहकर कमाए | गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए?
Quora Se Paise Kaise Kamaye – Overview
Name of the Website | Quora |
Name of the Article | Quora Se Paise Kaise Kamaye? |
Type of Article | Make Money Online |
Who Can Earn Money From This Website? | Each One Of You |
Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Quora क्या है?
Quora एक तरह का ऑनलाइन क्वेश्चन, आंसर Forum है इस वेबसाइट से दुनियाभर के बहुत से लोग जुड़े हुए हैं वहां पर अपने Queries रखते हैं और बदले में जवाब पाते हैं यदि उन्हें यहां पर किसी पूछे गए सवाल का जवाब पता होता है तो उस पर आंसर करते हैं.
Quora एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप किसी भी विषय या टॉपिक का प्रश्न पूछ सकते हैं और बदले में थोड़ा आपको उस प्रश्न का उत्तर देता है.
यह दुनिया भर में 81 नंबर की सबसे बड़ी वेबसाइट है जिसका उपयोग देश-विदेश सभी जगह पर किया जाता है इसके 7 करोड़ से भी ज्यादा organic keyword Google पर Rank करते हैं इसमें 12 करोड से भी ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है जो कि एक सामान्य ब्लॉगर की सोच से भी पड़े हैं.
Read Also: 10 तरीके Google से ₹1 लाख महीने कमाए
Quora Partner Program क्या है?
Quora ने हाल ही में Quora Partner Program का शुरुआत किया है इस प्रोग्राम के जरिए आप लोगों के द्वारा किए गए सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं मान लीजिए जब कोरा में कोई सवाल करता है तो Quora अपनी Ad Run करके उसका पैसा आपको देता है यह पैसा आपको पेपर के माध्यम से प्राप्त होता है.
Quora Partner Program का इनविटेशन तभी प्राप्त होता है जब आपके सवाल और जवाब के एक लाख से अधिक भी उस प्राप्त हो जाए तथा आपके द्वारा दिए गए जवाब पर यूजर का इंगेजमेंट अच्छा हो.
जब आपके सवाल, जवाब पर अधिक से अधिक व्यूज और Upvotes आते हैं तो इससे Quora Team को लगता है कि आपके सवाल और जवाब लोगों को पसंद आ रहे हैं तब आपको Quora Partner Program का इनविटेशन प्राप्त होता है.
Quora पर अकाउंट कैसे बनाये?
तो हम आपको बता दें कि जो लोग भी Quora वेबसाइट से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
Step 1. Quora Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के Home – Page पर आना होगा .
Step 2. अब इस पेज पर आने के बाद आपको अपना Email व Password Fill करके पोर्टल मे Login करना होगा.
Step 3. अब यहां पर आपको कहे गये चित्रो को Choose करना होगा और Submit के Option पर क्लिक करना होगा.
Step 4. अब इस पेज पर आपको Top Right Corner पर आपके नाम का पहला अक्षर दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया Option मिलेगा जहां पर आपको Monetize के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 5. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने देश का चयन करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Step 6. अब इस पेज पर आपको Create A Space का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
Step 7. इस पेज पर आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप अपना पोस्ट बना सकते है.
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आसानी से क्वोरा से पैसे कमा सकेंगे।
Quora Space क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
अगर आपको Quora से पैसे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो बड़े ही आसानी के साथ से Quora Space से आप पैसे कमा सकते हैं Quora ने 2018 में क्वोरा स्पेस के नाम से एक फीचर लॉन्च किया है, यदि आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप बड़े आराम से का लाभ उठाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
इसके लिए आपको अपना Quora Space अकाउंट बनाना होगा जिसमें आप काफी अच्छी जानकारी रखते हैं यदि आप अपनी Skill से क्वोरा स्पेस बनाते हैं और उस पर नियमित रूप से पोस्ट करते हैं.
तो आपके धीरे-धीरे Followers बढ़ने लगते हैं जब अपने अच्छे घर से फॉलोअर्स हो जाते हैं तो Quora आपके क्वोरा स्पेस में Earning Tab को एक्टिवेट कर देता है.
जिससे आपकी Earning होनी शुरू हो जाती है इसके बाद जब $10 अकाउंट में हो जाते हैं, तो आप अपने बैंक अकाउंट में आराम से ट्रांसफर कर सकते हैं, यदि आप इस प्रकार से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह काम आज ही शुरू कर सकते हैं और क्वोरा स्पेस से कमाए.
दोस्तों Quora स्पेस एक ग्रुप की तरह है। जैसे आप फेसबुक पर एक ग्रुप बनाते हैं. इसी तरह यहां भी आप एक ग्रुप बना सकते हैं, जिसे Quora स्पेस कहा जाता है. Quora स्पेस बनाने के बाद आप वहां सवालों के जवाब दे सकते हैं।
इसके साथ ही Quora स्पेस में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना होगा। इसके बाद आपके सवाल या जवाब पर एड्स दिखाई देगा. और आपको इस एड्स के लिए पैसे मिलेंगे।
जब आप यहां $10 पूरे कर लेंगे. फिर आप इस पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालाँकि $10 पूरे होने के बाद Quora आपके स्पेस की समीक्षा करता है।
और यह जांचता है कि आप यहां जो भी कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं वह ओरिजिनल कंटेंट है, या कहीं से कॉपी पेस्ट किया गया है। इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको मौलिक प्रश्न पूछने होंगे, या अनोखे उत्तर देने होंगे। इस तरह आप Quora Space के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Quora से पैसे कमाने के अन्य तरीके?
हम आपको बता दें कि क्वोरा से पैसे कमाने के और भी काफी सारे तरीके हैं, अगर आप उन सभी तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे गए जानकारी को आप पढ़ सकते हैं, और क्वोरा से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान सकते हैं.
01. अपने Website पर Quora से Traffic भेज कर पैसा कमाए?
अगर आप एक ब्लॉगर है और अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रही है तो आप को Quora की मदद से बड़े आसानी के साथ में ब्लॉक पर Traffic ला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन उसके लिए आपके पास ब्लॉग वेबसाइट पर Google Adsense अप्रूवल होना चाहिए उसके बाद ही आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से Earning कर सकते हैं.
अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो आपको उसके लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट से Related Quora पर Questions Search करना है.
जब आपको Questions मिलते हैं तो कुछ जानकारी आपको Quora पर देख कर उसके बाद अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें इस प्रकार से अपना लिंकअपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे कर अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते हैं.
जब कभी भी कोई भी Visiter आपके जवाब को पड़ता है उसके बाद उसे अधिक जानकारी का विशेषता होती है तो उस लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है.
जिसकी मदद से आप की वेबसाइट जानकारी प्राप्त करने लगता है उसके बाद आप की वेबसाइट पर Traffic आना शुरू हो जाता है और आपकी Earning होनी भी शुरू हो जाती है.
02. Quora पर अपनी Company का प्रचार करके पैसे कमाए
अगर आपके पास में भी एक Business है और आप उस बिजनेस का मालिक हैं और आप सोच रहे हैं, कि ऑनलाइन अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाए तो उसके लिए फ्री में बिजनेस को प्रमोट करने के लिए Quora बहुत ही अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती है.
क्योंकि Quora सवाल-जवाब अधिक मात्रा में होते हैं अगर उन सवालों के जवाब आपकी कंपनी के प्रोडक्ट या कंपनी से रिलेटेड है
तो आप उन सवालों के जवाब देकर अपनी कंपनी के बारे में लोगों को बता सकते हैं, क्योंकि Quora पर बहुत ही ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं.
यदि आप अपने वेबसाइट या बिजनेस को फेसबुक की गूगल पर प्रमोट करते हैं तो आपको काफी खर्च देखने को मिलता है.
यदि आपको डा पर अपने बिजनेस को प्रमोट करते हैं तो बड़े ही आसानी के साथ अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं और वह भी फ्री और इससे आप अच्छी खासी पैसे भी कमा सकते हैं.
03. Quora पर Affiliate Marketing करके पैसा कमाए?
Affiliate Marketing एक ऐसी चीज है, जिसे आप कहीं पर भी ऑनलाइन करके पैसा कमा सकते हैं बस आपके पास प्रोडक्ट होनी चाहिए तो वह ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस के बीच में अपना ट्रस्ट बना सके.
मैंने खुद देखा है कि जो लोग Quora पर बहुत समय से काम कर रहे हैं, वे धीरे-धीरे अब इसका उपयोग करने के साथ पैसे कमाने के लिए यहां पर Affiliate Marketing का भी काम कर रहे हैं और उससे उनकी एअर्निंग भी हो रही है.
हम आपको दे की अब आप भी किसी भी Affiliate Program को जो आपको सही लगे और जो जिसे आप क्वोरा पर प्रमोट भी कर सके, उन्हें Join कर ले.
जब आप Quora पर थोड़ी ऑडियंस बिल्ड हो जाय तब वहां पर आपको अपने Affiliate Product को प्रमोट करते जाना है.
जब आप ऐसा करेंगे तब आपको वहां से अच्छा Profit मिलेगा और आपको Affiliate Marketing कंपनी के माध्यम से अच्छा कमीशन भी प्राप्त होगा।
04. अपनी E-books को Quora पर Sell करके पैसा कमाए?
अगर आपने भी किसी भी प्रकार की Skill है और आपने स्किल को लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार है, तो आप अपने Knowledge को किसी नोट्स के जरिए E Book बनाकर उसको क्वोरा पर Sell कर सकते हैं .
काफी लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं अगर आप में एक अच्छी स्किल है और आपकी e-book से लोगों को फायदा मिलता है, तो जरूर ही आपकी इ-बुक्स को लोग खरीदेंगे उससे आपको काफी अच्छा पैसा मिलेगा.
इसके लिए आप अपने E Book के बारे में Quora से रिलेटेड सवाल सर्च करें और जवाब में कुछ जानकारी देकर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए E Book पर जा सकते हैं.
इस प्रकार से आप अपनी बुक को बड़ी आसानी के साथ बेचकर सकते है और क्वोरा से पैसे कमा सकते है.
Conclusion
तो आज किस आर्टिकल में हम ने जाना कि Quora क्या है और Quora Se Paise Kaise Kamaye? वह भी मोबाइल का यूज करके इसके साथ ही हमने कुछ ऐसे तरीके के बारे में भी जाना जिसके जरिए आप Quora से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं.
अगर आपको क्वोरा से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही इस काम को शुरू कर सकते हैं और अगर आपको हमारी यह जानकारी से थोड़ी भी मदद मिली हो तो हमें कमेंट में जरूर से बताएं ताकि हम आपके लिए इसी तरीके से ऑनलाइन मॉर्निंग के तरीके आपको बताते रहे.