दोस्तों आज-कल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है. और उसमे काफी ज्यादा समय व्यतीत करते है लेकिन क्या हो अगर आप सोशल मीडिया में समय व्यतीत करने के साथ साथ कुछ पैसे भी कमाए तो अगर आप कुछ पैसे कमाने में इंट्रेस्टेड है. तो आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे जहा से आप एंटरटेनमेंट के साथ पैसे भी कमा सकते है. तो दोस्तों इस एप्प का नाम शेयर चैट (ShareChat) है।
आप इस एप्प के माध्यम से एंटरटेनमेंट के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है. इस ब्लॉग के माध्यम हम आपको शेयर चैट के बारे पूरी जानकारी देंगे की यह एप्प किस तरह से काम करता है. इस एप्प को कैसे डाउनलोड कर सकते है. इस एप्प के माध्यम से आप (ShareChat Se Paise Kaise Kamaye)किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है. तो सारे तरीको को समझने के लिए इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।
ShareChat App क्या है?
दोस्तों शेयर चैट एप्प एक सोशल मीडिया एप्प है. जहा शार्ट वीडियो अपलोड किये और देखे जाते है. इसके साथ ही इसमें जोक्स, चैटिंग जैसे फीचर मिलते है. यह एप्प गूगल प्ले स्टोर में मिल जायेगा यह एप्प साल 2014 में लांच हुआ था जहा पर इस एप्प का डाउनलोड साइज 42 MB का है. 500 प्लस मिलियन डाउनलोड है. इस एप्प में शार्ट वीडियो अपलोड किये जा सकते है।
और देखे भी जाते है जिसकी लेंथ लगभग एक मिनट तक होगी इसके साथ ही इसमें जोक्स पढ़े जा सकते है. अपने दोस्तों के चैटिंग किया जा सकता है अपने दोस्तों के साथ इस आप को रेफेर भी कर सकते है यह पूरी तरह फुल एंटरटेनमेंट सोशल मीडिया एप्प है।
ShareChat से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों शेयर चैट एप्प पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जहा पर इस एप्प के माध्यम से कई तरीको से पैसे कमाए जा सकते है जो कुछ इस प्रकार है।
ShareChat App पर वीडियो बना कर पैसे कमाए-
दोस्तों शेयर चैट एप्प शार्ट वीडियो बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर बनकर इस प्लेटफॉर्म पर काम करते है. या इस्तेमाल करते है जहा पर आपको शार्ट वीडियो बनाकर इस एप्प पर अपलोड करना है. जिसकी लेंथ मैक्सिमम एक मिनट की होनी चाहिए अब आपको बता दे की शेयर चैट आपको डायरेक्ट वीडियो अपलोड करने के पैसे तो नहीं देता लेकिन अगर आप इसमें लगातार वीडियो अपलोड करते रहते है।
जो की आपकी ओरिजिनल वीडियो और अच्छी क्वालिटी की होनी होनी चाहिए जिससे की धीरे धीरे आपकी ऑडियंस बनेगी जब आपके पास काफी ज्यादा ऑडियंस होगी और आपकी एक अच्छी ब्रांड इमेज बन जाएगी तब आपके पास कई सारे तरीके खुल जायेंगे पैसे कमाने के जो की नीचे दिए गए है।
ShareChat App Refer and Earn कर के कमाए –
दोस्तों शेयर चैट एप्प के माध्यम से अर्निंग का सबसे पहला ऑप्शन आपको रेफेर एंड अर्न का मिल जाता है. यह तरीका पैसे कमाए का काफी फेमस तरीका है. जहा पर कई सारे ऍप्स इस तरीके को अपनाते है. दोस्तों यह तरीका कंपनी अपने एप्प का प्रमोशन करने और ज्यादा से ज्यादा अपने यूजर्स बढ़ाने के लिए करती है. अब यही ऑप्शन आपको शेयर चैट में मिलता है. जहा पर आप अपने इस एप्प के माध्यम से इस एप्प के रेफेर लिंक को अपने दोस्तों, रिस्तेदारो या किसी जानने वाले व्यक्ति और अपने ऑडियंस को शेयर कर सकते है।
अगर आपके के शेयर किये हुए लिंक से व्यक्ति शेयर चैट एप्प को डाउनलोड करता है. तो आप यहाँ पर एक डाउनलोड के 10 रुपये से 40 रुपये तक कमा सकते है. अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल, वेबसाइट या कोई और सोशल मीडिया पर आपके पास ऑडियंस है. तो आप इससे बेहतर फायदा उठा सकते है और यहाँ से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ShareChat App से रेफेर एंड अर्न करके कमाए – –
दोस्तों शेयर चैट एप्प एक चैम्पियनशिप प्रोग्राम चलाता रहता है. जिसमे आप पार्टिसिपेट होकर पैसे कमा सकते है. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको बढ़िया बढ़िया वीडियो बनानी है. जो आपकी ओरिजिनल वीडियो हो जिसमे आपका चेहरा और आपकी आवाज हो यह वीडियो एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, ट्रेवल, कुकिंग या ऑनलाइन मनी मेकिंग से रिलेटेड किसी भी कैटेगिरी में हो सकती है. जहा पर अगर आपकी वीडियो टॉप थ्री तक रैंक होती है. तब शेयर चैट इसके लिए आपको पैसे देता है यह पैसा कितना होगा यह शेयर चैट टीम द्वारा की तय किया जायेगा।
ShareChat App Affiliate Marketing करके पैसे कमाए –
दोस्तों शेयर चैट एप्प के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाए जा सकते है. इसके लिए आपके पास ठीक-ठाक ऑडियंस होनी चाहिए जीतनी ज्यादा आपके पास ऑडियंस होगी उतने ज्यादा आपके पैसे कमाने के चांसेज होंगे इसके लिए आप ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट जैसे और अन्य वेबसाइटों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है।
उसके बाद शेयर चैट पर अपने वीडियो के माध्यम से अपने एफिलिएट लिंक को शेयर और प्रमोट कर सकते है. जो भी व्यक्ति आपके शेयर किये गए एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है. तो उस पर आपको कुछ कमीशन मिलता है यह कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट के हिसाब से अलग अलग होगा इस तरीके का इस्तेमाल करके आप हजारो से लाखो रुपये तक कमा सकते है।
ShareChat App Sponsorship करके पैसे कमाए –
दोस्तों शेयर चैट एप्प पर आप ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है. लेकिन इसके एक क्रिएटर के तौर पर आपको वीडियो बनाने होंगे इसके साथ ही आप के पास काफी ज्यादा ऑडियंस होनी चाहिए जिसके बाद काफी सारी कंपनी आपको ब्रांड प्रमोशन का ऑफर देगी जहा पर आप उस कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को अपने चैनल के माध्यम से प्रमोट करेंगे इस काम के बदले में कंपनी आपको पैसे देती है।
अब यह पैसा कितना होगा यह निर्भर करता है आपके पास कितनी ऑडियंस है आपके वीडियो पर कितने व्यूज आते है. आपकी ब्रांड इमेज क्या है. इन सारी चीजों के हिसाब से आपको पैसे मिलते है. आप शेयर चैट पर ब्रांड प्रमोशन करके हजारो रुपये से लाखो रुपये तक कमा सकते है।
ShareChat App Gifts से पैसे कमाए –
दोस्तों शेयर चैट एप्प में अगर आप कंटेंट क्रिएटर है. तो आप गिफ्ट्स से पैसे कमा सकते है. इस तरीके में जब भी आप अपने ऑडियंस के साथ चैटिंग करते है. तो उसमे से कुछ लोग आपको गिफ्ट्स देते है इन गिफ्ट्स को आप पैसे में रिडीम कर सकते है. ऑडियंस को ये गिफ्ट्स शेयर चैट से पैसे देकर खरीदने पड़ते है उसके बाद वह गिफ्ट्स अपने फेवरेट क्रिएटर को देते है. जिससे क्रिएटर इन गिफ्ट्स को को रिडीम कर सकता है इस तरीके से आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते है।
ShareChat App पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए –
अगर शेयर चैट पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स है. तो आप यहाँ पर कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किसी भी फील्ड में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए आपकी की जिस भी फील्ड में अच्छी नॉलेज है. उससे रिलेटेड कोर्स बना सकते है. जिससे की उस कोर्स से लोगो को कुछ नॉलेज मिले और कुछ सीखने को मिले तो अगर आप अपने कोर्स की फीस 100 रुपये भी रखते है।
और वह कोर्स एक महीने में अगर एक हजार लोग भी खरीद लेते है तो आपकी एक लाख रुपये की सेल हो जाएगी इस तरीके से आप एक महीने में 1,00,000 रुपये तक कमा सकते है. ये काफी अच्छा ऑप्शन है पैसे कमाने का।
ShareChat App से सोशल मीडिया पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए –
दोस्तों अगर आपके पास यूट्यब चैनल या कोई वेबसाइट या फेसबुक पेज है. तो आप अपने सोशल मीडिया पेज पर ट्रैफिक भेज सकते है. इसके लिए आपको अपने शेयर चैट चैनल पर अपने दूसरे सोशल मीडिया पेज का प्रोमोशन करना होगा जब भी आप प्रमोशन करते है. तो काफी सारी ऑडियंस आपके प्रमोशन किये हुए पेज या वेबसाइट पर जाती है. तो आपका ट्रैफिक बढ़ता है जिससे आपके उस सोशल मीडिया अकाउंट की इनकम बढ़ती है. तो इस तरह से आप यहाँ का ट्रैफिक अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ShareChat App पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए –
दोस्तों शेयर चैट एप्प के माध्यम से आप प्रोडक्ट सेल करके भी पैसे कमा सकते है. यहाँ पर आप बड़ी ही आसानी से मर्चेंडाइल टीशर्ट या फिटेनस से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट सेल कर सकते है. या जिस भी फील्ड से रिलेटड आपका चैनल हो उससे रिलेटड कोई प्रोडक्ट या अगर आपका कोई बिज़नेस है।
तो यहाँ पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है. बस आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना है और अपने प्रॉडक्ट का लिंक अपने वीडियो के माध्यम से शेयर करना है. इस तरीके से भी आप यहाँ पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है।
ShareChat App पर सोसाइल मीडिया का प्रमोशन करके पैसे कमाए –
दोस्तों अगर शेयर चैट एप्प पर आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स है. तो आप यहाँ आप दूसरो के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे शेयर चैट एप्प। यूट्यूब चैनल, वेबसाइट या फेसबुक पेज को प्रमोट कर सकते है. और इसके लिए आप अपने क्लाइंट से पैसे चार्ज कर सकते है अब ये पैसे कितने होंगे यह निर्भर करता है. की आपके के कितने फॉलोवर्स है आपके वीडियो पर कितने व्यूज आते है. और आपकी की क्या ब्रांड इमेज है उसी हिसाब से आपको प्रमोशन करने के पैसे मिलेंगे।
ShareChat App कैसे डाउनलोड करे –
शेयर चैट एप्प को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है एप्प को डाउनलोड करने के नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे –
० सबसे पहले अपने प्ले स्टोर को ओपन करे।
० वहां पर शेयर चैट टाइप करे, जिसके बाद शेयर चैट एप्प आ जायेगा।
० जिस पर आपको डाउनलोड साइज 42 MB और 500 प्लस डाउनलोड दिखेंगे।
० वहां इनस्टॉल पर क्लिक करे।
० जिसके बाद शेयर चैट एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा।
ShareChat App पर अकाउंट कैसे बनाये –
० सबसे पहले एप्प को ओपन करे।
० उसके अपनी पसंदीदा लैंग्वेज सेलेक्ट करे।
० उसके बाद अपना नाम, जेंडर और डेट ऑफ़ बर्थ भरे।
० ये सब भरने के बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है।
० जिसके बाद एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी को डालना है।
० जिसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।