यदि आप New WordPress Blog शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी Web Hosting की जरूरत पड़ेगी और जो New Bloggers होते है उनके पास ज्यादा बजट नहीं होता है कि वो Best Web Hosting के लिए पैसे खर्च पाए। इसीलिए हम आपको ऐसी Hosting के बारे मे बताने वाले है जिसके लिए आपको मात्र ₹129/Month देने होंगे।
इस Hosting Company का नाम है Hostinger, अगर आप अपनी Site को Indian Traffic के लिए बना रहे है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि अब Hostinger का Data Center India मे भी है जिसके वजह से आपको काफी लाभ मिलेगा।
हमने आपको इस आर्टिकल मे Hostinger Review In Hindi के बारे मे बताया है, इस समय Cyber Week Sale चल रही है जिसमे आपको Hosting लेने पर काफी Discount मिल रहा है और हमने आपको Special Discount के लिए Coupon Code भी दिया हुआ है जिसका उपयोग करके आप 10% Extra Off पा सकते है।
Hostinger Review In Hindi
यदि बात की जाए Best Web Hosting in India की तो ऐसे बहुत सारी Hosting Company है जिनका Loading Speed, Uptime बहुत ही अच्छा होता है मगर उनके Price बहुत ही High होते है जिन्हे Afford कर पाना एक New Blogger के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Hostinger ने अपने Price भी बहुत कम रखे हुए है और इनकी Service भी बहुत ही अच्छी है। अब तक करीब 13 लाख से भी ज्यादा वेबसाइट ओनर इनके होस्टिंग के उपयोग कर रहे है।
Blog को Hosting से जोड़ने के लिए आपकी Technical Knowledge अच्छी होनी चाहिए मगर यदि आप Hostinger की Hosting इस्तेमाल करते है तो आपको इसमे Hpanel दिया जाता है, जिसके वजह से Blog Setup या WordPress Install करना बहुत ही Easy हो जाता है।
यदि फिर भी आपको कोई समस्या होती है तो 24×7 Customer Support दिया जाता है, यदि आपको Blog Setup या होस्टिंग मे कोई समस्या लगती है तो तुरंत आप Customer Support Team से बात करके उसे सही करवा सकते है।
Affordable Premium Web Hosting
Hostinger आपको कम कीमत मे ही Premium Web Hosting देता है इसमे बहुत सारे Features देता है जैसे कि आप 100 Domains को होस्ट कर सकते है, Free Email, Unlimited Bandwidth, Unlimited Database दिया जाता है।
इसी के साथ मे Security के लिए Free SSL Certificate, Free Cloudflare Nameservers और Free Weekly Backups, Website Builder & 1 Year Free Domain भी दिया जाता है।
Live Customer Support (24×7)
अच्छी Hosting के साथ मे आपको Customer Support भी अच्छा मिलना चाहिए क्योंकि कई बार Technical Issues हो जाते है जिसके वजह से Site Open नहीं हो पाता है और इससे काफी नुकसान भी हो सकता है।
Customer Support होने के वजह से आपकी Hosting से जुड़ी हर प्रकार की समस्या को हल कर दिया जाता है और Hostinger का कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा माना जाता है।
Free SSL Certificate
अगर आप साइट पर SSL Certificate नहीं लगाया गया है तो http दिखाता है जो बहुत सारे Browser मे इस तरह के Site को Open ही नहीं किया जाता है। SSL Certificate Install होने से आपका Site https Enabled हो जाता है जो की Users के बीच Trust देता है।
Hostinger SSL Certificate के लिए आपसे कोई भी Extra Charge नहीं लेता है जब आप Premium Web Hosting Plan को लेते है तो उसमे Free SSL Certificate दिया जाता है।
99.90% Uptime
Hostinger ये दावा करता है की उनके होस्टिंग पर होस्टेड साइट का Uptime अच्छा रहता है और ये बात सच भी है हमारे के काफी Domain Hostinger पर ही और हमने ये देखा है की इसका Uptime भी बहुत ही अच्छा रहता है।
यदि आपका Site Down होता है तो उसके वजह से Site Open नहीं हो पाती है जिसके वजह से User Experience खराब हो जाता है और ये बात गूगल को बिल्कुल भी पसंद नहीं है जिसके वजह से रैंकिंग पर भी बुरा असर पड़ता है।
Get a Free Domain Name For 1 Year
अगर आप Hostinger के Premium Web Hosting Plan के साथ जाते है तो उसमे आपको 1 Year के लिए आपके पसंद का Top Level Domain मिलता है, जो की Fast Adsense Approval मे मदद मिलती है। Next Year के लिए आपको खुद से Domain Renew करवाना होता है।
इसी के साथ मे Free Business Email भी मिलता है जिससे आप अपने Blog या Site के लिए Professional Email बना सकते है और इन दोनों चीजों के लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने है।
30 Days Money Back Guarantee
वैसे तो Hostinger की Service बहुत ही अच्छी है मगर फिर आपको इनकी सर्विस पसंद नहीं आती है तो आप 30 दिन इसे इस्तेमाल करने के बाद भी Refund पा सकते है. Refund देते समय Hostinger आपसे कोई भी सवाल भी नहीं पूछता है।
Hostinger का सबसे बेस्ट प्लान कौन-सा है?
Hostinger पर बहुत सारे Available है जैसे WordPress Professional Web Hosting, Cyberpanel, VPS, Cloud, WordPress इसी तरह से कई प्रकार के होस्टिंग होते है जो Hostinger भी मिल जाती है।
मगर इनमे से आप लोगों के लिए Normal Web Hosting सही रहेगा क्योंकि शुरुआत मे आपके बजट भी कम रहता है और ये New Site के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग मानी जाती है।
इसीलिए हम आपको बाकी होस्टिंग को छोड़कर केवल सामान्य होस्टिंग के बीच Comparison करके दिखाने वाले है, क्योंकि इनमे मे अलग-अलग प्लान है तो इसमे से आपके बेस्ट होस्टिंग प्लान कौन-सा रहेगा।
नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप तीनों प्लान के बीच Comparison देख सकते है।
Plan Features | Single ₹69.00/mo | Premium ₹129.00/mo | Business ₹249.00/mo |
Websites | 1 | 100 | 100 |
SSD Storage | 50 GB | 100 GB | 200 GB |
Bandwidth | 100 GB | Unlimited | Unlimited |
MySQL Databases | 2 | Unlimited | Unlimited |
Free Domain | No | Yes | Yes |
Email Accounts | 1 | 100 | 100 |
Daily Backups | No | No | No |
CPU Cores | 1 Core | 1 Core | 2 Core |
RAM | 768 MB | 1024 MB | 1536 MB |
इन सभी प्लान मे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने प्लान “Premium” वाला ही है, लगभग सभी लोग इसी प्लान को लेना चाहते है और ये सही भी है क्योंकि इसकी Price भी कम है और इसके फीचर्स भी अच्छे है।
मैं आपको Single Plan लेने के लिए इसीलिए नहीं बोलूँगा क्योंकि भविष्य मे आपको एक से ज्यादा Domain Manage करने हुए तो उस समय आपको दूसरा Hosting खरीदना पड़ेगा और दोनों के लिए Domain का Price अलग से जोड़ना पड़ेगा।
मगर इसमे आपको केवल कुछ ही पैसे Extra देने है और उसी मे ही आप 100 Website को Add कर सकते है और 1 Year के लिए Free Domain दिया जात अहै जिसकी Cost ₹800-₹1,000 तक हो सकती है जो की आपको इस प्लान मे Free ही दिया जा रहा है।
Hosting Discount Coupon Code 2023 For India
10% Extra Lifetime Discount For “Satish K Videos” Members
इस समय Hostinger पर Cyber Week चल रहा है जिसमे Hosting Plans पर 75% तक का Discount मिल रहा है, यदि आपको Discount के अलावा 10% Extra Discount चाहिए तो उसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए Coupon Code लगाने पर डिस्काउंट मिल जाएगा।
Cyber Week वाला डिस्काउंट कुछ ही चलेगा मगर ये जो 10% डिस्काउंट मिलेगा ये हमेशा ही रहेगा आप कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
तो जभी भी आप Hostinger Hosting Buy करें वहाँ पर “SATISHK” Coupon Code को जरूर इस्तेमाल करें, होस्टिंग खरीदने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक Invoice आ जाएगी जिसे अगर आप हमारे ([email protected]) इस ईमेल आईडी पर Invoice Send करते है तो उसके बदले मे आपको $1,000 के Premium Plugins और Themes दिए जाएंगे जो आगे आपको ब्लॉगिंग मे बहुत ही काम आएंगे।
Hosting Plan | Price Without Coupon Code For One Year | Price With Coupon Code For One Year |
Single Web Hosting | ₹2,251 | ₹2,026 |
Premium Web Hosting | ₹3,242 | ₹2,918 |
Business Web Hosting | ₹4,658 | ₹4,192 |
ये Comparison हमने आपको केवल एक वर्ष वाले प्लान के साथ करके दिखाया यदि आप चार वर्ष वाले प्लान को लेते है तो इससे भी ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।
Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे?
अब तक आप Hostinger Plans, pricing & discount coupon code के बारे मे सब कुछ जान चुके होंगे, अब आप मे जीतने भी लोग इस होस्टिंग को लेना चाहते है तो उसके बारे मे सीखना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
होस्टिंग खरीदने के लिए बहुत सारे Payment Method है जिसमे से आप Paytm upi, Debit या Credit Card का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Step 1:- दोस्तों सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Hostinger Discount Coupon Code or 75% + 10% Discount मिलेगा।
या फिर आप अपने Browser मे जाकर https://hostinger.in/satishk पर भी जा सकते है।
Step 2:- हमारे द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Hostinger के पेज पर पहुँच जाएंगे, अब आपको नीचे Scroll करना है और एक “Add to Cart” बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 3:- अब आपको चार और ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको ये Choose करना है की आप कितने दिनों तक के लिए होस्टिंग लेना चाहते है, यदि आप एक साथ चार वर्ष के लिए होस्टिंग खरीदेंगे तो वो आपको ₹129/Month का पड़ेगा।
और वही अगर आप केवल एक वर्ष के लिए खरीदते है तो Same Hosting ₹229/Month की मिलेगी। अब ये आपको चयन करना होगा की आप इनमे से कौन-सी होस्टिंग लेंगे।
अगर आप अभी केवल सीखना चाहते है तो 1 वर्ष वाले प्लान के साथ जा सकते है या अगर आपको ब्लॉगिंग ही करनी है या लंबे समय तक के लिए साइट चलाना चाहते है तो उस स्तिथि मे आपको चार वर्ष वाले प्लान को लेना चाहिए।
1 महीने वाले प्लान को छोड़कर सभी मे ही आपको Free Domain & SSL Certificate दिया जाता है।
Step 4:- इसके बाद आपको Hostinger पर Account Create करना पड़ता है, इसमे सबसे अच्छा होगा कि आप अपने Google Account से ही Hostinger को Link कर दीजिए।
उसके लिए Google वाले Icon पर क्लिक कर दीजिए इससे आपको बाद मे Hostinger Account Log In करने के लिए Username & Password याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Step 5:- अब आती है Payment करने की बारी उसके लिए पहले आप Payment Method Choose कर लीजिए उसके बाद मे नीचे के तरफ मे Coupon Code लिखा होगा उसमे आप “SATISHK” लिख दीजिए।
ऐसा करने से आपको 10% Extra Discount मिल जाएगा फिर आप देखेंगे की जो भी Total Amount हुआ होगा उसमे से अपने आप पैसे कम हो जाएंगे।
फिर आप Submit Payment पर क्लिक करके अपनी Payment Process को पूरा कर लीजिए कुछ इस प्रकार से आप Hostinger से Hosting ले सकते है।
यदि आप भी होस्टिंग खरीदना चाहते है और आपको इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके होस्टिंग खरीद सकते है, ये बाकी होस्टिंग खरीदने से काफी ज्यादा आसान भी है और इसमे Payment Method अधिक भी है।
Read More:
Final Words:-
हमारे पास इस तरह के काफी ऐसे सवाल आते है जिसमे आप लोग हमसे ये पूछते है कि “कम बजट मे कौन-सी होस्टिंग खरीदे?” जिसका जवाब हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिया हुआ है और साथ ही मे Hosting Discount Coupon Code 2023 For India के बारे मे भी बताया हुआ है।
यदि आप इसी तरह के ब्लॉगिंग से जुड़ी और भी चीजे जानना चाहते है तो आप हमारे साइट पर बाकी पोस्ट को भी पढ़ सकते है, जहाँ पर आपको Blogging के बारे मे A to Z जानकारी मिल जाएगी।