दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर या डिजिटल मार्केटर है तो शायद आप भी बहुत दिनों से Black Friday और Cyber Monday की आने का इंतज़ार कर रहे होंगे। तो अब आप ये इंतज़ार ख़त्म होता है, मैं आज के इस आर्टिकल में Best Black Friday Deals के बारे में बताऊंगा।
जहाँ पर आपको Hosting और Domain पर 80% तक का Discount मिल सकता है। यदि आपको भी अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करना चाहते है तो ये एक सही समय है ब्लॉग शुरू करने के लिए इसमें आप कम बजट में भी अच्छी होस्टिंग खरीद सकते है।
तो यहाँ पर मैं आपके लिए 5 ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊँगा जहाँ से आप एक अच्छी होस्टिंग ख़रीद और डोमेन खरीद सकते है।
और अगर आप लोग ये नहीं जानते है कि Black Friday और Cyber Monday क्या होता है, तो ऐसे बारे में भी आपको थोड़ा-सा इसी आर्टिकल में जानकारी मिल जायेगी।
अगर आप इन में से किसी भी Deal का लाभ उठाना चाहते है तो उसके लिए Activate Deal वाले बटन पर क्लिक करके लाभ ले सकते है।
Best Black Friday Deals 2020 :-
Thanksgiving Days के समय ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बहुत ही अच्छी Deals चल रही होती है, अब धीरे-धीरे भारत में भी ब्लैक फ्राइडे का नाम इस दिन बहुत ही ऑनलइन शॉपिंग कंपनी डिस्काउंट देती है।
अगर आपको भी होस्टिंग और डोमेन ओर बहुत ही अच्छी Deals चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Hosting | Discount | Activate Link |
---|---|---|
1. Hostinger | 70% + Free Domain | Activate Deal |
2. Hostgator | 70% + Free Domain | Activate Deal |
3. Cloudways | 40% (4 Months) | |
4. GreenGeeks | 40% | |
5. Bluehost | 60% |
इस साल 27th November 2020 को Black Friday बनाया जाएगा फिर इसके बाद Cyber Monday आता है जो कि इस बार 29th November 2020 को मनाया जाएगा।
1. Hostinger
यदि आप Hostinger से होस्टिंग लेना चाहते है तो आपको यहाँ पर करीब 70% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप अपना पहला ब्लॉग या वेबसाइट बनाने जा रहे है तो आपके लिए Hostinger की Single Web Hosting और Premiuim Web Hosting सही रहेगी।
इन दोनों में से आपको जो भी होस्टिंग आपके ब्लॉग के अनुसार अच्छी लगती है तो आपको वो होस्टिंग ले लेनी चाहिए। यहाँ से ₹59/प्रतिमाह से होस्टिंग की कीमत शुरू हो जाती है।
अगर आपको Free Domain चाहिए तो उसके लिए आपको इनके Premiuim Web Hosting वाले Plan को लेना होगा उसमे आप TLD (Top Level Domain) को भी फ्री में ख़रीद सकते है। जैसे कि :- .com .in .net आदि।
और अगर आपको इनकी सर्विस पसंद नहीं आती है तो आपको 30 Days Money Back Gurantee भी दी जाती है। Free SSL Certificate भी दिया जाता है।
आईये जानते है Hostinger की कुछ ख़ास फीचर की बारे में :-
- Easy To Setup
- Simply Fast Website
- 24/7/365 Chat Support
- Flexiable & Scaleable
- User Friendly Control Panel
- 30 Days Money-Back Gurantee
2. Hostgator
अगर आप पहली बार होस्टिंग खरीदने जा रहे है तो आपके लिए Hostagor एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्यूंकि यहाँ पर कम कीमत में एक अच्छी होस्टिंग के साथ में एक साल के लिए Free Domain भी मिल जाता है।
Domain भी आप अपनी मर्ज़ी से ले सकते है .com, .net, .co जैसे Domain भी आपको Free में मिल जाएंगे मगर इसके लिए कम से कम एक साल के लिए होस्टिंग ख़रीदना होगा तभी आप इस Free Domain वाले ऑफर का लाभ उठा सकते है।
Hostgator पर इस समय Cyber Week चालू है जिसमे हमें इनकी होस्टिंग पर 70% Discount मिल रहा है और साथ ही में Free Domain और Free SSL Certificate भी मिल जाएगा। होस्टिंग की कीमत $2.08 से शुरू की जा रही है।
आईये जानते है Hostgator की कुछ ख़ास फीचर की बारे में :-
- Free Domain
- Free Site Transfer
- Unmetered Bandwidth
- 99.9% Uptime-Gurantee
- One-Click Install
- Free SSL Certificate
3. Cloudways Hosting
यदि आपको ब्लॉग्गिंग करते हुए कुछ समय हो चूका हो और अब आपको कोई ऐसी सर्वर की जरुरत हो जिसकी स्पीड बहुत ही अच्छी हो तो आप Cloudways का इस्तेमाल कर सकते है।
जिसकी शुरुआती कीमत करीब $10/प्रतिमाह है और ये एक Managed Hosting Provider है, Digital Ocean, Lineode, VULTR, AWS, Google Cloud इनमें से किसी की होस्टिंग आप इस्तेमाल करते है।
40% का Discount पाने के लिए आपको BFCM2020 Coupn Code का इस्तेमाल करना होगा तभी आपको 40% Off मिल पायेगा।
आईये जानते है Cloudways Hosting की कुछ ख़ास फीचर की बारे में :-
- 24/7/365 Chat Support
- Pay As You Go
- Free Migration
- Free SSL Certificate
- No Lock in
- Unlimited Applications
4. GreenGeeks
GreenGeeks Hosting भी अपनी Speed और Security के लिए ही जानी जाती है। यदि आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको यहाँ से WordPress Web Hosting भी मिल जाती है। जिन पर अभी 75% तक Discount चल रहा है।
और मेरे हिसाब से ये आप सभी के लिए एक अच्छा मौका है अपना ब्लॉग को शुरू करने के लिए क्यूंकि इससे सस्ते में फिर आपको हो सकता है होस्टिंग कही और न मिल पाए।
और आप सभी जल्द ही इन ऑफर का लाभ उठा लीजिये क्यूंकि GreenGeeks Hosting की ये Deal 30 November 2020 को समाप्त हो जायेगी।
आईये जानते है GreenGeeks Hosting की कुछ ख़ास फीचर की बारे में :-
- Light Speed Web Server
- SSD Storage
- Free CDN
- Free SSL Certificate
- Free Malware Cleanups
- Daily Backups
5. Bluehost
Bluehost एक काफ़ी पुरानी होस्टिंग कंपनी है Web Hosting और Domains दोनों ही मिलते है, और जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इन दिनों लगभग सभी होस्टिंग कंपनी अपने कस्टमर के लिए Black Friday Deals चला रहे है।
तो इस Deal में आपको 60% तक का Discount मिल सकता है और Domain पर 30% तक का Discount मिल जाएगा। यह Deal 30 नवंबर 2020 को ख़त्म हो जायेगी तो इससे पहले ही आप इस Deal को Grab कर लीजिये।
आईये जानते है Bluehost की कुछ ख़ास फीचर की बारे में :-
- Free Migration
- Free Multi-Website Management
- 24/7 Support
- FREE SSL Certificate Included
- FREE Domain Name for 1st Year
Final Words :-
तो दोस्तों, ये मैंने आपको कुछ होस्टिंग वेबसाइट पर चल रही Deals के बारे में जानकारी दी है। यदि आप अभी होस्टिंग या डोमेन खरीदना चाहते है तो आप Black Friday के अवसर पर चल रहे इन ऑफर का फायदा उठा सकते है।
हो सकता है की इस तरह की ऑफर आपको दोबारा अब अगले साल ही देखने के लिए तो इससे बेहतर तो यही होगा की आप अभी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने के लिए Hosting और Domain बुक कर सकते है।
- How I Made $189 Without Google Adsense From My Blog
- Learn How To Use Digital Media To Convey A Story Or A Message (With Examples)
तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Best Black Friday Deals अच्छा लगा होगा। धन्यवाद दोस्तों