Top 3 Budget Lapel Mic For YouTubers (Under 1500 Rs.)

Best Budget Lapel Mic For YouTubers:

नमस्ते दोस्तो,
बड़े दिनों के बाद मैं दूसरा article लिख रहा हूँ । कुछ व्यस्तताओं के वजह से मैं Blog पर टाइम नहीं दे पा रहा हूँ । मुझे बहुत से लोगों ने पूछा कि मैं अपने Videos में Audio की Recording किससे करता हूँ या फिर audio को record करने के लोए best microphone कौन सा है। तो आज इस पोस्ट में आपको मैं बताऊंगा Best Lapel Mic Audio रिकॉर्ड करने के लिए .

तो दोस्तो मैं आप लोगो को बताऊंगा की बजट (Budget) में सबसे बढ़िया Lapel Mic कौन सा है और मैं कौन सा use करता हूँ और उसका रिजल्ट कैसा है।

दोस्तो आपको बता दूँ, मैं अपने ज्यादातर videos बाहर ही शूट करता हूँ और बाहर बहुत शोर होता है आप समझ सकते हो। मेरा Camera (Nikon D5100) मैं थोड़ी दूर पर रखता हूं और  अपने फोन में Lapel Mic attach कर देता हूँ, इस तरीके से audio अलग record होती है और video अलग।
फिर बाद में मैं audio से noise remove कर देता हूँ और वीडियो के साथ sync यानी जोड़ देता हूं और इस तरीके से एक बेहतर video एक बेहतर audio क्वालिटी के साथ मिल जाती है।

Audio record करने के लिए कौन सा Mic use करे:-

मैं use करता हूँ एक सस्ता वाला lapel mic जिसकी price 250-350₹ है । और आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं बेहिचक।

इसके साथ साथ मैंने एक Boya का mic लिया जो मैं directly DSLR कैमरा में attach कर देता हूँ जिससे मुझे audio और video को sync करने में टाइम बच जाता है।

लेकिन boya वाले mic में आपके आस पास के शोर को भी record कर लेता है तो noise remove करने का काम बढ़ जाता है।
लेकिन अगर आप घर के अंदर शूट करते हैं तो boya का MIC LOW BUDGET में काफी बढियां mic है। इसमे आपको करीब 20 फ़ीट का वायर मिल जाता है जिसको आप आराम से थोड़े दूर से भी shoot कर सकते हैं।

तो मैं जिन जिन mic को recommend करूँगा वो है –

अगर आपका इससे ज्यादा का बजट है तो आप Zoom H1 (External microphone) के लिए जा सकते हैं जिसकी audio quality एक नंबर मिलेगी।


इसमे आपको battery लगानी पड़ेगी और उसको हमेशा चार्ज करना पड़ेगा ।
तो फिलहाल conclusion यही निकलता है कि आप lapel mic में से ही कोई सेलेक्ट कीजिये, क्योंकि मेरा काफी अच्छा अनुभव रहा और मैं अभी भी वही use कर रहा हूँ ।
जब मेरे पास बजट बढ़ेगा तो मैं भी Zoom H1 या Zoom H6 खरीदूँगा।

उम्मीद है आपको क्लियर हो गया होगा कि कौन सा mic किया जाए और कौन सा नहीं क्योंकि बजट में इससे बढ़िया आपको दूसरा नही मिलेगा ।
ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ऐसे ही मैं समय समय पर अपने अनुभवों को share करता रहूंगा।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *