Free Video Editing App For Smartphones : Filmora Vlog it App Review
नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद है कि आप लोग बहुत ही बढ़िया होंगे आज मैं आप लोगों को एक ऐसे Video Editing App के बारे में बताने वाला हूं जो आज तक का सबसे बढ़िया और Free Video Editing App है आपके Android और iOS Smartphones के लिए.
दोस्तों आपने अभी तक Kinemaster, Viva Video जैसे Android Apps के बारे में सुना होगा या फिर उसको यूज भी किया हो अपने वीडियो को Edit करने के लिए. लेकिन आपको यह पता होगा कि जब भी आप उसको Save करते हो तो, आपके वीडियो में उस Video Editor का Watermark यानी कि Logo ऑटोमेटिक दिखने लगता है. जिसको आप चाहते हुए भी नहीं हटा सकते जब तक आप उस वीडियो एडिटिंग ऐप को खरीद नहीं लेते.
लेकिन अब आपको चिंता करने की बात नहीं है मैं एक ऐसा Video Editing App बताने जा रहा हूं जिसे यूज करना बिल्कुल फ्री है और बड़े ही काम की एप्लीकेशन है. इसका नाम है Vlog it By Filmora
इस App को Develop किया है Wondershare ने, आपने Wondershare का नाम तो सुना ही होगा जैसे Wondershare Filmora, Wondershare Video Converter, Wondershare का वीडियो Editing App फोन के लिए जिसका नाम था Filmora Go.
लेकिन दोस्तों यह सारे के सारे Paid है मतलब आपको फ्री में नहीं मिलने वाला है. लेकिन जब मैंने Vlog It के बारे में सुना और इसको यूज करके देखा तो मुझे यह Video Editing App बहुत ही शानदार लगी.
क्योंकि पहली बात तो यह Free App है यानी कि आपके वीडियो में कोई भी Watermark या कोई भी Logo नहीं दिखेगा और साथ में आप अपने फोन में आराम से इसको इंस्टॉल करके सिर्फ वीडियो एडिटिंग ही नहीं बल्कि Filter, Stylish Text, Free Music add कर सकते हैं, तो कुल मिला कर बड़े ही कमाल की Free Video Editing App है तो मैंने सोचा कि आप लोगों को भी बताया जाए.
दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि आपका नाम Vlog it क्यों है, तो मैं आपको बता दूं आजकल YouTube पर Vloggers और फोन से वीडियो बनाने वाले Creator बहुत ही ज्यादा हो गए तो ऐसे में इसका मतलब हुआ की वीडियो शूट करने के बाद जल्दी से इसको एडिट करो और अपलोड कर मतलब कि आपने चलते-चलते वीडियो शूट किया और आपने इस app के मदद से उसको एडिट करके अपलोड भी कर दिया और यह काफी आसान भी होगा इस ऐप से एडिट करना तो आइए देखते हैं कि फिल्मोरा के इस फ्री वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन (Free Video Editing App) में क्या-क्या फीचर्स है?
Features of Filmora Vlog it : Free Video editing app for smartphones –
1. Intro templates
दोस्तों पर सबसे पहले फीचर की बात करें तो इसमें आपको इंट्रो (Intro) के लिए बने-बनाए टेंपलेट्स (Templates) मिल जाते हैं आजकल वीडियो शुरू करने से पहले एक इंट्रो का फैशन बना हुआ है तो ऐसे में इस चीज का आपको बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है और इसमें आप को पहले से ही इंट्रो मिल जाता है जिसमें आप अपने पसंद के इंट्रो टेंपलेट को सेलेक्ट करके अपने वीडियो में लगा सकते हैं.
2. Social stickers
दोस्तों इस में दूसरे फीचर की बात करें तो इसमें आपको कुछ इंटरेस्टिंग से Sticker मिल जाते हैं जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं अगर कहीं पर आपको सब्स्क्राइब या लाइक या फिर चलो जैसे छोटे छोटे स्टिकर्स लगाने हैं तो आसानी से लगा सकते हैं और यह फीचर मुझे काफी अच्छा लगा.
