IND Money से हर महीने 3 हज़ार कैसे कमाए?

Ind Money Se Paise Kamaye

 दोस्तों आज के समय में पैसा कितना जरुरी है. शायद ही ऐसा कोई हो जो न जानता हो, आज के समय में पैसा बहुत जरुरी है. जिसकी वजह से ज्यादातर लोग पैसे कमाने के नए नए तरीके ढूढते रहते है. की किस तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए जाये, अगर देखा जाये तो पहले की तुलना में अब काफी सारे तरीके है. पैसे कमाने के, जहा से आप पैसे कमा सकते है तो अगर आ पैसे से पैसे कामना चाहते हो उसके लिए प्लेटफॉर्म है जैसे Zerodha, Dhanp App (धन एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये )और IND Money

तो आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे IND Money App के बारे में की IND Money एप्प क्या है. IND Money से पैसे कैसे कमाए, इस एप्प के माध्यम से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है. जहा पर आप रेफेर एंड अर्न करके पैसे कमा सकते है. इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते है. और अगर किसी विदेशी स्टॉक में इन्वेस्ट में करना चाहते है।

वहां पर भी इन्वेस्ट कर सकते है. तो अगर आप इन्वेस्टमेंट से पैसे कामना चाहते है. या किसी विदेशी कंपनी के स्टॉक में निवेश करना चाहते है. आज हम इस ब्लॉग में IND Money एप्प के बारे में जानेगे की इसके क्या फीचर्स है. किन किन से तरीको से आप इससे पैसे कमा सकते है. इसमें आप किस तरह अपना अकाउंट ओपन कर सकते है. और इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

IND Money क्या है –

दोस्तों IND Money एक फाइनेंसियल मार्किट की एप्प है. या कह सकते है. की एक इन्वेस्टमेंट एप्प है. जहा पर आप कई तरह की इन्वेस्टमेंट कर सकते है. जैसे की स्टॉक्स में, म्यूच्यूअल फण्ड में, आईपीओ में, ईटीएफ में, फिक्स्ड डिपाजिट में आदि इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म की मदद से यूएसए की स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है. और रेफर एंड अर्न करके भी पैसा कमा सकते है।

इसके साथ इसकी मदद से दूसरी प्लेटफॉर्म के द्वारा की हुई इन्वेस्टमेंट को ट्रैक कर सकते है. इस एप्प Finzoom Investment Advisors Private Limited ने बनाया है. और इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.indmoney.com है. यह कंपनी 2019 में लांच हुई जिसके बाद इसमें IND Stocks 2023 में लॉन्च हुए इस कंपनी के फाउंडर आशीष कश्यप है साथ ही यह एप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मिल जाएगी।

IND Money से पैसे कैसे कमाए –

IND Money से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है. जो कुछ इस प्रकार नीचे दिए गए है।

IND Money से Refer And Earn करके पैसे कमाए –

दोस्तों IND Money में जब आप अकाउंट ओपन करते है. तो यहाँ पर सबसे पहला ऑप्शन मिल जाता है. रेफर एंड अर्न का, जिसमे आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको IND Money पर अकाउंट ओपन करना होगा जिसके बाद आपको IND Money के डैशबोर्ड में रेफर एंड अर्न का फीचर मिलता है जिसके द्वारा आप अपने रेफरल लिंक को लोगो के साथ शेयर करते है।

जिसे आप व्हाट्सप या ईमेल के माध्यम से शेयर कर सकते है. और अगर आपके द्वारा शेयर किये लिंक से कोई व्यक्ति अकाउंट ओपन करता है. तो आपको 500 रुपये मिलते है. लेकिन यह अमाउंट और कुछ कंडीशंस समय समय पर बदलती रहती है. जिन्हे आप देख सकते है. यह रेफरल लिंक आप कई लोगो को भेज सकते है. और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है. इस तरीके से आप यहाँ से बिना पैसे के पैसे कमा सकते है. जिसके लिए आपको  कुछ खास मेहनत मेहनत करने की जरुरत नहीं है।

Stock में निवेश करके पैसे कमाए –

अगर आप स्टॉक्स में निवेश करते है. या स्टॉक्स में निवेश करना चाहते है. तो यहाँ पर आप IND Money के माध्यम से स्टॉक्स में निवेश करते है. दोस्तों आजकल लोग निवेश के प्रति काफी जागरूप हो रहे है. ज्यादातर लोग अपने पैसे को कही न कही निवेश कर रहे है. जिनमे से बहुत सारे लोग स्टॉक्स में निवेश करना पसंद करते है।

ताकि वह अपने लिए बढ़िया पोर्टफोलियो बना सके इस वजह से लोग लम्बे समय के लिए स्टॉक्स में निवेश करते है. और अगर आप भी लम्बे समय के लिए स्टॉक्स निवेश करना चाहते है. तो ये अवसर IND Money देता है. जहा पर आप IND Money प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके इंडियन स्टॉक्स मार्किट में निवेश कर सकते है. यहाँ पर स्टॉक्स में निवेश करने के लिए कोई ब्रोकरेज चार्ज भी नहीं लिया जाता है।

US Stock में निवेश करके पैसे कमाए –

दोस्तों बहुत सारे लोग इंडियन स्टॉक मार्किट के साथ साथ विदेशी स्टॉक मार्किट में निवेश करना चाहते है. क्योकि बहुत सारी विदेशी कम्पनिया काफी अच्छा बिज़नेस कर रही है. और उनमे अभी ग्रोथ की संभावना है तो लोग चाहते है. की वह की कंपनियों में पैसा लगाकर पैसा कमाए जैसे की एप्पल, कोकाकोला, टेस्ला अमेज़न आदि।

इस तरह की कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहते है. लेकिन इसके लिए ऎसे प्लेटफॉर्म की जरुरत होती है. जो की विदेशी कंपनियों में निवेश करने की सुविधा देते हो यह सुविधा IND Money देता है. जिसका इस्तेमाल करके विदेशी कंपनियों में निवेश कर सकते है इसके साथ ही यहाँ आप शेयर को टुकड़ो में भी ले सकते है।

जैसे की अगर किसी एक शेयर का प्राइस 1,000 रुपये का है. और अगर आप उसमे 500 रुपये निवेश करना चाहते है. तो आप उसमे 500 रुपये भी निवेश कर सकते है इस तरह से आप विदेशी कंपनियों के शेयर में निवेश कर करके पैसे कमा सकते है।

YouTube player

Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए –

दोस्तों IND Money के द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश किया जा सकता है. आजकल बहुत सारे लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना पसंद करते है. क्योकि उन्हें स्टॉक्स की ज्यादा नॉलेज नहीं होती और न ही वह कोई अपने पैसो पर रिस्क लेना चाहते है।

तो ऐसे लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना पसंद करते है. IND Money के द्वारा आप अपनी मन पसंद म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश कर सकते है. और साथ ही उस निवेश को लगातार ट्रैक भी कर सकते है. यहाँ पर सभी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की लिस्ट मिल जाएगी।

जिन पर आप निवेश कर सकते है. साथ ही आप अपनी एसआईपी सेट कर सकते है. की हर महीने आप कितना निवेश करना चाहते है. इस तरीके से आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है. और पैसे कमा सकते है।   

IPO में निवेश करके पैसे कमाए –

अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते है. तो आप IND Money के माध्यम से आईपीओ में भी निवेश कर सकते है. शेयर बाजार में अक्सर नयी नयी कंपनियों के आईपीओ आते रहते है. जिसमे बहुत सारे निवेशक इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश करना पसंद करते है. ताकि वह इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश करके मुनाफा कमा पाए है।

तो जितने भी कंपनी के आईपीओ आते है. उनकी लिस्ट IND Money में देखी जा सकती है. और वही से निवेश भी किया जा सकता है. इस तरह से अगर आप आईपीओ की अच्छी जानकारी रखते है तो आईपीओ में निवेश कर करके पैसे कमा सकते है।  

Fixed Deposit में निवेश करके पैसे कमाए –

दोस्तों आज भी इंडिया में लोग फिक्स्ड डिपाजिट करना पसंद करते है. जिसकी वजह से फिक्स्ड डिपाजिट काफी सारे लोगो द्वारा किया जाता है. ताकि लोग अपने पैसे को सुरक्षित रख पाए और उससे मुनाफा भी कमा पाए दोस्तों फिक्स्ड डिपाजिट काफी पुराना और सुरक्षित तरीक माना जाता है।

निवेश करने का, तो अगर आप भी चाहते है. की आप अपने पैसो को फिक्स्ड डिपाजिट में रखना चाहते है. तो यहाँ पर IND Money यह फीचर देता है. जहा पर आप अपने पैसो को फिक्स्ड डिपाजिट करवा सकते है. और उससे मुनाफा कमा सकते है।  

ETF में निवेश करके पैसे कमाए –

IND Money के द्वारा ईटीएफ में भी निवेश कर सकते है. दोस्तों ईटीएफ एक तरीके का कई स्टॉक्स का बास्केट होता है. जिसमे वे सारे स्टॉक्स जिस तरह से परफॉर्म करेंगे उसी तरह से वह ईटीएफ भी परफॉर्म करेगा इसके साथ गोल्ड के ईटीएफ में भी निवेश कर सकते है. तो अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते है

तो ईटीएफ के माध्यम से निवेश कर सकते है. जहा पर काफी कम पैसो से निवेश कर सकते है. तो ये इन्वेस्ट करने का एक नया तरीक है. जिसका फीचर IND Money में देखने को मिलता है. जहा पर आप ईटीएफ के माध्यम से भी निवेश कर सकते है और पैसे कमा सकते है।  

IND Money को कैसे डाउनलोड करे –

IND Money को आप एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करे 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये।
  • उसके बाद सर्च आइकॉन पर IND Money सर्च करे।
  • जिसके बाद IND Money का एप्प आ जायेगा जिसका डाउनलोड साइज 25 MB का है।
  • उसके वहां पर इनस्टॉल के आइकॉन पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद IND Money एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा।

IND Money पर अकाउंट खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट  –

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट 
  • फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 

IND Money पर अकाउंट कैसे खोले  –

IND Money पर अकाउंट बहुत ही आसानी से ओपन कर सकते है. जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो कर सकते है।  

सबसे पहले आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट www.indmoney.com पर जाकर अकाउंट ओपन कर सकते है।  

अगर एप्प से अकाउंट करना चाहते है. एप्प को ओपन करे और वहां रजिस्टर या साइनअप पर क्लिक करे।  

उसके बाद अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी डाले जिसके बाद ओटीपी आएगा।

जिसे डालकर वेरीफाई करना है।  

इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल जैसे अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर डालना है।  

उसके बाद अगर आपके पास पास किसी का रेफेरल कोड है तो उसे इस्तेमाल कर सकते है।  

इसके बाद अगर आपने किसी और एप्प में निवेश किया है. तो उस निवेश को ट्रैक करने के लिए continue पर क्लिक करे अन्यथा स्किप करके आगे बढ़ जाये।  

इसके बाद अपनी बेसिक डिटेल भरनी है. जैसे एजुकेशन, प्रोफेशन , इनकम अपना शहर और प्रदेश।

इसके बाद एक नॉमिनी को ऐड करना है।  

उसके बाद अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल की फोटो अपलोड करना है।  

इसके बाद अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी है।  

उसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है. और सबमिट पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।  

उसके बाद कंपनी द्वारा आपकी सभी डिटेल और डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे।  

उसके एक या दो दिन बाद आपका का अकाउंट ओपन हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *