Best Budget Dual Lapel Microphone For Interview Videos : Boya LM-300 Review (हिंदी)
नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप लोग उम्मीद है बहुत ही ज्यादा बढ़िया होंगे दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि मैं इस ब्लॉग पर YouTube और Blogging Tips से रिलेटेड Articles को शेयर करता हूं ताकि मेरे जैसे जो लोग हैं उनको हेल्प मिल सके. तो दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊंगा एक ऐसे Lapel माइक्रोफोन के जिसकी हेल्प से आप एक साथ 2 लोगो का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. मतलब Best Budget Dual Lapel Microphone For’ Interview Videos जिसका नाम है Boya LM-300.
दोस्तों एक अच्छा वीडियो तभी होता है, जब उसमें Audio और Video की Quality बेहतरीन और Audio की Quality के लिए हमें Mic की जरूरत पड़ती पड़ती है. तो ऐसे में हमें Best Budget Mic का अगर पता नहीं होता है तो, हम मार्केट से कोई भी चीज खरीद लेते हैं और फिर जब उसको यूज करते हैं तो, क्वालिटी हमें बढ़िया नहीं मिलता है फिर निराशा हाथ लगती है.
इसीलिए मैं अपने एक्सपीरियंस के आधार पर आप लोगों को एक ऐसे Cheapest Dual Lapel Microphone के बारे में बताऊंगा जो ना कि सिर्फ Quality बल्कि बहुत ही उपयोगी भी है. हालांकि Audio Record करने के लिए उपयोगी है ही लेकिन इसका एक और फीचर यह है कि एक साथ दो लोग इस Mic को लगा सकते हैं.
जैसा कि आप नीचे तस्वीर में देख रहे होंगे कि इसमें Jack तो एक है लेकिन इसमें 2 Mic है. फिर इस Input Jack को DSLR में या फिर किसी भी कैमकॉर्डर में लगा देना है और जो दो माइक्रोफोन है उसको अलग-अलग Actor या इंटरव्यूर को लगा सकते हैं.
जैसे कि अगर आप इंटरव्यू वीडियो बनाते हैं तो ऐसे में आपको दो Mic Use करने के बजाय इस माइक का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें दोनों आदमी का ऑडियो बिल्कुल High Quality में रिकॉर्ड होगा.
दोस्तों मैं बड़े समय से एक सस्ता और Quality वाले Mic की तलाश में था और Finally यह तलाश मेरी पूरी हुई इस Boya LM-300 की Mic से और इसकी Online Price कुछ ₹3000 के आसपास है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह काफी Costly है तो आपको बता दूं कि आप बिल्कुल भी Costly नहीं है.
क्योंकि अगर आप ट्रांसमीटर और रिसीवर वाले माइक्रोफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो पहली बात तो वह इससे बहुत ज्यादा Costly होगा और उसमें अलग से बैटरी भी लगेगा और साथ साथ में उसके लिए रिकॉर्डर (Voice Recorder) की भी जरूरत पड़ेगी, तो एक्सटर्नल बैटरी से बचने के लिए आप इस Best Budget Dual Lapel Microphone यानि Boya LM-300 को Online खरीद सकते हैं. जो काफी बजट में है.
Boya का एक और Mic है जो जिसमे single lapel है, लेकिन उसका भी Wire काफी बड़ा है लगभग 20 Feet का है, उसकी प्राइस कुछ 1800 रुपए है, तो मेरे हिसाब से अगर आप 2 Mic लेते हैं तो वैसे में आपको 3600 पड़ जाता है, लेकिन अगर आप इस Boya LM300 यानि dual lapel को लेते हैं तो यह Mic सिर्फ और सिर्फ 3000 में पड़ता है, तो ऐसे में समझदारी यही है कि आप Boya LM300 का यूज़ करें.
दोस्तों अगर मैं पर्सनली बताऊ तो मुझे यह बड़ा काम देने वाला है क्योंकि मैं अक्सर इंटरव्यू (Interview) और कॉमेडी वीडियो (Comedy Videos) शूट करता हूं तो ऐसे में दो अलग-अलग ऑडियो रिकॉर्ड करने से अच्छा है कि एक ही Mic से मैं दोनो लोगों का आवाज रिकॉर्ड कर लूँगा.
जैसे कॉमेडी विडियो बनाने के समय जब एक्टर आपस में बात कर रहे होते तो अलग-अलग Scene shoot करने से अच्छा है कि दोनों एक्टर एक साथ अपना अपना डायलॉग बोल पायें और दोनों का ऑडियो रिकॉर्ड हो जाये. और इस तरीके से दोनों की ऑडियो Quality भी अच्छी रहेगी और टाइम भी बचेगा और जल्दी-जल्दी Video भी बना पाएंगे.
तो मेरे हिसाब से 3000 कुछ ज्यादा नहीं है और बहुत ही काम का Best Budget Dual Lapel Mic है साथ में Quality भी इसका अच्छा है तो इस माइक को खरीदना अच्छा रहेगा. इस Mic को खरीदने पर आपको एक पाउच मिलता है जिसमें आप इस को सुरक्षित रख सकते हैं और साथ में एक इसके ऊपर POP Shield मिलता है जिससे यह हवा को रोकता है और ऑडियो में Extra Noise से बचाता है और साथ में आपको दो क्लिप ही मिलती है जिसको आप अपने कॉलर में लगा सकते हैं.
दोस्तों यह तो रही इसके इस्तेमाल की बात आइए जानते हैं कुछ इसके टेक्निकल फीचर्स:
Best Budget Dual Lapel Microphone: Boya LM-300 Review
Boya LM-300 के कुछ Technical Features :
- Dual Omnidirectional Lavalier Mic
- Works with DSLR Camera, Camcorder,
- Audio Recorder,PC etc
- 3.5mm(1/8″) TRS Connector
- Double microphone head design is ideal for video use
- Excelllent for interviews
- Low handling noise
- No need extra power
- With 4m (13′) Cable
- Includes two pieces of Clips & Foam Windscreens.
Buy Now: Boya LM-300
तो दोस्तों ! अगर आप भी मेरी तरह YouTube Videos बनाते हैं तो आप समझ गये होंगे कि यह Mic आपके कितना काम आने वाला है. और अगर आप अकेले विडियो शूट करते हैं तो आपके लिए single lapel mic ही बढ़िया रहेगा. इसके ऊपर भी मैंने एक आर्टिकल लिखा है तो आप यहाँ से पढ़ सकते हैं.
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. तो अगर आप Best Budget Dual Lapel Microphone For Interview Videos देख रहे हैं तो इस Boya LM-300 से सस्ता और बढ़िया दूसरा कोई नही मिलेगा. इसको आप Amazon से online buy कर सकते हैं.
Samsung Galaxy J6 Infinity – Full Specification & Buying Link
https://www.technologyandfun.com/2018/06/samsung-galaxy-j6-infinity-full-phone-specifications.html
awesome bro
good information bhaiya
hello Bhai maine youtube pr aapki bht saari video dekhi hai, maine blog bnane start kiye hai, in blogs mai computer term se related saari jaankari milegi,
jo log networking ka course pay ( 10,000-20,000) krk institute se sikhnge wo log mere blog pdhkr asani se networking and computer term se realted information paa skte hai
Ye konsi theme hai
zox
Before 15 or 17 days I read this article because I am a new blogger and youtuber and research for this type of microphone this was really great and useful with great sound quality thanks a lot to suggest this type of microphone thanks a lot
Hi
Satish i like your video brother
and alos this webiste also good.
Thanks
Nice list vai