बिना Investment के पैसे कैसे कमाए ? How to Earn Money without investment?

Bina Investment Ke paise Kaise Kamaye (Earn Money )

 दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसा कामना चाहता है. लेकिन न ही हर व्यक्ति को नौकरी मिल पा रही है. और न ही हर व्यक्ति व्यापर करने में सक्षम है. क्योकि व्यापर करने के लिए सबसे पहले पैसे की आवश्यकता होती है. जो की जरुरी नहीं है. की हर व्यक्ति के पास इतने पैसे हो लेकिन आज के आधुनिक समय में कुछ ऐसे तरीके है. जहा से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है (How to Earn Money without investment?). बस जरुरत है कुछ जानकारी की और कुछ स्किल सीखने की तो अगर आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते है।

तो हम इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे जहा से आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है(Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye?). बस इसके लिए आपको थोड़ी से मेहनत करनी पड़ेगी और कुछ स्किल सीखने की जरुरत पड़ेगी साथ ही आप इन तरीको को पार्ट टाइम या फुलटाइम दोनों कर सकते है. या इसे अपना करियर भी बना सकते है सभी तरीको को जानने के लिए ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े। 

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए –

दोस्तों आज के समय फ्रीलांसिंग काफी चर्चित तरीका बनता जा रहा है. पैसे कमाने का, क्योकि बहुत सारी कम्पनियां अपने काफी सारे काम फ्रीलांसर को हायर करके करवाती है. दोस्तों फ्रीलांसिंग में आप को बता दे की आपको किसी भी कंपनी में परमानेंट काम करने की जरुरत नहीं है. इसके लिए आप अलग अलग कंपनियों के साथ काम कर सकते है. जहा पर आप उनसे प्रोजेक्ट लेकर और कंपनी द्वारा दिए हुए समय अवधि में प्रोजेक्ट्स को कम्पलीट कर कंपनी को दे सकते है. जिसके बदले में कंपनी आप को पैसे देती है. अब फ्रीलांसिंग वर्क में कई तरह के काम होते है।

YouTube player

जैसे वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, वर्चुअल अस्सिटेंस और एकाउंट्स मैनेजमेंट आदि जैसे काम कर सकते है. इनमे से जो भी स्किल आती है  वो आप काम कर सकते है. अगर इनमे से कोई भी स्किल नहीं आती है उसको आप यूट्यूब पर आसानी से सीख  सकते है. और अपना काम स्टार्ट कर सकते है. फ्रीलांसिंग काम के लिए आप freelancer.com, upwork.com, fiverr.com जैसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. और अपने स्किल के हिसाब से काम ढूंढ सकते है या आप डायरेक्ट क्लाइंट भी ढूंढ सकते है। 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाए –

दोस्तों ब्लॉगिंग भी काफी अच्छा तरीका है. पैसा कमाने का, दोस्तों ब्लॉगिंग लोग काफी समय से कर रहे है. और इससे अच्छा पैसा कमा रहे है. तो अगर आप लिखने के शौकीन है लिखना आपको पसंद है. तो ब्लॉगिंग एक बढ़िया तरीका है. पैसा कमाने का ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे दोस्तों इसमें आपको एक होस्टिंग और एक डोमेन की जरुरत पड़ती है. जो लगभग तीन से चार हजार रुपये में एक साल के लिए मिल जायेगा और अगर ये भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहते तो आप गूगल के टूल ब्लॉगर में जा सकते है. जहा पर आपको होस्टिंग और डोमेन दोनों फ्री में मिल जायेगा इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट सेटअप करनी है।

YouTube player

उसके  बाद अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से उस पर कंटेंट लिखना है. यह कंटेंट आप  एंटरटेनमेंट, एजुकेशनल, फिटनेस, ट्रेवलिंग, कुकिंग या टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र में लिख सकते है. धीरे-धीरे जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे तब आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करवा सकते है. जहा से आपकी अर्निंग स्टार्ट हो सकती है यहाँ पर आपको एक हजार व्यूज के 0.5-2.0  डालर तक मिल सकते है. जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट ट्रैफिक आएगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।   

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए –

दोस्तों आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते है. एफिलिएट कैसे शुरू बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और दोस्तों ये काफी अच्छा और आसान तरीका है. पैसा कमाने का यहाँ पर आपको ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट,क्लिक बैंक, वी कमीशन, होस्टिंगर जैसी वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर इनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास ज यूट्यूब, ब्लॉग, इंस्टग्राम फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहा पर आप इन वेबसाइट के प्रोड्कट के एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते है।

YouTube player

जब भी आप के शेयर किये हुए लिंक से कोई व्यक्ति सामान खरीदेगा तो आपको उस सेल अमाउंट का कुछ कमीशन मिलेगा यह कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट के हिसाब से अलग होगा जितना ज्यादा आपके शेयर किये हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीदा जायेगा उतनी ज्यादा आपको कमाई हो सकती है. एफिलिएट मार्कटिंग से आप महीने के हजारो रुपये लेकर लाखो रुपये तक कमा सकते है।  

ट्यूशन सर्विस से पैसे कमाए –

दोस्तों अगर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा चाहते है. तो ट्यूशन भी एक बेस्ट ऑप्शन है पैसा कमाने का इसमें आपकी जिस भी सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज है. और जीतनी आपकी कैपिसिटी है उस हिसाब से उतनी क्लास तक के बच्चो को पढ़ा सकते है. यह ट्यूशन आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से पढ़ा सकते है. अगर आप ऑनलाइन तरीके से ट्यूशन पढ़ाते है. तो यहाँ पर आपकी कमाई ज्यादा हो सकती है।

क्योकि यहाँ पर एक साथ कई बच्चो को पढ़ा सकते है. आज के समय में ऑनलाइन ट्यूशन का काफी ट्रेंड है. और इससे काफी सारे टीचर लाखो रुपये कमाते है. अगर आप भी ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ते है. तो महीने हजारो से लाखो रुपये तक कमा सकते है। 

यूट्यूब से पैसे कमाए –

दोस्तों अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कामना चाहते है. तो यूट्यूब एक बेस्ट तरीका है. पैसा कमाने का जहा पर आप फ्री में अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है. यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर बढ़िया और क्वॉलिटीदार वीडियो डाले इसके बाद जब आपके चैनल पर चार हजार घंटे का वाच टाइम और एक हजार सस्क्राइबर पूरे हो जाये तब अपने चैनल मोनटाइज़ करवा सकते है.  आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एडसेंस, ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग और अपने कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है. यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप महीने के हजारो रुपये से लाखो रुपये तक कमा सकते है। 

YouTube player

इंस्टाग्राम से पैसे कमाए –

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम एक अच्छा तरीका है. पैसे कमाने का जहा पर आप बिना किसी निवेश  के पैसे कमा सकते है. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टग्राम पर अपना एक पेज बनाना होगा उसके बाद आपका जिस फील्ड में इंट्रेस्ट हो उसी फील्ड से रिलेटेड पोस्ट और रील्स डाले अब आपको बता दे की इंस्टग्राम आपको डायरेक्ट पैसे तो नहीं देता लेकिन जब आपके पेज पर काफी ज्यादा सस्क्राइबर हो जायेंगे।

YouTube player

तब आपको ब्रांड प्रोमोशन मिलने लगेंगे जहा से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. जितने ज्यादा आपके सस्क्राइबर होंगे और जितनी ज्यादा आप के ब्रांड की इमेज अच्छी होगी उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते है. यह पैसा एक प्रमोशन लाखो रुपये तक हो सकता है. इसके साथ आप यहाँ से अपना कोर्स और प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा कमा सकते है। 

फोटो सेल करके पैसे कमाए –

दोस्तों अगर आप फोटोग्राफी में अच्छे है. फोटो खीचन आपको को काफी ज्यादा पसंद है. तो आप फोटो खींचकर भी पैसा कमा सकते है. जिसके लिए आप किसी नेचर या किसी अच्छी जगह या एनिमल की बढ़िया बढ़िया फोटो खींच सकते है. यह फोटो आपकी ओरिजिनल होनी चाहिए किसी की कॉपी फोटो न हो और ये फोटो काफी क्वॉलिटीदार, क्रिएटिव होनी चाहिए है. इसके बाद आप इन फोटो को ऑनलाइन सेल कर सकते है।

Image Selling se paise Kamaye
iStockphoto.com साईट पर एक फोटो ख़रीदने का पैसा

जिसके लिए आप इन वेबसाइट shutterstock.com, stock.adobe.com जैसी वेबसाइट पर जाकर अपनी फोटो उपलोड कर सकते है. जिसके बाद जो भी व्यक्ति आपकी फोटो डाउनलोड करेगा उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे जीतनी ज्यादा आपकी फोटो के डाउनलोड होंगे उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे इस तरह से आप फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है। 

वेबसाइट टेस्टिंग करके पैसे कमाए –

दोस्तों आपको बता देंगे की आप वेबसाइट टेस्टिंग करके भी पैसा कमा सकते है. जहा पर आपको वेबसाइट पर विजिट करना है. उसे यूज़ करना है उसके छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देना है. कौन सी चीज वेबसाइट पर अच्छी है. कौन सी ख़राब है पूरा एक्सपीरियंस और फीड बैक कंपनी को शेयर करना है. असल में जब कोई कंपनी अपनी कोई वेबसाइट लांच करती है. इससे पहले कंपनी कुछ लोगो से वेबसाइट को टेस्ट करवाती है।

ताकि जो भी वेबसाइट के अंदर निगेटिव पॉइंट्स हो उनको सही कर सके और यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़िया का सके और कंपनी उस वेबसाइट को टेस्ट करने के लिए पैसे देती है. यह पैसा पांच सौ रुपये से लेकर तीन से चार हजार एक वेबसाइट टेस्टिंग के हो सकते है. इसके लिए आप usertesting.com, userlytics.com, userfeel.com जैसी वेबसाइट को देख सकते है और यहाँ से बिना निवेश के पैसे कमा सकते है।  

लोकल टूर गाइड बनकर पैसे कमाए –

दोस्तों अगर आपके आस पास कोई टूरिस्ट प्लेस है. जहा पर ज्यादातर टूरिस्ट आते रहते है. तो वह बेस्ट ऑप्शन है. आपके पैसा कमाने का जहा से आप बिना निवेश के पैसा कमा सकते है. दोस्तों आजकल ज्यादातर लोग टूरिस्ट प्लेस पर गाइड हायर करना पसंद करते है. ताकि वह उस जगह के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकरी हासिल कर सके ऐसे में आप टूरिस्ट गाइड बनकर टूरिस्ट को उस जगह की जानकारी दे सकते है. और इसके बदले में हर एक टूरिस्ट से पैसे ले सकते है. यह पैसा कितना होगा यह निर्भर करता है. टूरिस्ट प्लेस और टूरिस्ट के ऊपर फिर भी आप बिना किसी निवेश के टूरिस्ट गाइड बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *