दोस्तों आज कल काफी लोग स्टॉक मार्किट में ट्रेड व इन्वेस्ट करते है क्योकि हर एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. जिसकी वजह से लोग स्टॉक मार्किट की तरफ आते है. और यहाँ पर ट्रेडिंग करते है और कुछ लोग लम्बे समय के इन्वेस्ट करते है अब ट्रेड और इन्वेस्ट करने के लिए हमें एक प्लेटफॉर्म की जरुरत होती है. जहा पर स्टॉक ब्रोकर द्वारा दो तरीके के प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराये जाते है. जिसमे की पहला कंप्यूटर बेस्ड वेब पोर्टल और दूसरा मोबाइल एप्प जिसके द्वारा ट्रेडिंग व इन्वेस्टिंग की जा सकती है।
वैसे तो मार्किट में कई सारे ट्रेडिंग एप्प उपलब्ध है. जिसमे से हम एक ट्रेडिंग एप्प के बारे में बताएँगे जो की है धन एप्प इस ब्लॉग के माध्यम से हम बताएँगे की Dhan App क्या है किस तरह से आप धन एप्प का इस्तेमाल कर सकते है. क्या क्या फीचर्स मिलते है. इसमें किस तरह से Dhan App पर अकाउंट बनाये और कैसे इसमें ट्रेड और इन्वेस्ट कर सकते है।
Dhan App क्या है –
दोस्तों धन एप्प एक स्टॉक मार्किट की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग एप्प है. जिसको धन कंपनी द्वारा बनाया गया है. जहा पर आप स्टॉक में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते है. और कमोडिटी में भी ट्रेडिंग कर सकते है. इसके साथ ईटीएफ, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ और बांड में निवेश कर सकते है. दोस्तों यह एप्प आपको गूगल के प्ले स्टोर पर मिल जायेगा जहा पर एक मिलियन प्लस के इसके डाउनलोड है 4.5 की रेटिंग है. यह एप्प साल 2021 में रिलीज़ किया गया था दोस्तों इस एप्प के द्वारा बहुत ही आसनी से आप ट्रेड और इन्वेस्ट कर सकते है।
और अपने प्रॉफिट और लॉस को मैनेज कर सकते है. और इस पर अपनी स्ट्रेजिजी बना सकते है. चार्ट देख सकते है और कई तरह के बाइंग और सेलिंग आर्डर के फीचर मिल जायेंगे जहा पर आप अपने सुविधा के अनुसार आर्डर का इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ साथ आप इसमें ऑनलाइन ही अपने पैसे को डिपाजिट और विदड्रॉल कर सकते है।
Dhan App पर ट्रेडिंग व इन्वेस्टिंग सेगमेंट –
दोस्तों धन एप्प पर आपको कई सारे सेगमेंट मिल जायेंगे जिन पर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते है कुछ इस प्रकार है।
स्टॉक्स –
दोस्तों इस एप्प के माध्यम से आप एक्सचेंज पर सभी लिस्टेड स्टॉक पर ट्रेडिंग व इन्वेस्टिंग कर सकते है. साथ ही आप इंडेक्स और स्टोक्स के फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेड कर सकते है. और किसी भी स्टॉक्स में लंबे समय के लिए निवेश भी कर सकते है. साथ ही इसमें एनसई और बीएसई पर लिस्टेड सभी स्टॉक्स की लिस्ट इस पर मिल जाएगी जिनको आप बाय और सेल कर सकते है।
कमोडिटी –
दोस्तों इस एप्प के माध्यम से आप कमोडिटी में ट्रेडिंग कर सकते है. जहा पर क्रूड आयल, गोल्ड, सिल्वर, कॉपर, ज़िंक, निकिल और अलुमिनियम जैसे कमोडिटी की लिस्ट मिल जाएगी आप इस सभी कमोडिटी पर ट्रेडिंग कर सकते है. साथ ही अपने प्रॉफिट और नुकसान को मैनेज कर सकते है।
करेंसी –
अगर आप करेंसी में ट्रेड करना चाहते है. तो आप धन एप्प के माध्यम से करेंसी में भी ट्रेड कर सकते है. जहा पर यूरो आईनार , यूरो यूएसडी, जीबीपी आईनार, जीबीपी यूएसडी जैसे और कई करेंसी की लिस्ट मिल जाएगी जहा पर आप इन्हे आसानी से ट्रेड कर सकते है।
ईटीएफ –
दोस्तों इस एप्प के माध्यम से आप ईटीएफ में भी निवेश कर सकते है जहा पर आपको निफ़्टी, बैंक निफ़्टी और गोल्ड के ईटीएफ के साथ कई सारे ईटीएफ की लिस्ट मिल जाएगी जहा पर आप इन ईटीएफ पर आसानी से निवेश कर सकते है और अपना पोर्टफोलियो बना सकते है।
म्यूच्यूअल फण्ड –
दोस्तों अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है. तो आप धन एप्प के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर सकते है जहा पर मार्किट में जितने भी म्यूच्यूअल फंड स्कीम होंगी वो सभी आपको इस एप्प पर मिल जाएँगी जहा पर आप बहुत ही आसनी से अपनी मनपसंद स्कीम पर निवेश कर सकते है।
आईपीओ –
दोस्तों अगर आप किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते है. तो आप धन एप्प के माध्यम से आईपीओ में भी निवेश कर सकते है. जहा पर जब भी किसी कंपनी का आईपीओ ओपन होगा आपको धन एप्प पर उस कंपनी का आईपीओ मिल जायेगा जहा पर आप उस कंपनी के आईपीओ में निवेश कर सकते है।
बांड्स –
दोस्तों धन एप्प के माध्यम से आप किसी भो बॉन्ड में भी निवेश कर सकते है. जब भी किसी बॉन्ड में निवेश करने का मौका आएगा आप उस बॉन्ड में धन एप्प के माध्यम से निवेश कर सकते है. साथ ही अपने खरीदे हुए बॉन्ड को ट्रैक भी कर सकते है।
Dhan App के फीचर्स –
दोस्तों धन एप्प पर काफी सारे टेक्निकल और एडवांस फीचर्स मिल जाते है जो ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग को काफी आसान बनाते है जो कुछ इस प्रकार है।
एडवांस ऑप्शन चैन –
दोस्तों धन एप्प पर ऑप्शन चैन का फीचर मिल जाता है जो लोग ऑप्शन में ट्रेड करते है उनके लिए यह काफी अच्छा क्योकि इसमें स्टॉक और इंडेक्स के ऑप्शन चैन देखने को मिलता है. जहा से उस इंडेक्स और स्टॉक के सभी स्ट्राइक प्राइस और प्रीमियम देखे जा सकते है साथ डेरेक्टली ऑप्शन चैन से ही ट्रेड लिया जा सकता है. इसलिए ऑप्शन ट्रेडर के लिए यह बेस्ट फीचर है।
ट्रेडिंग व्यू चार्ट –
दोस्तों इसके साथ ही धन एप्प पर ट्रेडिंग व्यू का चार्ट देखने को मिल जाता है. ट्रेडर्स द्वारा ट्रेडिंग व्यू का चार्ट काफी पसंद किया जाता है. क्योकि इस चार्ट पर टेक्निकल एनालिसिस करना काफी आसान हो जाता है. और चार्ट को अलग अलग टाइम फ्रेम पर भी देख सकते है।
मल्टीपल आर्डर टाइप –
धन एप्प पर कई सारे आर्डर टाइप देखने को मिलते है. जैसे की बास्केट आर्डर, कवर आर्डर, मार्किट आर्डर, लिमिट आर्डर, स्टॉप लॉस आर्डर और आइस बर्ग आर्डर आदि इस तरह के आर्डर ट्रेडर्स को ट्रेड करने पर काफी हेल्प करते है. इस तरह से धन एप्प पर काफी सारे आर्डर के फीचर्स दिखने को मिलते है. जिससे की आप अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।
ट्रेड्स कण्ट्रोल –
यहाँ पर आप अपने ट्रेड को कण्ट्रोल कर सकते है जहा पर ट्रेड के प्रॉफिट और लॉस को देखा जा सकता है. और ट्रेड को कट किया जा सकता है अपने लॉस को कण्ट्रोल किया जा सकता है साथ ही इस एप्प के माध्यम से ओवर ट्रेडिंग से बचा जा सकता है. और बड़े लॉस को कण्ट्रोल किया जा सकता है।
ट्रेड डायरी –
धन एप्प पर ट्रेड डायरी का फीचर मिल जाता है. जहा पर आपके सभी पिछले ट्रेड को दिखाता है. जिसके अंदर आप अपने सभी ट्रेड को देख सकते है. और उन ट्रेड के प्रॉफिट और लॉस को देख सकते है. जहा पर आप अपने सभी ट्रेड को एनालाइज कर सकते है. की क्या सही है और क्या गलत है और एनालिसिस कर सकते है. तो ट्रेडर्स के लिए यह बेस्ट फीचर मिल जाता है।
फ़्लैश ट्रेड –
धन एप्प पर फ़्लैश ट्रेड का फीचर देखने को मिलता है. जिससे की ट्रेड काफी फ़ास्ट लिए जा सकते है. इसे खासकर ऐसे ट्रेडर्स के लिए बनाया गया है. जो काफी फ़ास्ट ट्रेड लेना पसंद करते है. क्योकि कुछ ट्रेडर्स स्कैल्पिंग ट्रेड लेना पसंद करते है. उनके लिए काफी बेस्ट फीचर हो सकता है और उनके ट्रेड को आसान बना सकता है।
ब्रोकरेज चार्जेस –
दोस्तों धन एप्प ब्रोकरेज चार्जेज की बात करे तो यहाँ पर इक्विटी डिलीवरी, ईटीएफ, आईपीओ और म्यूच्यूअल फण्ड में कोई ब्रोकरेज नहीं लगता है. इन सेगमेंट में जीरो ब्रोकरेज है. इसके साथ ही इक्विटी इंट्राडे और फ्यूचर में 20 रुपये पर आर्डर या 0.03 % दोनों में जो भी कम होगा वही चार्जेज लगेंगे इसके साथ सभी ऑप्शन के ट्रेड में 20 रुपये पर ट्रेड का ब्रोकरेज लगेगा तो इस प्रकार से यहाँ पर ब्रोकरेज के चार्जेस है
अकाउंट ऑपनेनिंग चार्जेस –
दोस्तों जब भी कही डीमैट अकाउंट ओपन करते है. तो ज्यादातर अकाउंट ओपिनिंग चार्जेज देने होते है. और हर साल कुछ मैंटीनैंस चार्जेस देना होता है लेकिन धन एप्प के अंदर यह सब कुछ फ्री है. यहाँ पर अकाउंट ओपनिंग फीस जीरो है. इसके साथ हर साल लगाने वाला मैंटीनैंस चार्जेस भी जीरो है. तो इस तरह से यहाँ पर अकाउंट ओपन करने का कोई भी चार्जेस नहीं है. और साथ ही मैंटीनैंस चार्जेस भी फ्री है।
Dhan App कैसे डाउनलोड करे –
दोस्तों धन एप्प को डाउनलोड करना काफी करना आसान है इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर पर जाये।
- वह पर धन एप्प सर्च करे।
- जिसके बाद धन एप्प को इनस्टॉल करने का ऑप्शन आ जायेगा।
- इनस्टॉल पर क्लिक करने के बाद एप्प इनस्टॉल और डाउनलोड हो जायेगा।
- जिसके बाद आप एप्प को ओपन कर सकते है।
Dhan App पर अकाउंट ओपन करने के लिए डाक्यूमेंट्स –
दोस्तों धन एप्प पर अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स चाहिए होते है जो कुछ इस प्रकार है।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक डिटेल्स
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
फोटो
सिग्नेचर
Dhan App पर अकाउंट कैसे ओपन करे –
दोस्तों धन एप्प पर आप ऑनलाइन भी अकाउंट ओपन कर सकते है. और चाहे तो आप इनके कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते है. जो आपका अकाउंट ओपन करने में मदद करेंगे लेकिन अगर आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है. तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले धन एप्प को डाउनलोड करना है और उसे ओपन करना है।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है जहा पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने के बाद ओटीपी आएगा जिसे डालकर दोनों को वेरीफाई करना है
- इसके बाद सिक्स डिजिट का पिन सेट करना है
- उसके बाद अपना पैन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ इंटर करना है
- उसके बाद डिजिलॉकर पर आपै डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
- फिर अपने पैन कार्ड को अपलोड करना है
- इसके बाद अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डालनी है जैसे नाम, जेंडर डेट ऑफ़ बर्थ आदि
- उसके बाद सेल्फी का ऑप्शन आएगा जहा अपनी एक सेल्फी लेके अपनी एक सेल्फी उपलोड करना है
- उसके बाद अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है
- इसके बाद अपनी सभी इनकम इनफार्मेशन देनी है
- फिर उसके बाद अपनी बैंक डिटेल्स सबमिट करनी है
- उसके बाद ई-साइन पेज पर अपना आधार नंबर एंटर करना है जिसके बाद उसे ओटीपी से वेरीफाई करना है
- उसके बाद अपना एक पासवर्ड सेट करना है
- जिसके बाद प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगी और फिर कम्पनी द्वारा सभी डिटेल्स को वेरीफाई किया जायेगा
- और इसके बाद एक से दो दिन में अकाउंट ओपन हो जायेगा