PM Mudra Yojana – इस समय में बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो कि अपना Business शुरू करना चाहते है मगर उनके पास उतना पैसा नहीं की वो अपना कोई भी Business शुरू कर सके और न ही बैंक से कोई Loan मिल भी नहीं मिल रहा है।
तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ एक ऐसी योजना के बारे में जिस लाभ उठाकर आपको 10 लाख रूपए तक का Loan मिल सकता है और भी बिना किसी Guarantor और Security Deposit के तो मैं आप सभी को यहाँ पर बताने वाला हूँ PM Mudra Yojana (PMMY) के बारे में,
अगर आप भी किसी भी तरह का कोई Business की शुरुआत करना चाहते है और ऐसे में आपको कुछ पैसो की मदद चाहिए तो भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का आप लाभ ले सकते है।
PM Mudra Yojana के बारे में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ, तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ सकते है और आप इसे और लोगो को शेयर जरूर कर दीजिये ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुँच सके।
Full Form Of PMMY
PMMY का Full Form Pradhan Mantri Mudra Yojana (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) होता है तथा हिंदी में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कहंते है, और इसका पूरा नाम Micro Units Development & Refinance Agency Ltd. है।
PM Mudra Yojana क्या है ?
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की बहुत सारी योजना में से ये एक योजना है जिसका नाम है PM Mudra Yojana और इसकी शुरुआत 8 April 2015 में की गयी थी। जो भी अपना लोग अपना व्यापार करना चाहते है और उन्हें पैसो की जरुरत है तो इस योजना के मदद से उन्हें 10 लाख रूपए तक का Loan आसानी से मिल सकता है और वो लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।
अगर हम बैंक से Loan लेने जाते है तो हमें वहाँ पर बहुत सारा Paper Work करना होता है और उसी के साथ Loan लेने के लिए,
कोई Guarantor होना चाहिए और कुछ Security Deposit भी कराना होता है।
तो इस योजना में हम बिना किसी Guarantor और Security Deposit के 10 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
PM Mudra Yojana के प्रकार :-
हमें हमारी ज़रूरतों के हिसाब से PM Mudra Yojana को मुख्यतः तीन भागों में बाँटा गया है। हमें जितने भी रूपए तक का Loan लेना है उन्हें अलग-अलग तीन भागों में बाँटा गया है।
- Shishu :- Covering Loans up to ₹50,000
- Kishore :- Covering Loans Above ₹50,000 and up to ₹5,00,000
- Tarun :- Covering Loans Above ₹5,00,000 and up to ₹10,00,000
अगर आप 5 लाख रूपए तक का कोई Loan ले रहे है तो उसमे आपको कोई भी Processing Fees देने की भी आवश्यकता भी नहीं है,
और अगर आप Tarun Scheme लेते है तो आपको करीब 0.5% Processing Fees देनी होती है।
और इस समय COVID-19 के वजह से सरकार ने Shishu Scheme पर 2 प्रतिशत की Subscidy भी मिलेगी, ये अगले 12 महीनों तक उपलब्ध रहेगी।
Mudra Yojana Eligibility :-
आईये अब ये जान लेते है की अगर हम ये Loan लेना चाहे तो इसका Eligiblity Criteria क्या है?
अगर आप कोई भी Business करना चाहते है या कोई Startup तो उसके आपको आपको यहाँ से Loan मिल सकता है।
अगर आप Individual Firm के लिए Loan लेना चाहते है या Partnership Firm में Loan लेना चाहते है।
आपको आसानी से Loan मिल जाएगा बस आपका CIBIL SCORE अच्छा होना चाहिए।
PM Mudra Yojana के लिए जरुरी Documents :-
अगर हमे कोई बैंक से जरुरी काम करवाना होता है तो उसके लिए हमारे कुछ जरुरी Documents का अनिवार्य होता है। ठीक इसी तरह से हमे Mudra Yojana लेने के लिए इन Documents की जरुरत पड़ेगी।
- Mudra application form
- BIL application form
- Photo identity proof (not older than 6 months)
- Address proof
- Establishment proof
- Bank statement (last 6 months)
- Ownership proof of residence/office
- Proof of continuity of business
- Proof of qualification
- Trade references
- 2 years ITR
- CA certified financials
अगर आपके पास ये सभी Documents है आप भी इस Loan को लेने योग्य है।
मुद्रा योजना Interest Rate
ये Mudra Loan लेने के लिए कोई भी Fixed Interest Rate नहीं ये चीज़ सभी बैंको में अलग हो सकती है, ये इस पर निर्भर करता है आप ये Loan किस बैंक से रहे है फिर आपको इस Loan की ब्याज़ दर (Interest Rate) 8-9% तक हो सकती है।
और जैसा कि मैंने आपको बताया भी था की अगर आप 5 लाख रूपए तक का Loan लेते है तो उसमे आपको COVID-19 के वजह से 2% की राहत मिल सकती है, और ये अगले आने वाले 12 महीनों तक ही उपलब्ध रहेगी।
आप आप लोगो ने मन में एक सवाल और आ रहा हो होगा कि ये Loan कितने समय तक के लिए मिल सकता है। तो जिस भी हिसाब से आपकी जरुरत है 1 वर्ष से लेकर 5 वर्षों तक के लिए आपको ये Loan मिल सकता है।
मुद्रा योजना के लिए Apply कैसे करे ?
आप किसी भी बैंक में जाकर Mudra Loan के बारे में जानकारी ले सकते है लगभग सभी बैंको में Mudra Loan लेने की सुविधा उपलब्ध है बस आपके पास सभी जरुरी Documents होना बहुत ही जरुरी है।
अगर आप इस Mudra Loan को लेने के लिए Apply तो आपके पास दो तरीके से जिनका इस्तेमाल करके आसानी से Loan ले सकते है।
तो सबसे पहले तरीका आता है कि आप बैंक में जाकर के Loan लेने के लिए Apply कर सकते है और दूसरा तरीका ये है कि अपने घर पर बैठे ही Mudra Loan के लिए Apply कर सकते है।
मैं आपको यहाँ पर बताऊंगा की Mudra Loan लेने के लिए Online Apply कैसे करे ? तो मैं यहाँ पर आपको सभी Steps तो Follow करके नहीं बता पाऊंगा तो इसलिए मैंने आपके लिए एक Video Embed किया हुआ है जिसे देखने के बाद आप अच्छे से समझ जाएंगे की ये Loan कैसे लेना है।
https://www.youtube.com/watch?v=mCUXEb3kZmk&t=355s
तो आपको इस वेबसाइट https://site.udyamimitra.in/Login/ पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Form भर जाने के बाद अगर आपके सभी Documents सही है और बैंक आपको ये Loan के लिए Approval मिल जाएगा और उसके बाद आपको ये लोन मिल भी जाएगा।
इसे भी पढ़े :-
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide In Hindi
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Earn Money From Instagram in 2020
- Top 10 High Traffic Hindi Blogs जिनकी हर महीने की कमाई लाखों में होती है
- Affiliate Marketing Se Paise kaise kamaye? Affiliate Marketing Kya Hota hai [Full Guide]
तो मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि और लोगो को भी PM Mudra Yojana के बारे में जानकारी मिल सके।