3. Thumbnail Maker :
इस फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप में एक और खास बात यह है कि आपको Thumbnail बनाने के लिए किसी दूसरे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसी ऐप में आप अपने वीडियो से एक बढ़िया सा Thumbnail बना सकते हैं और उसमें आप कुछ लिख रहा चाहे तो लिख सकते हैं,बॉर्डर बना सकते हैं, शैडो दे सकते हैं या फिर बैकग्राउंड के साथ कुछ करना चाहें तो कर सकते हैं तो कुल मिलाकर बड़ा ही कमाल का एप्लीकेशन है.
4. Free Music & Sounds:
आते हैं एक और बड़े ही कमाल के फीचर है इसमें आपको फ्री में म्यूजिक, साउंड इफ़ेक्ट मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो में खुल कर कर सकते हैं आपको कॉपीराइट की कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. दोस्तों इस Feature को जानने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि यह एप्प वन मैन आर्मी है.
5. Stylish Text:
एक वीडियो बनाने के लिए आपको अलग अलग ग्राफिक्स अलग अलग म्यूजिक अलग-अलग साउंड इफ़ेक्ट की जरूरत पड़ती है लेकिन उसमें जब आप स्टाइलिश टेक्स्ट डालते हैं तो वीडियो में चार चांद लग जाते हैं, अगर आप वीडियो एडिट करते हैं आपको भली भांति पता होगा बीच-बीच में टेक्स्ट कितना Important होता है, तो यह फीचर भी आपको इस फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप में मिल जाता है.
6. Picture in Picture:
पिक्चर इन पिक्चर एक ऐसा फीचर है जो आपको प्रीमियम वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में ही मिलता है, इस पिक्चर के द्वारा आप अपने वीडियो में लोगों ऐड कर सकते हैं या फिर एक ही फ्रेम में और भी दूसरे वीडियो या फोटो लगा सकते हैं. इसका Main इस्तेमाल लोगो लगाने के लिए किया जाता है और End स्क्रीन में पिछले वीडियो के Preview लगाने के लिए किया जाता है तो यह भी बड़ी कमाल का फीचर है.
7. Record Voice over :
रिकॉर्ड वॉइस ओवर नाम से ही आपको पता चल गया होगा इसका काम क्या है दोस्तों आपने बहुत सारे वीडियो ऐसे देखे होंगे या फिर आपने खुद बनाए होंगे कि कोई टेक्स्ट या वीडियो चलती रहती है और उसमें अलग से ऑडियो होता है. तो उसको वॉइस ओवर भी कहा जाता है लेकिन इसके लिए आप अपने कंप्यूटर पर ही कर पाते होंगे लेकिन इस वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको यह फीचर मिल जाता है जो आपके लिए बहुत काम आ सकता है मैं दावे के साथ कह सकता हूं.
8. Direct Share :
दोस्तों यह फीचर एक बोनस के तौर पर है की अगर आप चाहते हैं Directly यहां से YouTube पर या Facebook पर या किसी भी सोशल मीडिया पर पब्लिश करना तो कर सकते हैं. लेकिन मेरी माने तो पहले आप लोग वीडियो को एक बार देख ले तभी पब्लिश करें.
दोस्तों यह app Vloggers के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है या फिर उनके लिए जरुरी है जो कंप्यूटर का इस्तेमाल नही करते.
अभी यहां तक आपने आर्टिकल पढ़ ही लिया फिर इंतजार किस बात की ?? मुझे तो सबसे बढ़िया इसका यह चीज लगा कि यह बिलकुल ही फ्री है उसके बाद भी इसमें ऐसे से फीचर्स हैं जो आपको पैसे देने पर भी जल्दी नहीं मिलता जल्दी से डाउनलोड कीजिए इसको Play Store से इसका नाम है Vlog It By Filmora.
यह भी पढ़ें
तो दोस्तों उम्मीद है कि आज का ब्लॉग पोस्ट Free Video Editing App आप लोगों को पसंद आया होगा और अगर आपको पसंद आया, तो प्लीज इसको शेयर कीजिए अपने सोशल मीडिया पर या फिर अपने यूट्यूबर दोस्त को जिसके लिए यह बड़ा ही काम आ सकता है
मैं इस ब्लॉग पर ऐसे ही ब्लॉग पोस्ट और अपने एक्सपीरियंस शेयर करता रहता हूं तो आप मुझे ऐसे अपडेट्स के लिए Facebook इंस्टाग्राम ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं.