YouTube से रोज $100 कैसे कमाए ?

youtube se 100 dollar roj kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है सतीश कुशवाहा और मैं आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि मैं अपने Youtube Channel से किस तरह से रोजाना $100 कमाता हूँ। तो वो सभी लोग जो भी अपने यूटूब चैनल पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना चाहते है , मगर अभी उतनी Earning नहीं कर पा रहे है।

तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए कि आप रोजाना का $100 कमा सको तो उसके लिए आपको ये पूरा पोस्ट पढ़ना होगा जिसमे मैंने आपको वो सभी तरीके बताये है जिससे मैं रोजाना का $100 कमा पाता हूँ।

मैं रोजाना Youtube से $100 कैसे कमाता हूँ? How to Earn $100 Daily From YouTube ?

तो बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो की बहुत दिनों से Youtube पर वीडियो अपलोड करते हुए आ रहे है मगर वो उससे ज़्यादा पैसे नहीं कमा पा रहे है, तो ऐसे में आपको क्या-क्या चीज़े ध्यान में रखनी चाहिए वो मैं आपको बताने वाला हूँ।

YouTube player

सबसे पहले मैं आपको अपना Proof दे देता हूँ, क्यूँकि बहुत सारे लोग ऐसा भी बोलते है पहले खुदका कोई प्रूफ दिखाओ या बहुत लोगो ये विश्वास  ही नहीं होता है कि  Youtube से पैसा भी कमाया जा सकता है।

तो मैंने यहाँ आपको कुछ Screenshot दिए है जिनमे आपको मेरे Youtube की Earning दिखाई दे रही होगी, तो मैं इस चीज़ को पहले मैंने खुद के चैनल पर Follow किया है फिर ही आपको बताने जा रहा हूँ।

ये मेरे Satish K Videos Youtube Channel की Earning है, जिसमे आप देख सकते है कि मैंने Last 7 Days में $720.17 की Earning की है और इस हिसाब से अगर Per day की Earning Calculate करी जाए तो एक दिन की Earning $102 के आस-पास हो रही है।

और जो लोग ये पूछना चाह रहे है की भाई आप हमें ये सब क्यों दिखा रहे हो, तो मैं आप लोगो को ये बता देना चाहता हूँ जो भी ऐसे सोचते है या किसी को भी बोलते है Youtube से ज़्यादा Earning नहीं करी जा सकती है या फिर वो Youtube पर बहुत दिनों से वीडियो अपलोड कर रहे है मगर उनको उतनी Earning नहीं हो पा रही है। तो उन्ही लोगो के Motivation के लिए मैं ये सभी चीज़े कर रहा हूँ, ताकि आप लोग भी इतना Earn कर पाओ।
इन चीजों को Follow करने पर आप भी $100 रोजाना कमा सकते है।

आप में से बहुत से लोगो का ये सवाल भी होगा की कितने Views पर $100 बनते है तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूँ, कि मेरे चैनल पर रोजाना लगभग 1 लाख views आ ही जाते जिसके वजह से इतनी Earning हो पा रही है।

मगर ऐसा सभी के साथ नहीं होता है और भी ऐसे चैनल होंगे जिनको 2 लाख Views रोज का आ रहा होगा मगर उनको इतनी Earning नहीं हो पा रही होगी, तो ऐसा क्या करना चाहिए की हम अपनी वीडियो से ज़्यादा से ज़्यादा Earning कर पाए।

नीचे मैंने आपको Screenshot के जरिये ये दिखाया है की मेरे वीडियो पर रोजाना कितने Views आ रहे है तो यहाँ पर देखेंगे की 24 तारीख से मेरे Views बढ़ने शुरू हुए है तो उसी दिन लेकर रोजाना का 1 लाख Views मिल रहा है।

तो अब आप लोगो ने Screenshot में देख ही लिया होगा की मेरे चैनल पर Daily 1 लाख Views आ रहे है, तो जैसे की मैंने आपको बताया था की ऐसा सभी के साथ नहीं होता है।

YouTube Earning किसपे Depend करता है ?

  • Content Quality:ये चीज़ Depend करती है आपके Content पर की आप आपने Content को कितना Interesting बनाते हो।
  • Category: और अलग-अलग Category के चैनल पर भी Depend करती है जैसे की अगर आपका Entertainment या Health-Fitness Category का चैनल है तो आपकी Earning थोड़ी कम होगी।
  • Video Duration: और इसके साथ-साथ आपके वीडियो का Duration भी Matter करता है, क्यूंकि अगर आपके वीडियो की Duration 10 मिनट है या उससे ज़्यादा है तो वीडियो में एक से ज़्यादा Ad लगाए जा सकते है जिससे Earning भी बढ़ती है। मगर Earning को बढ़ाने के चक्कर में अगर अपने वीडियो को बिना मतलब के 10 मिनट तक बनाते हो तो उस चीज़ का भी कोई फायदा नहीं होगा।
  • High Watch-Time :अगर आप 10 मिनट तक के वीडियो बनाते हो तो उस Content को उतना Value देने की कोशिश करो की जो लोग देखे वीडियो को तो ज़्यादा से ज़्यादा समय तक के लिए जिससे Video का Watch-Time भी Increase होगा और Ad ज़्यादा आने से Earning भी अच्छी होगी ही. और जब Watch-time बढ़ेगा तो आपके वीडियो के Impression YouTube और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचाएगा जिससे आपके Video Viral होने के Chances ज़्यादा हो जाएँगे।

तो इन चीज़ो को अगर आप अपने चैनल पर लागू करते है मैं इस बात की गारंटी लेता हो कि आपके चैनल की Earning जरूर बढ़ेगी। अब आपको आपके सवाल का जवाब मिल ही गया होगा की आपको कितने Views लाने होंगे की Per Day का $100 का Revenue बना पाओ।

तो उम्मीद है की सभी चीज़े अच्छे से समझ में आ गयी होंगी अगर आपको कुछ भी सवाल पूछना होता है तो आप मुझे नीचे कमेंट में पूछ सकते हो और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे जिससे उनको मालूम चल की किस तरह Youtube से ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाए जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *