Google Web Stories क्या है? कमाते है 8000 रुपये रोज

How to Earn $50-100 Per Day From Google Web Stories

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Google Web Stories क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. इस पोस्ट में हम आपको Web Stories से जुड़ी सारी जानकरियाँ देंगे, जिसे जानने के बाद आप भी महीने के हजारों Dollars कमा सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इन तीन प्वाइंट्स के बारे में बात करेंगे :

  • Google Web Stories क्या है?
  • Web Stories कैसे बनाए जाते हैं? Web Stories Plugin Installation Full Process Step by step.
  • Web stories से पैसे कैसे कमाएं?

Google Web Stories क्या है?

YouTube player

Google अक्सर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए Updates और Features लाते रहता है. हाल ही में Google ने Web Stories फीचर को लॉन्च किया है. आपने Instagram, Facebook, WhatsApp जैसे Apps पर Stories या Status जरूर देखा होगा.

ठीक उसी तरह से Web Stories भी गुगल पर दिखाया जाने वाला Status/Stories है. यह मुख्य रूप से Google के Discover Section में दिखाया जाता है. इसके अलावा यह Search Results और Google Image सेक्शन में भी Rank करता है.

वेब स्टोरीज को मुख्य रूप से Mobile Users को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसे Create करने के लिए Images, Short Videos, Audio तथा कुछ Text का इस्तेमाल किया जाता है. मतलब वो सबकुछ जो आप Instagram Stories या WhatsApp Status में लगाते हैं.

Google Web Stories एक New Feature है, इसलिए अभी इसमें Competition भी काफी कम है. ऐसे में अगर आप एक नए Blogger हैं, तब भी इस Feature का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर काफी सारा Organic Traffic ला सकते हैं. आज कई ऐसे ब्लॉगर्स हैं, जो केवल Web Stories बनाकर महीने के हजारों डॉलर्स कमा रहे हैं. आप भी सही Strategy के साथ काम करके एक अच्छी Earning कर सकते हैं.

मुझे उम्मीद है अब आपको Google Web Stories क्या है समझ में आ गया होगा. अब आगे हम इससे जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में जानेंगे.

Google Web Stories के फायदे क्या हैं?

  • आज Web Stories अपनी वेबसाइट पर Organic Traffic Generate करने का सबसे अच्छा तरीका है. यह एक नया Feature है इसलिए इसमें Users की डिमांड के अनुसार Competition काफी कम है. ऐसे में एक नया Blogger भी इससे काफी आसानी से traffic ला सकता है.
  • Web stories मुख्य रूप में Google Discover में Users के Interest के मुताबिक दिखाए जाते हैं. इसलिए आप बिना Backlinks के भी अपनी वेबसाइट को Rank करा सकते हैं.
  • अभी ये फीचर केवल India, USA और Brazil के लिए ही लांच किया गया है. ऐसे में आप चाहें तो भारत के अलावा USA जैसे देश जहाँ का CTR का काफी High होता है, को टार्गेट करके अच्छी Earning कर सकते हैं.
  • वेब स्टोरीज का एक और फायदा यह है कि यहाँ आपको Blog Post की तरह लम्बे-लम्बे Articles लिखने नहीं पड़ते हैं. आप बस Images या Short Videos के साथ कुछ Words का इस्तेमाल करके स्टोरीज बना सकते हैं.
  • Web Stories में आप अपने Google Adsense के Ads को दिखाकर Revenue Generate कर सकते हैं.

Web Stories कैसे बनाएं? Step by Step Process :

Web Stories क्या है और इसके फायदे क्या है जानने के बाद अब आपके मन में भी सवाल होगा  कि आखिर इसे बनाएं कैसे? 

आज का हमारे ये पोस्ट मुख्य रूप से इसी टॉपिक पर है कि “Web Stories कैसे बनाएं.” इसके लिए आपको अपने WordPress Website के अकाउंट में जाकर एक Plugin को Install और फिर Activate करना होगा.

इतना करते ही आपके WordPress अकाउंट के Dashboard में Stories का ऑप्शन दिखने लगेगा. इससे आप Web Stories बना सकते हैं.

यहाँ हमने Google Web stories बनाने का पूरा Process Step by Step बताया है. इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर follow करें.

Step-1. Install Web Stories Plugin :

सबसे पहले अपने WordPress Account को Login करें.

Plugins सेक्शन में जाकर “Web Stories” या “Make Stories” सर्च करें और दोनों में से कोई एक Plugin इंस्टॉल कर लें.

Install-MakeStories-WordPress-Plugin

Tip: वैसे तो आप “Web Stories” या “Make Stories” दोनों से किसी भी Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन मैं आपको “Make Stories” Plugin इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा. Google Web Stories Plugin में Ads का Slot केवल एक रहता है. जबकि Make Stories में आप Multiple Ads भी डाल करते हैं.

Plugin Install करने के बाद इसे Activate कर लें. इतना करते ही आपके WordPress Account में “Stories” का ऑप्शन दिखने लगेगा.

MakeStories Dashboard

अब आप Stories के Dashboard में जाकर Web Stories Create कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको Google Analytics और Monetization को एड कर लेना चाहिए. यहाँ सबसे पहले अपने Google Analytics की Tracking ID भरें. ये आईडी आप Analytics में जाकर निकाल सकते हैं.

Setup Makestories analytics and monetization

Step-2. Web Stories को Monetize करें :

इसके बाद Publisher Logo में अपनी वेबसाइट का Logo डालें. यह जरूर डालें. इससे Google की नजर में आपका वेबसाइट ज्यादा Authentic माना जाएगा. इसका फायदा आपको Traffic और Ranking में भी देखने को मिलेगा.

Setup MakeStories Branding

Logo डालने के बाद आपको नीचे कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. इन सबको Default ही रहने दें और सबसे नीचे Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब आप Google Adsense या Google Ad Manager में से जो भी आपके पास हो उसे Select कर लें. अगर आपने Adsense का ऑप्शन चुना है तो आपको Publisher ID और Slot ID डालनी होगी. 

Setup MakeStories AdSense Code

इस तरह आप आसानी से अपने Web Stories को Monetize कर सकते हैं.

Step-3. Create & Publish Web Stories :

YouTube player
  • Stories सेक्शन में जाकर Add New पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही एक Editor Open हो जाएगा. आप यहाँ इस Editor की मदद से Web Stories के लिए Image या Short Video को Edit कर सकते हैं.
  • आप चाहें तो Canva जैसे किसी Tool की मदद से पहले से कोई Image/Video तैयार करके रख सकते हैं. जब आप Web Stories के लिए Content तैयार कर रहे हों तो ध्यान रहे इसकी Size 9:16 के Ratio में हो.
  • अपने Images/Videos को अपलोड करें तथा जो भी जरूरी Editing करनी हो उसे पूरा करें.
  • Image में Alt Text, Title आदि जरूर डालें.
  • यहाँ आप चाहें तो किसी वेबसाइट का Link भी डाल सकते हैं.
  • यहाँ आप New Page या Duplicate Page पर Click करके अपनी Web Stories के लिए Page Add कर सकते हैं. आप कम-से-कम 7-10 Page जरूर Add करें.
  • इसके साथ ही एक बढ़िया Poster Image भी जरूर Add करें. यह एक तरह का Thumbnail होता है. 
  • इसके बाद Story Description को डालें. यह अधिकतम 200 Characters तक का हो सकता है.
  • इसके बाद Permalink में जाकर Slug Add करें. इसमें Story से संबंधित Keyword का इस्तेमाल करें.
  • Web Stories बनाने के बाद इसे Publish करने से पहले एक बार Preview करके जरूर चेक करें. सबकुछ सही रहने पर इसे Publish कर सकते हैं.

Note: “Google Web Stories और Make Stories Plugin के Interface में आपको थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. लेकिन दोनों में ही Web Stories Create करने और उसे Publish करने की प्रक्रिया लगभग Same ही होती है.

अच्छे Web Stories बनाने के लिए कुछ Tips :

1. Trending Topics पर Web Stories बनाएं :

वेब स्टोरीज बनाने के लिए Trending Topics को Choose करें. इन टॉपिक्स पर Clicks और traffic आने की संभावना काफी ज्यादा होती है. Topics ढूंढने के लिए आप Google Trends, Microsoft Bing आदि की Help ले सकते हैं.

2. Keyword Research :

Trending Topic के अलावा आप Keyword Research करके भी Web Stories बनाने के लिए topic ढूंढ सकते हैं. ऐसे कीवर्ड्स का Use करें जिसपर Monthly Traffic काफी ज्यादा हो. इसके लिए आप SEMrush, Google Keyword Planner आदि Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. Proper SEO :

जैसे आप सामान्य Blog Post के लिए SEO करते हैं, उसी तरह Stories में भी SEO करें. इससे आपकी वेब स्टोरी बहुत जल्दी Rank करेगी. SEO के लिए Description, URL, Alt Tag आदि में Keywords का इस्तेमाल करें. 

4. Use At least 7-8 slides :

Web Stories में कम-से-कम 7-8 Slides या अधिकतम 10-12 Slides का इस्तेमाल करें. अगर 7-8 Slide से कम होंगे तो इसे Google Promote नहीं करेगा और अगर 12-14 से ज्यादा Slides होंगे तो कई यूजर्स बिना पूरा देखे ही Skip कर देंगे, जिससे Ranking पर Negative Impact पड़ेगा. 

5. Use High Quality Copyright free Images & Videos :

आपकी Stories Attractive और Informative होनी चाहिए. इसके लिए अच्छे Images या Videos का इस्तेमाल करें. Images/Videos को सुंदर बनाने के लिए आप Canva जैसे Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप जो भी Images/Videos का इस्तेमाल कर रहे हैं वो Copyright free होना चाहिए. अगर आप किसी दूसरे के Content का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे Credit अवश्य दें.

6. Target Audience :

आप अपनी Web Stories को किसी खास देश के यूजर्स या ऑडियंस को दिखाने के लिए Target कर सकते हैं. अगर आपका English में Blog है, तो आप USA को Target कर सकते हैं. क्योंकि वहाँ का CTR काफी High है. 

USA को Target करने के लिए Microsoft Bing में जाकर Country में USA को Select करें. इसके बाद नीचे आपको Top Stories दिखाई देगी. इसमें से ऐसे टॉपिक को चुनें जिसके बारे में India तो ज्यादा लोग न जानते हों लेकिन USA में वह काफी Trending हो.

Google का Discover Feature यूजर्स के Interest के हिसाब से काम करता है. अगर शुरू में USA के कुछ Users आपकी Web Stories पर क्लिक करेंगे तो फिर यह Automatically USA के अन्य यूजर्स को भी Suggest करने लगेगा. 

7. Quality & Consistency :

Web Stories डालने में Quality और Consistency बनाए रखें. Per day कम-से-कम 10-15 Web Stories जरूर Upload करें. ज्यादा Stories अपलोड करने के चक्कर में Quality से समझौता न करें, अन्यथा आपकी मेहनत का कोई मतलब नहीं निकलेगा.

8. Blog Post भी डालना जारी रखें :

Web Stories के साथ अपने Regular Blog Post को डालना भी जारी रखें. अगर आप केवल Web Stories ही डालेंगे तो गुगल का AI इसे Detect कर लेगा और आपके Blog की Ranking को भी कम देगा. यह Website के SEO पर भी Negative Impact डालता है.

Web Stories से पैसे कमाने के तरीके :

अब तक आपने Google Web Stories क्या है, वेब स्टोरीज Plugin को इंस्टॉल कैसे करें तथा इसे Create करने के बारे में जाना. अब हम जानेंगे कि Web Stories से पैसे कैसे कमाए जाते हैं.

1. Google Adsense :

Web Stories से पैसे कमाने का सबसे Popular और आसान तरीका है- Google Adsense. इसके लिए आप अपने Web Stories को Adsense के साथ Monetize कर सकते हैं. Monetization की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है.

2. Affiliate Marketing :

आप Web Stories के साथ Affiliate Marketing भी कर सकते हैं. यह भी इससे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है. इसमें आप किसी खास Product या Service को टार्गेट करके उसके लिए एक वेब स्टोरीज बना सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप “Top-5 Gaming Laptop” पर एक Web Stories Create करें.

फिर इसमें आप जिस भी Laptop के बारे में बता रहे हैं उसका Affiliate Link Share करते जाएं. अगर आप सही तरीके से Affiliate Marketing करते हैं तो Google Adsense से भी कई गुना ज्यादा पैसे Earn कर सकते हैं.

YouTube player

3. Promotion & Sponsorship :

अगर आपकी Web Stories पर अच्छे traffic आने लगे तो आपको Sponsorship के भी ऑफर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा आप अपने वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध Blog Post को भी Stories के माध्यम से Promote करके उस पर traffic ला सकते हैं.

Conclusion :

इस पोस्ट में हमने Web Stories क्या है, इसके फायदे क्या है, Google Web Stories कैसे बनाया जाता है तथा इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जाना. मुझे उम्मीद है अब आपको वेब स्टोरीज से संबंधित सारे प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा. फिर भी अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई Question या Confusion है तो हमें Comment करके बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *