Mera 1st Meetup Mumbai Me: It was INCREDIBLE

बहुत दिनों से सोच रहा था कि YouTube के साथ साथ ब्लॉग्गिंग भी करू. कुछ दिनों से  मूड अच्छा है  क्योंकि  5 नवम्बर को मैंने अपना पहला Meetup रखा था. कभी सोचा न था कि इतने लोग आयेंगे और इतना प्यार देंगे.
और बस उसके बाद से मैं इतना Motivated हूँ कि मेरे काम करने की एनर्जी डबल हो गयी है. और उसी ख़ुशी में मैंने ब्लॉग्गिंग भी शुरू कर दी .

तो कुल मिला के यह मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट है . ऐसे ही मैं और भी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करता रहूँगा. जिसमे मैं अपने अनुभवों को आप लोगो के साथ शेयर कर पाउँगा .

तो दोस्तों ! मैंने YouTube पर announce किया था मेरा पहला Meetup वैसे क्या बताऊ ये मेरा meetup नहीं था. दर असल इसी दिन My Smart Support चैनल के फाउंडर धर्मेन्द्र कुमार सर ने मुंबई meetup announce किया था. और कुछ ही दिन पहले मैंने उनके साथ collaborate किया था. तो मैंने सोचा चलो इन्ही के साथ मैं भी अपना meetup announce कर देता हूँ . अगर कोई मिलने आया तो ठीक और नही आया तो कोई बात नहीं .

लेकिन 5 Nov को वो हुआ जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. मैं 40 मिनट लेट पंहुचा था और मेरे Subscribers वहा पर मेरा इंतज़ार कर रहे थे. और लोगो ने इतना प्यार दिया कि मैं बहुत ही ज्यादा motivate हुआ . मेरी दुनिया बदल गयी है उस दिन से और काम करने में दूगुना मजा आ रहा है.

चलिए मैं अपना बकबक बंद करता हूँ और आप लोगो को भी कुछ झलकियाँ दिखा दूँ …

एक सब्सक्राइबर US से (मजाक)

 

अद्वितीय अनुभव

वैसे इस तस्वीर में कम लोग दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसके दुगुनी संख्या में लोग वहाँ उपस्तिथ थे.  इस अनुभव को मैंने अपने जीवन कभी भी किसी दुसरे काम में नहीं महसूस किया. मैं इसे शब्दों में बयाँ नहीं कर पा रहा हूँ. मैं वहाँ पर यही महसूस कर रहा था कि जितने लोग भी आये हैं उन्ही लोगो के जैसे मैंने भी कुछ महीनों पहले शुरू किया था. और उनको भी मैं विश्वास दिला पा रहा था कि आप लोग भी एक ऐसे स्टेज पर होंगे जब आपको अपने काम पर इतना गर्वान्वित महसूस होगा जो आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा.

जब मैं घर से निकलने वाला था तो मैं विडियो ब्लॉग्गिंग करते हुए वहां पंहुचा लेकिन जैसे ही लोग मेरे से मिलने के लिए आने लगे मैं भूल गया कि मैं विडियो ब्लॉग्गिंग कर रहा था.

तो उसके बाद जो भी विडियो बने उसमे मेरे  ही एक सब्सक्राइबर ( शाहनवाज़ खान ) ने बहुत ही सहायता करी और पूरे meetup के moments को उसने अपने फ़ोन के कैमरे से शूट कर लिया जिसको मैंने बहुत ही धन्यवाद किया.

अगर आपने अभी तक मेरे पहले meetup की विडियो नही देखी तो जल्दी देखिये …!

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट जरुर पसंद आया होगा. ऐसे ही मैं समय समय पर अपने जीवन के कुछ सुखद अनुभवों को आपके साथ ब्लॉग पोस्ट के रूप में शेयर करता रहूँगा ..! कैसा लगा यह भी कमेंट में जरुर बताइए

मुझसे सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते हैं तो मेरे Facebook पेज , Instagram पेज पर जुड़ जाइये ..!

12 comments

  1. Satish Bhai Maine Aapke kafi video dekhe hai aur bhi Dekh Raha Hun main aapse inspire Hun main bhi blog start Karne ki Soch Raha Hun par mere pass computer Nahi hai kya mobile ke through Kuch kaam ho Sakta hai aap hum logo ke liye प्रेरणा सोत्र है।।

  2. hello satish ji
    apke har article aur video ka mai bahut fan hu, enme ek alag si jan hoti hai jo mujhe motivate to karti hai aur inspire bhi.
    apki madad se maine apna ek blog suru kiya hai,
    I hope mera help karenge age badhne me.
    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *