Instagram से पैसे कमाने के तरीके मे एक और Income Source जुड़ा है जिसका उपयोग करके आप हर महीने $1000-5000 तक भी कमा सकते है, क्योंकि Instagram अब भारत मे भी Reels Bonus देना शुरू कर रहा है। बहुत सारे Creators को तो मिल भी चुका है।
यदि आप भी Instagram पर Reels बनाते है या बनाने के बारे मे सोच रहे है, तो उसके बारे मे आपको मालूम होना चाहिए कि Reels Bonus कैसे मिलता है और इसे अपने Bank अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कैसे करें?
मैं आप सभी को इसके बारे मे इसलिए बता पा रहा हूँ क्योंकि मुझे भी अभी कुछ दिनों पहले ही $1000 का Reels Bonus मिल, तो इसलिए मैंने सोच कि क्यों न ये सभी आपको भी बताई जाए ताकि आप भी अनलाइन पैसे कमा पाए।
Reels Bonus क्या है?
हाल ही मे Instagram पर Monetization चालू किया है, जिसे उन्होंने Reels Bonus का नाम दिया है ये कुछ-कुछ Youtube Shorts Funds के जैसे ही काम करता है। अब पहले ये कुछ ही Country मे था अब Reels Bonus को भारत मे Launch कर दिया है।
आप जो भी रील्स वीडियो बनाते है, उससे पहले जो Ads दिखाए जाते है, उन्ही Ads से मिलने वाले पैसों का कुछ आपको दे दिया जाता है। मगर ये अभी सभी Creators के लिए Available नहीं है और जिनको भी ये नहीं मिल है वो चिंता न करे।
क्योंकि Instagram धीरे-धीरे सभी Creators के लिए इस Instagram Monetization लाएगा।
Reels Bonus पाने के लिए जरूरी चीजे
यदि आप भी Reels Bonus से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे बताई हुई चीजे करनी होगी तभी आपको इससे मिल पाएंगे।
- सबसे पहली बात ये केवल Instagram Creators को ही दिया जा रहा है तो आपने अपना जो Instagram Page बनाया है वो Business या Creator पेज होना चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपका किसी भी बैंक मे अकाउंट होना चाहिए।
- कुछ मामलों मे आपसे डाक्यमेन्ट भी मांगे जा सकते है इसलिए आधार और Pan Card होना चाहिए।
अगर आपके पास भी ये सभी चीजे है तो आप आराम से Reels Bonus से पैसे कमा सकते है, जितना ज्यादा आपके Page पर Views आएंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते रहेंगे।
Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए? Earn From Instagram Reels Bonus
दोस्तों, जैसा कि अब आप जान चुके होंगे Instagram अपने Creators को Reels Bonus देना शुरू कर रहा है, मगर किस Creator को कितने रुपए मिलेंगे ये कैसे पता चलेगा।
ये जानने की इच्छुकता सभी को हो रही होगी, अभी तक Instagram के तरफ से कोई भी Monetization Criteria नहीं बनाया की वो 10 हजार Followers अकाउंट या उससे अधिक वालों को ही मिलेगा, हो सकता है कि वो भविष्य मे ऐसा कुछ कर सके मगर अभी के लिए इसे सभी के चालू कर दिया गया है।
अगर आपको अभी तक Reels Bonus नहीं मिल है तो कोई दिक्कत वाली नहीं है, अभी आप केवल Content बनाने पर ध्यान दीजिए वो अपने आप मिल जाएगा।
इसमे एक चीज और है जो आपको जरूर मालूम होनी चाहिए वो ये है कि मान लीजिए आपको 1000 डॉलर का Reels Bonus मिला तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपको ये पूरे पैसे ही मिलेंगे।
अगर आप इस 1000 Dollar का Threshold पूरा नहीं पर तो उस महीने मे जीतने भी डॉलर कमाए है वो आपने बैंक मे भेज दिए जाएंगे और अगर आप 1000 डॉलर से अधिक कमा लेते है तभी भी आपको 1000 डॉलर ही मिलेंगे।
कैसे पता करें Reels Bonus मिला है या नहीं?
यदि आपको ये नहीं मालूम है कि Reels Bonus मिला है या नहीं ये पैसे पता लगाया जाता है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने Instagram Account को Log In कर लीजिए।
Step 1:- जब आप Instagram App मे Log In कर लेंगे तो उसके बाद Profile Picture पर क्लिक करें.
Step 2:- उसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डंडी वाला आइकान दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
Step 3:- अब Settings पर क्लिक करें।
Step 4:- फिर इसमे काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से हमे Creators पर क्लिक कर देना है.
इतना करने के बाद अगर आप सबसे ऊपर Reels Bonus लिखा हुआ मिलता है तो समझ लीजिए कि आपको ये रील्स बोनस मिल चुका है और वही पर ही ये भी मिलेगा की आपको कितना बोनस मिल है।
अब जिनके अकाउंट पर Reels Bonus लिखा हुआ नहीं आ रहा है उसको चिंता करने की जरूरत नहीं है, कुछ दिनों के बाद आपको भी मिल जाएगा। इसी प्रकार से आप हर कुछ दिनों मे चेक करते रहिए।
Final Words:-
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Reels Bonus के बारे मे दी गई ये जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी, अगर इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर बताए।
जिससे हम आपकी मदद कर पाए, अगर आपको इसी तरह के और भी पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे जानना है तो satishkushwaha.com के बाकि आर्टिकल भी पढ़ सकते है।