Best Budget Equipment to Start a YouTube Channel

YouTube Channel के लिए बजट में कौन कौन सा Equipment Buy करें :

नमस्ते दोस्तों मुझसे बहुत सारे लोगों ने पूछा कि मैं कौन सा DSLR Buy करें कौन सा Mic Buy करें  कौन सा Laptop या PC खरीदें कौन सा Tripod खरीदें कौन सा Lens खरीदें?  तो दोस्तों मैंने सोचा कि क्यों ना अलग-अलग Reply करने से अच्छा है कि एक ब्लॉग पोस्ट बनाकर पब्लिश कर दिया जाए यानि कि Best Budget Equipment to Start a YouTube Channel.

तो आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि YouTube Channel Start करने के लिए या YouTube Videos बनाने के लिए आपको किस किस Equipment जरूरत पड़ेगी और साथ में यह भी बताऊंगा कि मैं कौन से Equipment यूज़ करता हूं अपने videos को shoot और edit करने के लिए.

दोस्तों वैसे तो मैंने शुरूआत एक मोबाइल फोन (Mobile Phone) से करी थी जिस का मॉडल नंबर Lenovo K3Note था । फिर बाद में मैंने एक DSLR Online Flipkart से Purchase किया, साथ ही मैंने एक सस्ता सा Lapel Mic खरीदा था, जिसकी Price थी 250 रुपए और कैमरे का Price 28000 रुपए था।

लेकिन दोस्तों अभी यह DSLR बंद हो चुका है और इसके ही बराबर में Canon 700D आता है, लेकिन उसका Price थोड़ा ज्यादा है आप उसको ऑनलाइन 45000 रूपये में खरीद सकते हैं लेकिन Video Quality आपको दोनों में समान मिलेगा.

तो आइए देखते हैं कि आपको शुरुआत में क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी और कौन-कौन सा सामान आपको लेना पड़ेगा |

Best Budget Equipment to Start a YouTube Channel

  1. Camera

दोस्तों वीडियो को शूट (Shoot) करने के लिए आपको एक कैमरे की जरूरत पड़ती है लेकिन आजकल के Smartphones में एक से एक कैमरे आ रह हैं तो आप किसी भी एक बढ़िया कैमरा वाले स्मार्टफोन (Camera Smartphone) से अपना वीडियो शूट कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास थोड़ा सा बजट है तो आप Canon 200D के लिए जा सकते हैं और इस कैमरे को बहुत सारे YouTube Creators यूज करते हैं और इसका क्वालिटी भी बहुत बढ़िया है. Amazon पर इसकी कीमत 44,000 INR है. यहाँ से देख सकते हैं |

Link: http://amzn.to/2AELrs8

दोस्तों Canon 200D में स्क्रीन  Flip  होता है तो इससे आपको फायदा मिल जाता है आसानी से शूट करने में आप अपने आप को देख सकते हैं कि कितना फ्रेम आ रहा है |

2.Audio Recorder (Mic)

दोस्तों जैसा कि मैंने बताया मैं Lapel Mic यूज़ करता हूं इसका ऑनलाइन Price 150-250₹ के बीच में है और क्वालिटी भी काफी बढ़िया है, जैसा कि आप मेरे Videos में देख सकते हैं। हालांकि की उतना भी अच्छा नहीं है लेकिन फिर भी काफी हद तक काम निकाल देता है।

मैंने इस पर काफी अच्छे से एक अलग आर्टिकल लिखा है जो आप यहां से पढ़ सकते हैं|

ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए आप अपना Earphone भी यूज़ कर सकते हैं, आपको earphone में भी काफी अच्छी Quality मिल जाती है।
कोशिश यह करें कि आप lapel mic का ही यूज़ करें ताकि आपको अलग से ऑडियो को वीडियो के साथ मैच करने में टाइम ना Waste हो
अगर आप अपनी वीडियो को बाहर शूट करते हैं तो ऐसे में Lapel Mic काफी अच्छा रहेगा।

3. PC/Laptop :
दोस्तों कहने के लिए आप फोन में भी वीडियो Edit कर सकते हो लेकिन अगर आप कंप्यूटर पर या लैपटॉप पर एडिट करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का Configuration अच्छा होना चाहिए और उसमें बढ़िया ग्राफिक कार्ड (Graphic Card) होना चाहिए जिससे आप अपने वीडियो को आसानी से एडिट और Save कर सकते हैं ।

दोस्तों मैं बताना चाहूंगा मैं Lenovo  G5080 8 GB रैम और 2GB ग्राफिक कार्ड model का लेपटॉप यूज करता हूं जिसकी कीमत 40000₹ के आस पास है. और कहना चाहूंगा कि इस बजट में या लैपटॉप अच्छा वर्क करता है लेकिन वीडियो एडिटिंग के हिसाब से थोड़ा सा low है.

कहने का मतलब है कि वीडियो के लिए एक बढ़िया गेमिंग लैपटॉप अच्छा रहेगा अगर आप High Quality की वीडियो बनाते हो.

4. Video Editing Software:
दोस्तों मुझसे बहुत से लोगों ने पूछा कि भाई वीडियो किस में Edit करते हो कौन से सॉफ्टवेयर(Software) में एडिट करते तो मैंने बताया मैं Camtasia/Sony Vegas Pro का यूज करता हूं ज्यादातर Camtasia पर ही एडिट करता हूं।

लेकिन एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर Adobe Premiere Pro है लेकिन अगर इस में से कोई भी सॉफ्टवेयर आप खरीदेंगे तो आपको बहुत ज्यादा Pay करना पड़ सकता है, लेकिन अगर आपको यह सॉफ्टवेयर कहीं मिल जाता है तो बहुत ही बढ़िया है मुझे वंडर शेयर (Wondershare) ने फिल्मोरा लाइसेंस की फ्री में दिया था जो मैं यूज़ करता हूं अगर आपके पास एप्पल का PC या लैपटॉप है तो आप iMovie Maker सॉफ्टवेयर में एडिट कर सकते हो जो बिल्कुल फ्री है.

5. Audio editing software:
दोस्तों जितना हमारे लिए वीडियो की Quality Important है वैसे ही Audio Quality भी Important है लेकिन  Maximum लोग ऑडियो को नजरअंदाज कर देते ऐसे में वीडियो का पूरा मजा खराब हो जाता है.

तो दोस्तों मैं आपको एक बढ़िया और फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बता रहा हूं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ऑडियो से बाहरी शोरगुल (Noise) को आसानी से Remove कर सकते हैं इस सॉफ्टवेयर का नाम Audacity सॉफ्टवेयर है. इसका साइज भी बहुत कम है अगर आपको यह जानना है कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कैसे करना है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हो.

6. Tripod:

कैमरा को एक जगह स्थिर रखने के लिए आपको एक Tripod की जरुरत पड़ेगी. अगर आप अकेले विडियो बनाना चाहते हो तो आपके लिए Tripod बहुत मदद कर सकता हैं.  मैं भी अक्सर अकेले शूट करता हूँ तो मैंने भी एक Tripod ख़रीदा हुआ है. जिसका मॉडल नंबर है Simpex 3600. इसको मैंने 1200 रूपये में ऑनलाइन ख़रीदा था. लेकिन इस समय इसकी Price बढ़ गयी है.

कुछ बेहतरीन बजट Tripod:

तो दोस्तों कुल मिला के अगर आप एक quality video बनाना चाहते हैं तो आपको Best Budget Equipment Ke liye लाख रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन मैं आप लोगो से कहना चाहूँगा कि अगर आप youtube चैनल शुरू करने की सोच रहे हैं तो अपने Smartphone से शुरू कर दीजिये और बाद में जैसे जैसे आपको requirement लगे आप खरीदते जाओ. इस तरीके से आपके ऊपर पैसों का लोड नही होगा. मैंने भी धीरे धीरे ही सब कुछ ख़रीदा था

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपको लोगो को पसंद आया होगा. ऐसे ही ब्लॉग पोस्ट मैं शेयर करता रहूँगा.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *